Sunday 7 February 2021

NT24 News: मोहाली में विपक्षी दल विहीन......


मोहाली में विपक्षी दल एजेंडा है विहीन : अमरजीत सिंह 'जिती'

NT24 News: कांग्रेसी पूर्वांचल सेल ने कृषि कानूनों के विरोध में...

 कांग्रेसी पूर्वांचल सेल ने कृषि कानूनों के विरोध में किया चक्का जाम

NT24 News: पंजाब के लोक संगीत हमेशा सदाबहार रहेंगे ये युवाओं को.....

 ‘पंजाब के लोक संगीत हमेशा सदाबहार रहेंगे ये युवाओं को अपनी लोक गायकी से जोड़े रखेंगे : किरण कौर

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार  

चंडीगढ़

‘आवाज पंजाब दी ‘ फेम गायिका  किरण कौर ने हाल ही में अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा लखनऊ में आयोजित 14-दिवसीय समारोह हुनर हाट में भी प्रस्तुति दी। वह जुत्ती कसूरी, बूहे बारिया, अज्ज दी दिहाड़ी जैसे पंजाबी लोकगीतों को अपनी आवाज दे रही हैं। पंजाबी गायिका किरण कौर अपनी दिलकश आवाज के माध्यम से पंजाबी लोक गीतों के जादू को फिर से युवाओं के बीच जगाने का प्रयास कर रही हैं। इन गीतों के बोल तो पुराने ही रहेंगे, हालांकि इनका संगीत रीमिक्स किया जाएगा और इन्हें एक नये रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

किरण कौर ने कहा, ‘पंजाबी लोकगीत हमेशा सदाबहार रहेंगे। इनमें पंजाबी संस्कृति और इतिहास का सही सार छुपा हुआ है। गीत और संगीत न केवल युवाओं की आत्मा को छूएगा, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से भी जोड़े रखेगा। ‘मुझे लगता है कि पंजाब के युवा इन दिनों ऐसे पंजाबी गाने गा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर हथियारों की तारीफ की जाती है, महिलाओं को एक वस्तु की तरह पेश किया जाता है और भौतिक संपत्ति का महिमा मंडन रहता है। सारे गीत भले ही ऐसे न हों, लेकिन वर्तमान पंजाबी गीतों में से ज्यादातर ऐसे हैं जो पंजाब में दिखावे की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। मुझे लगता है कि एक जिम्मेदार कलाकार होने के नाते मैं पंजाबी लोक गीतों को पुनर्जीवित करना पसंद करूंगी। ‘

प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए किरण कौर ने सुपरटोन रिकॉर्ड्स के साथ समझौता किया हैl जो की मुख्य रूप से भक्ति गीतों के लिए जाना जाता है। जहां किरण कौर अपनी आवाज में पंजाबी लोक गीतों को रिकॉर्ड करायंगी, वहीं सुपरटोन अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ भी करेगा।

किरण कौर ने आगे कहा, ‘हमने पहले ही कुछ लोक गीत तैयार कर लिए हैं। जो लोक गीत रिकॉर्ड किए जा रहे हैं, उन्हें पहले पंजाब की स्वर साम्राज्ञी कही जाने वाली सुरिन्दर कौर और उनकी बहन प्रकाश कौर द्वारा गाया जा चुका है। इतना ही नहीं, पंजाबी लोक गायकों और पाकिस्तानी गायकों के अन्य हिट गाने भी रिकार्ड किए जा रहे हैं। हालांकि गीत वही पहले वाले हैं, लेकिन इनके संगीत को एक आधुनिक टच दे रहे हैं, ताकि युवाओं के साथ भी सहज रूप से जुड़ा जा सके। ‘

किरण कौर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के संगीत का कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि इनमें बहुत पवित्रता है। इतना ही नहीं, पंजाबी लोक संगीत का तो एक शानदार खजाना है। सच में, यह हमें हमारी संस्कृति को फिर से समझने का मौका देता है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक बीते युग के करिश्मे को वापस लाने के उद्देश्य से प्रयास कर रही हूं।


NT24 News : कैप्टन अब तक के सबसे आलसी और कमजोर मुख्यमंत्री : राघव चड्ढा

 लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दिया है परन्तु उन्होंने धोखा दिया है, अब लोग 'आप' को मौका देंगे क्योंकि वह 'आप' में उम्मीद की किरण देखते हैं-राघव चड्ढा

कैप्टन अब तक के सबसे आलसी और कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए, आगामी चुनाव में लोग कांग्रेस को देंगे जवाब- राघव चड्ढा

सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में भी दिल्ली कि केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल लागू करेगी- राघव चड्ढा

NT24 News: आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक आम आदमी के साथ खड़ी है- भगवंत मान

 आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक आम आदमी के साथ खड़ी है- भगवंत मान

आप उम्मीदवारों के पक्ष में भगवंत मान ने राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब और नाभा में किया रोड शो

लोगों से कहा झाड़ू का बटन दबाकर अकालयो, कांग्रेसियों की गंदगी को करें साफ

NT24 News : मीरा शर्मा ने धुआंधार प्रचार कर भाजपा....

 मीरा शर्मा ने धुआंधार प्रचार कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

NT24 News : महापौर ने शिशु निकेतन स्कुल में एन एस एस शिविर का.....

 महापौर ने शिशु निकेतन स्कुल में एन एस एस  शिविर का किया उद्घाटन 

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंड की एनएसएस यूनिट  सेक्टर 22  चंडीगढ़ ने शनिवार को  अपने 7 दिवसीय शीतकालीन शिविर का उद्घाटन किया। सप्ताह के लिए कई गतिविधियों में से एक के दौरान वालंटियर्स ने आज नगर निगम चंडीगढ़ के साथ मिलकर स्वच्छता परियोजना शुरू की। इस स्वच्छता अभियान का उद्घाटन आज नगर निगम चंडीगढ़ के महापौर श्री रविकांत शर्मा ने किया, जिसमें स्कूल परिसर से लेकर सेक्टर 22 के गुरुद्वारा तक पूरे 50 मीटर तक क्षेत्र को साफ़ किया  गया। हाथों में कुदाल, दरांती और फावड़ा लेकर उनका उत्साह देखने लायक था। पूरा क्षेत्र कूड़ा , झाड़ियों और टीलों से भरा हुआ था, दो घंटे के भीतर छात्रों द्वारा साफ और समतल कर दिया गया था।  

हरविकांत शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए संयुक्त उद्यम में स्कूल को हर संभव मदद दी।  स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री अमिता खोराना ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम में से कुछ समय निकालने के लिए मेयर का धन्यवाद किया। खुराना ने  टिप्पणी की कि इस तरह की स्वच्छता परियोजनाएं न केवल अपने आस-पास को स्वछ व् सुंदर बनती हैं  बल्कि वहां के  निवासियों पर भी सकारात्मक असर डालती हैं ।


NT24 News: मोहाली नगर निगम चुनावों में वार्ड 40 से अकेली महिला......

 मोहाली नगर निगम चुनावों में वार्ड 40 से अकेली महिला प्रत्याशी  कमलजीत कौर सोहाना


एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

मोहाली

7 फरवरी 2021

यदि खुद पर विश्वास हो और आपने 5 साल लगातार विकास किया हो तो महिला रिजर्व सीट तलाशनी नहीं पड़ती। यह कहना है कमलजीत कौर सोहाना का क्योंकि वह मोहाली निगम चुनाव में अकेली ऐसी महिला हैं जो कि महिला रिजर्व  वार्ड छोड़ अपने वार्ड 40 से प्रत्याशी हैं। हालांकि मोहाली में इस बार आधे वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व है, लेकिन कमलजीत कौर ने फिर भी अपने वार्ड को ही अपनाया है। उन्होंने लगातार 5 साल लोगों की समस्याओं का निदान किया  व अपने वार्ड में निवासियों की जरूरत के अनुसार विकास किया है। इसी विकास के बलबूते पर वह अगली बार फिर से डटी हुई हैं। उन्हें परमिंदर सिंह सोहाना व सुरेंद्र सिंह रोडा जैसे साथियों का पूरा सहयोग व  समर्थन भी प्राप्त है। वार्ड के सभी निवासी निरंतर उनका सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बलबूते पर वे अकेली मर्दों के साथ लड़ाई में जुट गई हैं व पूर्णतया अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं ।