Friday 17 May 2019

NT24 News : पंजाब नैशनल बैंक ने अपनी 125वीं वर्षगांठ.............


पंजाब नैशनल बैंक ने अपनी 125वीं वर्षगांठ के चलते सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड
संस्था के छात्रों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

NT24 News : NIIFT सुव्यान 2019 प्रदर्शनी...............

सुव्यान 2019 प्रदर्शनी में छात्रों ने किया अपने काम को शोकेस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
नॉर्थ इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), मोहाली ने चंडीगढ़ के होटल शिवालिक व्यू में टैक्सटाइल डिजाइनिंग के स्नातक छात्रों के अंतिम डिजाइन कलेक्शन का प्रदर्शन करने के लिए सुव्यान 2019 नामक एक प्रदर्शनी आयोजित की। इसमें छात्रों के तीन साल के कठोर परिश्रम और प्रयासों की झलक साफ दिख रही थी । इस साल  सुव्यान  मे टेक्सटाइल डिजाइनिंग के स्नातक छात्रों द्वारा 55 संग्रह दिखाये गये । संग्रह में एपेरल्स, एक्सेसरीज और होम फर्निशिंग उत्पाद शामिल थे। सभी उत्पादों को ठीक वैसी नयी और अनूठी डिजाइनों में तैयार किया गया है, जैसा कि कंपनियां मांग करती हैं। रंगों, सामग्रियों, फिनिश और तकनीकों के माध्यम से छात्रों ने कपड़ों और होम फर्निशिंग उत्पादों आदि के लिए डिजाइन समाधानों को अपने-अपने अंदाज में पेश किया। विनी महाजन, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, पंजाब तथा चेयरपर्सन, निफ्ट ने कहा, 'निफ्ट वास्तव में पंजाब के कॉलेजों के बीच एक मुकुट की भांति है और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि यहां इतने कुशल छात्र तैयार हो रहे हैं, जो न केवल राज्य में, बल्कि पूरे देश में फैशन व टैक्सटाइल क्षेत्र में अपनी पहचान साबित कर रहे हैं ।' प्रत्येक छात्र ने 5 महीने की अवधि के लिए एक औद्योगिक ग्राहक के साथ काम किया, जिससे वे इस प्रदर्शनी के लिए अपना व्यक्तिगत संग्रह और डिजाइन तैयार कर सके। ये उद्योग थे - नाहर फैब्रिक्स, वर्धमान, मे डिजाइन, बॉम्बे डाइंग, ओरिएंट क्राफ्ट, शाही एक्सपोर्ट्स, स्वयं इंडिया, महाजन ओवरसीज, ट्राइडेंट, अरविंद मिल्स, बॉम्बे डाइंग आदि। श्री मंजीत सिंह बराड़, आईएएस, निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य, पंजाब और महानिदेशक निफ्ट ने कहा, 'सुव्यान में हर साल अवसर बढ़ रहे हैं और यह टैक्सटाइल क्षेत्र में नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है जैसा कि निफ्ट के युवा नवोदित टैक्सटाइल डिजाइनर्स साबित भी करते आ रहे हैं।'संकाय सदस्य सुश्री श्वेता शर्मा, विभागाध्यक्ष टैक्सटाइल डिजाइन, सुश्री दीप्ति शर्मा और सुश्री नवनीत कौर ने छात्रों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।पुरस्कारों के लिए इन संग्रहों का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रतिष्ठित ज्यूरी को आमंत्रित किया गया था। ज्यूरी में टैक्सटाइल डिजाइनर और उद्योग के विशेषज्ञ शामिल थे। इस मौके पर टैक्सटाइल डिजाइन पुरस्कार दिये गये। सर्वश्रेष्ठ डिजाइन कलेक्शन का पुरस्कार सुश्री भाग्यशील को मिला, सबसे नवीन संग्रह का पुरस्कार सुश्री सलोनी शर्मा व सुश्री सोनम यादव को मिला। अत्यधिक व्यावसायिक संग्रह का पुरस्कार मिला सुश्री हिमाशी कुमारी और आयुषी रानी को। स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला सुश्री अनन्या साठे और रिया सिन्हा को तथा सर्वश्रेष्ठ डिजाइन पद्धति का पुरस्कार श्री अमित कुमार ने जीता। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री के एस बरार, डायरेक्टर, निफ्ट ने कहा, 'सुव्यान टैक्सटाइल डिजाइन छात्रों की नवीन डिजाइन क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक मंच है। हम अधिक से अधिक कंपनियों को आकर्षित करने और उनके साथ संबंध बनाने के लिए इस मंच का प्रयोग करने के लिए तत्पर हैं।' श्री इंद्रजीत सिंह, रजिस्ट्रार, निफ्ट ने कहा 'कपड़ों के विकास में टैक्सटाइल उद्योग मूल और आवश्यक तत्व है। इस क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों के माध्यम से उद्योग की मदद करना खुशी की बात है।' श्रीमती पूनम ठाकुर, प्रिंसीपल, निफ्ट ने कहा, 'टैक्सटाइल इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार डिजाइन शिक्षा को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए निफ्ट तैयार है।' टैक्सटाइल डिजाइन विभाग की प्रमुख सुश्री श्वेता शर्मा ने कहा, 'सुव्यान मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि छात्रों ने पूरे दिल से इसके लिए काम किया है, जिसे उद्योग द्वारा पसंद किया जा रहा है ।'

NT24 News : मतदान आपका केवल अधिकार ही नहीं, राष्ट्र के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी है

मतदान आपका केवल अधिकार ही नहींराष्ट्र के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी है 
अपनी जिम्मेदारी को निभाएमतदान अवश्य करें : समाजसेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व जो 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से शुरू होकर अब अंतिम चरण 19 मई के सातवें चरण के मतदान तक पहुंच चुका है। 23 मई को निर्णायक दिन होगा इस दिन मतगणना होगी। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा इसके लिए 17 मई शाम को 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । चंडीगढ़ में लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए विभिन्न मतदान केंद्र सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे । देश का हर नागरिक जिसकी आयु 18 साल से अधिक है तथा मतदाता सूची में उसका नाम है वह मतदान  करने का अधिकारी है। जिस भी इलाके की मतदाता सूची में आपका नाम होगा वहां  निर्धारित  समय से जाकर अपना मतदान करें । अपने मतदान केंद्र की जानकारी मतदाता www.nsvp.in से अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र नंबर(EPIC NO.) दर्ज करके ले सकते हैं। मतदान केंद्र में अपना वोटर कार्ड लेकर जाना ना भूलें। यदि किसी कारण से आपके पास वोटर कार्ड नहीं है परंतु मतदाता सूची में आपका नाम है, तो इस स्थिति में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आई कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, या आधार कार्ड पहचान के तौर पर जरूर लेकर जाएं । मनरेगा या हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड भी ले जाया जा सकता है। चंडीगढ़ में 597 बूथ बनाए गए हैं जिस पर मतदाता अपना मत दर्ज करा सकते हैं । चंडीगढ़ में मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सी-विजन एप भी है। इस एप को मतदाता डाउनलोड करके जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी शिकायत भी चुनाव आयोग को भेज सकते हैं। सेक्टर-17 में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं जो आम लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे तथा लोग 0172- 2715112, 2715113, 2715114 नंबर पर किसी भी समय कॉल करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 19 तारीख को सभी मतदाता निर्धारित समय पर मतदान केंद्रों में जाकर राष्ट्रहित में अपना मतदान अवश्य करें, और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें ताकि देश को एक मजबूत सरकार मिले और नव भारत का निर्माण हो, हम प्रगति की ओर अग्रसर हों । मतदान हमारा केवल अधिकार ही नहीं राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है, अपनी जिम्मेदारी को निभाए, मतदान अवश्य करें ।