Monday, 27 August 2018

गांव वासियों ने नाला कवर करवाने को किया प्रदर्शन


गांव वासियों ने नाला कवर करवाने को किया प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़ :
  गांव फैदां में आज स्थानीय नागरिकों ने युवा कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में यहां एक नाले को कवर करने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांववासियों के लिए परेशानी का सबब बने इस नाले को कवर करने के लिए पिछले 15  सालों में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से बात की गयी पर उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही । स्थानीय पार्षद  भी उनकी इस समस्या पर हल करने में नाकामयाब रहे। उन्होंने कहा कि इस नाले का जल्दी से जल्दी हल न किया गया तो प्रदर्शन को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष लव कुमारविनायक बंगिया, सुनील यादव, बलकार सिंह, पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह , कर्म चंद, सुच्चा सिंह, विमलेश कुमार, वीरो देवी, शाहनाज हुसैन , कमलेश देवी जीतो देवी आदि ने भाग लिया।

Powerpoint Competition Held Bhavan Vidyalaya, Chandigarh

Powerpoint Competition Held Bhavan Vidyalaya, Chandigarh

NT24 News

Chandigarh
    A Power Point Competition for classes VI-X was held in the school auditorium on 25th August 2018. The technology savvy students overwhelmed the audience with their powerful presentation and awe inspiring conviction. The topics for the PPT for IX-X were- ‘Benefits of Public Transportation’ and ‘Improve Children Nutrition’ and the topics for classes VII-VIII were- ‘Is cricket a curse for the other games in India’ and ‘Internet is producing copycats’. The topics for class VI were ‘Importance of Personal Hygiene’ and ‘What you would do to make your school better’. Results (Class VI) The 1st position was bagged by Rehmat Sandhu VI B, 2nd Position was given to Revika VI A and the 3rd Position was bagged by Hersh Veer Singh Kanwal VI B. (Classes VII-VIII) Ineesh VIII A won the First Position, Vidhi VII B and Prabhat VIII C jointly shared the Second Position and the Third Position was bagged by Arya Siddhant VII C. (Classes IX-X) The 1st position went to Vrinda Gupta of IX A while Aryaman Mohan of X B got the Second Position. Akhilesh Mehra of IX B got the Third Position and Consolation prize was given to Armaan Misra of X C.

क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा और गद्दर आंदोलन पर आधारित फिल्म ‘ सराभा – क्राई फॉर फ्रीडम ’


क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा और गद्दर आंदोलन पर आधारित फिल्मसराभाक्राई फॉर फ्रीडम
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
भारत हमेशा से आज़ादी सैनानियों की धरती रहा है और हमारी फिल्म जगत के लोग भी कोई मौका नहीं छोड़ते इन की बहादुरी और बलिदान की कहानी दर्शकों तक पहुँचाने का और इस बार यह जिम्मा लिया है ऐतिहासिक फिल्म ब्लैक प्रिंसकी इंटरनैश्नल आपार सफलता के बाद अब विश्व प्रसिद्द निर्देशक कविराज़ जो भारत के स्वतंत्रता इतिहास के पन्नो से क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा पर आधारित 'सराभा  - क्राई फॉर फ्रीडम' नामक फिल्म दर्शकों के समक्ष पेश करेंगें।इस फिल्म को प्रोडूस किया है कुलदीप शर्मा, सरबजीत हुंदल और जतिंदर जय मिन्हास ने । फिल्म सराभा एक ममस्पर्शी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो कि देश को अंग्रेज़ों की जकड़ी गुलामी से छुड़ाने की यात्रा का वर्णन करती है।इस फिल्म का मुख्य हिस्सा अमेरिका, कनाडा, यूके फिलिपिंस और भारत में फिल्माया जाएगा । फिल्म में गद्दर आंदोलन को बखूबी पेश किया गया है जिसकी जड़े 18 वीसे 19वीं सदी में उत्तरी अमेरिका में थी। यह उस दौरान का ब्यौरा है जब बेहतर जीवन के लिए उत्तर भारत के मेहनत कश पंजाबी जब उत्तरी अमरीका जाने का विचार कर रहे थे। अपनी सर जमीन पर अंग्रेज़ों के अत्याचारों और किसानों पर जबरन टैक्स वसूली ने पंजाब से पंजाबी समाज को मजबूरन रुख अमेरिका की ओर कर दिया था। प्रारम्भिक दौर में अधिकतर किसान और ब्रिटिश काल के भूत पूर्व सैनिक वर्ग ही इस मुहिम  का हिस्सा थे। आज़ादी उनके जहन से कोसो दूर थी जब तक उनका सामना अमरीका के कठोर जीवन की हकीकत से नहीं हुआ था। यहां उन्हें आज़ादी के महत्व का अहसास हुआ और कुछ साधारण किसानों ने भारत से ब्रिटिश सम्राज्य को जड़ से उखाड़ने का मन बनाया।
      इस आंदोलन के परवान चढने के बाद  8700  से अधिक लोगों ने हथियार से लैस समुद्री जहाज़ में अपने स्वदेश की ओर रुख किया और विद्रोह का बिगुल बजा दिया। इसी भावना की आग में एक चिंगारी  बरक्ले युनिवर्सिटी में पढ़ रहे साईंस के छात्र करतार सिंह सराभा में भी फूटी थी। भले ही जासूसों की जानकारियों की वजह से यह विद्रोह अंग्रेज़ों द्वारा दबा दिया गया पर आज़ादी के परवानों खासकर पंजाबियों में देश को आज़ाद करवाने की ललक जिंदा थी। कई क्रांतिकारियों के साथ करतार सिंह सराभा को भी गिरफ्तार किया गया और लाहौर सेंट्रल में फांसी की सजा दे दी गई। वह उस समय सिर्फ  19  साल के ही थे। कविराज़ कई अवार्ड्स के विजेता रहे हैं और हॉलीवुड इंडस्ट्री में असंख्य टीवी शो और फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'सराभा - क्राई फॉर फ्रीडम' का एलान किया जिसका पोस्टर भी अभी रिलीज़ किया गया है । उनकी आने वाली फिल्मों में बैयर फुट वारियर्स,  अमेरिकन,  आई एम एंड मेरावतन शामिल हैं।बेयर फुट वारियर्स एक इंटरनैश्नल प्रेरणादायी फिल्म है जिसे मिन्हास फिल्म्स लिमेटिड बैनर के तले जतिंदर जय मिन्हास ने प्रोडयूस किया है जब कि फिल्म का लेखन और निर्देशन कविराज़ ने किया है। फिल्म ने अपना प्रोडक्शन शूट पंजाब में सम्पन्न किया है और यह फिल्म हॉलीवुड में पेास्ट प्रोडक्शन के लिए है । फिल्म 2019 में रिलीज होगी । सरब थाईरा द्वारा यह फिल्म पूरे विश्वभर में रिलीज होगी। अगले वर्ष तब आने वाली यह फिल्म तीन वर्जन में रिलीज होगी इस फिल्म की स्टारकास्ट की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी ।