Monday 8 April 2019

NT24 News : एमसीएम में कैंसर और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर व्याख्यान............

एमसीएम में कैंसर और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर व्याख्यान

NT24 News : 26 को होगी पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का ट्रेलर रिलीज

26 को होगी पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का ट्रेलर रिलीज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई पंजाबी फिल्म 'नाडू खान' का, आज यहां एक होटल में ट्रेलर जारी किया। पंजाबी फिल्म hu नादू खान', एक लोकप्रिय पंजाबी फिल्म है। 28 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अदाकार हरीश वर्मा, फिल्म की नायिका वामिका गब्बी, अभिनेता बी.एन. शर्मा, हॉबी धालीवाल, गुरचेत चित्रकार, बनिंदर बन्नी, हरिंदर भुल्लर, 'म्यूजिक टाइम्स' कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और हॉकी ओलंपियन दीपक ठाकुर, लाउड रौर फिल्म्स' की तरफ से आदर्श बंसल और भारती प्राशर, फिल्म के निर्देशक इमरान शेख और लेखक सखजिंदर बब्बल उपस्थित थे । इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक इमरान शेख ने कहा कि 'म्यूजिक टाइम्स 'और 'लाउड और फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हरजीत सिंह देवगन, गावंत गोयल और राकेश दहिया है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सबजिंवर जन्मल द्वारा लिखे गये हैं। हरीश वर्मा और वामिका गब्बी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म के अन्य कलाकारों में बी.एन.शर्मा, हॉबी धालीवाल, गुरचेत चित्रकार, महावीर भुल्लर, प्रकाश गाघू, वनिंदर पत्नी, सिमरन ढींडसा, रूपिंदर रुपी, गुरप्रीत कौर अंगू, हरिंदर भुल्लर, राज धालीवाल, सीमा कौशल, सतिंदर कौर, सतिंदर कौर, मास्टर अंश, बॉर बेहरा, चाचा  विशना, बलविंदर बुलट, बलबीर बोपाराय, राज जोशी, सिंह बेली, मिंटू जट्ट और मलकीत रौनी के नाम महत्वपूर्ण हैं । फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता हरीश वर्मा के अनुसार, यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है । इसमें दर्शक उन्हें एक अलग अंदाज में देखेंगे। यह फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ और सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाएगी। वामिका गब्बी ने कहा कि यह उनकी भी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें वह एक छोटे से गाँव की छोटी और लड़की का किरदार निभा रही हैं, दर्शकों उन्हें इस भूमिका में गत पसंद करेंगे । हॉबी मालीवाल के अनुसार, फिल्म में उनकी एक मजदूत भूमिका है। यह इस फिल्म में नायक के दादा की भूमिका में नजर आएंगे । फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी कहा कि फिल्म को खुद के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की यह फिल्म परोसी राज्य राजस्थान के खूबसूरत स्थानों के साथ-साथ एक निशान सेट लगाकर फिल्माई गई है। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है । जहां फिल्म में पुरानी पंजागी संकृति की प्रस्तुति है वहीं फिल्म में एक सुंदर प्रेम कहानी भी है। इस फिल्म में दर्शक प्राचीन भारतीय पहलवानों की श्रृंखला देख पाएंगे। फिल्म का नाम नाडू खान' क्यों है और फिल्म में नाडू बान कौन है? इन सवालों के जवाब केवल फिल्म देखने पर ही मिल सकते हैं । यह फिल्म 26 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हाइट हिल स्टूडियो द्वारा रिलीज़ की जा रही है । 

NT24 News : 55 Students examined at Health Check-up Camp

55 Students examined at Health Check-up Camp
National Tele24 news
Vinay Kumar
Chandigarh

CII-Yi Chandigarh Chapter organised a Health Check-up Camp for the students of Akshar School at Kaimbwala area where more than 55 children were examined. A team of doctors from Fortis Healthcare Hospital conducted the health tests, including haemoglobin levels and also imparted first-aid training on CPR technique. They were also told about the importance of healthy diet and hygiene. On this occasion, Ms Priya Malik, Past Chair, Yi Chandigarh Chapter said “As a part of Young Indians, we intend to subsist the theme of World Health Day 2019, ‘Universal Health Coverage: Everyone Everywhere’ which means that all people should have access to comprehensive quality health services without any kind of discrimination.” The authorities of Akshar School were overwhelmed with CII-Yi initiative for the under privileged students. They were of the view that it is the right time to spread the much needed awareness about health imperatives among the children who shall further serve as agents for change in the society.

NT24 News : वीआर पंजाब कला प्रतियोगिता में 800 स्कूली बच्चों ने भाग लिया..............

वीआर पंजाब कला प्रतियोगिता में 800 स्कूली  बच्चों  ने भाग लिया

NT24 News : खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं ने किये महामाई के दर्शन...............

खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किये महामाई के दर्शन-उपायुक्त डॉ. बलकार सिंह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
श्री माता मनसा देवी चेत्र नवरात्र मेला पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। मौसम खराब होने के बावजूद प्रातः काल से ही लंबी लाईनों में श्रद्धालु माथा टेकने के लिये अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे भी कतारों में खड़े थे । उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला द्वारा इस बार दोनों मंदिरों में दर्शनों के लिये की गई अतिरिक्त व्यवस्था होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के बावजूद किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं आई। अन्य सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये मेला परिसर के नजदीक बस अड्डा और मुख्य द्वार के नजदीक डिस्पेंसरियां स्थापित की हुई है । इन डिस्पेंसरियों पर तैनात डा. मानव और डा. नूरी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 835 श्रद्धालु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले चुके है । इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किया हुआ है और आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है । श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी. अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेला परिसर में 8 भंडारे लगाये गये है । इसके अलावा श्री कांवड सेवा दल द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु रक्तदान कर रहे है । श्री अरोड़ा ने कहा कि 7 अप्रैल को लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। दोनों मंदिरों में 7 अप्रैल तक 2038446 रुपये का चढ़ावा, चांदी के 264 नग तथा सोने के 18 नग चढ़ावे के रूप में दान किये गये है। इसके अलावा यू.एस.ए. 21 डॉलर, कैनेडा के 7 डॉलर तथा इग्लैंड के 10 डॉलर भी दान के रूप में प्राप्त हुए है । उन्होंने बताया कि यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा । 

NT24 News : जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार सामग्री ................

जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने व जनसभाओं के लिये किये स्थान निर्धारित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 01 कालका विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने, फ्लैक्स लगाने और जनसभा करने के लिये स्थान निर्धारित किये है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भी चुनाव सामग्री चिपकाई व लगाई जा सकती हैं तथा जनसभाएं भी निर्धारित स्थानों पर ही जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसभा करने के लिये जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना भी जरूरी है । उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र टिब्बी माजरा, गूगामाड़ी चैपाल बड़ोना कलां, खेड़ी गांव में शिव मंदिर के पास, सामुदायिक केंद्र हरिपुर, खेड़ा मंदिर चैपाल सरकपुर, टाबर गांव में स्कूल के पीछे वाला स्थान, नारायणपुर में मैन चैक धर्मशाला, मौली गांव में गूगामाड़ी के पास, नटवाल में सामुदायिक केंद्र, टोडा में जाट धर्मशाला, जैसपुर में पंचायतघर, कक्राली में राजीव गांधी, सेवा केंद्र के नजदीक उपलब्ध स्थान, भैबलपुर में खेड़ावाली चैंक, गोलपुरा में स्कूल के नजदीक स्थान, बागवाला में गूगामाड़ी के नजदीक, बागवाली में हरिजन चैपाल के नजदीक, ठरवा में सामुदायिक केंद्र, समानवा में मंदिर चैक, हंगौली में गूगामाड़ी चैक, हंगोला में ए.सी. चैपाल, रायपुररानी में रामकूंडी चैक, त्रिलसेकपुरा चैक तथा बस स्टेंड चैक शाहजहांपुर सामुदायिक केंद्र हरियोली गुरूद्वारा के पास उपलब्ध स्थान, समलेहड़ी में सामुदायिक स्थान, रामपुर ठडयो में गूगामाडी चैक, मीरपुर में कुएं के नजदीक, बधौड में बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ा चैक, रत्ता टिब्बी में आंगनवाड़ी केंद्र के नजदीक, गोविंदपुर में आंगनवाड़ी केंद्र के नजदीक, गडीकोटाह में मैन चैक, सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, रहेना में तालाब के नजदीक, मासूमपुर एसी चैपाल, देबड़ में बीसी चोपाल, गनौली में आंगनवाड़ी केंद्र के पास, भूड़ में गूगामाडी चैक, मंडलाय में पीपल के नजदीक, दंदलावड़ में पंचायतघर, फिरोजपुर में कुएं के पास, प्यारो वाला में गोलचैक, भावनी में आंगनवाडी केंद्र चैक, मोरनी, भूड़ी, मांधना, बडीसेर, प्लासरा,टीकर में बस स्टेंड के नजदीक, भोजपोंटा में ठाकुरद्वारा के नजदीक, टीकर में पंचायतघर, बालदवाला में जेल चैपाल, दूधगढ़ में चैपाल, बलौटी में एससी चैपाल, दाबसू में पंचायतघर, रंझा में पंचायतघर, नवांनगर में डीसी चैपाल के नजदीक, शाहपुर में एससी चैपाल में नजदीक, खोखरा में एससी चैपाल में जनदीक, मड्ढावाला में सामान्य धर्मशाला में नजदीक, कोना में डीसी धर्मशाला में नजदीक, रामपुर जंगी में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल मुल्लाह में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल पतहसिंह में डीसी धर्मशाला, नानकपुर एससी धर्मशाला, कर्णपुर में धर्मशाला में नजदीक, बलोईखुदा बक्श, बाढ़, नगलडूटल, खेड़ावाली, जौहलूवाल, पपलोहा, नगल भागा, कंडियाला, ओरिया, रामनगर, गरीड़ा, कीरतपुर, बुआना, मीरपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भौरिया, जनौली, खोई, डकरोक, जबरोट, मुल्लाह, घडकुआ, चिकन, जल्लाह, फतेहपुर दीवान वाला में धर्मशाला के नजदीक, खौल अलबेला, प्रेमपुरा में डीसी चैपाल के नजदीक, केदारपुर में पंचायतघर के नजदीक, नंदपुर में वृद्धाश्रम के नजदीक, कोटिया में राजीवगांधी सेवा केंद्र के नजदीक, कालका में देवीदास रोड, रेलवे गाउंड, कम्युनिटी सेंटर, जीआरपी पुलिस स्टेशन के नजदीक, पिंजौर में चैणचैक, पालिका बाजार, रामलीला गाउंड हिमशिखा, पुराना कुंआ चैक, खेड़ा मंदिर चैक, देवी लाल पार्क रथपुर कॉलोनी, रामलीला गाउंड एचएमटी, गांव भूड़ में सामुदायिक केंद्र, मुरादाबाद में सामुदायिक केंद्र, कंडाईवाला में ग्राम सचिवालय का मैदान, गणेशपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र व बीसी चैपाल, अमराड़ा में बीसी, एससी चैपाल व गूगामाड़ी के नजदीक जनसभाएं की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है । उन्होंने कहा कि इन स्थानों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं की जा सकती है । इसके अलावा किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले उसकी अनुमति लेना जरूरी है अन्यथा संबंधित व्यक्ति डिफेंसमैंट ऑफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकता है ।