Sunday, 29 August 2021

NT24 News : 'आप' महिलाओं तथा किसानों की आवाज लगातार उठाती रहेगी: राजविंदर कौर थियाड़ा...

औरतों और किसानों पर अत्याचार के विरोध में आप ने पंजाब भाजपा कार्यालय का किया घेराव

भाजपा की किसान विरोधी, महिला विरोधी और जनविरोधी सोच का जवाब जनता जरूर देगी: अनमोल गगन मान

'आप' महिलाओं तथा किसानों की आवाज लगातार उठाती रहेगी: राजविंदर कौर थियाड़ा

पुलिस ने 50 से अधिक महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, दर्जनों घायल हुईं

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की महिला विंग ने पंजाब सहित देश में महिलाओं और किसानों पर भाजपा नेताओं द्वारा भद्दी शब्दावली तथा हमले करने के विरोध में चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। महिला कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यालय की ओर जा रही आप कार्यकर्ताओं के हुजूम को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस को लाठियों और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज में आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर और युवा नेता अनमोल गगन मान को गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रविवार को भारतीय जतना पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में इकट्ठी  हुई,जिसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा व अनमोल गगन मान की अगुवाई में भाजपा दफ्तर की ओर से मार्च शुरू किया। इस मौके पर अनमोल गगन मान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुंडों का रूप ले लिया है। बीजेपी के ये गुंडे पंजाब समेत पूरे देश में महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट कर रहे हैं। बावजूद इसके राज्य सरकारें इन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा के गुंडे देश के मूल्यों को भूल गए हैं। सत्ताधारियों की पुलिस भी महिलाओं और किसानों पर हो रहे अत्याचार को अपनी उपलब्धि मानने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस गुंडों का समर्थन कर रही है और राज्य और केंद्रीय महिला आयोग महिलाओं के मुद्दों पर चुप हैं। भाजपा दफ्तर की ओर से जा रही महिला कार्यकर्ताओं को रोकने में जब चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह नाकामयाब रही तो पुलिस को उन पर पानी की बौछारें तथा लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता घायल हो गई। इस मौके पर प्रीति मल्होत्रा, सुखविंदर गहलोत, डॉ. अमनदीप कौर, वीरपाल कौर चहल, प्रीति सनौर, राजिंदरपाल छीना, नवजोत कौर ज्योति, सोनाली पंडित, बलविंदर कौर धनोड़ा, परमजसपाल मान, पलविंदर कौर, संतोष कटारिया, तेजी संधू, कश्मीर कौर, कमलजीत कौर, सिंपल नायर, रूपिंकर कौर, रेखा रानी, वीरपाल कौर, जसवंत कौर, उषा रानी, बलजिंदर कौर तुंगवाली, स्वर्णजीत कौर बलटाना, मास्टर डीन, मनदीप कौर, टीना चौधरी सहित अन्य महिला नेता मौजूद थीं ।

 

 

NT24 News : आम आदमी पार्टी ने पार्टी वर्करों को 31 अगस्त ....

आम आदमी पार्टी ने पार्टी वर्करों को 31 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए किया प्रेरित

NT24 News : Administrator Chandigarh released the Book....

Punjab Governor and Administrator Chandigarh released the book 'Containment Zone: Restricting the Virus'

NT24 News : PML S D PUBLIC SCHOOL..

PML S D PUBLIC SCHOOL

NT24 News : celebrates Akshay Urja Diwas at Govt. Home Science College .

Environment society “Harita” of Govt. Home Science College 

celebrates Akshay Urja Diwas

NT24 News ; 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध: अवि भसीन..

24 घंटे लोगों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध: अवि भसीन

NT24 News : पॉजिटिव एटीट्यूड सफलता का मूल मंत्र: हरदीप सिंह....

मैग्निफिशेंट फिल्म प्रोडक्शन ने लांच किया नया उभरता कलाकार

एमएफपी टैलेंट युवा कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध: मेग्निफिशेंट फिल्म प्रोडक्शन हाऊस

पॉजिटिव एटीट्यूड सफलता का मूल मंत्र: हरदीप सिंह

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पॉजिटिव एटीट्यूड सफलता का वह मूल मंत्र है जिससे बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से प्राप्त हो सकती है बस किसी भी कार्य को करने के लिए जुनून होना चाहिए । यह कहना है कलाकार हरदीप सिंह का जिन्हें हाल ही में मैग्निफिशेंट फिल्म प्रोडक्शन ने अपने एक पंजाबी सॉन्ग में मुख्य कलाकार की भूमिका दी है। यह पंजाबी सांग एमएफपी टैलेंट के बैनर तले  रीलिज किया जायेगा। जिसकी शूटिंग सितम्बर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। मोहाली जीरकपुर के रहने वाले हंसमुख स्वभाव के धनी हरदीप सिंह अभी 28 वर्ष के हैं वे चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) बस में कंडक्टर की जॉब करते हैं लेकिन उनमें एक्टिंग के गुर स्कूल टाइम से समाए हुए हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सेक्टर 26 के खालसा कॉलेज से की है। हरदीप बताते है कि उनके अभिनय की अदा से कायल हो कर सभी उनको एक्टिंग व मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश करने की सलाह देते रहते थे। और उन्होंने सोशल मीडिया पर मॉडलिंग और एक्टिंग का मंच ढूंढऩा शुरू किया जिसपर उन्हें एमएफपी टैलेंट मिला। फिर क्या था वे मोहाली स्थित मैग्निफिशेंट फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे और मॉडलिंग में अपना ऑडिशन दिया और चयनित हो गए और उनको प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर रोहित कुमार ने एक पंजाबी सांग में मुख्य भूमिका निभाने का रोल दे दिया। प्रोडक्शन हाउस द्वारा दिये गए काम से हरदीप सिंह बेहद खुश है क्योंकि उन्हें एक उच्च कोटि का मंच मिला है। वे कहते है कि एमएफपी टैलेंट की टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैंने उनसे कई चीजें सीखी जो मुझे पता ही नही थी। उन्होंने बताया कि सीटीयू में जॉब मिल जाने के बाद मैं थोड़ा व्यस्त हो गया था लेकिन मैंने टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखा और अपनी छुटियों को बचा कर रखा। इन छुटियों का उपयोग मैंने शूटिंग देखने और ऑडिशन देने में बिताया। हरदीप ने बताया कि मुझे अपने अंदर छुपे हुए हुनुर  की असली पहचान तब हुई जब मैं पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सेन्टर में अपने कुछ खास दोस्तों के साथ गया और उनका दिल बहलाने के लिए एक शराबी की एक्टिंग करने लगा। मेरी एक्टिंग के समर्पित भाव को थिएटर आर्ट्स से जुड़े कुछ कलाकारों ने देखा और मुझे इस प्रोफेशन में आगे आने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद मुझे दो पंजाबी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट का रोल मिला। ये रोल एक पुलिस कांस्टेबल का था जिसे मैंने बखूबी निभाया।  उसके बाद में इस लाइन में जुडऩे के लिए निरंतर प्रयास करता रहा और एक समय आया जब मेरा हाथ मेग्नीफिसेंट फिल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर व फिल्म प्रोडयूसर, एक्टर रोहित कुमार ने थामा और मेरी कला को पहचाना और मुझे सांग में मुख्य किरदार की भूमिका निभाने का मौका दिया। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा ब्रेक है जिसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहुंगा। इस अवसर पर एमएफपी टैलेंट के मैंनेजिंग डायरेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि एमएफपी टैलेंट युवा कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि हरदीप सिंह में जिंदगी में कुछ कर दिखाने का जुनुन है और वे क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा इस बात में कोई शक नही है।  उन्होंने आगे कहा कि वे हरदीप को अपने आने वाले विभिन्न प्रोजेक्टस में काम भी देंगे।

NT24 News : REPORT OF POLICE REFORMS COMMISSION..

REPORT OF POLICE REFORMS COMMISSION U T CHANDIGARH