Thursday 10 May 2018

In a first for region students of Dikshant make Telescopes, hold exhibition of these


students of Dikshant make Telescopes

Vinay Kumar


Chandigarh
Presenting how education can be transformed by introducing practicality, Dikshant International & Global School, brought another opportunity for  students to explore their potential. As a culmination of a seven day workshop on Telescope making, an ‘Exhibition of Telescopes’ was organized at Press Club here,  in which telescopes made by students from both the Dikshant Schools were showcased. Mitul Dikshit, Chairman, Dikshant Schools, Tushar Purohit  , a telescope expert from the Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics, IUCAA, Pune who  conducted the workshop were present along-with the 25 students who made the telescopes. In all 25 students were involved in the telescope making. Five different teams having 5 students each were made and a total of 5 telescopes were created.
“It is a matter of joy for us to find our students learning practical aspects apart from theory. The scenario of education is changing these days. The motive of this workshop was to make students get acquainted with the process of making practical use of their classroom lessons. We have a well equipped Think Lab established at our Global School campus where we keep having  scientific workshops conducted by experts ”, said Mitul Dikshit, Chairman, Dikshant Schools. The telescope making workshop continued for seven days. The initial phase of the workshop started with teaching students how to grind concave mirror, calculate curvature and focal length of mirrors. This was followed by a session on smoothening of glass which holds great importance in the telescope making process. Till third day of the workshop, students were able to properly grind the glass. The fourth and fifth day mainly focused on teaching them the process of polishing of glass using pitch tool. For the last two days, students were involved in doing testing of class, calculating length of tube and drilling the same for fitting. In addition, they also started coloring the tube.   
            Tushar Purohit who conducted the workshop has an  expertise in telescopes like  Newtonion , Galilio , casigrain etc. He has an experience of more than 18 years in Telescope & astronomy. Tushar said, "The students made Newtonian type telescopes. We used household items to create the telescopes. Table top glass was grinded by keeping one over other with carborandom( silicon carbide). The main body of telescope was made using  PVC pipes which were painted from inside and outside by students, these were then put up on an Altitude Azimuth mount. A concave mirror was used instead of a lens to make the telescopes."The students seemed motivated on being recognized for their commendable achievement. Camilla Sardanaa Class IXth student at Dikshant, shared her experience saying, "We are really excited. As the telescopes are worthy enough to be used  to view Jupiter and Saturn & its rings. We can see the moon with its craters too."  “It is a one time opportunity and I am happy that I used it efficiently. The workshop introduced me to the technicalities of telescope making and will be helpful to me as I am looking forward to go in this field only.” said Siddhant Kapoor of class IXth at Dikshant. All the sessions  made students understand aspects like how a telescope functions, it's parts & their uses etc. the real learning came when the students made telescopes in a hands on manner. Dikshant School has been actively involved in various academic and co-curricular activities for quite a long time and will be coming with more such events helping in students' overall development.



The Marriages shall remain Eclipsed in May and November


The Marriages shall  remain Eclipsed in May and November


Madan Gupta Spatu,Astrologer ,

Chandigarh .
The Band  Baja and Baraat shall remain off the road and marriage palaces will present a deserted look between May 16 to June 13 besides the entire month of November .This will happen due to ‘Mal Maas’ or ‘Adhik Maas’ [ known as Excess month or Inauspicious month in astrological jargon spanning  between May 16 to June 13 ]. As per religious and astrological norms, all auspicious activities like marriages, purchases of household precious items like gold, digging of foundations, entry of brides, opening of new ventures  etc, are said be banned during such period. Not only this, the entire November shall remain faded due to unceremonious activities of marriage celebration this time. Besides this particular segment of time, ‘Sharaddhs’  between September 25 to October 9 will also discourage the matrimonial activities. Again the main planets of marriages ,Venus and Jupiter shall remain combust or in weak position from October 16 to November 4 and from November 10 to December 7 respectively which is termed as ‘Tara Doobna’ in  common practice. And as if this was not enough, December has only two auspicious muhurats of marriages on 12 and 13 only. Then good time shall prevail after Lohri next year. However , the progressive society which does not subscribe to astrology may resort to Sundays and perform marriage ceremonies between 11.30am to 12.30pm as Sunday is considered to be most auspicious day in many religions and communities. The Christians call it Sabbath Day and perform marriages on this particular day in forenoon. Even astrologically speaking Sunday is considered to be big day due to planet Sun  and mid day is called Abhijeet Muhurat [which cannot be conquered and any action performed during this time ends  in victory]. That’s why ,in several communities, marriages are performed on Sundays at about 12pm.
This is high time to plan your or children wedding as the auspicious Muhurats  and availability of marriage palaces are scant now onwards.

मलमास के कारण विवाह व मांगलिक कार्य रहेंगे 16 मई से 13 जून तक बंद


मलमास के कारण विवाह व मांगलिक  कार्य रहेंगे  16 मई से 13 जून  तक बंद 


मदन गुप्ता सपाटू 

ज्योतिर्विद 
चंडीगढ़ इस महीने 16 तारीख से 13 जून तक बैंड , बाजा और बारात पर ज्योतिषीय प्रतिबंध रहेगा। कारण है इस अवधि में अधिक मास होना जिसमें सभी मांगलिक कार्य करने वर्जित माने जाते हैं अर्थात उनका शुभ फल नहीं मिलता।  यही नहीं , इस साल पूरे नवंबर, विवाह समारोहों पर ग्रहण लगा रहेगा। कारण ? 25 सितंबर से 9 अक्तूबर तक श्राद्ध रहेंगे। 16 अक्तूबर से 4 नवंबर तक शुक्र अस्त रहेगा और 10 नवंबर से 7 दिसंबर तक गुरु अस्त रहेगा। ये दोनों ग्रह ही विवाह का शुभ समय तय करते हैं। इसलिए विवाह की तिथियां फिक्स करते समय मुहूर्तों तथा विवाह स्थलों की उपलब्धता पर पहले से ध्यान देने का समय आ गया है। अगले साल 2019 में फिर लोहड़ी के बाद ही शुभ समय आ पाएगा। 
मदन गुप्ता सपाटू ज्योतिर्विद चंडीगढ़ 9815619620

32 Schools of tricity Joined at WIPRO


32 Schools of tricity Joined at WIPRO-Yuvsatta ‘earthian Teachers Training Programme’

Vinay Kumar

Chandigarh,
Eco-club incharge teachers from 32 prominent Schools of the city joined at St. Stephen’s School, Sector 45, for a ‘earthian Teachers Training Programme’, organized jointly by WIPRO & Yuvsatta-an NGO. Mr. TC Nautiyal, Conservator of Forests, Chandigarh Administration was the Chief Guest on the occasion. Prominent amongst those who participated included Ashish Shah from WIPRO earthian, Louis Lopez, Principal of St. Stephen’s School and Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta.
Giving information about the initiative Mr. Ashish Shah of WIPRO shared that WIPRO’s ‘earthian’ programme invites submissions from schools on issues of water and biodiversity. And the 10 best winning submissions from schools across the country are chosen by an eminent jury and will receive a cash award of Rs.1,00,000/- from Mr. Azim Premji himself at a gala ceremony organized in Bangalore during the first week of February every year. The award is followed by a Continuous engagement Program with school teachers and students from winning schools to build and increase the space given to sustainability thinking and action in schools.
Appreciating the ‘earthian’ programme the Chief Guest TC Nautiyal said that active and vibrant Eco clubs in Schools play an important role in creating environmental awareness amongst the future generation. Infact young Students can be powerful advocates for the conservation of natural resources like water and limiting waste, especially the polthene bags pollution. The attitudes thus developed will stay with pupils throughout their lives. This way students will also have greater respect for, and take more care of, other environments they encounter.
In his vote of thanks Louis Lopez the School Principal shared about the Eco Club activities of his School and it’s vision of 'Think globally, act locally’. On the occasion they presented cloth bags made by their primary class students and also herbal plants to all participating teachers. In the end Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta presented a set of books by Mahatma Gandhi for School library.

Renowned Singer and actor Sharry Maan, Lead Actress Payal Rajput,



हैप्पी गोयल पिक्चर्स ले के आ रहे हैं अपनी पहली पंजाबी फिल्म : "मैरिज पैलेस"
शैरी मान हैं इस के लीड एक्टर

विनय कुमार


चंडीगढ़
हर रोज़ आगे बड़ रहे हमारे पंजाबी सिनेमा में लगातार दर्शकों  कुछ नया हे देखने को मिल रहा है. जिस में हर विषय पर एक पंजाबी फिल्म एक अच्छे सन्देश के साथ बन रही है जो की पंजाबी सिनेमा के विकास के लिए एक अच्छी बात है. इन में कॉमेडी फिल्में का भी बड़ा हिस्सा है ख़ासकर के वो कॉमेडी फिल्में जिन को देख के हँसते हँसते पेट में दर्द हो जाये. और इन्ही कॉमेडी फिल्मों की श्रृंखला में आगे एक और फिल्म बनने जा रही है, जिस का नाम है "मैरिज पैलेस" और जिस का निर्देशन करेंगे सुनील ठाकुर, फिल्म बनाने जा रही है हैप्पी गोयल पिक्चर्स के बैनर्स के तहत और जिस के निर्माता हैं हैप्पी गोयल व् हर्ष गोयल. इस फिल्म में हम मुख्य भमिकाओं में दिखेंगे शैरी मान, पायल राजपुत, जसविंदर भल्ला, बी एन शर्मा, सुमित गुलाटी व् उमंग शर्मा. फिल्म की कहानी, संवाद व् पटकथा को लिखा है मशहूर लेखक राकेश धवन ने. इस फिल्म के सह-निर्माता व् प्रोजेक्ट डिज़ाइनर हैं शुभम चन्द्रचूर. आज यहाँ इस फिल्म की घोषणा इस फिल्म की टीम द्वारा की गयी. प्रख्यात गायक शैरी मान, लीड एक्ट्रेस पायल राजपुत व् निर्माता हैप्पी गोयल व् हर्ष गोयल व् निर्देशक सुनील ठाकुर इस मौके पे मीडिया के साथ रूबरू होने के लिए उपलब्ध थे. ये फिल्म बनने जा रही है हैप्पी गोयल पिक्चर्स बैनर के तहत. फिल्म की शुटींग 25 जुन, 2018 से शुरू हो रही है. निर्देशक, सुनील ठाकुर ने कहा, "फिल्म की पूरी कहानी के बारे में फ़िलहाल अभी हम ज़्यादा नहीं बता पायेंगे पर इतना ज़रूर बता देते हैं के इस फिल्म में भी दर्शकों को बहुत सारे हास्य पन्च्ज़ व् चुटकले सुनने व् देखने को मिलेंगे जिस को दर्शक खूब पसंद करेंगे". उन्होंने ने आगे कहा, "मैं मानता  हूँ की फिल्म-मेकिंग सबसे बड़ी कला है और इस में एक्सपेरिमेंट और इनोवेशन का अनंत स्कोप है, जिस के लिए मैं तैयार हूँ.”  
लीड एक्टर शैरी मान ने कहा "इस फिल्म की घोषणा कर के जो के बनने जा रही है हैप्पी गोयल पिक्चर्ज़ के बैनर के तहत, मैं बहुत ही खुश हूँ, और फिल्म के बारे में, जैसा इस का नाम है, "मैरिज पैलेस", मुझे पूरी उम्मीद है आप सब इस फिल्म को प्यार देंगे l लीड एक्ट्रेस पायल राजपुत ने भी कहा के उसे इस फिल्म का हिस्सा बन के बहुत हे ख़ुशी महसूस हो रही है और इस की बात की भी ख़ुशी है के उस को शैरी मान जैसे सुरीले व् मशहूर गायक के साथ काम करने का मौका मिला .निर्माता, हैप्पी गोयल व् हर्ष गोयल ने कहा के उन को शैरी मान, पायल राजपुत, जसविंदर भल्ला, व् बी एन शर्मा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों व् निर्देशक सुनील ठाकुर जी के साथ काम करने का मौका मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन को उम्मीद है के ये फिल्म भी पंजाबी सिनेमा में अपना योगदान ज़रूर करेगी   फिल्म की शूटिंग पंजाब व् उस के आस पास के इलाकों में ही की जायेगी.

कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी चंडीगढ़ प्रशासन का फूंका 11वाँ पुतला


कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी चंडीगढ़ प्रशासन का फूंका 11वाँ पुतला


विनय कुमार


चंडीगढ़
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंपलाइज एंड वर्कर्स यू टी चंडीगढ़ की ओर से रोष  प्रदर्शन कीया और प्रदर्शन के बाद चंडीगढ प्रशासन का 11वाँ पुतला डी ई ओ ऑफिस सेक्टर 19 के सामने   फूंका गया | अश्वनी कुमार कन्वीनर  ने कहा के चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमो की मांगो पर  ध्यान नहीं दे रहा| जिसमें मुख्य तौर पर गांव की पंचायतों में काम कर रहे डेली वेज सफाई कर्मचारी को बेसिक पे प्लस डीए नहीं दिया जा रहा जबकि निगम प्रशासन के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले डेली वेज मूलाजीमो  को बेसिक पे प्लस डीए दिया जा रहा है| इसी तरह इम्पलाईज हाऊसीस स्कीम 2008 के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को मकान दिए जाए| समान काम समान वेतन दिया जाए वर्क लोड के अनुसार  नए पद सुजीत किए जाए| डेपुटेशन पॉलिसी चंडीगढ़  मूलाजीमो के हक में बनाइ जाए एजुकेशन विभाग में चौकीदार के काम के 8 घंटे निशिचीत किए जाए | निलंबित पड़े एमसी मुलाजिमो के भर्ती नियम मे तुरंत संशोधन किया जाए लॉन्ग रूट पर कंडम बसो की जगह नई  बसे डाली जाए तथा सीटीयू की वर्कशॉप में अतिरिक्त स्टाफ भर्ती किया जाय| कलास 3 टेक्निकल मुलाजिम की बंद की हुई यूनिफार्म फिर से चालू की जाए| इंटर डिपार्टमेंट ट्रांसफर पॉलिसी को रिव्यू  किया जाए| जनरल अस्पताल सेक्टर 16 के निकाले गए कॉन्ट्रैक्ट  मुलाजिमो को बहाल किया जाए | चंडीगढ के मुलाजिम के स्टेटस के संबंध में केंद्र सरकार और चंडीगढ  प्रशासन मुलाजिमो के हक में तुरंत फैसला करें तथा केंद्रीय वेतनमान तथा केंद्रीय सेवा नियम लागू करें| कंट्रेक्ट मुलाजिम के लिए   सुरक्षित पॉलिसी  बनाई जाए | सुरक्षा कर्मचारियों का घटाया वेतन फिर से बढ़ाया जाए| डीसी रेट 2018 -2019 1/4/2018  से बढ़ाया जाए | जंगलात विभाग में रिटायर हुए डेली वेज मुलाजिम को पेंशन दी जाए और निकाले गए कॉन्ट्रैक्ट वर्करों को जल्द से जल्द नौकरी  मे लिया जाए| मृतक के वारिसो को नौकरी दी जाए| अश्वनी कुमार कन्वीनर ने कहा के 7 जून को  विशाल कन्वेंशन  की जाएगी और कन्वेंशन में  चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया जाएगा क्योंकि  चंडीगढ़ प्रशासन के  नकारात्मक रवैया के  कारण  चंडीगढ़ के मुलाजिम  हड़ताल की ओर जा रहे हैं क्योंकि  चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मानी हुई  और रहती मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा |  पदर्शन को रंजीत मिश्रा जगजीत सिंह अमरजीत रंधावा   सुरेश कुमार  श्रवण कुमार कुलदीप सिंह नरेश कुमार लालजीत मामराज जसविंदर सिंह  जसवंत सिंह,विजय कुमार मलकीत सिंह नछत्तर सिंह,  किशोरी लाल आदि ने संबोधन किया|

जवान दिलों पर राज कर रही सोशल मीडिया 'क्वीन' 'स्वाती चौहान'


जवान दिलों पर राज कर रही सोशल मीडियाक्वीन ' ' स्वाती चौहान 


विनय कुमार
चंडीगढ़
शिमला की लड़की स्वाती चौहान जो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। स्वाती एक एंटरटेनमेंट सेंसेशन बन गई है l  अपनी यू ट्यूब, इंस्टाग्राम, लाईक एप पर डांस वीडियो के साथ। लाईक एप पर 1 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवर्स और कुछ 249 पोस्टों के साथ स्वाती लाईक क्वीन के नाम से मशहूर हैं। अपने डांसिंग और एक्टिंग के शौक को पूरा करने के साथ साथ आज कल वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं l पंजाब यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करते हुए अपनी माँ की राय मानते हुए अगस्त 2017 में वीडियो बनाना शुरू किया।स्वाती ने इस राय को तुरंत ही मान लिया जैसे उनकी माँ ही उनकी प्रेरणा रही हैं और उन्होंने हमेशा ही स्वाती को अपने दिल की सुनने के लिए और आत्म निर्भर होने के लिए प्रेरित किया है। अपने बारे में बातते हुए स्वाती चौहान ने कहा, "मुझे परफॉर्म करना बहुत ही ज्यादा पसंद है, चाहे वो गान हो, डांस हो या एक्टिंग हो।जैसे सब जानते ही हैं कि ग्लैमर वर्ल्ड में आना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि यहां पहले ही बहुत ज्यादा टैलेंटेड चेहरे हैं जो बस एक मौके कि तलाश में हैं। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया सब से अच्छा प्लेटफॉर्म है अपने टैलेंट को पेश करने के लिए क्योंकि यह युवा पीड़ी का पोडियम है। आप बहुत जल्दी लोगों कि नज़र में जाते हैं। जब मैंने अपनी पहली वीडियो शेयर की थी तब में थोड़ी फिकरमंद थी पर जिस तरह का हुंगारा इसको मिला वो बहुत ही जबरदस्त था।मेरे 1 मिलियन से ज्यादा फेन्स हैं और मैं उनमें से हर एक की आभारी हूँ हमेशा मेरा साथ देने के लिए।" आने वाले टाइम में स्वाती अपने शौंक के मुताबिक कुछ लेकर रहीं हैं जिस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी ।