Wednesday, 2 January 2019

NT24 News : नव वर्ष की पावन बेला पर काव्य गोष्ठी का आयोजन


नव वर्ष की पावन बेला पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
नव वर्ष की पावन बेला पर पंचकूला के सेक्टर 5 में होटल शिराज 2 में काव्य गोष्ठी आयोजित हुई ,इसमें चंडीगढ़ साहित्य संवाद के प्रेम विज ,  भंडारी अदबी ट्रस्ट के जाने माने शायर  अशोक नादिर , शहर के जाने माने कवि विजय कपूर मंच संचालन कर रहे थे  व जाने माने गांधीवादी  के के शारदा अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि पंजाब ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ की अध्यक्षता में अन्य कवियों  के साथ अन्य कवि बीते साल को विदाई के साथ साथ नए साल के आगमन की कविताओं के साथ साथ उभरती हुई कवियत्री, लेखिका,लिरिसिस्ट पूजा सैनी का गीत " रूह दा प्यार " को भी लांच किया गया  । कार्यक्रम की शुरुआत में मंच संचालक  विजय कपूर ने सभी स्वागत  किया। एक एक कर सभी कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं को पेश किया बदलाव ही सच्चाई है, वर्ष आते रहेंगे जाते रहेंगे और हम नए साल के रेसोलुशन बनाते रहेंगे ,लेकिन बीते समय से सीख ले आगे सुधरने का नाम ही जिंदगी है, कहा प्रेम  विज ने । गीत रुुह दा प्यार की तारीफ करते हुए कहा कि  पूजा युवा लेखिका हैं व अपनी रचनाओं में  समाज कीभलाई की बात करती हैं ।

NT24 News : चंडीगढ़ में डी-बज़ एंड वैजीग्रीन रेस्टोरेंट का उद्घाटन............


चंडीगढ़ में डी-बज़ एंड वैजीग्रीन रेस्टोरेंट का उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
देश भगत युनाईटेड ने अपने बिजनेश में बढौतरी करते हुए चंडीगढ़ में अपने नए रेस्टोरेंट डी.बज एंड वैजीग्रीन का उद्घाटन किया । यह रेस्टोरेंट चंडीगढ़ के 8सी (स्ष्टह्र-173-74) सेकटर में स्थित है । इस रेस्टोरेंट का उद़घाटन मिस्टर अमित तलवाड़ आईएएस ऑफिसर ने किया । उन्होंने इस अवसर पर डी-बज़ और वैजीग्रीन की सारी टीम को शुभकामनाऐं दी और कहा कि थोड़े समय में यह रेस्टोरेंट लोगों का पसंदीदार रेस्टोरेंट बन जाऐगा । एकोयटी स्कोर के प्रोफेसर पोल ने बताया कि वैजीग्रीन का मुख्य उद्देश्य लोगों को संतुलित भोजन प्रदान करवाना है । उन्होंने कहा कि जल्दी ही और शाकाहारी रेस्टोरेंट इंडिया और घाना में खोले जाऐगे । चंडीगढ़ के निवासियों के लिए डी-बज़ का उद्घाटनी समारोह बहुत ही उत्साहपूर्वक रहा । यह रेस्टोरेंट अपने ग्राहको को स्वादिष्ट और ज़ायकेदार खाना परोसने के लिए तैयार है । इस शाकाहारी  रेस्टोरेंट में हिंदोस्तानी, चाईनज़, इटालियन और हर प्रकार के खाने उपलबध होगे । रेस्टोरेंट की दिख सभी को आकर्षिक करने वाली है । इसके मुख्य सैफ उद्घाटनी समारोह के दौरान बहुत उत्साहित नज़र आऐ और उन्होंने आए सभी अतिथियों के लिए ज़ायकेदार  खाना तैयार किया । इस अवसर पर देश भगत युनाइटिड के चेयरमैन डा. ज़ोरा सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ डी.बज के लिए बहुत ही स्टीक जगह है । इसका सेहतमंद खाना लोगों की सेहत और पैसे का ध्यान रखेगा । इस रेस्टोरेंट को लोगों के रू-ब-रू - करते  हुए हमें बहुत खुशी  हो रही है । देश भगत युनाइटिड के वाइस प्रैजीडेंट इंज. संदीप सिंह ने अपने विचार विमर्श करते हुए कहा कि चंडीगड के निवासी  इंटर नेशनल स्तर पर खान-पान के बारे में अधिक जानकारी रखते है । उन्होंने कहा कि डी-बज़ रेस्टोरेंट ने अपना मैनयु इनी लोगों को मध्य नजऱ रखते हुए बनाया है ।


