Monday 26 July 2021

NT24 News : शिविर में 65 मरीजों का किया उपचार.........

नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर में 65 मरीजों का किया उपचार

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

नेचर केयर सोसायटी की तरफ से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अनीश गर्ग और एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ जसविंदर कौर के सानिध्य में नि:शुल्क एक्यूप्रेशर का शिविर लगाया गया। इस शिविर में 65 मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, डी एस पी, ट्रैफिक पुलिस ने चंडीगढ़ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

NT24 News : भगवंत मान, राघव चड्ढा, मीत हेयर और प्रो. बलजिन्दर कौर ने किया .....

 मालवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुरमीत सिंह खुड्डियां आपमें हुए शामिल

भगवंत मान, राघव चड्ढा, मीत हेयर और प्रो. बलजिन्दर कौर ने किया स्वागत

कांग्रेस पार्टी से लम्बी में थे कैप्टन के कवरिंग उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां

NT24 News : ट्रस्ट द्वारा सैनिकों के सम्मान में पौधारोपण किया गया.....

ट्रस्ट द्वारा सैनिकों के सम्मान में पौधारोपण किया गया

NT24 News : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 निवासियों .....

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 निवासियों ने एस. एस तिवारी के नेतृत्व मे किया भाजपा एरिया पार्षद का विरोध 

NT24 News : कोरोना से हुये अनाथ बच्चों की पूरी मदद करेगा

सोशल वेलफेयर विभाग चण्डीगढ़ में कोरोना से हुये अनाथ बच्चों की पूरी मदद करेगा - सत्य पाल जैन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं चण्डीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सत्य पाल जैन ने कल एक हिन्दी समाचार पत्र (दैनिक जागरण) में छपी उस खबर का, जिसमें कहा गया था कि सैक्टर 52 की टीन शैड कॉलोनी में चार बच्चे, जिनके माता-पिता कोरोना के कारण स्वर्ग सिधार गये हैं, काफी दयनीय स्थिति में रह रहें हैं, का स्वंय संज्ञान लेते हुये आज सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों से इस विषय पर बात की तथा इन बच्चों को दी जाने वाली सहायता में तेजी लाने का आग्रह किया। श्री जैन ने बतलाया ये चारों बच्चे अपने नाना-नानी के साथ रह रहें हैं तथा प्रशासन इन चारों बच्चों को 5000/- रूपये प्रति बच्चा प्रतिमाह यानि चारों बच्चों को 20,000/- रूपये प्रतिमाह राशि देगा। इन बच्चों को स्नेहालय में रहने के लिये कहा गया था परन्तु यह बच्चें अपने नाना-नानी के पास ही रहना चाहते हैं। जैन ने बतलाया कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा स्वीकर की गई परवरिश स्कीम के अंतर्गत, उनको सभी सुविधाएं दी जायेगी। उनकी माता का निधन अप्रैल, 2021 में हुआ था इसलिए इन बच्चों को 60,000/- रूपये (20,000/- रूपये  प्रतिमाह) का पिछला बकाया भी  अप्रैल से जुलाई तक की राशि कुछ ही दिनों में दे दी जायेगी। उन्होंने बतलाया कि इनमें से तीन बच्चे कजेहड़ी के सरकारी स्कूल में दाखिल करवा दिये गये हैं तथा स्कीम के अंतर्गत उन्हें दो महीने का राशन भी दे दिया गया है। आगे कहा कि चण्डीगढ़ में जिन बच्चों के मां-बाप की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है उनके लिये चण्डीगढ़ प्रशासन ने परवरिश स्कीम जारी कर दी है तथा ध्यान में आये हुये या आने वाले ऐसे बच्चों को इस स्कीम के अंतर्गत हर संभव सहायता दी जायेगी ताकि इन बच्चों के जीवन की कठिनाईयों को कुछ कम किया जा सके। ऐसे बच्चों की परवरिश पूरे समाज की जिम्मेदारी है तथा चण्डीगढ़ प्रशासन एवं सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट इसे पूरी प्रामणिकता से निभायेगा।

 

NT24 News : KARGIL VIJAY DIVAS AT PU BH3....

KARGIL VIJAY DIVAS AT PU BH3