Monday 28 March 2022

NT24 News Link : CITCO set to celebrate its "48th...

CITCO set to celebrate its "48th ANNIVERSARY"

NTG24 NEWS LINK: फोर्टिस मोहाली के डॉक्टर ने स्पोर्ट्स इंजरी के लिए स्पेनिश बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी का...

 फोर्टिस मोहाली 

डॉ. मनित अरोड़ा ने एसीएल टीयर के लिए एरियाडना जी पेरेज़ का इलाज किया

6 महीने के भीतर खेल में वापसी करेगा स्पेनिश बास्केटबॉल खिलाड़ी

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

स्पेनिश बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी एरियाडना जी पेरेज़ एक एंटीरियर क्रूसिएट (एसीएल) टीयर के साथ फोर्टिस मोहाली आए और पूरी तरह से व्हीलचेयर पर निर्भर थे। अस्पताल में समय पर इलाज के साथ, पेरेज़ अपनी सर्जरी के 6 महीने के भीतर खेल में वापस आ जाएंगे। एसीएल घुटने में एक लिगामेंट है जो जांघ की हड्डी (फीमर) को घुटने पर पिंडली (टिबिया) से जोड़ता है और स्थिरता को नियंत्रित करता है। एसीएल की चोट एक टीयर या मोच है जो घुटने में एसीएल के अत्यधिक खिंचाव या फटने का कारण बनती है और यह खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाली एक सामान्य चोट है। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में ऑर्थोपेडिक्स टीम ने, डॉ.मनित अरोड़ा, कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के तहत, स्पेनिश बास्केटबॉल टीम खिलाड़ी एरियाना जी पेरेज़ को उसी के लिए सफलतापूर्वक संचालित किया, जो उन्हें एक बास्केटबॉल टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान हुई थी। पेरेज़ का इस महीने की शुरुआत में हाइब्रिड एसीएल सर्जरी नामक एक विशेष तकनीक का उपयोग करके इलाज किया गया था। एसीएल सर्जरी के लिए हाइब्रिड एसीएल सर्जरी एक नई तकनीक है जो मूल शरीर रचना को बहाल करने में मदद करती है, रीहैबलिटेशन में तेजी लाती है और संबंधित खेल में रोगी की वापसी होती है। डॉ.अरोड़ा ने कहा कि ‘‘पेरेज़ एसीएल टीयर के साथ हमारे पास आए और व्हीलचेयर पर निर्भर थे। मैंने हाइब्रिड एसीएल सर्जरी नामक एक विशेष तकनीक का उपयोग करके उसके घुटने का ऑपरेशन किया। यह मरीज को पहले दिन से चलने की सुविधा देता देता है, और सर्जरी के 6 महीने बाद खिलाड़ी खेल में वापस आ सकता है। हम फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों, रणजी और भारतीय अंडर-19 टीम के क्रिकेटरों, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फुटबॉलरों और कबड्डी समर्थक खिलाड़ियों सहित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों का नियमित इलाज कर रहे हैं। डॉ.अरोड़ा हाइब्रिड एसीएल सर्जरी पर अपना काम प्रकाशित कर रहे हैं, और इंडियन जर्नल ऑफ ऑर्थोपेडिक्स में एसीएल सर्जरी के लिए एक नई डॉ. अरोड़ा टेक्नीक फॉर एसीएल रिपेयर पर पहले ही एक पेपर प्रकाशित कर चुके हैं।

Thursday 24 March 2022

NT24 News Link : अनुसूचित जाति मोर्चा ने आयोजित की पदाधिकारियों की बैठक

अनुसूचित जाति मोर्चा ने आयोजित की पदाधिकारियों संग बैठक

NT24 News : मल्टीप्लेक्स में हुआ रयान आहूजा के गीत "फ़क्त" की स्क्रीनिंग...

मल्टीप्लेक्स में हुआ रयान आहूजा के गीत "फ़क्त" की स्क्रीनिंग

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

बॉलीवुड फील  वाला एक रोमेंटिक सैड हिंदी गीत जिसका शीर्षक "फ़क्त" है वह आज यू-ट्यूब और कई ऑडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ । यह गाना दो लोगो के बीच के प्यार, ओर फिर जब वो दोनो जब बिछेड़ते है और फिर जो यादें रह जाती है उसके बारे मे है। ये गाना लोगो के दिलों को छू रहा है क्योंकि काफी लोग इस गाने के जरिए कनेक्ट कर पाएंगे। इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस गीत में रायन आहूजा की आवाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और आवाज की गुणवत्ता और बनावट के लिए लोगों द्वारा सराहा भी जा रहा है। इस गीत में काजल शर्मा और रयान आहूजा के अभिनय की ऑनलाइन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। “फक्त ” गीत की स्क्रिनिंग पिकाडिली मल्टीप्लेक्स के बड़े पर्दे पर की गयी । यह गाना हार्दिक स्टूडियो बैनर तले रिलीज़ हुआ। रयान आहूजा इस क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित गायक और अभिनेता बृजेश आहूजा के सुपुत्र है। बृजेश आहूजा के छोटे बेटे भानु आहूजा द्वारा यह गीत लिखा गया है जिसमें रयान अहूजा ने गया और अभिनय किया है। इस प्रोजैक्ट में एक नए संगीतकार को भी पेश किया गया है जिसका नाम है - अजय कश्यप । इस गीत में संगीत को प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक – आर.वी द्वारा दिया गया है। काजल शर्मा और रयान आहूजा का अभिनय को निर्देशक - मोहनीश कल्याण द्वारा फिल्माया गया है। गीत में डीओपी आई.पी.एस. मल्ही और आर्य वीर ने मनाली और कसौली के शानदार दृश्यों को शूट किया है। मिक्सिंग और मास्टरिंग रेयान आहूजा (मिक्स मैजिशियन) द्वारा की गई है। इस गीत एक निर्माता जस पंवार एवं बृजेश आहूजा है ।


Monday 21 March 2022

Saturday 19 March 2022

NT24 News link : मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए 10 नए मंत्री

भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए 

नए 10 नए मंत्री

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार

चंडीगढ़

पंजाब की नई भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। कैबिनेट में 10 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल में कई अहम फैसलों पर चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल ने 25 हजार पदों पर तत्काल भर्ती को मंजूरी दे दी है। बोर्ड, कारपोरेशन और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। मंत्रिमंडल ने तीन महीने का वोट आन अकाउंट लेने का फैसला किया है। बजट जून महीने में पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने सप्लीमेंट्री ग्रांट्स को भी मंजूरी दे दी है। वहीं, पंजाब के नए एडवोकेट जनरल की फाइल भी कुछ ही देर में क्लीयर हो सकती है। तीन दिन पहले अनमोल रतन सिद्धू को एडवोकेट जनरल लगाने का फैसला हुआ था। मंत्रिमंडल बैठक में हरपाल सिंंह चीमा, डा. बलजीत कौर, डा. हरभजन सिंह, डा. विजय सिंगला, लालचंद कटारू चक्क, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलजीत सिंह धालीवाल, लाल जीत सिंह भुल्‍लर, ब्रह्मशंकर जिंपा व हरजोत सिंह बैंस शामिल हुए। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बलजीत कौर ने कहा कि वह पार्टी की सच्ची सिपाही बनकर काम करेंगी। पंजाब में जितनी महिला विधायक जीतकर आई हैं सब को मान सम्मान मिलेगा। बलजीत कौर ने कहा कि कैबिनेट में महिला को मौका देकर केजरीवाल साहब ने अच्छा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि महिला शक्तिकरण का दौर चल रहा है, जो भी विभाग मिलेगा उस पर अच्छे से अच्छा काम करने की कोशिश कंरूगी। ध्यान रहे कि दिल्ली में केजरीवाल के मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है। मंत्री पद की शपथ लेने पहुंची बलजीत कौर ने कहा कि मुझे वो सारे लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे यहां पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हमें पार्टी से वफादारी का फल दिया है। मंत्री बने गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि आम परिवार से हूं। मंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन इससे पहले भी राजभवन में आता रहता हूं। कभी कोई मांग पत्र देने तो कभी पार्टी वर्कर के तौर पर। पार्टी ने आम घरों के लोगों को मौका दिया है। आम लोगों के लिए काम किया जाएगा। लोगों ने जो उम्मीदें लगाई है उनको पूरा किया जाएगा।

 

NT24 News Link : Governor inaugurates MRF-cum-Garbage....