NT24 News : Open Air Gym Inaugurated at PU South Campus..............

Open Air Gym Inaugurated at PU South Campus
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Smt. Kirron Kher, Hon’ble MP (Lok Sabha) inaugurated the Open Air Gym in park opposite T-II houses, Panjab University South Campus, Sector-25, Chandigarh, here today. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction, Panjab University presided over the function. Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University was the Guest of Honour. Smt. Kher after inaugurating the gym also tried her hand at few equipments. She expressed her joy at the way people are becoming more and more health conscious and are putting these open air gyms to best use. The public demanded to get their photographs clicked with Smt. Kher and she was more than happier to oblige. The kids were very excited to get their photographs clicked with Smt. Kher and she also showed her affection and showered her blessings on them. She also interacted with few media persons and expressed her views on the current political developments. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction, Panjab University who was presiding over the function welcomed Smt. Kher and expressed his gratitude for providing financial assistance to the University for various projects. Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University also thanked the Chief Guest for contributing towards the development of Panjab University. The Registrar also put forward a few proposals to the MP for her consideration. Smt. Kher, Dean of University Instruction & Registrar congratulated the Horticulture Division of Panjab University for successful installation of gym and highlighted the contribution of the division in providing the residents greener surroundings. Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (H), Panjab University said that the Horticulture Division has been able to put its vision into realization due to constant support it has been receiving from the Panjab University Authorities and also, thanked Smt. Kher for sparing valuable time out of her busy schedule and for contribution out of MPLADS FUND for development of this open air gym and another one in Sector 14 Campus which is in progress. PU Fellows, Deans, Prof. Rajesh Gill, President, Panjab University eachers Association (PUTA), Chairpersons  and Representatives of PUTA and PU Laboratory & Technical Staff Association also graced the occasion. The residents of nearby houses were present in large number and were delighted to see among themselves their elected representative.

NT24 News : कायस्थ सभा ने की अनुठे तरीके से नए साल की शुरुआत.................

x

कायस्थ सभा ने की अनुठे तरीके से नए साल की शुरुआत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पिछले कुछ वर्षो से कायस्थ सभा चंडीगढ़ नये  साल का पहला दिन कुछ अलग ही तरीके से मनाती आ रही है आज भी नए साल के अवसर पर अपने समाज कल्याण के अध्ययाय को आगे बढ़ते हुए कायस्थ सभा चंडीगढ़ के सदस्यगण अपने अध्यक्ष मनीष निगम के नेतृत्व में चंडीगढ़ के सेक्टर 47 स्थित कुष्ठ आश्रम में  जाकर जरूरतमंद लोगो के बीच गर्म कपडे, कंबल, दवाइयाँ  और मिठाइयां बांटी । कुष्ठ आश्रम में  जहा समाज व परिवारों से दुतकारे गये कुष्ठ रोगियों  बुजुर्ग, अपाहिज, लोगों को सहारा दिता जाता है, न केवल उनहें परिवार सा वातावरण दिया जाता है अपितु उनका हर तरह से देखभाल दवा आदि का भी यथा संभव  व्यवस्था की जाती है l  इस अवसर पर कायस्थ सभा के सदस्यगण ने आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग किया और आश्रम में हो रही हरेक कार्यकलाप की जानकारी लीकायस्थ सभा ने आश्रम को भविष्य में और भी सहयोग देने का आश्वाशन दिया । इस अवसर पर कायस्थ सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनीष निगम, श्रीमती शिखा निगम, राकेश सिकरोरिया , टी पी श्रीवास्तव, जे पी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, श्रीमती अंजलि श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव , श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव , बी के भटनागर, बिपिन श्रीवास्तव , चंद्रशेखर श्रीवास्तव ,के डी विद्यार्थी , अमित वर्मा, ह्रदयेश श्रीवास्तव  एव मीडिया/न्यूज़ कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार सम्मलित हुए । 


