Tuesday, 5 May 2020

NT24 News : आखिर सारा बोझ मध्यमबर्गीय परिवार के ऊपर ही क्यो.........

आखिर सारा बोझ मध्यमबर्गीय परिवार के ऊपर ही क्यो.....
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
लॉकडाउन को करीब एक महीना पूरा हो गया l इस महामारी के दौरान सभी सामाजिक संस्थाओ के साथ-साथ और भी तमाम लोगो ने अपने सामर्थ के अनुसार जरूरतमंद लोगो की हर तरह से मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे है l हमारे कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी , मेडिकल स्टाफ , पुलिस फोर्स और वो तमाम लोग जो किसी ना किसी रूप से इस आपदा की घड़ी में अपना योगदान दे रहे है, वो सभी लोग बधाई के पात्र है l माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सभी लोग लॉकडाउन के नियमो का पालन भी कर रहे है l परन्तु इन सबके बीच आने वाला समय मध्यमबर्गीय परिवार के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी करने वाला है l वो परिवार जो अपना छोटा मोटा कारोबार करके अपने परिवार का गुजारा करता था उसके सामने एक बहुत ही भयावह स्थिति उत्तपन होने का डर सताने लगा है क्योकि बैंक की तरफ से , मकान या दुकान के मालिक के तरफ से , अगर किसी ने कंस्यूमर लोन लिया है उनकी तरफ से या और भी कई तरह से उन परिवारों को फोन करके लोन की किस्त जो किसी भी रूप में लिया गया है , मकान और दुकान का किराया इत्यादि देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है ! आखिर उन परिवारों का क्या कसुर है सारी मार आखिर वो ही क्यो झेले l आखिर ऐसे वक्त में ऐसा अमानवीय बर्ताव कहा तक उचित है l क्या सारे नियम कानून मध्यमबर्गीय परिवार के लिए है ! मै सभी उन संस्थाओ , प्रतिष्ठानों , बैंकर्स , लैंडलॉर्ड्स एवं वो तमाम लोग जो इस दायरे में आते है से करबद्ध निवेदन करता हूँ की आप सभी जितना हो सकता है इसमें सहयोग करे l मैं सरकार और प्रधानमंत्री जी से भी आग्रह करता हु की कृपया मध्यमबर्गीय परिवार, वो छोटे ब्यापारी जो अपना काम बंद करके अपने घरो में बैठे है के लिए भी कुछ करे ! प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की वे बैंकर्स को हिदायत दे की किसी भी परिवार को किसी भी तरह लोन की राशि को तत्काल जमा करने के लिए बाध्य ना किया जाये ! संजय कुमार चौबे , चेयरमैन शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट तथा महासचिव राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ यूनिट l

NT24 News : लॉकडाउन 3.0 में भी सेवा जारी रखेगी.....

लॉकडाउन 3.0 में भी सेवा जारी रखेगी कंस्ट्रक्शन वर्कर लेबर यूनियन

NT24 News : भाजपा ने कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों को दी श्रुद्धाजलि............

भाजपा  ने कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों को दी श्रुद्धाजलि

NT24 News : अरुण सूद ने किताबों की सभी दुकानें........

अरुण सूद ने किताबों की सभी दुकानें खोलने का भी किया आहवान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने यूटी प्रशासन से मांग की है कि वे शराब की बिक्री पर कोरोना सैस लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को ओर मजबूती प्रदान करे। इस दिशा में अरुण सूद ने यूटी प्रशासक से बात की है और उम्मीद जताई है प्रशासन जल्द ही शराब की बिक्री पर कोरोना सैस लगायेगा। सूद के अनुसार शराब लग्जरी आईटम है जबकि इसे कभी भी आवश्यक जरुरतों की सूची में नहीं रखा जा सकता हैै। लोग इसे अपनी खरीद क्षमता के अनुसार प्राप्त कर सकते है।  उन्होंनें कहा कि प्रशासन को चाहिये कि शराब की बिक्री पर लगाया गया अतिरिक्त सैस से प्राप्त आय के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम में खर्च करे। अरुण सूद ने अपनी एक अन्य मांग रखते हुये कहा कि स्कूलों में नये सत्र के शुरु होने से बच्चों के अभिभावकों में किताबें और स्टेशनरी खरीदने की होड़ सी लग गई है। शहर की विभिन्न किताबों की दुकानों पर उमड़ रही भीड़ से एक बार फिर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। उन्होंनें मांग कि है कि प्रशासन किताबों की दुकानों को आॅड ईवन के दायरे से बाहर रखकर यह सभी दुकानें खोलकर अभिभावकों को न केवल सुविधा प्रदान करें बल्कि लाॅकडाउन की अवधि में सोशन डिस्टेंस का भी अनुशासन गठित करे।

NT24 News : Kartik Aaryan has been featured on the cover..........

Kartik Aaryan has been featured on the cover of HT Brunch's
 Vinay Kumar Sharma  (Chandigarh ) : Kartik Aaryan has been featured on the cover of HT Brunch's latest edition. The actor talks about his journey in the industry so far. How he became Bollywood's new cool. Though his first film was a sleeper hit, it has taken this Gwalior boy eight long years to get an entry pass to the coveted 'cool club' of Bollywood. #KartikCool #HTBrunch #KartikAaryan.