Friday 22 June 2018

पंचाग * दिनांक - 23 जून 2018 *`



        * दिनांक - 23 जून 2018 *`
*दिन - शनिवार*, *विक्रम संवत - 2075*, *शक संवत -1940*, *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा*, *मास - ज्येष्ठ*, *पक्ष - शुक्ल*, *तिथि - रात्रि 03:52 तक एकादशी*, *नक्षत्र - रात्रि 03:21 तक स्वाती*, *योग - रात्रि 12:32 तक शिव*, *राहुकाल - सुबह 09:21 से 11:01*,  *सूर्योदय - 05:59*,  *सूर्यास्त - 19:22*,  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*, *व्रत पर्व विवरण - निर्जला-भीम एकादशी, गायत्री माता जयंती, रुक्मिणी विवाह*
* विशेष *
 हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*, *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*, *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*, *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*, *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
*ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*, *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*, *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                                *निर्जला-भीम एकादशी*
*23 जून 2018 शनिवार को निर्जला-भीम एकादशी है ।*,  *निर्जला के व्रत से अधिक मास सहित 26 एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है ।*, *इस दिन किया गया स्नान, दान, जप, होम आदि अक्षय होता है ।*

*वर्षा ऋतु  विशेष*
*अभी वर्षा ऋतु है | इसे शास्‍त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते हैं  | जठराग्नि दुर्बल होती है | वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं | पित्त संचित होता है | अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है | इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्‍यान रखना चाहिए |*
*करने योग्य*, *१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना | हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है । दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा |*, *२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना |*,  *३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए |*,  *४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पीयें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें |*,  *५) वायुप्रकोप से जोडों में  दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है | भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है |*,  *६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है | नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्‍यप्रद रहेगा |*,  *७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्‍य के लिए हितकारक है |*,  *८) अश्विनी मुद्रा- श्वांस रोककर योनि संकोच लेना और मन में भगवान का जप करना इस सीज़न की बी‍मारि‍यों को भगाने की एक सुंदर युक्ति है |*
*न करने योग्य*,  *१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है । फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए |*, *२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें |*,  *३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें |*,  *४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है ।*,  *५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें | सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।*,  *६) भीगे शरीर न सोयें और रात्रि को स्नान न करें | मासिक धर्म आये तो तुरंत स्नान करके सूखे कपडे से अपने को पोछ लें |*


सुखना झील पर पंजाब नेशनल बैंक ने योग शिविर लगाया


सुखना झील पर पंजाब नेशनल बैंक ने योग शिविर लगाया

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
सुखना झील पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पूर्वांचल विकास महासंघ, चण्डीगढ़ के सहयोग से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस शिविर में पीएनबी के अधिकारी संजीव बंसल व  महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता व उनके साथियों ने इसमें भाग लिया। 


पंचांग : *दिनांक - 22 जून 2018* , *दिन - शुक्रवार*,

  *दिनांक - 22 जून 2018* , *दिन - शुक्रवार*,  *विक्रम संवत - 2075*, *शक संवत -1940*, *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा* , *मास - ज्येष्ठ* ,  *पक्ष - शुक्ल* ,  *तिथि - रात्रि 03:19 तक दशमी* , *नक्षत्र - रात्रि 02:08 तक चित्रा*, *योग - रात्रि 01:07 तक परिघ*, *राहुकाल - सुबह 11:00 से 12:40*, *सूर्योदय - 05:59*,  *सूर्यास्त - 19:22*,  *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*,  *व्रत पर्व विवरण - सेतुबंध रामेश्वर प्रतिष्ठा दिवस* *विशेष -* 
*एकादशी व्रत के लाभ*
*23 जून 2018 शनिवार को प्रातः 03:20 से 24 जून 2018 रविवार को प्रातः 03:52 तक एकादशी है ।*,  *विशेष 23 जून 2018 शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।* *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*,  *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*, *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।* *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।* *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*,  *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*, *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
*एकादशी के दिन करने योग्य*
*एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l* 
*एकादशी के दिन ये सावधानी रहे*
 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*