NT24 News : यूटी इम्पलाईज को मोदी सरकार की ओर से नये साल का तोहफा भाजपा ने किया अपना वादा पूरा............


यूटी इम्पलाईज को मोदी सरकार की ओर से नये साल का तोहफा
भाजपा ने किया अपना वादा पूरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
यूटी इम्पलाईज के लिए हाउसिंग बोर्ड के मकानों की वर्षों पूरानी लंबित पड़ी माँग को पूरा करते हुए यूटी इम्पालाईज हाउसिंग स्कीम - 2008 को केबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना को केबिनेट द्वारा मंजूरी देने पर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह वित्तमंत्री अरूण जेटली और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का धन्यवाद प्रकट किया । वर्ष 2008 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने इस योजना को खत्म कर दिया था । इसके बारे यूटी इम्पलाईज एसोसिएशन चण्डीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन से मिला और अपनी बात रखी । संजय टंडन ने तत्कालीन पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से भेंट कर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा । उन्होंने संजय टंडन के कहने पर शिवराज पाटिल के आदेशों को पलट दिया और इस योजना को दोबारा से शुरू करने पर मोहर लगाई । इसके बाद संजय टंडन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की । गृहमंत्री ने संजय टंडन व प्रतिनिधिमंडल को राज्यमंत्री हंसराज आहीर के पास भेजा । इसके बाद संजय टंडन प्रतिनिधिमंडल के साथ हंसराज आहीर से भेंट की और वहाँ से इस योजना की फाईल को वित्त मंत्रालय पहुंचाया । वित्त मंत्रालय ने कुछ पहलुओं पर आपत्ति जताई जिसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री राजनाथ से मिल कर इन आपत्तियों को दूर करवाया और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह किया । इसके बाद केबिनेट को नोटिंग करवाने के लिए केन्द्रीय सरकार गृह सचिव से भेंट की और केबिनेट के लिए नोट लिखवा कर आगे भिजवाया जिसको आज केबिनेट ने मंजूरी दे दी । प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने यूटी इम्पलाईज को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार ने यूटी इम्पालाईज हाउसिंग स्कीम - 2008 को हरी झंडी दे दी । चण्डीगढ़ प्रशासन के हजारों कर्मचारियों का अपने मकान का सपना अब पूरा होगा जिसको तत्कालीन कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने ठंडे बस्ते में डलवा दिया था ।


NT24 News : सरपंच हैप्पी का कार्यकाल समाप्त, धवन व बंसल से हैप्पी ने लिया आशीर्वाद............


सरपंच हैप्पी का कार्यकाल समाप्त,
धवन व बंसल से हैप्पी ने लिया आशीर्वाद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गांव दड़ुआ के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन था । इस मौके पर उन्हें सम्मानित करने के लिए पूरा गांव उमड़़ पड़ा व उन्हें फूल मालाओं व ट्रॉफियों व सरोपों से लाद दिया । इस मौके पर आयोजित एक समारोह में हैप्पी ने अपने दोनों राजनीतिक गुरुओं हरमोहन धवन व पवन बंसल का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह बड़हेड़ी, एचएस लकी, शशिशंकर तिवारी, एएस गुजराल, पूर्व महापौर सुरेंद्र सिंह और रामेश्वर गिरि के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर भट्टी एवं पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली व कई गणमान्य लोग पहुंचे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हैप्पी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान गांव में बहुत से काम हुए व गांव का कायाकल्प हो गया व गांव को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अवार्ड भी मिला। उन्होंने कहा कि गांववासियों से किए सभी वादे उन्होंने पूरे किए हैं । बाद में सभी गांववासियों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया । जिसमें हजारों गांववासियों ने लंगर छका। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ व स्वयं सरपंच हैप्पी ने भी बोलियां व टप्पे गाकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया ।


NT24 News : MDProgram on Operation and Maintenance of Analytical Equipment....................


Management Development Program on Operation and Maintenance of Analytical Equipment
National Tele24 news
Vinay Kumar
Chandigarh
CSIR-Central Scientific Instruments Organization (CSIO) is conducting a Management Development Programme on Operation and Maintenance of Analytical Equipment from 3rd December, 2018 to 25th January, 2019. The program is sponsored by Ministry of External Affairs, New Delhi. There are 25 foreign participants from countries Uzbekistan, Sri Lanka, Oman, Kenya, Sudan, Tanzania, Uganda, Ethiopia, Syria, Rwanda, Nigeria, Cote D’Ivoire and Morocco. For first 04 weeks, the participants were trained at CSIO Delhi Centre and for another 04 weeks training they will be trained at CSIO Chandigarh campus. CSIO has been conducting this program every year and thus sharing the knowledge of analytical equipment domain for the countries under Indian Technical & Economic Cooperation Programme (ITEC) programme through Ministry of External Affairs, Govt. of India. Uniqueness of the program is that it covers both the operational and maintenance aspects of analytical equipment as well as study tours.Prof. R. K. Sinha Director, CSIR-CSIO said that such programs boost international relations and the participants get both technical as well as cultural knowledge about India. Each participant acts as ambassadors for India in their respective countries.I will be grateful if you give coverage to our endeavor.


NT24 News: NEW WEBSITE OF SAIF/CIL LAUNCHED AT PU.

PROF. RAJ KUMAR VC NEW WEBSITE OF SAIF/CIL LAUNCHED AT PU

National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh launched newly designed website www.onlinesaif.puchd.ac.in of Department of Sophisticated Analytical Instrumentation facility (SAIF / CIL), here today. Prof. S.K. Mehta, Director SAIF / CIL informed that the website has been prepared after months of hard work and dedication by SAIF/CIL staff especially Ms. Anitha with the help of DST, New Delhi. He further added that the goal of this new website is to provide the users/students an easier way to know about SAIF/CIL services and also to allow the users/students to browse information based on their own choice. The new website is interactive and gives better access about SAIF/CIL, Service Charges, Online Registration for sample submission, Upcoming Instruments, Seminars / Workshops details etc. Dr Mehta informed that the new features, the site contains online registration for sample submission and current status for instruments to foster improved communication with the users/Students and additionally the users will know the status of sample (i.e Analyzed/in progress) and download the e-bill. The website will be constantly updated with helpful content, information, department announcements, Seminars etc. in the News section. Senior Colleagues Prof. M. M. Gupta, Prof. Rajat Sandhir, Prof. R. Tewari, Prof. Sanjeev Puri, Prof. Devinder Singh, Dr. Prashant Gautam including SAIF/CIL Staff, Faculty and research students were present during the website launched.

NT24 News : Prof Raj Kumar PU VC Releases Calendar 2019............

