Thursday 7 June 2018

A New President of CMA Mr. Lalit Bajaj


A New President of CMA Mr. Lalit Bajaj


Vinay Kumar

National Tele24 News
Chandigarh
Annual Geneal Body meeting of Chandigarh Management Association an associate of All India Management Association was held on  03rd June 2018 at Chandigarh and Elections for the new executive committee for 2018-2019 was held under the Returning officer Mr Gurdeep Singh Deep. In this Mr Lalit Bajaj was unanimously elected as new President of Chandigarh Management Association. The other office bearers elected were Prof J P S Nindra (Vice President ) Mr Karun Kashmiri (Secretary General ) Mr S B Khullar ( Joint Secretary ) Mr Uma Kant ( treasurer ) 
    Mr Bajaj President Elect while addressing the audience thanked Mr Gurdeep Singh Deep Returning Officer, Mr J S Bedi Chairman and Smt Ranjit Bedi from Gyan Jyoti institute of Management and technology, Dr Aneet Past President Mr Deepak Dhingra President CMA and all other members of the executive committee and other senior members for electing him as the new president of the association In his address he gave broad outlines of the future plans and objectives of the association


37 यूनियन के प्रतिनिधियों ने कन्वेंशन में लिया भाग


37 यूनियन के प्रतिनिधियों ने कन्वेंशन में लिया भाग

एन टी 24 न्यूज़   

चंडीगढ़     
   कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी  इंप्लाईज व वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की ओर से कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 42 में कन्वेंशन का आयोजन किया गया जिसमें 37 यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया मुलाजिम अपनी मांगों के हक में नारे लगा रहे थे भरवी  कन्वेंशन को श्री अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने संबोधन करते हुए कहा कि कोआर्डिनेशन कमेटी ने अपनी मांगे मनवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध कई एक्शन प्रोग्राम उलीके   पर चंडीगढ़ प्रशासन ने कोआर्डिनेशन कमेटी के नेताओं को बुलाकर बात की और कई मांगे मानी और कई मांगों पर भरोसा दिया कि मांगों पर विचार किया जाएगा और कोआर्डिनेशन कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के भरोसे पर अपने एक्शन प्रोग्राम स्थगित कर दिए पर प्रशासन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा और मुलाजिमों को संघर्ष करने के ओर धकेल रहा है चंडीगढ़ प्रशासन अपने वादे के अनुसार पंचायत विभाग में काम करने वाले डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे + डीए अभी तक नहीं दीया ना ही मृतक के वारिसों को नौकरी दी गई और ना ही कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई गई ना ही सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल दिए नाही सफल उम्मीदवारों की इंप्लॉइज सेल्फ हाउसिंग स्कीम के तहत मकान दिए नाहीं  खाली पोस्टे भरी गई| 1-1-96 के बाद नौकरी  पर लगे डेलीवेज मुलाजिमों को रेगुलर मुलाजिम जितने बेनिफिट नहीं दिए गए अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि पंजाब में वित्तीय  संकट के कारण 6वां पे स्केल मुलाजिमों को नहीं दिया गया पर चंडीगढ़ में सब ठीक है फिर  भी चंडीगढ़ मुलाजिमों को 6 वां पे स्केल लागू नहीं किया गया|  2018-19 का डीसी रेट जल्द बढ़ाया जाए| समान काम समान वेतन दिया जाए|  सी टी यू विभाग में वोलवो बस ना लाई जाए| स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों की 8 घंटे ड्यूटी निश्चित की जाए|
               अश्विनी कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन ने मानी हुई मांगे और रहती हुई मांगू लागू नहीं की तो कोआर्डिनेशन कमेटी 13/7/18 अपनी मांगों के हक में गवर्नर हाउस को कुच करेगी और 4/7/18 को कोआर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के सामने धरना देगी और अपना मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर के द्वारा प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया और होम मिनिस्टर ऑफ इंडिया को भेजेंगे|
   कन्वेंशन को जसवंत सिंह को कन्वीनर दविंदर सिंह को कन्वीनर रंजीत मिश्रा को कन्वीनर अजीत सिंह चेयरमैन विजय कुमार को कन्वीनर राकेश कुमार एडवाइजर  दलजीत सिंह जनरल सेक्टरी इलेक्ट्रिकल स्ट्रीट लाइट वर्कर यूनियन संजय कुमार जनरल सेक्रेटरी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन राजाराम जनरल सेक्टरी हॉर्टिकल्चर वर्कर  यूनियन मलकीत सिंह जनरल सेक्रेटरी पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन अमरजीत रंधावा प्रेसिडेंट यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन नरेश कुमार जनरल सेक्टरी सीवरेज एंप्लाइज यूनियन एम सी सुरमुख सिंह एम सी वर्कर यूनियन मनी माजरा डॉ धर्मेंद्र प्रेसिडेंट गवर्नमेंट टीचर यूनियन डेमोक्रेटिक अनिल कुमार  एम सी हॉर्टिकल्चर इंप्लाइज यूनियन किशोरीलाल प्रेसिडेंट इलेक्ट्रिकल वर्कर यूनियन सतिंदर  सिंह  जनरल सेक्रेटरी सीटीयू कंडक्टर यूनियन आदि ने संबोधन किया|