Friday, 14 June 2019

NT24 news : सुखना लेक पर “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” पर आयोजित वाक.........

सुखना लेक पर “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” पर आयोजित वाक

NT24 news : चंडीगढ़ में ‘डीएसपी देव’ फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी..........

चंडीगढ़ में डीएसपी देवफिल्म का ट्रेलर हुआ जारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
डाकुआं दा मुंडा, ब्लैकिया, काका जी और रुपिंदर गांधी जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोहा मनवा चुके प्रसिद्ध अभिनेता देव खरोड़, जो सभी लोगों की दिलो की धड़कन हैं, ने औपचारिक तौर पर अपनी आगामी पॉलीवुड फिल्म 'डीएसपी देव' का पहला लुक जारी किया है। यह फिल्म 5 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी । चंडीगढ़ में लॉन्च के समय अभिनेता देव खरोड़ के साथ अभिनेता मानव विज, निर्माता रवनीत कौर चहल, राजेश कुमार, गुनबीर सिंह सिद्धू और मन्मॉर्ड उपस्थित थे । मूवी डीएसपी देव का निर्माण रवनीत कौर चहल, राजेश कुमार, गुनबीर सिंह सिद्धू और मन्मॉर्ड सिद्धू के बैनर तले हुआ है और इसे ड्रीम रियलिटी मूवीज, ऐण्ड व्हाइट हिल स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। मेहरिन पीरज़ादा, अमन धालीवाल, गिरजा शंकर, शंकर महल, तरसेम पॉल, और नीता मोहिंद्रा फ़िल्म के अन्य सशक्त किरदारों में नजर आएंगे, जिसकी कहानी और स्क्रीन्प्ले इंद्रपाल सिंह जी ने लिखा है। लॉन्च पर उपस्थित फिल्म अभिनेता देव खरोड़ ने कहा, “यहां मौजूद सारी टीम के साथ मैं अपनी एक्शन फिल्म डीएसपी देव के फर्स्ट लुक और ट्रेलर को जारी करते हुए बेहद खुश हूँ। यह फिल्म मेरी पिछली सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग है, इस फिल्म में मेरा किरदार एक ईमानदार पुलिस अधिकारी, के बेटे देव शेरगिल का है, जो हमेशा से ही पुलिस की नौकरी करना चाहता है, लेकिन उसके पिता की मृत्यु के बाद सब कुछ बदल जाता है और उसका जीवन एक नया मोड़ लेता है जिसे हमारे दर्शक तब जान पाएंगे जब वे सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखेंगे। मैंने और मेरी पूरी टीम ने हर आयु वर्ग के मनोरंजन और आनंद के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म में एक अलग चरित्र के साथ अनूठी कहानी भी है  जिसे दर्शक निश्चित रूप से पसंद करेंगे। अपनी अलग तरह के एक्शन और कहानी होने के वजह से  यह फिल्म निश्चित रूप से बड़ी संख्या में फिल्म शौकीनों को आकर्षित करेगीअभिनेता मानव विज, जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में फिल्लौरी, अंधाधुन, उडता पंजाब आदि के लिए जाना जाता है, ने कहा, " फिल्म  डीएसपी देव ने पंजाबी फिल्म उद्योग में नया माइल्स्टोन स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। हमारी फिल्म की पूरी टीम बहुत समर्पित और केंद्रित है और यही कारण है कि हम डीएसपी देव जैसी फिल्म बनाने में कामयाब रहे हैं। यह फिल्म लुधियाना, मोहाली और मोगा जिले के स्थानों पर शूट की गई है जो निश्चित रूप से एक अलग मूड सेट करेगी। फिल्म का संगीत गुरमीत सिंह और लाडी सिंह ने दिया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इस फिल्म में काम करना पसंद किया है।

NT24 News : निर्जला एकादशी के अवसर पर संकीर्तन का आयोजन........

निर्जला एकादशी के अवसर पर संकीर्तन का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर 45 सी चंडीगढ़ में महिला मंडल संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्त्तन किया गया मंडल के प्रधान रमन चतुर्वेदी ने बताया की सुबह मीठे जल छबिल एवम् फलों के प्रसाद का मन्दिर के बाहर वितरण किया गया । इस अवसर पर मंदिर के महामंत्री शिव कुमार कौशिक एवम मंदिर की समस्त कमेटी भी उपस्थित थी l


NT24 News : वल्र्ड ब्लड डोनर डे ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया गया..........

वल्र्ड ब्लड डोनर डे ब्लड डोनर्स को सम्मानित किया गया

NT24 News : अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने आयोजित किया रक्तदान शिवर...............

अल्केमिस्ट हॉस्पिटल ने आयोजित किया रक्तदान शिवर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
वल्र्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर शुक्रवार को अल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला में ब्लड डोनेशॅन कैम्प में 70 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया । डॉ.जी.पी. सलूजा, सीनियर कंसल्टेंट, ब्लड बैंक ने कहा कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य नियमित रक्तदान की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स की गुणवत्ता, सुरक्षा और उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके । ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स का ट्रांसफ्यूजन हर साल लाखों लोगों को बचाने में मदद करता है । यह जीवन जोखिम की स्थिति से पीडि़त रोगियों की मदद कर सकता है । माँ और बच्चे की देखभाल में भी इसकी अहम भूमिका है और मानव-निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के दौरान इसकी एक आवश्यक, जीवनरक्षक भूमिका भी है । डॉ. सलूजा ने कहा कि एक ब्लड सेवा जो रोगियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स तक पहुंच प्रदान करती है, एक प्रभावी हेल्थकेयर सिस्टम का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है । ब्लड की पर्याप्त आपूर्ति केवल स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्त दाताओं द्वारा नियमित दान के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकती है । हालांकि, कई देशों में, ब्लड सेवाओं को पर्याप्त ब्लड उपलब्ध कराने की चुनौती का सामना करना पड़ता है, जबकि इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है ।

NT24 News : BADNORE INAUGURATES BLOOD DONATION CAMP AT PUNJAB RAJ............

BADNORE INAUGURATES BLOOD DONATION CAMP AT PUNJAB RAJ
BHAWAN TO MARK THE WORLD BLOODS DONORS' DAY
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
On the occasion World Blood Donor Day, the Governor of Punjab, Mr. V.P. Singh Badnore inaugurated blood donation camp in a fully equipped mobile bus designed with the help of the department of Transfusion Medicine, PGI Chandigarh at Punjab Raj Bhawan. While inaugurating the blood donation camp within the bus stationed at Punjab Raj Bhawan, Mr. Badnore called upon the citizens to come forward and voluntarily donate blood. 'Safe blood for all' is this year's slogan given by the World Health Organisation (WHO). He said that the theme strongly encourages more people all over the world to become blood donors and donate blood regularly. World Blood Donor Day is observed every year on June 14 to generate awareness about the need for regular blood donation to ensure the quality, safety, and availability of blood for patients in need. The Governor also said that there was an urgent need to mobilize support at national, regional and global levels among governments and development partners to strengthen and sustain national blood programs. To ensure the quality of donor care and the health of blood donor, all donors should be given a basic health check to ensure that they are fit to donate blood, he added. Appreciating the effort of the PGIMER Doctors in organizing such regular camps, the Governor asked them to maintain adequate supplies and achieve timely access to blood transfusion. He also recalled the last year's blood donation Camp which was organized here only in which the security personnel and the staff of Punjab Raj Bhavan voluntarily donated blood. As many as 40 units of blood were collected in the blood donation camp held in Punjab Raj Bhawan. Later the Governor thanked all the donors and said that their initiative has definitely motivated many others to come forward and contribute voluntarily to the great cause of blood donation. He had also recorded his appeal which was aired on the All India Radio. Prominent amongst others who were present on the occasion included Dr. A.S. Cheema, CMO, Punjab Raj Bhavan, Dr. R.R. Sharma, Professor Department of Transfusion Medicine, Dr. Suchet Sachdev, Assistant Professor and Dr. Anita Dept of Transfusion Medicine besides the donors from the Punjab Raj Bhavan, Chandigarh.


NT24 News : एमसीएम में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्म्युनिकेशन स्किल्स पर कार्यशाला

एमसीएम में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्म्युनिकेशन स्किल्स  पर कार्यशाला