Friday, 27 April 2018

उड़ीसा से लाये चन्दन से किया भगवन राधा माधव जी को चन्दन लेप

उड़ीसा से लाये चन्दन से किया भगवन राधा माधव जी को चन्दन लेप


विनय कुमार 

चंडीगढ़ : श्री चैतन्य गौडीय मठ में आयोजित 48 वें धर्म सम्मेलन के त्रित्यादिव्स एवं अक्षयत्रित्या दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l सेकड़ों भक्तों ने उड़ीसा से लाई गई चन्दन को घिस कर भगवन राधा माधव जी को चन्दन का लेप लगाया गया व इस प्रकार 21 दिवसीय चन्दन यात्रा का शुभ आरम्भ हुआ l यह चन्दन यात्रा 9 मई 2018 तक चलेगी l संध्या कालीन सम्मेलन के त्रित्यादिव्स के अवसर पर आज का विष्य " मनुष्य जीवन का सर्वोतम लक्ष्य " पर चर्चा प्रारंभ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एस लक्की व कार्यक्रम के मुख्य अथिति पवन कुमार बंसल, पूर्व सांसद एवं रेलवे मन्त्री व ने की l गोहाटी (आसाम) से आये श्री त्रिदंडी स्वामी त्पस्वी महाराज जी ने भक्तों को संबोधन करते हुए कहा की " मनुष्य जीवन का सर्वोतम लक्ष्य " भगवन को प्राप्त करना है और इसका रास्ता निष्कपट होकर श्रद्धा पूर्वक भागवत सेवा एवं हरिभजन करना है l साथ ही सुचना देते हुए श्री चैतन्य गोडीया मठ के जनरल सेक्टरी विष्णु महाराज ने कहा की कल वीरवार 3:00 बजे ड्राइंग प्रतियोगीता का आयोजन किया जाएगा सभी प्रतिभागी बच्चे अपने साथ ड्राईंग बनाने का सामान साथ ले आए l कार्यक्रम के पश्चात श्री चैतन्य गोडीया मठ  के परिसर का वातावरण कथाकीर्तनव हरी नाम संकीर्तन से गूंज उठा और भक्तों ने आरती के बाद इस संध्या का भरपूर आनंद लिया व प्रशाद खाया 

भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं में बटे 100 हेलमेट

भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं में बटे 100 हेलमेट  




विनय कुमार 

चंडीगढ़ : आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रूबी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्रीमती मोनिका बंसल अध्यक्षा के नेतृत्व में रोड सेफ्टी हेलमेट सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें महिलाओं को सड़क सुरक्षा व हेलमेट सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया l मुख्य आकर्षण यह रहा की महिला मोर्चा द्वारा बिना हेलमेट के महिलाओं को उनके जीवन के प्रति सावधान किया गया और बिना हेलमेट के होने वाले रिस्क के बारे में बताया गया l  सड़क पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलती महिलाओं को जागरूक किया और उनमे हेलमेट बांटे गए l कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट के बच्चों और बड़ों को महिलाओं को रोककर उनको बताया गया कि आपका जीवन कितना अहम है एक छोटी सी चूक बिना हेलमेट से आपका जीवन खत्म हो सकता है, आपकी खुशियां खत्म हो सकती हैं, इस दौरान मोर्चा की कई महलाओं ने भाग लिया जिनमें मोनिका भारद्वाज, विमला धवन , सुनीता, अनामिका, मीना पुष्पा, बबीता, पबीता, मीनाक्षी, गीता ,आरती, पूनम सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया । 

पीएम से सम्मानित होकर लौटे सरपंच हैप्पी का रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत

पीएम से सम्मानित होकर लौटे सरपंच हैप्पी का रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत

विनय कुमार 


चण्डीगढ़।

जबलपुर में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान हासिल करके गत देर रात चण्डीगढ़ लौटे सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी का चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाँव दड़ुआवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ दड़ुआ के पंच गोपाल व राजू चौधरी एवं गुरविंदर सिंह भी थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेखनीय काम करने वाले सरपंचों को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था । इनमें चंडीगढ़ के दो सरपंच खुड्डा लहौरा से राकेश शर्मा व दड़ुआ से गुरप्रीत सिंह हैप्पी शामिल थे। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 2018 के लिए ग्राम पंचायत दड़ुआ को चुना गया था। हैप्पी ने प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने को बेहद खुशी का मौका करार दिया।