 Prof Raj Kumar PU VC Releases Calendar 2019
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Prof Raj Kumar, Vice Chancellor (VC), Panjab University (PU), stressed the need for joining hands by all stake holders for effective governance and taking PU to newer heights while addressing the PU staff members on the occasion of New Year at the Administrative Block of the PU Campus here today. On this occasion, he released the PU Calendar 2019 also. While greeting all on the occasion of New Year, PU VC solicited support from all to face all the challenges effectively for the betterment of the University. He underlined that all the demands of the administrative staff of the University is their right and it is his duty as the Head of the Institution to see that how it can be fulfilled. Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, PU extended his warm wishes to the staff on the occasion and urged them to  commit themselves for promoting excellence in all fields. Prof. Karamjeet Singh, Registrar, PU while addressing on the occasion, said that we all are a part of a big family, joining hands in each activity for taking high, the flag of PU. Prof Parvinder Singh, Controller of Examinations, in his address informed that with the support of all, various initiatives during the year have seen the light of the day, which further has been instrumental in the speedy disposal of time-bound activities. Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security, Senior PU Officials, Deputy Registrars, Assistant  Registrars, Sh. Deepak Kaushik, President, Non-Teaching Staff and representatives from other associations of non-teaching staff were present. Sh. Deepak Kaushik while extending his New Year wishes to all, urged for committing togetherness and solidarity in meeting all the challenges for the betterment of the University.

NT24News : शिवसेना (बाल ठाकरे) चंडीगढ़ भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव...................


शिवसेना (बाल ठाकरे) चंडीगढ़ भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
शिवसेना (बाल ठाकरे), चण्डीगढ़ एक अहम बैठक परमजीत राजपूत की अध्यक्षता में सेक्टर 39 में रखी गई जिसमें  चण्डीगढ़ प्रदेश के कार्यकारिणी और चण्डीगढ़ के वार्ड प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख मुख्य रूप से पहुंचे । बैठक में ऐलान किया गया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में  चण्डीगढ़ सीट से उम्मीदवार उतारेगी । परमजीत ने कहा कि मुख्य मुद्दा युवाओं की बेरोजगारी को लेकर होगा । क्योंकि कांग्रेस व भाजपा युवाओं को रोजगार मुह्हैया करने में विफल रहे जिससे युवाओं में रोष बाद रहा है ।  इन्होने कहा कि ये पार्टियां ना युवाओं की बात करतीं हैं, ना किसानों की बात करतीं हैं व ना ही न गरीबों की बात करतीं हैं । सिर्फ जात-पात, धर्म, हिंदू-मुस्लिम की बातें हो रही हैं । बैठक में बीएस डोगरा,उपप्रधान, चंडीगढ़ सचिव अखिलेश सक्सेना, केवल सिंह धालीवाल, सतपाल, रविंद्र पांडे, दक्ष शर्मा, कंदन, लाडी धालीवाल, रमेश, राम वर्मा , सागर कुमार आदि शिव सैनिक मौजूद रहे ।

NT24News : हरजिन्द्र कौर ने दी टंडन को नव वर्ष की बधाई..............

हरजिन्द्र कौर ने दी टंडन को नव वर्ष की बधाई
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
नये वर्ष के आगमन पर एन एच आर एम इम्पलाईज और सी सी पी सी आर की चैयरपर्सन हरजिन्द्र कौर ने फूलों का गुलदस्ता देकर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन को पार्टी कार्यालय कमलम में नव वर्ष की बधाई दी । प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने सभी शहरवासियों को नये वर्ष की शुभकामनायें प्रदान करते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशीयाँ व उन्नति लेकर आये। उन्होंने कहा कि नये वर्ष पर कुछ अच्छा करना चाहते हो तो सबसे पहले पुराने मनमुटाव आपसी द्वेष को खत्म कर दोस्ती का जश्न मनाये। बीत वर्ष की गलतीयों को भुला कर नये वर्ष में नये जीवन की शुरूआत करें ।

NT24 News : बारकोड में अमृतमान के गीतों ने बांधा समा...............

बारकोड में अमृतमान के गीतों ने बांधा समा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ के जाने-माने क्लब बारकोड़ ने नये साल का जश्न धूम धाम से मनाने की तेयारीयों के चलते उद्योगिक क्षेत्र के बर्कले माल में प्रसिद्ध गायक अमृत मान अपने हिट नम्बरों को पेश करने के लिए आमंत्रित किया जहां अमृमान ने अपने  गीतों से सभी का मन जीत लिया l इस दोरान करीब 250 से ज्यादा गैस्टो की मौजूदगी रही l बारकोड के पार्टनर सनी स्याल ने बताया के अमृत मान की पर्फोर्मांस पर लोगों के पांव थिरकने से रुक नही पाए और सारा समय संगीतमय हो गया l क्लब को रंग बिरंगे गुब्बारों व आकर्षित बना कर एक नये आन्दाज़ में सजाया गया है l ट्राईसिटी का सबसे बड़ा ओपन क्लब होने के कारण इस पार्टी में डांसिंग फ्लोर लोगों से खचा-खच भर रहा इसके इलावा गैस्ट के बेठने के लिए विआईपी एरिया और परिवारिक लोगों के लिए अलग से इन्तेजाम किया गया था l सनी स्याल ने आगे बताया के नये साल के जशन के लिए इस बात का ख़ास खियाल रखा है के यहाँ पर केवल कपल और फॅमिली ही बुलाई गयी थी। खानेपीने का भी काफी अच्छा बंदोबस्त किया गया। अमृत पाल ने अपने  बम्ब जट.....मित्रां ने मुछ रखी है......ट्रेंडिंग नखरा जैसे ओर कई प्रिसद्ध गीतों को पेश कर आये हुए लोगों का मनोरंजन किया । साथ ही लोगों को अंत में नए साल की बधाई देते हुए अपनी प्रस्तुति को समाप्त किया


NT24 News: ‘Do Dooni Panj’ the music that rules the hearts...................


‘Do Dooni Panj’ the music that rules the hearts
This film is a presentation of APRA Films  
NationalTele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
It is often said that the story and the star cast is the backbone of a film but before admiring this it is the music which makes people notice the film. And when we have the Rap King of India, Badshah and Bamb Jatt Amrit Maan on board, then nothing can stop the music from being groovy and catchy. This deadly combination is making audience sway with the tracks of upcoming movie ‘Do Dooni Panj’.Two songs of the movie, Jacketan Lightan Waliyan and 'Haunsla' are already out and trending the music charts. As serious the theme of the film seems, the trailer is a complete package of comedy, emotions and a message. Audiences were still enjoying the trailer of ‘Do Dooni Panj’ when suddenly a song released. ‘Jacketan Lightan Waliyan’ featuring Badshah, Amrit Maan, and Isha Rikhi has completely changed the vibe and has become a perfect party anthem. Then after that the second song ‘Haunsla’ which highlights the subject of ‘Do Dooni Panj’. Talking about the music, the producer of the film Badshah said, “When we were working on the film and its subject particularly, I was afraid of being it too serious and people getting bored. But then we decided to make its music more interesting, adding every flavor to it, and we have tried our best. We are so happy that audiences love the music. Other songs of the movie are also amazing and the third song has also released recently on 30th December. It is a party song as well, to enter into the New Year dancing and making merry to its tunes. I just hope that like its music people will love the movie also.” The lead star of Do Dooni Panj, Amrit Maan said, “My first love is and will always be music. So, I always try to give my inputs to this aspect. I am so happy that Badshah Bhaji gave that liberty to me. We worked together on music and the response we are getting is overwhelming. This kind of reaction is boosting our confidence for the movie and I just hope that we will be able to live up to the audience’s expectations on the silver screen as well.” Along with Amrit Maan, Isha Rikhi will be seen in the lead role in this movie. Other stellar star cast includes Rana Ranbir, Karamjit Anmol, Sardar Sohi, Harby Sangha, Nirmal Rishi, Rupinder Rupi, Malkeet Rauni, Tarsem Paul, Gurinder Makna, Nisha Bano, Preeto Sawhney, Sanju Solanki, Navdeep Kaler, Jaggi Dhuri, Sukhi Patran, Harj Nagra, Divas, Ishpreet, Manjeet Singh and Pritpal Pali. The story, screenplay, and dialogues of ‘Do Dooni Panj’ are written by Jeeva. The film is all set to release on 11th January 2019.

NT24 News: “ दो दूनी पंज ” के संगीत का लोगों के दिलों पर चला जादू....................

