Thursday 23 September 2021

NT24 News : इंडस्ट्रियल एरिया में 'ओपन एयर जिम' ..

इंडस्ट्रियल एरिया में 'ओपन एयर जिम' स्थानीय निवासियों को समर्पित

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भरतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में 'ओपन एयर जिम' स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया।   इस अवसर पर जिला महासचिव भूपिंदर सैनी, मंडल अध्यक्ष चमन लाल, सतबीर सिंह ठाकुर, विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जंगशेर सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर अंग्रेज सिंह, राजिंदर पाल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। देवशाली ने बताया कि इससे पूर्व भी इस पार्क में ओपन एयर जिम लगाया गया था लेकिन सड़क के चौड़ीकरण के दौरान टो वॉल, पार्क और जिम क्षतिग्रस्त हो गया था।  अब पुनः इस पार्क का सौंदर्यीकरण  के अंतर्गत टो-वॉल बन चुकी है, जिम भी  लग गया है और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।  इसी अवसर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को मानाने हेतु पौधरोपण भी किया गया।

NT24 News : शहरवासियों से इतने टैक्स, नगर निगम का नाम अब वसूली केंद्र रख दो:- छाबड़ा

लायंस कंपनी से ठेका रद्द करे नगर निगम:- छाबड़ा

शहरवासियों से इतने टैक्स, नगर निगम का नाम अब वसूली केंद्र रख दो:- छाबड़ा

कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे बीजेपी शासित नगर निगम: -छाबड़ा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जब से बीजेपी ने ठेका प्रथा के तहत सफाई कंपनी लियोंस से शहर की सफाई का ठेका किया है तब से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है सफाई में हम लगातार पिछडते जा रहे है जिन कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करना था बीजेपी ने उन्हें ठेकेदार के अधीन कर पक्के होने उम्मीद ही खत्म कर दी जोकि इनके साथ धोखा हुआ है। छाबड़ा ने कहा पहले पानी के तीन गुना बिल बढ़ा दिए फिर नगर निगम का चुनाव देखते ही उस फैसले को जून तक टाल दिया फैसला वापिस नही लिया उसके बाबजूद भी सीवरेज टैक्स के माध्यम से पानी के बिलो में जनता की जेब काटी जा रही है अब नगर निगम का नाम वसूली केंद्र रख देना चाहिए हर बात के भारी भरकम टैक्स लिए जा रहे है चाहे वो पानी, बिजली के बिलो में  लिए जाने वाले टैक्स क्यों ना हो, प्रोपर्टी टैक्स, हाई पार्किंग रेट्स, कमनियुटी सेंटर की बुकिंग के रेट्स आदि ने जनता का जीना मुहाल किया हुआ है। इतने टैक्स लेने के बाद भी सड़कें टूटी हुई है, स्टीट लाइट टूटी हुई है, पार्क बदहाल है, कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नही मिलती है आखिर इतना राजस्व जा कहाँ रहा है कहाँ इस्तेमाल हो रहा है उसका जवाब नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जनता को देना होगा।