Saturday 28 March 2020

NT24 News : प्रशासन रेलवे के जंगलों में बसे परिवारों का रखे खियाल......

प्रशासन रेलवे के जंगलों में बसे सैकड़ों परिवारों का भी रखे खियाल 

NT24 News : बी. चैतन्य स्वामी महाराज ने किया एक लाख रुपये का चेक प्रदान.......

बी. चैतन्य स्वामी महाराज ने चण्डीगढ़ पुलिस को एक लाख रु. का चेक प्रदान किया

NT24 News: यूथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने किया.....

यूथ क्लब के प्रधान बलकार सिंह विक्टर ने किया लोगो को जागरूक

NT24 News : चैतन्य गौड़ीय मठ भरेगा 2000 भूखे लोगों का पेट.....

 चैतन्य गौड़ीय मठ भरेगा करीब 2000 ज़रूरतमंद और भूखे लोगों का पेट

NT24 News : photos of Meeting regarding Disaster Management Committee

NT24 News : All shops will remain open.....

All shops will remain open from 10 am to 6.00 pm daily till further Orders. 
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
To provide accessibility of essential commodities, all shops with essential commodities like food grain, groceries, fruits, vegetables, milk, meat & fish will remain open from 10 am to 6.00 pm daily till further orders. The residents can visit these shops to purchase essential commodities in their respective sector markets. It was again retreated that to avoid congestion in markets, vehicles will not be permitted. The residents will come on foot in these markets. Further vendors dealing in fruit and vegetables will also get earmarked spaces in these markets only. 
This was decided in a meeting held under the chairmanship of Sh. V.P. Singh Badnore, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh here today which was attended by senior officers of Chandigarh namely Sh. Manoj Parida, Adviser to the Administrator, Sh. Sanjay Beniwal, IPS, DGP, Sh. A.K. Sinha, Finance Secretary, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation & Sh. Omvir Singh Bishnoi, DIG, Chandigarh.

Friday 27 March 2020

NT24 News : घरों पर भगवाध्वज लगाकर हिन्दू नव वर्ष मनाया....

घरों पर भगवाध्वज लगाकर हिन्दू नव वर्ष मनाया

NT24 News : कोरोना वायरस के चलते गरीबों में बांटा राशन.......

कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ में गरीबों में किया राशन वितरित

NT24 News : Teaching in PU suspended till.....

Teaching in PU suspended till 31st March 2020
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
In the wake of the notifications issued by the Governments of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh and U.T. Administration, Delhi regarding closure of educational institutions as a measure to prevent the pandemic conditions arising out of Covid-19, the Panjab University authority has taken the view of all the stakeholders of the University and after due deliberations, it has been decided that till 31st March, 2020: 1. The teaching including personal contact programmes in the teaching departments, regional centres, institutes, constituent colleges, affiliated colleges in the State of Punjab as well as U.T. Chandigarh shall remain suspended. 2. The students and research scholars of Panjab University are advised to vacate the hostels and they may remain stationed in their respective home towns and avoid any travel. 3. All internal examinations including mid semester test, evaluation/assessment stand postponed.4. All functions such as seminars, conferences, symposia, workshops, any group activity and gatherings by whatever name called shall also stand postponed.

NT24 News : GGDSD College, Kheri Gurna......

GGDSD College, Kheri Gurna, Banur organized a Guest Lecture

NT24 News : अरूण सूद बने चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष.....

सर्वसहमती से अरूण सूद बने चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष

NT24 News : चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन के चुनाव टले.....

कोरोना वायरस प्रकोप: चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन के चुनाव भी टले
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार असोसिएशन के चुनाव स्थगित होने के बाद अब चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स असोसिएशन ( सीएससीए ) के चुनाव भी टाल दिए गए हैं। ये चुनाव आगामी 21 मार्च को होने निर्धारित किये गए थे परन्तु गत रोज नगर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी एस सी कपूर ने ये चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए हैं व वर्तमान पदाधिकारियों को ही तब तक संस्था का कामकाज पूर्ववत देखते रहने को कहा है। सीएससीए के वर्तमान अध्यक्ष आई पी पुरी के मुताबिक संस्था के सेक्टर 11 स्थित करुणा सदन बिल्डिंग में स्थित कार्यालय व फिजियोथेरेपी सेंटर भी 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे हालाँकि कर्मचारियों के वेतन में इस अवधि के लिए कोई भी कटौती नहीं की जाएगी। इसके अलावा सीएससीए की पत्रिका गोल्डन इयर्स के अप्रैल माह के अंक का प्रकाशन भी स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बार असोसिएशन के चुनाव 3 अप्रैल को होने तय थे पर अब ये 17 अप्रैल को कराए जाएंगे।

NT24 News : वार्षिक धर्म सम्मेलन स्थागित......

मठ मंदिर का वार्षिक धर्म सम्मेलन एवं रथ यात्रा स्थगित
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ का वार्षिक धर्म सम्मेलन एवं रथयात्रा महोत्सव, जो कि 29 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक आयोजित होना था, कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि चैतन्य गौड़ीय मठ की प्रबंधन कमेटी ने देश व  समाज के हित में उत्तर भारत के अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है एवं प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग देने की पेशकश की है। मठ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। चैतन्य गौड़ीय मठ ने अपने वार्षिक धर्म सम्मेलन एवं रथ यात्रा कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर-शोर से 2 माह पूर्व प्रारंभ कर दी थी लेकिन इस विपदा की घड़ी में प्रशासन द्वारा जारी किसी प्रकार की भी एडवाइजरी को पालन करना जरूरी है।

NT24 News : Chandigarh police Registered.....

Chandigarh police Registered many cases
One arrested for consuming liquor at public placeOne case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place  near Kerosene Pump, Mauli Jagran, Chandigarh on 19.03.2020. Later he was released on bail.
 Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Vipin Kumar R/o # 306, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Kala Dhabha, TPT Area, Sector-26, Chandigarh on 19-03-2020. Total cash Rs. 1980/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 52, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
One arrested for Robbery
A case FIR No. 29, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Kishanveer Yadav R/o Bansal Marble Shop, near Community Center, Dhanas, Chandigarh who reported that four unknown persons robbed away mobile phone and purse containing 16,900/- from complainant at road near his shop on 19.03.2020. Three boys ran away but one boy namely Lalit R/o # 715/A, EWS Colony, Dhanas, age about 19 years apprehended on the spot. Investigation of case is in progress.
Cheating
Ram Pal R/o Haryana Roadways Office, ISBT, Sector-17, Chandigarh reported that unknown person called on his mobile phone regarding increasing credit limit of his SBI credit card on 18.01.2019. He asked for OTP number sent on complainant’s mobile phone and withdrawn Rs. 9999/- from his SBI card. A case FIR No. 48, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress. 
A lady resident of Sector-42, Chandigarh alleged that unknown person called on complainant’s mobile phone and cheated Rs 667000/- regarding providing/sending gift via parcel. A case FIR No. 57, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Criminal Breach of Trust
Ashok Kumar R/o # 345, Kirti Nagar, Ferozepur (PB) alleged that parking contractor Surender Kumar R/o # 34/B, Hari Nagar, Mundian Kalan, Ludhiana (PB) and his worker Rinku, Durgesh Chand Shukla and Goldy had taken keys of complainant’s Mahindra Scorpio No. PB-30P-8617 to park the vehicle at paid parking, B-Block, PGI, Chandigarh on 16.03.2020. After some time when complainant returned, the said vehicle was not there and stolen by someone from parking area. Complainant alleged that the vehicle was stolen due to intention of alleged person. A case FIR No. 48, U/S 406, 120-B IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Burglary
Gajender Kumar R/o # 275, Gurdev Nagar, Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away electricity material, wires copper strip, MCCB , MCB etc from complainant’s factory at Plot No. 939-941, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on night intervening 18/19-03-2020. A case FIR No. 42, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
MV Theft
A girl resident of Ph-10, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. HR-02AC-6350 parked near Library, Sector-34, Chandigarh on 13-03-2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.


NT24 News: Chandigarh police registered......

Chandigarh police registered and solve so many cases 
MV Theft
Aditya Sharma R/o # 1111, Sector-15/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Alto car No. CH-01BT-3077 parked near his residence on night intervening 14/15.03.2020. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Pankaj R/o # 344/C, top floor, Village Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone and cash Rs. 1500/- from his residence on intervening night 21/22-03-2020. A case FIR No. 41, U/S 380 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Robbery
Shiv Kumar R/o # 171, Village Badheri, Chandigarh reported that three unknown persons robbed away mobile phone and purse containing cash Rs. 5000/-, documents from complainant near Badheri Chowk Sector-40/41 , Chandigarh on 21.03.2020.  A case FIR No. 99, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Accident
A case FIR No. 59, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Maninder Singh R/o # 3108/3, Sector-44, Chandigarh who alleged that Karan Singh R/o # 1046, Sector-49, Chandigarh driver of  Fortuner car no. CH-01BZ-9586 was driving rashly and negligently which struck with a tree at Sector-43/44, dividing road, Chandigarh on 21.03.2020. Driver and other co-passengers of said car namely Neeraj Chandan (age-31 years) R/o # 2306, Sec-49, Chandigarh and Balwinder Singh and one girl age about 26/27 years all got injured. The injured girl was admitted in GMCH-32, Chandigarh, whereas Neeraj and Balwinder were admitted to PGI, Chandigarh. Neeraj Chandan was declared brought dead at PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Thursday 26 March 2020

NT24 News : रामायण को करना होगा दोबारा रिलीज......रूबी गुप्ता.

कोरोना वायरस को मात देने हेतू रामानंद सागर की रामायण को करना होगा दोबारा रिलीज......रूबी गुप्ता

Friday 20 March 2020

Saturday 14 March 2020

NT24 News : प्रकृति से जुड़ा सामाजिक, सांस्कृतिक,एवं लोक-पारंपरिक..........

प्रकृति से जुड़ा सामाजिक, सांस्कृतिक,एवं लोक-पारंपरिक त्योहार जो एक अनूठी पर्वतीय संयस्कृति की त्रिवेणी फूल-फूल माई’  ‘फूल देईत्योहार है , देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रंगोली, फूल-फूल माई फूल देई त्यौहार मानव व प्रकृति के पारस्परिक संबंधों का ऋतु पर्व है रंगोली आंदोलन' की रचनात्मक मूहीम के चलते इस हिमालयी पावन ऋतु पर्व को नौनिहालों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । रंग बिरंगे फूलों की बरसात  पर्वतीय परंपरानुसार तय वक़्त पर अपने द्वार पर बच्चों के स्वागत के लिए खड़े सभी बच्चे द्वार पर फूल बरसाते हुए फूल-फूल माई दाल द्ये चावल द्ये खूब खूब खाजागाते रहे । परम्परानुसार बच्चे यह तब तक गाते हैं जब तक उन्हें गृह स्वामी की ओर से उपहार स्वरूप कुछ भेंट मे नहीं मिल जाता है । फूलदेई पर्व पर रंगोली अभियान को और भव्य बनाने के उद्देश्य से पर्वतीय समाज की महिलाओं को भी साथ में जोड़ा गया हैl परम्परानुसार बच्चों को अपने हाथ से एक एक मुट्ठी चावल व गेहूं भेंट मे दिया तत्पश्चात नौनिहालों को गिफ्ट पैकेट भी दिए । अब बहुत स्थानों पर लोग पुनः इस पर्व को भव्यता के साथ मानने लगे है . इस पर्व को लेकर क्या आम और क्या खास सभी मे जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । जिसे अब अगले वर्ष से और अधिक व्यापकता दी जाएगी प्रत्येक मौहल्ले मे अलग-अलग टोली बनाकर बच्चों को घर घर भेजा जाएगा । किसी भी आयोजक स्वयं सेवी संस्थावों या बच्चों की टोली को कभी भी रुपया / पैसा भेंट मे या आर्थिक मदद के तौर पर न दिया जाय ऐसा करने से फिर यह मूहीम भी सिर्फ धन जुटाने का माध्यम बनकर रह जाएगी । देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के संस्थापक पं,जयशंकर जोशी ने कहा कि उनकी एक सोच है जिसमें उन्हें हर तबके का साथ मिले । कोई एन जी ओ या संगठन नहीं है बल्कि यह आम लोगों के सहयोग से बनाया गया एक जनचेतना समूह  सबका ट्रस्ट है । प,जयशंकर जोशी ने कहा कि आज तक मे जो भी कार्य करते आया हु मुझे सरकार से किसी भी प्रकार का सहयोग खर्चा नही मिलता स्वतः खुद ही खर्चा उठाता हु । पर्वतांचल की यह अनूठी बाल पर्व की परम्परा जो मानव और प्रकृति के बीच के पारस्परिक सम्बन्धों का प्रतीक है वह वर्तमान मे अपनी पहचान खोता जा रहा है । अत: आज के फूल फूल माई / फूल देई के शुभअवसर पर इस पत्र के मार्फत अपने सभी सम्मानित मीडिया संस्थानों , मीडिया कर्मियों, संस्कृति कर्मियों सामाजिक चिंतकों से निवेदन है कि व इस सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारम्परिक बाल पर्व के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपने स्तर से भी जोरदार पहल करें । मेरा सुझाव व मांग सरकार से यह भी है कि प्रत्येक वर्ष राज्य के सभी स्कूलों मे बच्चों को इस बालपर्व फूलदेई को मनाने के लिए प्रेरित किया जाय व इस परम्परा से संबन्धित लेख या कविताओं को नौनिहालों के पाठ्यक्रम मे भी शामिल किया जाय । आप सभी महानुभावों की ओर से इस विषय पर ठोस सकारात्मक पहल होनी चाहिये  है अपने स्तर से हर सम्भव प्रयासरत करूँगा पूरी ईमानदारी ऊर्जा  के साथ चलकर हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर रहूँगा, मुझे आज उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि मेरे द्वारा सामाजिक, लोक परंपरा, संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र मे चलाई जा रही जन चेतना अभियान का हिस्सा बनकर इस मुहीम को सफल बनाए आप सबके सहयोग से परवान चढ़ेगा, व आने वाले वर्षों मे यह यह बाल उत्सव राज्य मे ही नहीं अपितु देश और दुनियाँ के कोने कोने मे रहने वाले हमारे प्रवासी जन भी अपनाने लगेंगे।  बाल पर्व के रूप में पहाड़ी जन-मानस में प्रसिद्ध फूलदेई त्यौहार से ही हिन्दू शक संवत शुरू हुआ फिर भी हम इस पर्व को बेहद हलके में लेते हैं. जहाँ से श्रृष्टि ने अपना श्रृंगार करना शुरू किया जहाँ से श्रृष्टि ने हमें कोमलता सिखाई जिस बसंत की अगुवाई में कोमल हाथों ने हर बर्ष पूरी धरा में विदमान आवासों की देहरियों में पुष्प वर्षा की उसी धरा के हम शिक्षित जनमानस यह कब समझ पायेंगे कि यह अबोध देवतुल्य बचपन ही हमें जीने का मूल मंत्र दे गया फूल देई (फूलसंग्राद)की हार्दिक शुभकामनाएँ देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट रजि ।

Tuesday 3 March 2020

NT24 News : सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान........

सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान, 
जागरूक अभियान की दिशा मे कार्यरत हैं संस्थापक पं,जयशंकर जोशी, देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
 युवाओं के प्रेरणास्रोत विचारों से  कुछ लोग अब जीवन में...सामाजिक बदलाव लाने की प्रक्रिया युवाओं में दिख रहा है उज्ज्वल भविष्य  उमंग नए विचारों को कुछ लोग अब जीवन में आत्मसात करते एकजुट होकर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास समाज व देश हित के लिए कारगर साबित होगा समाज का हर वर्ग का व्यक्ति व युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने मे पं,जयशंकर जोशी ने बताया,  समाज व देश के उत्थान में अपनी योग्यता महत्वाकांक्षी को समझते हुए सामाजिक बदलाव की परिकल्पना लिए नीत नए काम को गति प्रदान करने में जुटे हैं नई पीढी की युवा को  किसी संगठन में जुड़कर या फिर खुद के समिति व मंडल के माध्यम से कई तरह के सामाजिक दायित्व  में कई तरह के कार्यक्रमों में  भागीदारी बढ़ाने के लिए  संचालित  मंडलों में काम करने वाले युवा नशामुक्ति, उन्मूलन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्व'छता, खेलकूद जैसे कई तरह की सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।  राजनीतिक पार्टी, संगठन, संघ व समिति में   देशवासियों को समाज व देश के लिए कुछ करना चाहिए । संस्थापक पं, जयशंकर जोशी जी ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को जोड़कर प्रशिक्षित कर संगठन व समिति के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर भविष्य में समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए संगठन के माध्यम से ही गांव या शहर या देशहित राष्ट्र के प्रहरी में कई तरह के काम कर लोगों में जागरूकता पैदा कर अपने राज्य स्तर से अखण्ड भारत को सुरक्षित बनाया जाय  इसी तरह कार्य गावो में उधोगों को बढ़ावा दे  रोजगार के लिये कोई भी अपने राज्य से पलायन न कर सके , इसके लिए  हम सभी को राज्य सरकार,केंद्र सरकार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करके,सहयोग आपसी तालमेल से भ्रष्टाचार,अत्याचार, अन्याय  के खिलाफ मुहिम चलाए इन क्रियाकलापों से इस बात की पुष्टि तो हो कि सामाज बदलाव में शिक्षित समाज से देश विकास की ओर अग्रसित हो सक ।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट ने सभी से अपील की है राष्ट्रहित के लिये, संस्था, सगठन,संघ, से  जुड़े लोग हों या फिर भारत माँ के लिए अपनी सेवा दे रहे कार्यकर्ता हो सभी की यही तमन्ना है कि आने वाला कल के सुनहरा हो भविष्य की परिकल्पना कर जनजागरूकता के माध्यम से गांव यापन शहर राज्य के लोगों में एक विचार क्रांति से बदलाव लाना आवश्यक हैं। जागरूकता रैली, खेलकूद व वादविवाद प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जोड़कर समाज की दशा व दिशा में युवा बदलाव लाना जरूरी भी हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के बैनर तले बीच-बीच में सभी कार्यकर्ताओं को समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी आवाज मुखर करते रहते हैं। वहीं आजकल 'यादातर युवा समाज के कुरीतियों, रीति रिवाज व सिस्टम को बदलने सहित शासन-प्रशासन की दमनकारी नीतियों को लेकर आंदोलन करते भी नजर आते हैं। कुछ युवा अपने स्तर पर ही आपसी समन्वय से सामाजिक बदलाव लाने के लिए पौधरोपण, शिक्षा व नशा उन्मूलन सहित अन्य कई सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाते हैं। युवा अब अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझने लगे हैं और उसी दिशा में एक नई क्रांति का संचार कर रहे हैं। समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आजकल हर युवा में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है जिन्हें निखारने की जरूरत है जो कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।  हालांकि कई संगठन ,सभा ,समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना के बाद भी अपने उद्देश्यों व दिशा से भटक जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है कि शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे संगठनों को जनजागरूकता के लिए काम करने पर किसी तरह प्रोत्साहन नहीं दिया जाता। ऐसे में युवा कुछ समय बाद हतोत्साहित हो जाते हैं और दिशा से विमुख हो जाते हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर एक नजर
>> कल्चर को सुरक्षित रखने हेतु उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
>> एकजुट सप्ताह कार्यक्रम
>>  व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
>> युवा उत्सव क्रांतिकारी सम्मेलन
>> राष्ट्रीय एकता शिविर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का अदान प्रदान कार्यक्रम
>> युवाओं को प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह समय-समय पर निकाली जाती है जनजागरूकता रैली