Saturday 28 July 2018

भड़काऊ भाषण पर रोक के लिए बने नए कानून को संसद में पारित करवाने की मांग


भड़काऊ भाषण पर रोक के लिए बने नए कानून को संसद में पारित करवाने की मांग
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    प्रवासी भलाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री् कमल किशोर शर्मा राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय , विधि मंत्री कार्यालय, दिल्ली में जाकर देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए मांग पत्र देकर फरियाद लगाने पर विवश हुए ‌। देश को टुकड़ों में बांटने वालों पर जैसे उदाहरण महाराष्ट्र के राज ठाकरे, तेलंगाना के अकबरुद्दीन ओवैसी जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले हजारों लोग भविष्य में पैदा ना हो । जिससे कि देश की एकता अखंडता धर्म निरपेक्षता खतरे में ना पड़ जाए । बता दें कि 12 फरवरी 2013 को महाराष्ट्र के राज ठाकरे ने बाहरी राज्यों के लोगों के हाथ काट डालने की फरमान रूपी भाषण कोल्हापुर महाराष्ट्र की खुली सभा में हजारों लोगों के सामने दिया था । भाषण के कारण दो गरीबों के हाथ काट डाले गए थे । देश के अंदर गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद आजाद भारत को टुकड़ों में बटने से बचाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय भारत में जनहित याचिका नंबर CWP 157/2013  डालकर भड़काऊ भाषण पर रोक लगाने संबंधी कानून बनाने के आदेश संबंधी निर्देश की फरियाद लगाया था । 12 मार्च 2014 को सर्वोच्च न्यायालय से फैसला आया । सर्वोच्च न्यायालय भारत ने विधि आयोग भारत को भड़काऊ भाषण पर रोक लगाने के लिए संशोधन करके नए विधेयक बनाकर संसद को भेजने का निर्देश दिया था । 
    विधि आयोग भारत में सर्वोच्च न्यायालय भारत के दिशा-निर्देश का सम्मान करते हुए 3 वर्षों के अथक प्रयास से रिपोर्ट संख्या 267 भड़काऊ भाषण 23 मार्च 2017 को श्री रविशंकर प्रसाद माननीय विधि और न्याय मंत्री भारत सरकार को भेजा । जिसमें आयोग की राय में भेदभाव विरोधी समूह को कमजोर समूह के अधिकारों पर भाषण के हानिकारक प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए । आयोग ने सिफारिश की है कि एक भाषण को प्रतिबंधित करने से
पहले कई कारकों पर विचार किया जाना चाहिए ।  इस मुद्दों की पूरी तरह से जांच और अंतरराष्ट्रीय कानूनी ढांचे के विश्लेषण के बाद विधि आयोग भारत ने भारतीय दंड संहिता, १८६० के धारा 153 बी,और 505 ए के को सम्मिलित करके भारतीय दंड संहिता में संशोधन का प्रस्ताव दिया है । यह भी प्रस्तावित है कि इस स्वीकृति  से इस तरह की अभिव्यक्ति से , अन्य रणनीतियों को भी समाज के विभिन्न समूहों के बीच सद्भाव को प्रोत्साहित करने के लिए नियोजित किया जा सकता है । जैसे कि भाषण के जिम्मेदार अभ्यास पर जनता को संवेदनशील बनाना और शिक्षित करना । विधि आयोग भारत का रिपोर्ट संख्या 267, 23 मार्च 2017 से संसद में स्वीकृति के लिए पड़ा है । देश के अंदर विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न पार्टी के राजनेता अपने राजनीतिक लक्ष्य को पाने के लिए धर्म, जाति, भाषा, जन्म स्थान, क्षेत्र, लिंग, लिंग पहचान पर भड़काऊ भाषण देते हैं । जिससे देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाती है और अनेकों लोग दंगा फसाद के शिकार होकर जान गवा बैठते हैं । और लाखों-करोड़ों लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो जाता है । 
   अतः महा महिम जी से सादर विनती है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष, राज सभा अध्यक्ष को विधि आयोग भारत के द्वारा भेजे गए रिपोर्ट संख्या 267 को जल्द से जल्द संसद के पटल पर रखने का आदेश देने की कृपा करें जिससे कि संसद की स्वीकृति के बाद देश को मजबूती और बल मिल सके ।
अविनाश सिंह ने बताया कि अगर समय से संसद मे दंड विधि संशोधन विधेयक 2017 को स्वीकृति नहीं मिला तो दिल्ली में भूख हड़ताल एवं संसद भवन का घेराव किया जाएगा । 

गुरू पूर्णिमा पर ब्रह्मलीन सद्गुरु असीम देब गोस्वामी की मूर्ति सथापना


गुरू पूर्णिमा पर ब्रह्मलीन सद्गुरु असीम देब गोस्वामी की मूर्ति सथापना  

एन टी 24 न्यूज़

पंचकूला
सद्गुरु स्वामी असीमदेब गोविंद धाम सोसायटी की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर  ब्रह्मलीन श्री असीम देब गोस्वामी वन महाराज की मूर्ति स्थापना की गयी। संस्था के चेयरमैन नरेश जिंदल, संस्थापक प्रधान प्रदीप कुमार व  मुख्य सलाहकार राजकुमार कंसल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह मूर्ती स्थापना समारोह सेक्टर 26 पंचकूला स्थित मकान नं. 900 में अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ प्रारम्भ हुआ व तत्पश्चात हवन व मूर्ति स्थापना की गई एवं गुरू पूजन किया गया । उसके बाद अटूट लंगर बरताया गया
     इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान निरंजन बंसल, मुख्य सचिव जितेंद्र मित्तल, सचिव रमेश बंसल तथा वित्त सचिव श्याम लाल भी मौजूद थे कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में हरि नाम संकीर्तन महिला मंडल सेक्टर 12 पंचकूला का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



LAST Course inaugurated by Mayor Davesh Moudgil


Library Automation Short Term Course inaugurated by Mayor Davesh Moudgil at SGGSingh (co-ed) College.

National Tele24 News
Chandigarh
   A 7-Day National Level Short – Term Course on Library Automation and Building Digital Libraries Using Open Source Software for Library Administration and Staff organised by Bhai Kahan Singh Nabha Library of Sri Guru Gobind Singh College (Co-ed), Sector 26, Chandigarh and sponsored by Indian Council of Social Science Research (ICSSR), Ministry of Human Resource Development (MHRD), Government of India (GOI) from July 27, 2018 to August 3, 2018 was inaugurated today by the Chief Guest, Sri Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh. Welcomed by the President of the College Management, Sikh Educational Society, Chandigarh, S Gurdev Singh Brar IAS (retd), Principal Dr Jyoti Lamba and Course Convener, Librarion Dr Anita Chhatwal, Shri Moudgil applauded the initiative to equip the library professionals with commercial as well as open source library software. He stated that digitisation is a potent phenomenon, and if used wisely can be instrumental in effecting a positive change towards the development of the institutions as well as the nation.
   The Keynote Speaker, Dr Sanjay Kataria, University Librarian, Bennett University (A Times Group Initiative) dealt with the topic Library Automation: Trends and Issues. Lamenting the current financial crunch faced by the libraries, he roused optimism in the Open Source Software technologies which has made it easier to move towards customised digitisation at minimal costn 45 applicants comprising of academic/ corporate librarians, information professionals, knowledge managers and researchers/ students of information sciences from all over the country like Varanasi, Kolkata, various parts of Punjab and the tri-city are enrolled to engage in the course to be conducted by noted academicians like Dr Ravinder Kumar Singla, Professor and Chairperson, DCSA, PU Chandigarh; Dr Harish Kumar, Associate Professor, UIET, PU Chandigarh; Dr Neeraj Kumar Singh, Assistant Librarian, PU Chandigarh, Dr Preet Kanwal, Associate Professor, SGGS Coll 26, Chandigarh; Mr Mukesh Pund, Senior Principal Scientist, Education and Training, CSIR-NISCAIR and Dr Salim Ansari, Senior Technical Officer (2), CSIR-NISCAIR.
    The topics to be covered in the 7-Day programme will range from Open Source Software, KOHA, Web 2.0 Applications in the Library, Greenstone Digital Library Software to DSpace and E-Granthalaya. The course is designed as a response to digitisation and globalisation in the current times where effective communication and information sourcing require ICT skills and literacy in all institutions and organisations including the libraries.

“ Go Whats That “ (QR & NFC Code enabled) launching at Rock Garden,


“ Go Whats That “ (QR & NFC Code enabled) launching at Rock Garden,  

NT24 News
Chandigarh
Shri Dharmendra Pradhan, Hon’ble Minister of Petroleum and Natural Gas, Minister of Skill Development and Entrepreneurship, Govt. of India launching India’s First-in phone guide “ Go Whats That “ (QR & NFC Code enabled) at Rock Garden, Chandigarh on Saturday, July 28, 2018. 

MRA SS School organize innovative projects exhibition


MRA SS School organize innovative projects exhibition 
National Tele24 News

Chandigarh
The students of Moti Ram Arya Sr.Sec. Model School Sector-27-A chandigarh. R. A showcase their talent in the form of innovative projects and models in all the subjects at an exhibition in the school / premises on 28th July 2018 .They represented various concepts of Numbers and vocabulary through their projects. Children were excited to place and check their models in the exhibition. 

Awareness campaign on World Hepatitis Day at PU


Awareness campaign on World Hepatitis Day at PU

National Tele24 News

Chandigarh
    The students and research scholars of the Department of Biochemistry, Panjab University carried out an awareness campaign on the occasion of World Hepatitis Day on July 28, 2018 in University campus. Professor Archana Bhatnagar, Chairperson of the department had organised this activity under the Swachh Bharat, Swasth Bharat Mission. "Awareness about global burden of this viral disease needs to be disseminated to common people, so we took up this task as an opportunity to educate public about Hepatitis, its prevention and control measures", she said. A large population is living with this infection, which is also responsible for liver cancer in many cases. Hence, it is important to bring this silent epidemic to light and educate the people about "Testing an treating Hepatitis", the theme of this year, as notified by World Health Organisation. 



हिंदी विभाग में प्रेमचंद जयंती 31 को ..... news in Hindi or English

हिंदी विभाग में प्रेमचंद जयंती 31 को


एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में मंगलवार 31 जुलाई को भारत के महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों व कॉलेजों से भी टीमें शिरकत करेंगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राज कुमार होंगे जबकि जामिया मिलिया नई दिल्ली के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर महेंद्रपाल शर्मा प्रेमचंद पर विशेष व्याख्यान देंगे। डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि इसी के साथ प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी नमक का दारोगा पर गुलजार द्वारा निर्मित लघु फिल्म और प्रेमचंद पर डाक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग भी कार्यक्रम के दौरान की जाएगी । यह कार्यक्रम सांध्यकालीन विभाग के सभागार में आयोजित किया जाएगा ।   

Prem Chand Jayanti to be celebrated by Dept of Hindi, Panjab University

National Tele24 News
Chandigarh
    Dept of Hindi, Panjab University will be celebrating the birth anniversary of the acclaimed novelist Munshi Prem Chand on 31st July 2018. The event will have a special lecture, movie screening, documentary screening  and a quiz on life and works of Munshi Prem Chand. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University will be the chief guest for the occasion and Prof Mahendra Pal Sharma from Jamia Millia New Delhi will deliver a special lecture on the life and works of Prem Chand.
Dr Gurmeet Singh, Chairperson, Department of Hindi, informed "We are looking forward to an event that will not only pay a tribute to the great writer but also help students in gaining more knowledge on the life and works of Munshi Prem Chand. There will be a quiz on the life and works of Prem Chand which will see participation from various Departments and colleges" He also informed that there will be a screening of a short movie, ‘Namak Ka Daroga’ directed by Gulzar and based on the acclaimed work of Prem Chand. Also the Department will screen a documentary on the life and works of Munshi Prem Chand. The event will be held at evening studies dept auditorium at PU.






पंचांग : दिनांक - 28 जुलाई 2018 , दिन – शनिवार*

 आज का हिन्दू पंचांग *, * दिनांक - 28 जुलाई 2018 *, * दिन – शनिवार *, * विक्रम संवत – 2075 *, * शक संवत -1940 *, * अयन – दक्षिणायन  *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – आषाढ़ *, * पक्ष – शुक्ल *, * तिथि - रात्रि 04:20 तक प्रतिपदा *, * नक्षत्र - रात्रि 03:38 तक श्रवण *, * योग - दोपहर 12:01 तक प्रीति *, * राहुकाल - सुबह 09:16 से 10:54 *, * सूर्योदय - 06:11 *, * सूर्यास्त - 19:18 *, * दिशाशूल - पूर्व दिशा में *
व्रत पर्व विवरण  *
विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ापेठा) न खायेक्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराणब्रह्म खंडः 27.29-34)  * बेल (बिल्व) *, * स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । जिस स्थान में बिल्ववृक्षों का घना वन हैवह स्थान काशी के समान पवित्र है । बिल्वपत्र छः मास तक बासी नहीं माना जाता  l * चतुर्थीअष्टमीनवमीद्वादशीचतुर्दशीअमावस्यापूर्णिमासंक्रान्ति और सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें । * 40 दिन तक बिल्ववृक्ष के सात पत्ते प्रतिदिन खाकर थोड़ा पानी पीने से स्वप्न दोष की बीमारी से छुटकारा मिलता है ।* घर के आँगन में बिल्ववृक्ष लगाने से घर पापनाशक और यशस्वी होता है । बेल का वृक्ष उत्तर-पश्चिम में हो तो यश बढ़ता हैउत्तर-दक्षिण में हो तो सुख शांति बढ़ती है और बीच में हो तो मधुर जीवन बनता है । *
 * चतुर्मास में बिल्वपत्र की महत्ता *
*चतुर्मास में शीत जलवायु के कारण वातदोष प्रकुपित हो जाता है। अम्लीय जल से पित्त भी धीरे-धीरे संचित होने लगता है । हवा की आर्द्रता (नमी) जठराग्नि को मंद कर देती है । सूर्यकिरणों की कमी से जलवायु दूषित हो जाते हैं । यह परिस्थिति अनेक व्याधियों को आमंत्रित करती है । इसलिए इन दिनों में व्रत उपवास व होम - हवनादि को हिन्दू संस्कृति ने विशेष महत्त्व दिया है । इन दिनों में भगवान शिवजी की पूजा में प्रयुक्त होने वाले बिल्वपत्र धार्मिक लाभ के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं । * बिल्वपत्र उत्तम वायुनाशककफ-निस्सारक व जठराग्निवर्धक है । ये कृमि व दुर्गन्ध का नाश करते हैं । इनमें निहित उड़नशील तैल व इगेलिनइगेलेनिन नामक क्षार-तत्त्व आदि औषधीय गुणों से भरपूर हैं । चतुर्मास में उत्पन्न होने वाले रोगों का प्रतिकार करने की क्षमता बिल्वपत्र में है । * बिल्वपत्र ज्वरनाशकवेदनाहरकृमिनाशकसंग्राही (मल को बाँधकर लाने वाले) व सूजन उतारने वाले हैं । ये मूत्र के प्रमाण व मूत्रगत शर्करा को कम करते हैं । शरीर के सूक्ष्म मल का शोषण कर उसे मूत्र के द्वारा बाहर निकाल देते हैं । इससे शरीर की आभ्यंतर शुद्धि हो जाती है । बिल्वपत्र हृदय व मस्तिष्क को बल प्रदान करते हैं। शरीर को पुष्ट व सुडौल बनाते हैं । इनके सेवन से मन में सात्त्विकता आती है । *
* बिल्वपत्र के प्रयोग *
* बेल के पत्ते पीसकर गुड़ मिला के गोलियाँ बनाकर खाने से विषमज्वर से रक्षा होती है । * पत्तों के रस में शहद मिलाकर पीने से इन दिनों में होने वाली सर्दीखाँसीबुखार आदि कफजन्य रोगों में लाभ होता है । * बारिश में दमे के मरीजों की साँस फूलने लगती है। बेल के पत्तों का काढ़ा इसके लिए लाभदायी है । * बरसात में आँख आने की बीमारी (Conjunctivitis) होने लगती है । बेल के पत्ते पीसकर आँखों पर लेप करने से एवं पत्तों का रस आँखों में डालने से आँखें ठीक हो जाती है । * कृमि नष्ट करने के लिए पत्तों का रस पीना पर्याप्त है । * एक चम्मच रस पिलाने से बच्चों के दस्त तुरंत रुक जाते हैं । * संधिवात में पत्ते गर्म करके बाँधने से सूजन व दर्द में राहत मिलती है । * बेलपत्र पानी में डालकर स्नान करने से वायु का शमन होता हैसात्त्विकता बढ़ती है । * बेलपत्र का रस लगाकर आधे घंटे बाद नहाने से शरीर की दुर्गन्ध दूर होती है । * पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर पीने से अम्लपित्त (Acidity) में आराम मिलता है । * स्त्रियों के अधिक मासिक स्राव व श्वेतस्राव (Leucorrhoea) में बेलपत्र एवं जीरा पीसकर दूध में मिलाकर पीना खूब लाभदायी है । यह प्रयोग पुरुषों में होने वाले धातुस्राव को भी रोकता है । * तीन बिल्वपत्र व एक काली मिर्च सुबह चबाकर खाने से और साथ में ताड़ासन व पुल-अप्स करने से कद बढ़ता है । नाटे ठिंगने बच्चों के लिए यह प्रयोग आशीर्वादरूप है । * मधुमेह (डायबिटीज) में ताजे बिल्वपत्र अथवा सूखे पत्तों का चूर्ण खाने से मूत्रशर्करा व मूत्रवेग नियंत्रित होता है । *


   


रूल ऑफ लॉ एंड पॉजिटिव एटीट्यूड विषय पर इंटरएक्टिव सेशन 29 जुलाई को


रूल ऑफ लॉ एंड पॉजिटिव एटीट्यूड विषय पर इंटरएक्टिव सेशन 29 जुलाई को

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएसन (सीएमए) द्वारा रूल ऑफ लॉ एंड पॉजिटिव एटीट्यूड विषय पर एक इंटरएक्टिव सेशन 29 जुलाई दिन रविवार को सेक्टर-31 स्थित पीएचडी चैम्बर्स में कराया जा रहा है। सीएमए के अध्यक्ष ललित बजाज ने बताया कि राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब के उपकुलपति परमजीत एस. जसवाल मुख्य वक्ता होंगे जबकि ज्यूूडीशियल एकैडमी, चण्डीगढ़ के निदेशक बलराम गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । 


Plantation in GMH School, Sector 38 Chandigarh

Plantation in GMH School, Sector 38 Chandigarh

NT24 News 

Chandigarh 
Govt. Model High School Sector 38-D Chandigarh kicked off Tree Plantation Campaign. Chief Guest of the occasion was Mr. Arun Sood, Hon’ble Former Mayor of U.T. Chandigarh & Councillor of Ward No. 8 and Special Guest was Dr. Neena Thakur, Sub Divisional Engineer, Horticulture Department U.T. Chandigarh. Hon’ble guests & students of school planted various types of saplings like neem, tulsi, aamla, behera and different types of ferns, gulmohar. The Headmaster Mr. Madan Lal, in his address, laid emphasis on the importance of trees and plants. He encouraged students to plant a tree on their birthday. He motivated students while sharing that planting a sapling yields many benefits like — it recharged ground water, prevented soil erosion and made homes for many birds. The senior teacher of the school Mrs. Sanjogita, also appreciated the efforts made by students to save the mother earth, she also stressed upon the importance of forests, as trees are the lungs of our world.

प्रशासन के विरोध सितम्बर माह में होगी एक दिवसीय हड़ताल


प्रशासन के विरोध सितम्बर माह में होगी एक दिवसीय हड़ताल
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
    आज कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की एग्जैक्टीव बॉडी की मीटिंग एम सी ऑफिस सेक्टर 17 मैं हुई जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ एफिलिएटेड 37 यूनियनों के लीडरों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से फैसला किया के 26/9/2018 को 1 दिन की हड़ताल की जाएगी क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों को हड़ताल करने के ओर धकेल रहा है | क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की माननीय मांगों को भी लागू नहीं कर रहा और रहती हुई मांगों को मान नहीं रहा इसलिए मुलाजिमों में बहुत रोष है l अश्वनी कुमार कन्वीनर ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिमों की मांगों को पूरा करने में नाकाम रहा है उन्होंने कहा हड़ताल की तैयारियां करने के लिए हर विभाग के सामने धरने रैलियां और गेट मीटिंग की जाएगी | मुलाजिमों की प्रमुख मांगों में कॉन्ट्रैक्ट  वर्करों कि  सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए, खाली पोस्ट जल्दी भरी जाए, यूटी मुलाजिमों की सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल दिए जाए, मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए पंचायतों में काम करने वाले डेली वेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे + DA दिया जाए सी टी यू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बसे ना लाई जाए l  स्कूलों में काम करने वाले चौकीदारों के 8 घंटे निश्चित की जाए 2004 के बाद भर्ती वह मुलाजिमों को पुरानी पेंशन  दी जाए आदि |