Friday 30 April 2021

NT24 News : हिमाचल में मई के अंतिम सप्ताह......


हिमाचल में मई के अंतिम सप्ताह से हो सकता है तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में मई के अंतिम सप्ताह तक कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो सकता है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी से पता चलता है कि कोविड वैक्सीन की 73 लाख डोज का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दिया है, जिस कारण इतना समय लगेगा। इस पारी में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जा सकेगा। आगे जानकारी देते हुए एनएचएम हिमाचल के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि संस्थान से सरकार को आए जवाब में बताया है कि वह हर हफ्ते पांच लाख डोज मुहैया कराएंगे। यह भी साफ किया है कि तीसरे चरण में पहले चरणों की तरह टीकाकरण केंद्र पहुंचने पर पंजीकरण नहीं होगा। इस बार टीका लगवाने वालों की संख्या अकेले हिमाचल में ही 31 लाख से ज्यादा होगी। केंद्र ने कोवि या आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण व टाइम लेने की शर्त लगाई है। बताया जा रहा है कि यह साफ हो गया है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद लोगों में कोविड का असर न के बराबर रहता है। वहीं, प्रदेश में कोविड मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 33 और एंबुलेंस उपलब्ध करवाई हैं। इनमें 108 एंबुलेंस सेवा की 13 व 102 एंबुलेंस सेवा की 20 एंबुलेंस हैं। डॉ जिंदल ने कहा कि प्रदेश में कुल 123 कोविड समर्पित एंबुलेंस लोगों को सेवाएं दे रही हैं।