Friday, 1 February 2019

NT24 News : बॉलीवुड कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस करेंगे शहर में डांस वर्कशॉप का आयोजन..........


बॉलीवुड कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस करेंगे शहर में डांस वर्कशॉप  का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ट्राइसिटी एंड रीजन में पहली बार डांस का एक बड़ा धमाका - 'डांस विद मेल्विन लुइस '  नामक एक डांस वर्कशॉप का आयोजन शहर में होने जा रहा है। वर्कशॉप का संचालन कोरियोग्राफी के क्षेत्र में भारत के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक - मेल्विन लुइस द्वारा किया जायेगा, जो बॉलीवुड और नेशनल कोरियोग्राफी में अपनी अनूठी नृत्य शैली के लिए मशहूर हैं। युवा और डायनेमिक आयोजकों द्वारा करवाई जा रही इस डांस ईवेंट का विवरण साझा करने के लिए एक प्रेस मीटिंग आयोजित की गयी। प्रेस मीट के दौरान, आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो का अनावरण भी किया गया, जिसके तहत मेल्विन लुइस चंडीगढ़ आ रहे हैं । 'डांस विद मेल्विन लुइस '  उत्तर भारत की सबसे बड़ी डांस वर्कशॉप होगी, जिसका आयोजन 9 10 फरवरी, 2019 को शाम 4.30 से 7.30 बजे के बीच, जिम्नेजियम हॉल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में किया जायेगा। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और ट्राइसिटी के करीब 1,000 कैंडीडेट लेम्बोर्गिनी और आंख मारे जैसे लोकप्रिय नंबर्स पर मेल्विन के स्टेप्स पर सीखेंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए हमारे फेसबुक पेज - आर्ट ऑफ डांस डॉट सीएचडी पर जाया जा सकता हैदीपेश सेखरी ने बताया, जो आर्ट ऑफ़ डांस स्टूडियो के डायरेक्टर एवं सह-संस्थापक हैं। उल्लेखनीय है कि दीपेश एक सिटी-बेस्ड कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने एमटीवी के साथ एक रियेलिटी शो किया है और इंटरनेशनल टीवी पर भी टॉप 3 प्रतियोगियों में शामिल थे । 'मैं आयोजन स्थल को अंतिम रूप देने में हमारी मदद करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के वाइस प्रेसीडेंट दलेर सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं, '  दीपेश ने कहा । यहां यह बताना उचित होगा कि इस कार्यक्रम का आयोजन, आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो द्वारा अमित मेथो, डायरेक्टर, एमए डांस अकेडमी तथा गुरविंदर सिंह, डायरेक्टर, पहरावा क्रिएशंस के सहयोग से किया जा रहा है। डांस वर्कशॉप को एमएस इंग्लिश एकेडमी का सपोर्ट मिला है, जो इसका टाइटल स्पॉन्सर है। श्री हरप्रताप सिंह, सीईओ व संस्थापक, एम एस इंग्लिश अकेडमी ने भी प्रेस मीट में भाग लिया। नवकार ज्वेलर्स के मालिक विवेक जैन और जेसी एंड एल के मालिक योगेश जैन ने भी आयोजन में भागीदारी की है । 'गुरविंदर सिंह, जो आर्ट ऑफ डांस स्टूडियो के को-फाउंडर हैं और एक अनुभवी पुरस्कार विजेता फैशन कोरियोग्राफर हैं, ने कहा, 'डांस वर्कशॉप को एचएस इन्फोटेक सॉल्यूशन का भी सपोर्ट मिला है। ई-फिट स्टूडियो, ट्रेस लाउंज, ऑक्सी जिम, होटल माउंटव्यू, शूलिनी यूनिवर्सिटी (सोलन), नीरज फोटोग्राफी, मालकिया एंटरटेनमेंट्स भी इस आयोजन से जुड़े हैं ।' उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का मार्केटिंग पार्टनर बप्पा प्रोडक्शंस एंड फिल्म्स है, जो फिल्मों, धारावाहिकों, विज्ञापनों, वीडियो गीतों आदि के क्षेत्र में सक्रिय है ।' मेल्विन लुइस मुंबई के एक जुनूनी डांसर हैं, जिन्होंने अपनी अलग तरह की नृत्य शैलियों की शुरुआत की और वे देश के युवा आकांक्षी डांसर्स के बीच सबसे अधिक  लोकप्रिय डांसर्स में से एक हैं। उनकी यूट्यूब हिस्ट्री मेल्विन्स एकेडमी के वीडियोज से भरी हुई है। डांस के शौकीन लोग मास्टर कोरियोग्राफर से डांस सीख सकते हैं और अपनी स्किल्स को चमका सकते हैं, '  अमित मेथो ने कहा । मेल्विन लुइस ने कहा, 'हम सभी को हर दिन अपने कौशल को चमकाने की जरूरत है। हमें कल से बेहतर होने की जरूरत है। मैं बेसब्री से चंडीगढ़ आने और ट्राइसिटी और रीजन के प्रतिभाशाली डांसर्स को अपनी कला सिखाने के लिए उत्सुक हूं ।'



NT24 News : विश्व शिक्षा मेले आयोजित किये जायेंगे....................


विश्व शिक्षा मेले आयोजित किये जायेंगे
विशेषज्ञ : 'कनाडा की रिकास्ट स्टडी डायरेक्ट स्कीम से छात्रों की गुणवत्ताएप्रूवल रेट में सुधार हुआ है और एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग तेज हुई है
कनाडा में शिक्षा - छात्रों के लिए अब 'बायोमेट्रिक्स ' आवश्यक है
फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में पढ़ाई करने वालों के लिए अनेक लाभ
कनाडा सरकार ने अगले तीन वर्षों में स्थायी निवास के लिए दस लाख छात्रों का लक्ष्य रखा है
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कुछ सर्वश्रेष्ठ विदेशी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। चंडीगढ़ और आसपास के कुछ अन्य स्थानों पर विश्व शिक्षा मेले आयोजित होने जा रहे हैं। इनमें सरकारी मान्यता प्राप्त कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों कोएक मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा। एडमीशन डायरेक्टरसीईओ और कनाडायूरोप- विशेष रूप से फ्रांंसब्रिटेनआयरलैंडन्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के 50 से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के विशेषज्ञों ने मीडिया के साथ यह जानकारी साझा की। यह संस्था छात्रों को कनाडा एवं अन्य कई देशों में पढ़ाई के लिए सही कोर्सइंस्टीट्यूट और कंसल्टेंसी प्रदान करती है । 'चंडीगढ़ में वल्र्ड एजूकेशन फेयर का आयोजन 3 फरवरी (रविवार) को होटल ताजसेक्टर 17 में किया जाएगा। इससे पहलेऐसे ही मेलों का आयोजनफरवरी को अमृतसर के होटल हॉलिडे इन और 2 फरवरी को लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में किया जायेगा। एनसीआर दिल्ली के छात्रों को भी खुश होने मौका हैक्योंकि 4 फरवरी को नई दिल्ली के होटल शैनग्रिल ला एरोस में विश्व शिक्षा मेले का आयोजन किया जाएगा, '  मनीष पैतका ने कहाजो चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज के सीईओ हैं और न्यूजीलैंड सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त एक इमिग्रेशन सलाहकार हैं । 'कनाडा के लिए स्टडी डायरेक्ट (एसडीएस) में कुछ नीतिगत बदलाव हुए हैं। इसके कारण हम मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए गुंजाइश में सुधार देख रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (आईईएलटीएस) की सीमा 5.5 से बढ़ाकर 6 बैंड की गयी हैजिसके कारण स्टूडेंट क्वालिटी इन्टेक में सुधार हुआ है और यहां तक कि एप्लीकेशन एप्रूवल दरों में भी सुधार हुआ है। इतना ही नहींनई व्यवस्था के तहतप्रोसेसिंग के समय को परिभाषित किया गया हैजिससे कनाडा के लिए स्टूडेंट वीजा की पूरी प्रणाली तेज हो गयी है,' राहुल पैतकामैनेजिंग डायरेक्टरचार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने कहाजो कनाडा स्टडी वीजा एक्सपर्ट हैं और कनाडा कोर्स ग्रेजुएट भी हैं । 'उल्लेखनीय है कि कनाडाई सरकार ने अगले तीन वर्षों में परमानेंट रेजीडेंसी के लिए छात्रों सहित 10 लाख इमिगे्रंट्स का लक्ष्य निर्धारित किया हैजो निश्चित रूप से कनाडा में ऐसे छात्रों के लिए फायदेमंद होने जा रहा हैजो जॉब एक्सपीरिएंस के साथ अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं और स्थायी निवास के लिए पात्र हो जाते हैं, '  राहुल ने बताया । 'ऑनलाइन प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। कनाडा सरकार ने सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक्स भी लागू कर दिया है, '  मनीष पैतका ने कहा । यह भी जानकारी दी गयी कि न्यूजीलैंड अचानक से विदेश में पढ़ाई का एक आकर्षक अड्डा बन गया है। कारण यह है कि पोस्ट स्टडी वर्क राइट्स की नयी पॉलिसी लागू हो गयी है। अब कोर्स के आधार पर 1-3 वर्ष के बाद स्टडी वर्क के अधिकार प्राप्त किये जा सकते हैं। इतना ही नहींकीवी सरकार ऑकलैंड के अलावा अन्य क्षेत्रों को तेजी से बढ़ावा दे रही है। यदि ऑकलैंड क्षेत्र के बाहर कोई अध्ययन करता हैतो उसे 18 माह या अधिक समय तक पीजी डिग्री हासिल करने के लिए 30 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। उम्मीदवारों के लिए ये स्थायी निवास के उज्ज्वल अवसर हैं। इसके अलावामास्टर स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए जाने वाले विवाहित छात्र अपने परिवारों को साथ ले जा सकते हैं और अपने बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । यूरोप में भी अच्छे अवसर हैं l जर्मनी ने देश में शिक्षा प्राप्त करना आर्थिक रूप से काफी आसान बना दिया है। उम्मीदवारों को एक वर्ष का जर्मन भाषा पाठ्यक्रम पूरा करना होगा और उच्च शिक्षा शुल्क नहीं देना होगा। फ्रांस में अध्ययन के लिए किसी पुराने फंड की आवश्यकता नहीं होती है और फ्रांस के किसी भी कॉलेज में दो साल की मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद छात्र वर्क परमिट पा सकते हैं । इस बीचविश्व शिक्षा मेलों में नि: शुल्क प्रवेश और वीज़ा वर्कशॉप आयोजित की जाएंगीजिनके माध्यम से उम्मीदवार मईजुलाईसितंबरनवंबर-2019 और जनवरी 2020 के लिए आवेदन कर सकेंगे। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा (यूजीपीजी)बैचलर डिग्रीएमबीए और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के लिए प्रवेश उपलब्ध होंगे। स्पॉट एडमीशन और यहां तक कि स्कॉलरशिप फाइनल होने पर फ्री स्टूडेंट वीजा काउंसलिंग और गाइडेंस भी मिलेगी। अब विश्व शिक्षा मेला 2019 के साथ अपनी इंटरनेशनल एजूकेशन के सपने को साकार करने का समय आ गया है ।एक विशेष सीमित अवधि के रूप मेंइच्छुक उम्मीदवारों को मुफ्त आईईएलटीएसपरामर्शप्रवेश और वीजा सेवाएं प्रदान की जाएंगी । हम चार्म्स एजूकेशन एंड इमिग्रेशन में छात्रों को वन स्टॉप सर्विस प्रदान करने के लिए मोहालीलुधियानामोगाबठिंडा और नई दिल्ली में आईईएलटीएस सेंटर स्थापित कर चुके हैं, '  राहुल पैतका ने कहा ।



NT24 News : देव समाज कॉलेज में पीयू इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग प्रतियोगिता आयोजित........

देव समाज कॉलेज में पीयू इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग प्रतियोगिता आयोजित
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ ने पी.यू. इंटर-ज़ोनल स्किल-इन-टीचिंग और ऑन द स्पॉट प्रीपेरेशन ऑफ़ टीचिंग एड्स प्रतियोगिता 2019 आयोजित की गयी, जिसमें चंडीगढ़ व पंजाब के 60 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के लगभग 120 प्रतिभागियों ने 3 विषयों- सामाजिक अध्ययन, गृह विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में भाग लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन- फैकल्टी ऑफ एजूकेशन डॉ. सुरिंदर सिंह संघा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, श्री मुक्तसर साहिब के प्रिंसिपल डॉ. तरलोक बंधु और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जतिंदर ग्रोवर सम्मानित अतिथि थे । देव समाज के सचिव एवं देव समाज कॉलेज के अध्यक्ष, श्री निर्मल सिंह जी ढिल्लों भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कॉलेज की पिं्रसिपल डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजकों की सराहना की। शिक्षण-कौशल की श्रेणी में, निम्नलिखित छात्रों ने विभिन्न विषयों में पोजीशन हासिल की ।  परिणाम इस प्रकार हैं: डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर की कोमलप्रीत ने गृह विज्ञान शिक्षण कला में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की दीपिका ने द्वित्तीय और देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की नवेदिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। फिजिकल एजूके शन शिक्षण कला में, देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36बी, चंडीगढ़ की नेहा जसवाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर की रवनीत कौर दूसरे स्थान पर और संत बाबा हरि सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, माहिलपुर के विजय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (इतिहास / समाजशास्त्र) की शिक्षण कला में, बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की अंजू ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। ए.एस. कॉलेज ऑफ एजूकेशन, खन्ना की नेहा गुप्ता ने दूसरा और गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दसूया की गगनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (पॉलिटिकल साइंस / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) शिक्षण कला में बाबा मंगल सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, बुघीपुरा, मोगा के गगनदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर, मोगा की अमनदीप कौर ने दूसरा स्थान और चंडीगढ़ के सेक्टर 20-डी स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजूकेशन की अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोशल स्टडीज (भूगोल व मनोविज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, शिक्षा) शिक्षण कला में देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की अनीशा वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की हीना नारंग ने दूसरा और बीसीएम  कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की हरनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया । शिक्षण सहायता की मौके पर ही तैयारी की श्रेणी में, निम्नलिखित छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्थान प्राप्त किया । होम साइंस टीचिंग में, देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की नितिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की प्रिंका रानी दूसरे और बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन की आरती तीसरे स्थान पर रहीं। फिजिकल एजूकेशन शिक्षण कला में, बाबा हरि सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, माहिलपुर की नेहा रानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर के जसवंत सिंह दूसरे और देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ की वंदना ने तीसरा स्थान हासिल किया। सोशल स्टडीज (इतिहास / समाजशास्त्र) शिक्षण कला में, बाबे के कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दौधर के सुखदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन की मनजिंदर कौर, गिद्दड़बाहा दूसरे और संत सहारा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, मुक्तसर की हरदीप कौर तीसरे स्थान पर रहीं। सोशल स्टडीज (पॉलिटिकल साइंस / पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) टीचिंग में, जीएचजी हरप्रकाश कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सिधवां खुर्द, लुधियाना की राजबीर कौर, ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अबोहर के गुरमीत सिंह, और तेग बहादुर खालसा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दसूया की मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोशल स्टडीज (भूगोल व मनोविज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शनशास्त्र, शिक्षा) की टीचिंग में, डी.डी. जैन कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की परमजीत कौर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद ज्योति बी.एड. कॉलेज, ग्राम रामपुरा, फाजिल्का के प्रेम कुमार दूसरे और बीसीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, लुधियाना की काजल भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहीं ।