Monday, 29 July 2019
NT24 News : सेक्टर 41 में स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण लोग पपरेशान.....
सेक्टर 41 में स्ट्रीट लाइट ना
जलने के कारण लोग पपरेशान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 41 पुलिस कॉलोनी एरिया की
स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण यहा के लोग काफी परेशान
है । उनका कहना है कि चंडीगढ़ कॉर्पोरेशन के शिकायत केंद्र को इस बारे कई बार
सूचित किया गया है। लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती । कालोनी के
रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण कई बार
मोबाइल फोन से एसडीओ और जेई को बताया। लेकिन उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर
दिलासा दे दिया जाता है। स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद रहती है। और लोगों के सभी
बहान बाहर खड़े रहते हैं। जोकि चोरी होने का भय रहता है। लोगों ने बताया कि कुछ
दिन पहले ही स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण यहां पर वाहन चोरी हो गए थे ।
NT24 News : स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण पुलिस कॉलोनी के लोग परेशान, चोरी होने का भय......
स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण
पुलिस कॉलोनी के लोग परेशान, चोरी होने का भय
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 41 पुलिस कॉलोनी एरिया की
स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण यहा के लोग काफी परेशान
है । उनका कहना है कि चंडीगढ़ कॉर्पोरेशन के शिकायत केंद्र को इस बारे कई बार
सूचित किया गया है। लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती । कालोनी के
रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण कई बार
मोबाइल फोन से एसडीओ और जेई को बताया । लेकिन उन्होंने जल्द कार्रवाई का भरोसा
देकर दिलासा दे दिया जाता है । स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद रहती है । और लोगों
के सभी बहान बाहर खड़े रहते हैं । जोकि चोरी होने का भय रहता है। लोगों ने बताया
कि कुछ दिन पहले ही स्ट्रीट लाइट ना जलने के कारण यहां पर वाहन चोरी हो गए थे ।
NT24 News : बंसल व छाबड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें : तिवारी...
बंसल व छाबड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें : तिवारी
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चण्डीगढ़
नगर
कांग्रेस के कद्दावर नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी के भाजपा में शामिल होने पर
प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा कि
हैप्पी जैसे नेता का पार्टी छोड़ के जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने रोष प्रकट
करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल व स्थानीय प्रधान प्रदीप छाबड़ा को
वक्त रहते संभल जाना चाहिए व पार्टी कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुःख में उनकी सुध-बुध
लेनी चाहिए, तभी कार्यकर्ताओं का
मनोबल कायम रह सकेगा, नहीं तो इसी प्रकार कांग्रेस का क्षरण
होता रहेगा। तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक
पार्टी नेताओं ने हार की समीक्षा के लिए कोई भी बैठक तक भी नहीं बुलाई है व
कार्यकर्तागण हताश-निराश घरों में बैठ गयें हैं ।
Subscribe to:
Posts (Atom)