Thursday, 23 July 2020
NT24 News : BBN में फिर बड़ा विस्फोट… एक साथ कोरोना
BBN
में फिर बड़ा विस्फोट… एक साथ कोरोना
के आए 43 नए मामले
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम / विनय
वीरवार शाम बीवीएन (BBN) क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के
मुताबिक एक साथ संक्रमण के 43 मामले सामने आए हैं। इसके साथ
ही जनपद में एक्टिव मामलों(Active Case in solan ) की संख्या
बढ़कर 285 हो गई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 43 में से 23 संक्रमित ऐसे हैं जो एक पॉजिटिव
के संपर्क में आए थे। यह तमाम लोग हरिपुर संधौली के हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग भी इस कारण संक्रमित
हुए हैं क्योंकि वह भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसके अलावा छह पहले से ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन
पर थे। साथ ही छह की ट्रैवल हिस्ट्री है। इतना तय है कि 43 में से 40 का ताल्लुक
बीबीएन से ही है। धर्मपुर में संक्रमित
पाए गए व्यक्ति के कांटेक्ट में आया एक शख्स भी संक्रमित पाया गया है। हालांकि
सरकार पहले ही यह फैसला ले चुकी है कि उद्योगों द्वारा अपने स्तर पर ही आइसोलेशन(isolation)
की फैसिलिटी सुनिश्चित रखी जाएगी, लेकिन
बावजूद इसके प्रशासनिक अमले को खांसी
दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ
इतनी संख्या में संक्रमतों को कोविड केयर
सेंटर तक पहुंचाना भी BBN में फिर बड़ा विस्फोट… एक साथ कोरोना के 43 नए मामले
NT24 News : सांसद सुरेश कश्यप को बनाया हिमाचल भाजपा का............
भाजपा ने दलित कार्ड खेला, सांसद
सुरेश कश्यप को बनाया हिमाचल भाजपा का नया अध्यक्ष
सुरेश कश्यप को भाजपा ने दी उनके 50
वें जन्मदिन पर अध्यक्ष पद की खास सौगात
एन टी 24 न्यूज़
शिमला/बीबीएन
1971 को जन्मे सुरेश कश्यप अपने जीवन के 49 वर्ष पूरे कर 50 वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। 22 जुलाई को उनकी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति और 23 जुलाई
को उनका 50 वां जन्मदिन, यह सचमुच उनके
राजनैतिक जीवन का महत्वपूर्ण दिन है और सांसद सुरेश कुमार कश्यप को पार्टी की ओर
से जन्मदिन की खास सौगात है। कश्यप को प्रदेश भाजपा की बागडोर सौंप कर भाजपा ने
प्रदेश में दलित चेहरे का दाव चला है। डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफे बाद से यह पद
खाली हुआ और इसे लेकर अनेक नाम सामने आ रहे थे, परन्तु अंततः
पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री के परामर्श पर हिमाचल में पहली बार दलित चेहरे को
भाजपा की कमान सौंपी है। गत 27 मई को डॉ. बिंदल के इस्तीफे
के बाद भाजपा की प्रदेश में काफी किरकरी हो रही थी। मूल रूप से सिरमौर जिले के
पच्छाद क्षेत्र के निवासी सुरेश कुमार कश्यप को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया
गया है। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सुरेश
कुमार कश्यप को हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया
है तथा यह नियुक्ति तत्काल से प्रभावित की गई है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव
मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह नियुक्ति पत्र जारी किया हैl गौरतलब है कि सांसद सुरेश कुमार कश्यप पच्छाद क्षेत्र से दो विधायक रह
चुके हैं तथा मई 2019 के चुनाव में वह सांसद चुने गए। इससे
पहले नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने जनवरी 2020 प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला था अब पुनः
सिरमौर जिले से ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। सुरेश कश्यप इंडियन
एयर फोर्स से रिटायर्ड अधिकारी है। वह बड़ी ईमानदारी और स्वच्छ प्रवृत्ति के नेता
है। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सिरमौर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में ख़ुशी
की लहर है। युवा, ईमानदार एवं दलित चेहरे के तौर पर हाईकमान
की पहली पसंद बने सुरेश कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर के नजदीकी हैं। उनकी नियुक्ति से पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं में नया जोश
उभर आया है। भाजपा पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष बिलासपुर प्रेम गौत्तम ने उनकी नियुक्ति
पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है।
NT24 News : दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की लो-वोल्टेज..........
दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की लो-वोल्टेज समस्या
होगी हल,
लगेंगे नए ट्रांसफॉर्मर
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
शांति गौत्तम/ विनय
रामशहर विद्युत उपमंडल के तहत लो वोल्टेज समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए अच्छी खबर है । वहां अब
पुराने ट्रांसफ़ॉर्मर को बदल कर नए लगाए जा रहे है और उनके लिए बजट आदि का प्रावधान
करके पूरी योजना बन चुकी है । रामशहर के सहायक अभियंता रणजीत सिंह ने बताया कि इसके
तहत पहाड़ी चिकनी में 19.96 लाख, त्यामु
पारला में 10.07 लाख , तमडोह में 15.17लाख, जलनी में 11.75 लाख,
चियार में 9.64 लाख , चानण
में 14.42 लाख और धौनी में 11.64
लाख की लागत से नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है । इससे करीब 500
उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ होगा और उनकी लो वोल्टेज की समस्या
का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका विभाग स्टाफ की कमी के बावजूद
उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करता है । उन्होंने कहा कि अधिशाषी
अभियंता अमित गुप्ता के मार्गदर्शन में उपब्जोक्तो को बेहतर सेवाएं देने के लिए
कृतसंकल्प हैं ।
NT24 News : “उम्र का वो पड़ाव, बालों के रंग की सफेदी, लेखिका ...नेहा अरोरा
एन टी 24 न्यूज़
लेखिका ...नेहा अरोरा |
“उम्र का वो पड़ाव, बालों के रंग की सफेदी,
काले भूरे रंग की चादर में सिमटी, हवा में लहराती.
कुछ दिन बाद कुछ यूँ कहती”
"रंग न मुझे उस रंग में, जो नहीं है मेरा
रंगना है तो उस रंग में रंग, जो करे
सवेरा
“सफेदी मेरी, उम्र के तजुरबे की कहे कहानी,
आँखो में बसी, अब भी उसी भारत की है तस्वीर पुरानी “
“रंग न था जब, न
था कोई दिखावा
एक रंग में था रंगा सारा भारत वर्ष हमारा”
“दादी लगती थी दादी, दादागिरी उसकी चलती थी,
अपने बालो की सफेदी से, मोहल्ले को इकजुट
करती थी”
“जब से रंगो की चादर नें, बालों
को रंग में रंग डाला,
मोहल्ले के बच्चों नें, डर
भी सारा निकाल डाला”
“ न है कहीं अब साँझा चुल्हा, न ही कोई नई कहानी,
बालों के कृत्म
रंगों नें,
दादी की तस्वीर ही बदल डाली”
“उम्र का पड़ाव खतरे में पड़ गया,
दादी का नाम जबसे आंटी पड़ गया”
“रंग न मुझे, उस रंग में, जो नहीं है मेरा
रंगना है तो उस
रंग में रंग, जो करे सवेरा”
NT24 News : गिरधारी लाल जिंदल बने डब्लू सीएसडब्लूडी ..........
गिरधारी लाल जिंदल बने डब्लू सीएसडब्लूडी के
नॉन ऑफिशियल निदेशक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रशासक ने चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट
कारपोरेशन लिमिटेड का पुनर्गठन किया हैl इसके तहत समाज कल्याण
विभाग के सचिव को कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है,
जबकि विशेष वित्त सचिव को चंडीगढ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध
निदेशक तथा हेल्थ सर्विसेज स्कूल शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक एक्स ऑफशयल
निदेशक होंगेl इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल को वूमेन एंड
चाइल्ड सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के नॉन ऑफिशियल निदेशक पद पर नियुक्त
किया गया हैl उनके साथ ही भावना तायल जो की एक भाजपा नेता की पत्नी है, को भी यही
पदभार शोंपा गया गया हैl सभी नियुक्तियां 21 जुलाई 2020
से प्रभावी मानी गयी हैं l नॉन ऑफिशयल निर्देशकों का कार्यकाल 2
वर्षों का होगाl गिरधारी लाल जिंदल समाजसेवी के अतिरिक्त भाजपा पार्टी
के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैंl इससे पूर्व वह प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों
पर भी रह चुके हैंl गिरधारी लाल जिंदल ने अपना पदभार सँभालते हुए कहा कि वह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समाज कल्याण के मिशन को अग्रसर करने का हर संभव
प्रयास करेंगे एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यकारिणी योजनाओं को महिलाओं
एवं बच्चों तक अवश्य पहुंचाएंगेl
Subscribe to:
Posts (Atom)