Friday, 23 April 2021

NT24 News : कांगड़ा में 13 लोगों साथ जिला में दर्ज 449 नए मामले.....

 कांगड़ा में 13 लोगों साथ जिला में दर्ज 449 नए मामले, वहीं चार की हुई मौत

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

हिमाचल प्रदेश

कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रोजाना करीब चार लोग कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं। वहीं जिले में 449 नए मामले सामने आए हैंl163 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है। वहीं दूसरी ओर 4 संक्रमण मरीजों की मौत हुई। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर के त्रेंबला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति की होम आइसोलेशन के दौरान मौत हो गई है। व्यक्ति कोरोना संक्रमण के साथ शुगर का भी शिकार था 17 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, नगरोटा बगवां के मस्सल गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। बुजुर्ग संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित था। इसके अलावा फतेहपुर के मनोह गांव की 85 वर्षीय महिला की सीएच फतेहपुर में उसे शिफ्ट करने के दौरान मौत हो गई। वहीं ज्लावामुखी की 60 वर्षीय महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई। महिला संक्रमण के साथ हाइपरटेंशन का शिकार थी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में डाडासीबा के दो लोग, सीएसआईआर पालमपुर के दो लोग, टांडा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर, धर्मशाला के 20 से अधिक लोग, संदरोआ के दो लोग, बादहपुर के तीन लोग, पाहड़ा के चार लोग, गगल के चार लोग, कांगड़ा के 13 लोग, नगरोटा सूरियां के पांच लोग, नगरोटा बंगवां के 10 से अधिक लोग और जिला कांगड़ा के अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। जिले में अब तक कोरोना के कुल 13735 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10784 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 2663 मरीजों का उपचार चल रहा है और 286 की मौत दर्ज की गई है।

NT24 News : 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क

18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोरोना टीका