दो दूनी पंज के संगीत का लोगों के दिलों पर चला जादू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
यह अक्सर माना जाता है कि कहानी और किरदार फिल्म की रीढ़ की हड्डी होते हैं पर इनकी तारीफ से पहले वो संगीत होता है जो दर्शकों का धियान फिल्म की तरफ लेकर जाता है । जब हमारे पास रैप के बादशाह और अमृत मान एक साथ हों तो कोई भी चीज़ उस संगीत को जबरदस्त होने से नहीं रोक सकता। यह जोड़ी अपनी आने वाली फिल्म दो दूनी पंज के संगीत के साथ दर्शकों का दिल जीत रहे हैं । इस फिल्म के दो गीत जैकेटां लाईटां वालिआऔर हौंसला पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं और म्यूजिक चार्ट पर ट्रेंड कर रहे हैं । फिल्म का विषय बहुत ही गंभीर नज़र रहा है पर इसका ट्रेलर जज़्बातों, कॉमेडी और सन्देश का पूरा पैकेज है । अभी तक लोग इसके ट्रेलर का  मज़ा ले ही रहे थे कि दो दूनी पंज का पहला गीत जैकेटां लाईटां वालिआ” रिलीज़ हुआ जिसमें बादशाह, अमृत मान और ईशा रिखी थे और इस गीत ने पूरा माहौल ही बदल दिया और एक अच्छा पार्टी गीत बन गया। और इसके बाद रिलीज़ हुआ दूसरा गीत हौंसला जिसने फिर से दो दूनी पंज” के विषय को उजागर किया । फिल्म के संगीत के बारे में बात करते हुए, दो दूनी पंज के प्रोडूसर बादशाह ने कहा, "जब हम इस फिल्म और इसके विषय पर काम कर रहे थे तो मुझे डर था कि कहीं यह फिल्म ज्यादा गंभीर ना बन जाए और लोग बोर ना हो जाएं । पर फिर भी इसके म्यूजिक में हर रंग शामिल करके इसको और दिलचस्प बनाने का फैसला किया । हमनें अपनी तरफ से  बेस्ट करने की कोशिश की है । दर्शकों से मिल रहे प्यार से हम बहुत खुश हैं । बाकी गीत भी इस फिल्म के लाजवाब होंगे । और टस्सरा गाना भी हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसका टाइटल है पेग्ग । यह भी एक पार्टी गीत है । मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक गानों की तरह फिल्म को भी बहुत प्यार देंगे ।" दो दूनी पंज के मुख्य अदाकार अमृत मान ने कहा, "मेरा पहला प्यार हमेशा से ही संगीत रहा है और रहेगा । इस लिए मैं हमेशा इस पहलु पर अपनी राए देने की कोशिश करता हूँ । मैं बहुत खुश हूँ कि बादशाह भाजी ने मुझे आज़ादी दी । हमने एक साथ इस फिल्म के म्यूजिक पर काम किया और जो हुंगारा इसको मिल रहा है वो लाजवाब है। इस तरह की प्रतिक्रिया हमारे फिल्म प्रति विश्वास को और  बढ़ाती है और मैं उम्मीद करता हूँ कि हम दर्शकों की उम्मीदों बड़े पर्दे पर भी पूरी करने में कामयाब रहेंगे ।" अमृत मान और ईशा रिक्खी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं । इसके बिना राणा रणबीर, कर्मजीत अनमोल, सरदार सोही, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, रुपिंदर रूपी, मलकीत रॉनी, तरसेम पॉल, गुरिंदर मकना, निशा बानो, प्रीतो साहनी, संजू सोलंकी, नवदीप कलेर, जग्गी धूरी, सुखी पात्रां, हर्ज नागरा, दिवस, इशप्रीत, मंजीत सिंह और प्रितपाल पाली ख़ास किरदार निभाते नज़र आएंगे । इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद जीवा ने लिखे हैं । यह फिल्म 11 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी ।