महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का गांव दड़वा में आयोजित मशाल आक्रोश जलूस
सनी काहलों ने अपना नया ट्रैक 'बोली जानदे' किया रिलीज
एन
टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सनी काहलों ने हमेशा कुछ अनोखा लाने की पूरी कोशिश की है,
खूबसूरत जट्टी और गुर्जर जैसे बैक टू बैक हिट गाने देने के बाद,
वह एक और बीट नंबर 'बोली जानदे' के साथ वापस आ गए हैं। यह गाना रियाना म्यूजिक रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल
पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जतिंदर शाहपुरिया ने गाने के बोल लिखे हैं,
रॉक्स ए म्यूजिक डायरेक्टर हैं और गाने का वीडियो आशीष राय ने
डायरेक्ट किया है। सनी काहलों के साथ, जी नूर ने ट्रैक को
अपनी आवाज दी है। नवराज हंस ने भी इस वीडियो में फीचर किया है। यह बीट नंबर रियाना
म्यूजिक रिकॉर्ड्स के ऑफिशल म्यूजिक लेबल के तहत जारी किया गया है। पूरे प्रोजेक्ट
को डी एस बब्बर ने प्रोड्यूस किया है। गाने के रिलीज के मौके पर सनी काहलों ने कहा,
"मैं कड़ी मेहनत और आपके दर्शकों के प्रति सच्चे होने में दृढ़
विश्वास रखता हूं। मैं उनके लिए वह लाना चाहता हूं जो वे सुनना पसंद करते हैं और
यह गीत निश्चित रूप से उस श्रेणी में आता है। मैं अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करता
रहूंगा जो मुझे बेहतर से और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।” गाने के निर्देशक आशीष राय ने कहा, "इस तरह के
एक बीट नंबर को निर्देशित करने के लिए, आपको अपने दिमाग को
कुछ काम करने की जरूरत है। इस ट्रैक में लाजवाब बोल हैं और सनी काहलों की आवाज गाने
के वीडियो पर भी सूट करती है।"
इस गीत के निर्माता रियाना म्यूजिक रिकॉर्ड्स से डीएस
बब्बर ने कहा, "हम रियाना म्यूजिक रिकॉर्ड्स में संगीत
और कलाकारों के नए रूपों को बढ़ावा देना चाहते हैं। भविष्य के कलाकारों के साथ
सहयोग करने की तुलना में भविष्यवादी होने का कोई बेहतर तरीका नहीं है। इस विशेष
गीत के लिए सनी काहलों के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि
दर्शकों को भी हमारे प्रयास पसंद आएंगे।" 'बोली जानदे'
16 जुलाई 2021 को रियाना म्यूजिक रिकॉर्ड्स के
ऑफिशल यूट्यूब लेबल पर पहले
ही रिलीज़ हो चुका है।
दोपहर की वाटर सप्लाई बंद करने पर आप ने मांगा मेयर, भाजपा अध्यक्ष का इस्तीफा
आप नेता चंद्रमुखी शर्मा ने कहा-भाजपा की लीडरशिप कन्फ्यूज्ड है
एंटी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
शहर के लोगों के लिए दोपहर की वाटर सप्लाई बंद करने के मुद्दे पर
राजनीतिक पार्टियों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के
नेता चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में लीडरशिप की कमी है। भाजपा
नेता खुद ही कन्फ्यूज्ड हैं और ये समझ से परे है कि वे करना क्या चाहते हैं। एक
तरफ तो शहर को 24 घंटे
पानी सप्लाई देने के लिए 500 करोड़ रुपए का लोन लेने की बात
की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ अब नगर निगम पैसे बचाने के
चक्कर में पानी की सप्लाई बंद कर रहा है। अगर नगर निगम पैसा ही बचाना चाहता तो 24
घंटे वाटर सप्लाई पर करोड़ों रुपए खर्च क्यों किए जा रहे हैं।
चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आम लोगों पर बोझ बढ़ रहा
है। निगम अपने फिजूलखर्ची के घाटों को पूरा करने के लिए जनता पर टैक्स का बोझ डाल
रही है ।चन्द्रमुखी का कहना है कि सांसद से लेकर प्रशासन व निगम तक सब जगह भाजपा
काबिज़ है लेकिन आपस में सामंजस्य की कमी है। स्थानीय सांसद को चाहिए कि वे प्रशासन
को निगम के घाटे की भरपाई के करवाकर दें, ताकि शहरवासी बेसिक
सुविधाओं से वंचित न हों।इसके लिए सांसद पूरी तरह विफल रही है । चंद्रमुखी शर्मा
ने कहा कि नगर निगम ने दोपहर की वाटर सप्लाई बंद करने का फैसला केवल और केवल पैसे
बचाने के लिया किया है, इसलिए उन्होंने मेयर और भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को इस्तीफा देने की मांग की है। गौरतलब है कि बढ़े हुए
पानी के रेट पर रोक लगाने से नगर निगम का घाटा बढ़ गया है। अगले साल मार्च माह तक
नगर निगम का 90 करोड़ रुपये का घाटा होगा। यह फंड भी प्रशासन
ने नगर निगम को देने से मना कर दिया है। इसलिए नगर निगम ने दोपहर की वाटर सप्लाई
बंद कर दी। इसके पीछे निगम का तर्क है कि उन्हें दोपहर की सप्लाई बंद करने से सालाना
14 करोड़ रुपए बचेंगे।
कांग्रेस के पूर्वांचल सेल ने कहां शिप्रा बंसल मांगे माइग्रेंट्स से माफी
कांग्रेस के पूर्वांचल सेल ने कहा अगर माफी नहीं मांगी तो जल्द
शिप्रा बंसल के खिलाफ प्रदर्शन होगा
शिप्रा बंसल का विवादित बयान की माइग्रेंट्स लोग ही खराब करते हैं
शहर को
CCPCR Chief For the Protection of 0-6 children Anganwari’s with CCPCR will reach the ground level & will be ensure safe and healthy environment all over
450 Anganwari Workers Trained at Chandigarh
Commission for Protection of Child Rights (CCPCR) Program
कांग्रेस भवन के बाहर बढ़ी हुई रसोई गैस की महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन सेक्टर 35 के निवासियों द्वारा किया गया : प्रेम लता
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज सेक्टर 35
कांग्रेस भवन के बाहर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस,खाद्य पदार्थ ,तेल , दाल और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वार्ड नंबर 23 सेक्टर 35 में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस
प्रदर्शन में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला महिला कांग्रेस की
अध्यक्ष दीपा दुबे और जिला 2 के अध्यक्ष जसवीर बंटी और पूर्व
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार की अगुवाई में हुआ। प्रेमलता ने मीडिया को बताया कि
एक तरफ देश का किसान 7 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर
अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। और दूसरी और सरकार ने खाद्य पदार्थों के दाम इतने
ज्यादा कर दिया हैं कि आमजन को खाद्य पदार्थ खरीदने में बहुत मुश्किलों का सामना
करना पड रहा है। प्रेमलता और सेक्टर 35 के निवासियों ने सरकार
से अपील की है कि जल्द से जल्द बड़े हुए खाद्य पदार्थों के रेटों को वापस लिया जाए
और जनता के हित में सरकार द्वारा कार्य
किए जाए। इस प्रदर्शन में अमरजीत, डॉक्टर जगपाल ,दिलबाग ,हरजिंदर, अवतार ,मनोहर , बलदेव ,रमेश, सेवा सिंह , हैप्पी ,मनमोहन
कौर, मेहक ,गोलू ,उपासना, जगतार, टीटू, जितेंद्र, रवि,हरप्रीत,
राज , सुखी , पाली आशीष ,
विनाजय, सुखदेव,भूपेंद्र
बरेदी, रामेश्वर गिरी, और वेलफेयर
सोसाइट के साथ सेक्टर 35 के अन्य लोग शामिल थे ।
TREE PLANTATION DRIVE AT BH-8, PU
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
Boys Hostel no. 8 Panjab University, Chandigarh organised a tree
plantation drive. Sh. Avinash Rai Khanna, National Vice-President Red Cross
India a prominent social thinker and writer, delivered a lecture regarding
value of trees for sustenance of life. Sh Khanna said that trees are natural
oxygen centre and can be a very crucial step for protection of environment and
healthy life style. Prof S. K. Tomar, Dean Student Welfare, Prof Ashok
Sabharwal, Associate Dean Student Welfare along with various academicians,
researchers and students were present to discuss the relevance of plantation of
trees for sustainable life styles. Dr Vishal Sharma, warden of the hostel urged
the students to resolve for establishing proper natural oxygen centre in the
hostel.
एक पुरुष के भाजपा महिला मोर्चा का प्रभारी नियुक्त होने पर आप ने भाजपा को लिया आड़े हाथों
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंण्डीगढ़
कैलाश जैन यानी एक पुरुष के भाजपा महिला मोर्चा का प्रभारी नियुक्त
होने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमुखी शर्मा ने भाजपा को आड़े हाथों
लेते हुए कहा है कि आम जरूरत की वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के साथ साथ पेट्रोल, डीजल, एलपीजी
गैस आदि के बढ़ते दामों की वजह से कोई भी समझदार महिला शायद इस पद को सँभालने के
लिए तैयार नहीं हुई और इसी वजह से पार्टी हाई कमान को मजबूरीवश ये पद एक पुरुष को
देना पड़ा जोकि बेहद हास्यास्पद है। भाजपा में उच्च पदों पर किसी भी महिला नेत्री का आगे न आना पार्टी की हालत को दर्शाता है या फिर
पार्टी की महिलाओं में वैचारिक दिवालियापन पैदा हो गया हैl शर्मा
ने कहा आप के बढ़ते आधार से
बौखला रही है रूलिंग पार्टी ,ऐसा लगता है पार्टी की महिलाओं में वैचारिक दिवालियापन पैदा हो गया है।
दरअसल जब से आप ने चंडीगढ़ नगर निगम की सभी सीटों से चुनाव लड़ने की बात कही है ,
विरोधी पार्टियों में कुलबुलाहट शुरू हो गयी है । चंद्रमुखी ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर बुद्धिजीवियों के
साथ लेकर नए मॉडल पर काम करती है ताकि विकास के साथ-साथ जनता के काम भी हो
वरिष्ठ सदस्यों ने केक काट कर मनाया चण्डीगढ़ प्रेस क्लब का 41वां स्थापना दिवस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब का 41वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर क्लब के पूर्व
अध्यक्षों व वरिष्ठ सदस्यों ने केक काटा व उपस्थित सदस्यों का मुंह मीठा कराया।
क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके तहत
पत्रकारों के लिए चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण, गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर के सहयोग से
निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, होम्योपैथिक मेडिकल
कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-26, चण्डीगढ़
के सहयोग से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर व डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन
मेडिसिन, पीजीआई एवं इंटरनेशनल डेंटिस्ट्स कॉलेज व रोटरी
क्लब चण्डीगढ़ अपटाऊन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में
क्लब के सदस्यों व उनके परिजनों द्वारा इन सभी आयोजनों में लाभ उठाया।
LECTURE ON RELEVANCE OF MUSEUMS IN THE DIGITAL AGE AT PU
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
A web lecture titled “Relevance of Museums in the Digital Age”
was jointly organized by the Departments of Geology, Anthropology, Ancient
Indian History, Culture and Archeology, Art History and Visual Arts, Botany and
Zoology, Panjab University, Chandigarh. Shri Shakti Sinha, Director of Atal
Bihari Vajpayee Institute of Policy Research and International studies
emphasized the need to use technology to enhance visual experience of the
visitors in the museums.In this era of virtual communication, it is imperative
to provide a vibrant virtual museum. Every museum has a story to tell and it is
very important for every viewer of the gallery to get involved with those
virtual spaces. He also highlighted how the digital technologies like hologram
are opening up new dimensions to the museum experience. The research scholars
and faculty members had a very productive discussion with the learned
speaker.