Governor inaugurates MRF-cum-Garbage Transfer Station at Chandigarh

NT24 News Link : चैतन्य गौड़ीय मठ में मनाई गई गौर पूर्णिमा जयंती

चैतन्य गौड़ीय मठ में मनाई गई  गौर पूर्णिमा जयंती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी की गुरु पूर्णिमा जयंती एवं होली मिलन महोत्सव बड़े धूमधाम हर्षोल्लास विधि-विधान पूर्वक मनाया गयागौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज गौर जयंती के उपलक्ष पर  गौड़ीय मठ भक्तों ने उपवास रखकर अपनी निष्ठा एवं श्रद्धा व्यक्त की प्रात काल मंगला आरती के पश्चात श्री चैतन्य भागवत की कथा पूर्ण दिवस चलती रही गोरिया मठ चंडीगढ़ के प्रबंधक स्वामी बामण जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी बंगाल प्रांत के नवदीप धाम में प्रकट होकर जीवो का उद्धार  शुद्ध कृष्ण भक्ति प्रेम प्रदान कर किया था  

  आज जो पूरे विश्व में संकीर्तन धर्म चल रहा है यह भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी की ही देन है, उन्होंने कृष्ण भक्ति में जात पात धर्म का किसी प्रकार का भेद नहीं रखा, इस पर  संसार के प्राणियों का एक समान अधिकार बताया, द्वापर त्रेता में भगवान ने अवतार लेकर  शस्त्र अस्त्र से दुष्टों का उद्धार किया था, लेकिन कलयुग में भगवान ने प्रेम अवतार लेकर संकीर्तन रूपी कृष्ण भक्ति से दुष्टों का उद्धार किया ,आज का वृंदावन जो प्राय  लुप्त हो गया था भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने भगवान कृष्ण लीलाओं के स्थानों का श्री सनातन गोस्वामी रूप गोस्वामी गोपाल भट्ट जीव गोस्वामी के मार्फत लुप्त हुए तीर्थ स्थलों का उद्धार करवाया ,आज भक्तों ने अपने इस महान प्रेम अवतारी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के जन्म महोत्सव पर उल्लास एवं हर्ष व्यक्त करते हुए महा संकीर्तन का नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया संध्या काल मैं भगवान चैतन्य महाप्रभु जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें नई पोशाक एवं आभूषण भेंट कर अपनी आस्था व्यक्त की आरती के पश्चात भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों की होली खेल कर होली का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया, भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसादम हजारों भक्तों को वितरित किया गयाl

NT24 News Link : होली के रंग बालाजी के संग प्राचीन हनुमान मंदिर.........

 होली के रंग बालाजी के संग प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ चंडीगढ़

Thursday 17 March 2022

NT24 News Link : MCC ORGANIZES HOLI MILAN SAMAROH..

MCC ORGANIZES HOLI MILAN SAMAROH AT SECTOR 16

NT24 News Link : बुजुर्गों संग ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने मनाई होली.

बुजुर्गों संग ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने मनाई होली

NT24 News Link : हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद कट रही...

हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद कट रही पार्किंग 

की नाजायज पर्ची 

NT24 News Link : ADMINISTRATOR VISITED INDIRA HOLIDAY HOME TO CHECK

CHANDIGARH ADMINISTRATOR VISITED INDIRA HOLIDAY HOME TO CHECK THE INFRASTRUCTURE AND FACILITIES AVAILABLE THERE.

NT24 News : GOLD MEDAL IN 46KG WEIGHT CATEGORY AT AMMAN, JORDAN....

CHANDIGARH ADVISOR FELICITATES RAM LAKHAN PAL FOR WINNING GOLD MEDAL IN 46KG WEIGHT CATEGORY AT AMMAN, JORDAN

Tuesday 15 March 2022

NT24 News : INAUGURATION OF RIDING SCHOOL....

INAUGURATION OF RIDING SCHOOL AND POLICE SUBSIDIARY CANTEEN

National Tele24 News

Vinay Kumar Sharma

Chandigarh

Today, Sh. Praveer Ranjan IPS, DGP/UT, Chandigarh has inaugurated Riding School/Club and upgraded Chandigarh Police Subsidiary Canteen (a unit of Kendriya Police Kalyan Bhandar) at Police Lines, Sector-26, Chandigarh. During the occasion Sh. Omvir Singh Bishnoi, IPS, IGP/UT, Sh. Kuldeep Singh Chahal, IPS, SSP/UT, Ms. Manisha Chaudhary, IPS, SSP/Traffic & Sec., Sh. Manoj Kumar, IPS, SP/Hqrs and other senior officers of Chandigarh Police were present. The riding school at Police lines is now equipped with new wings, jump and other infrastructures along with more wide area. The police wards and anyone apart from the police having age above 10 years can become the member of this club and seek coaching of horse riding. The police department will depute expert in this club to impart coaching for horse riding. The monthly packages and subscription facility will be provided at nominal charges. The police canteen has been giving facility of buying daily use grocery items, electronic items and other available items on concessional/subsidiary rates to the police force. Recently, DGP/UT has inspected the Chandigarh Police canteen and necessary directions to the concerned officials to raise infrastructure and overall improvement of Police Canteen was given. The area of canteen now has been raised and new grocery & other items have been included in police canteen. The police officials & their family members would be benefitted to buy maximum necessary items at one place.

 

Monday 14 March 2022

NT24 NEWS LINK: निशा लूथरा ने अपनी कविताओं को पिरोया है ‘उन्स’ में

काव्य संग्रह उन्सके विधिवत विमोचन पर कविताओं पर हुईं विभिन्न प्रस्तुतियां
उन्समें कविताएं मानवीय भावनाओं के बहुआयामी पहलुओं को दर्शाती हैं: निशा लूथरा
निशा लूथरा ने अपनी कविताओं को पिरोया है उन्समें

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

चंडीगढ़ की थिएटर डायरेक्टर और परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी द नैरेटर्स की संस्थापक निशा लूथरा ने अपना पहला काव्य संकलन-उन्सजारी किया है। विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन में परफॉर्मड पोएट्रीप्रस्तुति के माध्यम से उन्सका औपचारिक और बहुत ही अनोखे ढंग से अनावरण किया गया । इस दौरान उनकी कविताओं पर आधारित काव्यात्मक मंच प्रस्तुतियों को दिखाया गया। लाइव तबला और वायलिन की संगत में शहर की समकालीन नृत्य कलाकार पुनीत जेवंडा और भरतनाट्यम के जाने माने कलाकार वरुण खन्ना द्वारा 'कविता प्रस्तुति' के हिस्से के रूप में एक संगीत और नृत्य गायन का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उन्समें शामिल कविताओं पर आधारित था और इसकी कल्पना और निर्देशन खुद लेखिका निशा लूथरा ने की । इस मौके पर निशा लूथरा ने कहा कि मेरी किताब मानवीय भावनाओं के बहुमुखी पहलुओं को दर्शाती एक भावनात्मक और काव्यात्मक प्रस्तुति है। परफॉर्म्ड पोएट्री उन्सके थीम के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि थी। मुझे खुशी है कि मेरे काव्य संग्रह की कविताओं की पंक्तियों पर आधारित एक अभिव्यक्ति पूर्ण नृत्य प्रदर्शन ने पूरे विमोचन कार्यक्रम को एक अलग ही अर्थ प्रदान किया। ये एक अलौकिक अनुभव साबित हुआ।" निशा लूथरा, इस  क्षेत्र में परफॉर्मड पोएट्री यानी काव्य प्रदर्शनकी कला में अग्रणी भी हैं। अभिनेत्री, निर्देशक और थिएटर कोच जूही बब्बर सोनी, जो प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर की बेटी हैं, सुरजीत पातर, प्रसिद्ध पंजाबी कवि और पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष, और डॉ. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार ने औपचारिक रूप से पुस्तक का अनावरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जानी-मानी कलाकार रानी बलबीर कौर और प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायिका डॉली गुलेरिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। जूही ने कहा कि “’उन्सएक उत्कृष्ट कृति है। यह मानवीय भावनाओं और संबंधों के कई पहलुओं में गहराई से उतरती है। एक-एक शब्द सीधे कवि के हृदय से निकलता है। मैं निशा को बधाई देती हूं कि उन्होंने हमें साहित्यिक रचनात्मकता की एक महान कृति उन्सदी है। पातर ने कहा कि उन्सनिशा लूथरा में एक अद्भुत रचनात्मक साहित्यकारको स्पष्ट रूप से सामने लाती है। चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. सुमिता मिश्रा के अनुसार, ’उन्समानवीय भावनाओं को विच्छेदित करने के बारे में है। इस अवसर पर दर्शकों को तीन-तीन मिनट की और उन्सकी कविताओं पर आधारित दो काव्य फिल्में भी दिखाई गईं। इन फिल्मों को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में दर्शकों के देखने के लिए चुना गया है। इनका निर्देशन निशा लूथरा ने किया है। द नैरेटर्स के वाइस प्रेसिडेंट दीपक लूथरा ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि उन्स में निशा ने अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया है।

NT24 NEWS LINK: समस्या समाधान की चंडीगढ़ से नई टीम का गठन ...

समस्या समाधान टीम चंडीगढ़ के सदस्यों ने किया 

कार्यकारिणी सदस्यों का पुनर्गठन

NT24 NEWS LINK: CHANDIGARH STATE BOXING CHAMPIONSHIP....

CHANDIGARH STATE BOXING CHAMPIONSHIP

PML S D PUBLIC SCHOOL

 SECTOR 32C, CHANDIGARH

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

35th Sub Junior Boys and 16th Sub Junior Girls, Chandigarh State Boxing Championship from 12.03.2022 to 13.03.2022. Students of PML S D Public School, Sector 32C, Chd. participated in Chandigarh State Boxing Championship from 12.03.2022 to 13.03.2022 in K. K. Sharma Boxing Ring, Chd. keeping up the legacy of winning the Championship our students won the Overall Championship Trophy. The show stealer, this year was the girls of PML S D Public School displaying a great show of strength. Nidhi, Aaditi Sharma, Krishan Priya and Harsh bagged Gold Medal. Aakshi Saini, Tanu, Namrata and Akshit bagged Silver and Anshul Khasa Bronze Medal in the Championship. All Over Best Boxer Trophy has been bagged by Nidhi and Mayank on the other hand received Over All Best Challenger’s Tag.

NT24 NEWS LINK: PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH EMINENT SCHOLAR PASSES AWAY....

DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

EMINENT SCHOLAR PASSES AWAY

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Dr Rajesh Kochhar passed away on 13th March after a brief illness. Professor Kochhar had been a Jawaharlal Fellow, a Fulbright Visiting Lecturer, a Visiting Scholar at University of Cambridge Department of History and Philosophy of Science; and honorary professor of History of Science and Technology at National Institute of Advanced Studies, Bangalore. He was the recipient of National Academy of Sciences India’s Professor R.C. Gupta Endowment History of Science Lecture Award and Indian National Science Academy’s 2014 Indira Gandhi Prize for Popularization of  Science. Professor Rajesh Kochhar was an Honorary Professor, Panjab University Mathematics Department and Co-Convenor of the Panjab University Ruchi Ram Sahni 150th Birth Anniversary Celebrations Committee. He obtained his M.Sc. Honour School in Physics in 1967 and PhD. in 1973, both from Panjab University, Chandigarh, where he began his career as a lecturer. He was a Professor at Indian Institute of Astrophysics, Bangalore, in 1999, when he moved over to New Delhi to take charge as Director NISTADS: National Institute of Science, Technology and Development Studies, New Delhi (CSIR).  He had also been a Professor of Pharmaceutical Heritage in NIPER: National Institute of Pharmaceutical Education and Research (Government of India), Mohali. Professor Kochhar published original research in  a number of fields: history and sociology of science & technology; science and education policy;  ancient Indian history; and modern astronomy and astrophysics. He authored a number of books, saliently, The Vedic People ( Orient Black Swan), English Education in India, 1715-1835 (Routledge),and  Sanskrit & British Empire ( Routledge). His views had been sought and published by magazines like Science and Nature as also by BBC Radio. He had lectured extensively in India and abroad including Harvard, Cornell, University of Texas at Austin, Belfast, Brighton, Royal Dublin Society, Tubingen, Copenhagen University and National Museum Copenhagen. He  delivered  a number of commemorative lectures including the 67th J.C. Bose Memorial Lecture at Bose Institute Kolkata and  Akshoy Datta Memorial Lecture at Indian Association for the Cultivation of Science, Kolkata. He also contributed articles in The Hindu, The Tribune, Indian Express, Times of India and other newspapers over the years.

 

Tuesday 8 March 2022

NT24 NEWS LINK: सैम और पुखराज की शादी में संकट: 'तेरे दिल विच रैण दे'

सैम और पुखराज की शादी में संकट: 'तेरे दिल विच रैण दे'

NT24 NEWS LINK: CONSTRUCTION OF MULTI LEVEL PARKING BY.....

CONSTRUCTION OF MULTI LEVEL PARKING BY

THE CHANDIGARH ADMINISTRATION

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

The Chandigarh Administration has accorded administrative approval for the construction of multi level parking between Chandigarh Judicial Academy and New District Court Complex Sector 43.  This proposed parking will accommodate about 2000 cars and will be used by the public as well as the advocates. An estimated budget of Rs.81 crores has been sanctioned to the Engineering Department for the construction of multi level parking. It will take two years to complete the construction of the said  multi level parking. The Home Secretary, Chandigarh and the District & Sessions Judge has also carried out an inspection of the proposed site in Sector 43.

NT24 NEWS LINK: CITCO CELEBRATES NEW HORIZONS OF WOMANHOOD BY ADOPTING......

CITCO CELEBRATES NEW HORIZONS 

OF WOMANHOOD

BY ADOPTING HEFORSHE THEME

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

Chandigarh 

This Women’s Day, CITCO celebrated the invincible spirit of women with specially curated activities that promised a rejuvenating and enhanced curriculum  for women folks. CITCO celebrated the new horizons of womanhood by adopting HEFORSHE theme and involving the participation of male co workers. The employees celebrated this special day in a symbolic way by dedicating this day to women at the Frontline who contribute in every vertical of life at the professional and personal front. On this great occasion, the Managing Director, CITCO, Ms. Purva Garg, IAS and the Chief General Manager, CITCO, Mr. Rubinderjeet Singh Brar, PCS highlighted the importance and significance of the presence of women in family and society.


NT24 NEWS LINK: CHANDIGARH POLICE ARRESTED TWO WHEELER THIEF.....

CHANDIGARH POLICE

ARRESTED TWO WHEELER THIEF

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Chandigarh police has achieved a major success in arresting of a two wheeler thief and recovered 9 two wheelers from him. For this under the supervision of SDPO South a team of Police station 34 on 4.3.22 acting on an information had arrested an accused namely Jagtar Singh @ Taru S/o Lt. Sh. Kaka Singh R/o Village Gobindgarh, PS – Sohana, Distt Mohali PB age 27 years while driving a stolen motorcycle with fake number plate on it. He was produced in court and during his 3 days police remand 8 more two wheelers ( 4 Activas and 4 Motorcycles) have been recovered on his disclosure. These were stolen by him from different places of Chandigarh and Mohali. He is an drug addict. All the recovered vehicles were parked without number plates at different parking areas and at his house also. Today he has been sent to judicial custody.

NT24 News Link : CHANDIGARH HAS CELEBRATE INTERNATIONAL WOMEN’S DAY 2022.

DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE, WOMEN & CHILD DEVELOPMENT,

CHANDIGARH HAS CELEBRATE INTERNATIONAL WOMEN’S DAY 2022

NT24 News Link : महिलाओं को करवाई जाएगी मुफ्त वृंदावन यात्रा

महिला दिवस की सौगात महिलाओं को मुफ्त वृंदावन यात्रा करवाई जाएगी : रूबी गुप्ता 

NT24 NEWS LINK: WOMEN’S DAY 2022 COMMEMORATED BY CHANDIGARH POLICE

 WOMEN’S DAY 2022 COMMEMORATED BY CHANDIGARH POLICE

NTG24 BLOG NEWS LINK:The Chandigarh Housing Board in its 425th meeting held today....

 CHANDIGARH HOUSING BOARD

425th MEETING HELD TODAY

NT24 NEWS

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

The Chandigarh Housing Board in its 425th meeting held today under the Chairmanship of Sh. Dharam Pal, Adviser to Administrator and Chairman of Chandigarh Housing Board, after detailed deliberations, has taken following decisions:

1. The allotment of all those allottees who’s residential units were cancelled due to Building Violations and their appeals are pending before the Board to be restored on completion of following:

a. Removal of all those building violations by 30th September 2022 because of which the allotment was cancelled.

b. Payment of applicable revival/restoration charges

2. The vacant posts of various category in the Chandigarh Housing Board to be filled through direct recruitment through a fair & transparent process.

3. Sale of Vacant Residential Site No.12 measuring about 4.95 acre through transparent e-Tender process on free-hold basis. The purchaser to be given required flexibilities in constructions and to be allowed to pay the whole bid amount in installments over a period of about 05 years.

4. In case of free-hold units, the transfers entry in the CHB record to be made on the basis of registered Sale-Deed and an affidavit from the transferee being responsible for all the existing building violations issues and ongoing proceedings, if any. Hence in case of free-hold units, the issue of building violations has been de-linked from transfer of such units.

5. The Administration to be requested to allow sale of all the CHB properties on free-hold basis even in those cases where the land was allottedto CHB on lease-hold basis.

Shri Dharam Pal, stated that efforts should be made to speed up the process of allowing approvals/sanctions in time-bound manner and preferably the Single Window Process to be followed. He also stated that for further Need Based Changes in the residential units of Chandigarh Housing Board, a committee has already been constituted. The report of the Committee to be placed before the Board for consideration and appropriate decisions in next meeting.

Friday 4 March 2022

NT24 NEWS LINK: CHANDIGARH ADMINISTRATION CELEBRATES THE ICONIC WEEK OF 75th “AZADI KA AMRIT MAHOTSAV”

CHANDIGARH ADMINISTRATION CELEBRATES

THE ICONIC WEEK OF

75th “AZADI KA AMRIT MAHOTSAV”

NT24 NEWS 

PUJA GUPTA

CHANDIGARH

Azadi Ka Amrit Mahotsav is an initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of progressive India and the glorious history of it's people, culture and achievements. The Chandigarh Administration is going to celebrate the Iconic Week of Azadi ka Amrit Mahotsav from 6th to 13th March 2022 with various cultural and social activities being planned in different parts of the city. Various Non Government Organizations, Groups. Clubs, Associations, Colleges have approached the Administration and are participating in this Iconic Week enthusiastically. The inaugural ceremony is scheduled to be held on 6th March, 2022 along with light and sound show at New Lake to promote and celebrate southern sectors of the City. All premier institutes of Chandigarh like Panjab university, PEC and CCA, Govt college of Arts are participating in the celebrations. Different departments. organizations, and associations will work in tandem throughout the week to spread the good cheer. The Indian Army is organizing Blood Donation Camp on 11th March 2022 in Open Ground, Sector 10, Chandigarh, ITBP will do various activities throughout the event like dog show, demonstration, weapons display in Open Ground, Sector 10. There is a tapestry weaving workshop on the cards as also Shram daan to make the city cleaner than it is. An organic Mandi and a hop off hop on ride for special children will also be organized. From 11to 13 March, there will be a cultural extravaganza at 1Open Ground sector 10 alongwith amusement rides and delectable food stalls. An effort has been made to include people from all age groups to participate in this Mahotsav be it fitness enthusiasts, special children blood donors, artists, singers, morning walkers, yoga lovers, theatre goers, children and young adults, ladies and old people. After covid restrictions, this is an opportunity for the people to Chandigarh to come out of their homes and revel in the spirit of collective celebrations.

 

NT24 NEWS LINK: नरेश कौशल पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का दावा....

भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल पर किया 10 करोड़ का मानहानि का दावा

ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कामों में लिप्त है नरेश कौशल : सुभाष शर्मा 

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चण्डीगढ़

स्थानीय भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल द्वारा उन पर लगाए गए 2.23 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन करते हुए कौशल पर 10 करोड़ रूपए का मानहानि का दावा ठोक दिया है। इसके अलावा सुभाष शर्मा ने नरेश कौशल के साथ-साथ उसके पिता सुखदेव राज कौशल व भाई अनिल कौशल के खिलाफ चण्डीगढ़ पुलिस को ह्रासमेन्ट व ब्लैकमेलिंग की शिकायत दे रखी है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि इस पर भी तत्काल कार्यवाई करके इन तीनों ठगों के खिलाफ परचा दर्ज़ किया जाए।  इस बाबत आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए सुभाष शर्मा, जो पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते आ रहें हैं, ने बताया कि नरेश कौशल ने आजतक उनके जरिए दो प्रॉपर्टियां बेचीं व एक प्रॉपर्टी खरीदीं हैं। इनका सारा लेनदेन पूरा करवा कर रजिस्ट्रियां भी करवा दी गई हैं। इसके बावजूद नरेश कौशल ने उन पार्टियों पर भी पेमेंट बकाया का केस डाल कर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं और अब वो उनसे (सुभाष शर्मा) से भी पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस दर्ज करवा रहा है जबकि नरेश कौशल ने उल्टे उनके ही 23 लाख रुपए बनते चार्जेज के देने हैं। सुभाष शर्मा ने बताया कि नरेश कौशल ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कार्यों के लिए माता मनसा देवी काम्प्लेक्स थाने की पुलिस का सहारा लेता है क्योंकि उसने उनकी जानकारी में जिस पर भी केस दर्ज करवाया वो इसी थाने में दर्ज हुए है व इसी थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा ह्रास किया गया व डरा-धमका कर कोम्प्रोमाईज़ करवा कर पैसे वसूले गए। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश कौशल ने अपने पिता व सगी बहन को भी नहीं छोड़ा व इसी थाने में उनके खिलाफ कंप्लेंट करवाकर 75 लाख रुपए वसूल लिए। सुभाष शर्मा के साथ उनके वकील अविनाश सैनी भी मौजूद थे।  सुभाष शर्मा ने आगे बताया कि जिस प्रॉपर्टी के सौदे को लेकर नरेश कौशल ने उन पर व खरीददार पर 2.23 करोड़ की लेनदारी का केस डाला है, उस मामले में तो नरेश कौशल ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दिन यानी 05/08/2020 को ही शपथपत्र दिया हुआ है कि मैंने अपने शेअर की पूरी पेमेंट ले ली है। उन्होंने बताया कि पहले तो नरेश कौशल ने उन पर ठीक सर्विस न देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ता अदालत में केस करवा दिया था जिसे बाद में आप ही वापिस भी ले लिया। इसके बाद उसने 14/10/2020 को चण्डीगढ़ पुलिस को उनके खिलाफ एक और केस डाल दिया जिसमें पुलिस ने पूरी छानबीन करके 28/02/2021 को पूरी रिपोर्ट दे दी कि शिकायत झूठी है।  इसके बाद नरेश कौशल ने अब ये ताज़ा केस डाल दिया है। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस करके उनके साथ-साथ हिमांशु शर्मा व अपूर्व कान्त रामपाल पर पैसे की देनदारी से मुकरने का आरोप तो लगा दिया परन्तु उसमें वह इस सम्बन्ध में कोई भी प्रूफ नहीं दिखा पाया। उन्होंने बताया कि नरेश ने ये प्रेस कांफ्रेंस भी जानबूझ कर उस समय रखी जब वे किसी काम से लंदन गए हुए थे ताकि वे इसका खंडन न कर सकें और न ही मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रख सकें।  

सुभाष शर्मा ने कहा कि एमडीसी थाना पुलिस ने अंडर सेक्शन 406/420 के तहत केस रिकमेंड तो कर दिया है पर इस बात की हैरानी है कि पुलिस ने ऐसा किस छानबीन के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक कभी भी एमडीसी थाना पुलिस से कोई भी पूछताछ के लिए फोन नहीं आया है। उन्होंने ये भी बताया कि नरेश कौशल की कंप्लेंट में छह लोगों का नाम है परन्तु केस रिकमेंड सिर्फ दो पर ही किया गया है। सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि नरेश कौशल एमडीसी थाना पुलिस के साथ मिलीभगत करके लोगों को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है और अब मेरे पीछे पड़ गया है। उन्होंने कहा कि वे नरेश कौशल के खिलाफ पूरी कानूनी कार्यवाई करेंगे व इसी के तहत उन्होंने आज उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर कर दिया है। इसके अलावा वे नरेश कौशल द्वारा किये गए आपराधिक कारनामों के खिलाफ भी हाई कोर्ट में रिट दायर करके किसी बड़े अधिकारी की अगुआई में इन्क्वायरी बिठाने की मांग करने जा रहे हैं।

Tuesday 1 March 2022

NT24 News Link : यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से संबंधित छात्रों के लिए....

यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से संबंधित छात्रों के लिए भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

चंडीगढ़

यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से सम्बंधित  छात्रों और अन्य लोगों की सूचना एकत्रित करने व उनको बचाने की प्रक्रिया हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ में 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699999599 जारी किया है तथा इस कार्य हेतु एक समिति का गठन भी किया है।  उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ से संबंध रखने वाले यूक्रेन में फंसे छात्र व अन्य लोगों लोग भाजपा के 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699998599 पर संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने इस कार्य के लिए पूर्व पार्षद देवेंद्र  सिंह बबला के नेतृत्व में एक समिति का भी गठन किया है । समिति में बबला के अलावा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ,भाजपा एन आर आई  विभाग के संयोजक हरेंद्र सिंह स्लेचकानूनी प्रकोष्ठ अधिवक्ता रूचि शेखरी तथा पार्षद जसमनप्रीत सिंह शामिल है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा है कि प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यूक्रेन में भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। रोमानियाई सीमाओं तक पहुंचने वाले छात्रों के साथ यहां पहले ही 5 उड़ानें उतर चुकी हैं। पोलैंड और स्लोवेकिया की सीमाओं में भी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। मंत्री श्री हरदीप पुरी, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री क्रिएन रिजेजू, जनरल वीके सिंह व्यक्तिगत रूप से निकासी और एयरलिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए वहां यात्रा कर रहे हैं। प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं । केंद्र  सरकार ने वंदे भारतम मिशन के माध्यम से इराक, यमन, अफगानिस्तान और कोरोना संकट के दौरान ऐसी स्थितियों को सफलतापूर्वक संभाला है; समन्वय के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल @opganga बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े सभी गतिविधियों का समन्वय करेंगे।