Saturday, 2 March 2019

NT24 News : JASWANT RAI OF CHD POLICE WON MEDALS................


HEAD CONSTABLE JASWANT RAI OF CHANDIGARH POLICE WON MEDALS

NT24 News : DPS Organized a workshop on “Human Rights” at Dev Samaj College......


DPS Organized a workshop on “Human Rights” at Dev Samaj College

NT24 News : देश के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन 3 मार्च को ..............


देश के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन 3 मार्च  को 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गढ़वाल भवन सेक्टर 29 चंडीगढ़ के प्रांगण में आगामी रविवार 3 मार्च 2019 को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राठ त्रिपटट्टी विकास समिति (रजि०) चंडीगढ़, द्वारा जम्मू कश्मीर में शहीद हुए भारत मां के अमर सपूतों  की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । समिति के प्रधान हुकुम सिंह रावत और महासचिव धन सिंह चौहान ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में उत्तराखंड से संबंधित सभी संस्थाएं एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग देश की सेवा में अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले उन महान सपूतों को समर्पित इस  पुण्य यज्ञ में अपनी पूर्ण भागीदारी का परिचय देंगे । इस रक्तदान शिविर में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए भारत मां के अमर सपूतों को याद किया जाएगा और रक्तदान शिविर के आयोजन से पहले उन अमर सपूतों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी इस अवसर पर गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम सिंह बिष्ट और अन्य संस्थाओं के प्रधान महासचिव और सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । 

NT24 News : श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में तीन दिवसीय............


श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि कार्यक्रम समारोह 2 मार्च से
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल, से.-29 द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 29 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में शनिवार दो मार्च को सायं छह बजे से रात नौ बजे तक भजनोप्देशक सुभाष गोसाई, जालंधर वाले द्वारा आरती व भजन कीर्तन किया जाएगा। रविवार तीन मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बलदेव राज पगला एवं साथियों द्वारा तथा सायं 6.00 से रात्रि नौ बजे तकसुभाष गोसाई द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। सोमवार 4 मार्च को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक पंडित रामनारायण एवं पंडित मनोहर लाल द्वारा भजन कीर्तन होगा जबकि 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सायं 5 बजे से रात 8 बजे तक सुभाष गोसाई आरती एवं भजन कीर्तन करेंगे। सभी कार्यक्रमों के बाद भंडारा व प्रसाद वितरण होगा ।

NT24 News : कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन ने शहीद जवानो के परिवारो की वित्तीय सहायता...........

कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन ने शहीद जवानो के परिवारो की वित्तीय सहायता

NT24 News : ALCHEMIST HOSPITAL COMPLETES 10 KIDNEY TRANSPLANTS...............


ALCHEMIST HOSPITAL COMPLETES 10 KIDNEY TRANSPLANTS

NT24 Nes : पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई फॉच्र्यूनर गाड़ी लूट की गुत्थी................

पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाई फॉच्र्यूनर गाड़ी लूट की गुत्थी

NT24News : एमसीएम की छात्राओं का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन............

एमसीएम की छात्राओं का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन

NT24 News : रोपड़ में स्वाइन फ्लू पर हेल्थ टॉक आयोजत...........

रोपड़ में स्वाइन फ्लू पर हेल्थ टॉक आयोजत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ / रोपड़
आईवी हॉस्पिटल, मोहाली ने आज सीनियर सिटीजंस काउंसिल, रोपड़ में स्वाइन फ्लू पर एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया, जिसमें से 90 से अधिक सीनियर सिटीजंस ने हिस्सा लिया । इस हेल्थ टॉक के दौरान डॉ. सचिन वर्मा कंसल्टेंट-इंटरनल मेडिसिन, आईवी हॉस्पिटल ने उपस्थित सीनियर सिटीजंस को संबोधित करते हुए कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस स्वाइन फ्लू का प्रमुख कारण है । उन्होंने कहा, इन्फ्लुएंजा 3 प्रकार के हैं, जैसे कि इन्फ्लुएंजा ए, बी, सी। इन्फ्लुएंजा ए का अपना सबटाइप्स है और इनमें से एच1एन1 वायरस ही इस रोग के प्रसार का प्रमुख तौर पर जिम्मेदार है । डॉ. सचिन ने आगे बताया कि प्रारंभिक अवस्था में इसके लक्षण हल्के खांसी, सर्दी और बुखार हैं । ओपीडी में आने वाले मरीजों की अधिकतम संख्या सिरदर्द और शरीर में दर्द की शिकायत करती है । उन्होंने बताया कि लगभग 1 प्रतिशत रोगियों में, ये लक्षण तीव्रता में बढ़ जाते हैं और रोगी को सांस लेने में कठिनाई, बेहोशी, सांस लेने में मुश्किल होती है। ऐसे ही कुछ मामलों में मरीज की मृत्यु भी हो जाती है । उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्वाइन फ्लू के बारे में खासतौर पर भारत में बहुत ज्यादा फोबिया फैला हुआ है । यह घातक नहीं है यदि आप उन सुरक्षा उपायों के बारे में जानते हैं जो बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक हैं, तो आपको कोई जोखिम नहीं है । डॉ. सचिन  ने कहा कि स्वाइन फ्लू को डायग्नोस कैसे किया जाता है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल्चर टेस्ट भी किया जा सकता है लेकिन यह उतना संवेदनशील नहीं है। आमतौर पर वायरस का पता लगाने के लिए, गले के स्वाब (खराश) को बीमारी के 4 से 5 दिनों के भीतर एकत्र करने की आवश्यकता होती है । इस रोग की रोकथाम के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति से कम से कम 1-मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए । अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं, भीड़ भरे क्षेत्रों से बचें और पर्याप्त आराम करें । डॉ. सचिन   ने कहा कि रोगी को सावधानी से छींकने की कोशिश करनी चाहिए ताकि छींक के दौरान आपकी नाक से निकलने वाली बूंदें फैल न जाएं और इस तरह आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को इससे संक्रमित होने से बचाया जा सकता है ।   


NT24 News : “KNOW YOUR CASE SCHEME & PUBLIC GRIEVANCES REDRESSAL CAMP”

“KNOW YOUR CASE SCHEME & PUBLIC GRIEVANCES REDRESSAL CAMP” ORGANIZED IN DIFRENT PO STATION

NT24 news : SPECIAL ELECTORAL CAMP ORGANISED AT DAV COLLEGE..........


SPECIAL ELECTORAL CAMP ORGANISED AT DAV COLLEGE
National Tele24 News
Vinay kumar
Chandigarh
As a part of the ongoing Election Commission’s nation-wide awareness campaign “Systematic Voters Education & Electoral Participation” (SVEEP), the Election Department Chandigarh today organized a special awareness camp at DAV College, sector-10, Chandigarh. A large number of students including1st time
 voters, visited the camp, where block level officers (BLOs) aquainted them with complete information regarding the use of EVMs and other machines related to the electoral process. Live demo of EVMs/VVPATs was done by the representatives of Election Department to explain the features and functioning of the machines used during lectoral process. Students through mock polling cleared their doubts related to voting, especially about VVPAT, which is a new component introduced and added in the electoral process by the lection Commission of India. With the help of VVPAT, the voter shall be able to check and verify the authenticity of the vote poled by him/her to the intended candidate as the machine will indicate the same and maintain the record for the reference for the election staff for official use.A Toll-free dedicated helpline number 1950 is also functional to help new, existing and illiterate voters, thereby ensuring maximum participation by citizens in the upcoming General Elections to Lok Sabha-2019 and contribute to the democracy. Another special camp of same kind will be organized tomorrow at Punjab University, Chandigarh.


NT24 News : आने वाली फिल्म “यरा वे” का ऑफिसियल पोस्टर हुआ रिलीज़..........

आने वाली फिल्म “यरा वे” का ऑफिसियल पोस्टर हुआ रिलीज़

#Neel Baidwan, #Ret Cha Nahaundi Chidiya,

NT24 News #Alchemist Hospital,