Saturday 4 February 2023

NT24 News Link : फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का है हक़..रंजीत

नेपोटिज्म व बॉयकॉट गैंग के खिलाफ आवाज़ बुलंद की बॉलीवुड अभिनेता रंजीत ने

फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का है हक़

सेंसर बोर्ड की अवमानना करता है बॉयकॉट गैंग 

एन टी  24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक इवनिंग 'अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर'नेपोटिज्म में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पर भाग लेने हेतु यहां पधारे वरिष्ठ प्रसिद्ध फिल्म कलाकार रंजीत ने बॉलीवुड से जुड़े ज्वलंत मुद्दों नेपोटिज्म व बॉयकॉट गैंग पर अपने विचार प्रकट करते हुए इनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का उसी प्रकार पूरा पूरा हक़ हक़ है जिस  प्रकार अन्य पेशों में होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बॉयकॉट गैंग के नए चलन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेंसर बोर्ड एक वैधानिक संस्था है जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञता युक्त लोग फिल्मों को ठोक बजा कर सर्टिफिकेट जारी करते हैं। बॉयकॉट गैंग इस संस्था की वैल्यू को खत्म  कर रही है।

हर वर्ष लता जी की पुण्य तिथि पर आयोजित की जाएगी संगीत संध्या : परम चंदेल 

चंडीगढ़ : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक इवनिंग 'अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर' के आयोजक म्यूज़िकल वेव्स के संचालक परम चंदेल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वे पहले भी इस प्रकार के संगीतमय कार्यक्रम  करवाते रहते हैं। भविष्य में वे लता जी की पुण्यतिथि पर उन्हें आदरांजलि स्वरूप ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल नए कलाकारों को मंच मिलता है, बल्कि साथ ही उनके लिए रोजगार का जरिया बनता है।