पानी गैस के रेट बढ़ने पर कांग्रेस पार्टी ने ताली, थाली बजाकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किया जबरदस्त प्रदर्शन
पानी गैस के रेट बढ़ने पर कांग्रेस पार्टी ने ताली, थाली बजाकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किया जबरदस्त प्रदर्शन
जनरल डॉक्टर गुरचरण सिंह लांबा वीएसएम ने भारतीय सेना पंजाब में बिताए पलों को किया याद
छात्रों को किया आर्मी में अपना करियर बनाने के लिए किया प्रेरित
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पूर्व जनरल डॉक्टर गुरचरण सिंह लांबा वीएसएम ने आज चंडीगढ़ डिफेंस
एकेडमी के हॉस्टल का दौरा किया वह पंजाब के युवाओं को सेना में अपना करियर बनाने
के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं को *विदेशां नूं नहीं -देशां नूं चलो*
पर अमल करने को कहा , उन्होंने ने कहा कि अब
तो पंजाब के किसानों ने पूरे देश व विश्व कोअपनी ताकत दिखा दी है , जनरल लाम्बा ने बताया की चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी द्वारा हर वर्ष एन डी ए की
तैयारी के लिए दसवीं पास युवाओं का एंट्रेंस एग्जाम कराती है ,जो कि इस बार 26 जनवरी को हो रहा है , उन्होंने पंजाब के सभी दसवीं पास युवाओं का आह्वान किया कि
भारतीय सेना में कैरियर के शानदार अवसर है और
यदि आप सेना में जाना चाहते है तो किसी भी सहयोग के लिए
चंडीगढ़ डिफेंस एकडेमी की हेल्पलाइन 98155 45351 पर मिस्ड कॉल
करें।
SOBHA SINGH ART GALLERY RESENTS UNAUTHORIZED USE OF IMAGE IN OFFICIAL CALENDAR BY PUNJAB GOVT.
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Palampur
Sobha Singh Art Gallery has expressed surprise
and anguish at the unauthorized use of the image of Guru Teg Bahadur Jee in the
official calendar for 2021 by the Govt. of Punjab. Bibi Gurcharan Kaur,
daughter of the eminent artist( late) Sobha Singh said that the Guru Teg
Bahadur painting by Sobha Singh is a registered work with the copyright office
of Govt. of India bearing registration number A.43872/84 and all publishing
rights are reserved with the family. It is a clear-cut case of copyright
infringement. The Govt. of Punjab should look into the matter and take strict
action against the officials who have done it in a clandestine manner to print
and remove the name of the artist from the image of Guru Teg Bahadur in the
calendar. This open violation of copyrights of the classic work of the eminent
artist, who was honored and declared ‘State Artist’ by Govt. of Punjab in 1973,
shows utter disregard to the copyright law as well as to the saint
artist Sobha Singh by the concerned department and the family will approach the
Chief Minister, Punjab for appropriate action against the concerned officials. Gurcharan
Kaur D/o Sobha Singh Artist, Sobha Singh Art Gallery.
First Woman from the PU selected for
INYAS membership
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
Dr. Nishima Wangoo from the Department of Applied Sciences,
UIET, Panjab University has been selected as a member of the Indian National
Young Academy of Sciences (INYAS) for a period of five years. Notably, she is
the first woman from the university to be selected for this prestigious
membership based on her scientific achievements in the field of chemistry and
its dissemination to the society. INYAS is the only recognised academy of young
scientists in India which was established in 2014. Dr. Nishima has
published her scientific work in various high-ranking journals and has several
research grants and awards to her credit.
खेल भारती, चंण्डीगढ के पदाधिकारी नियुक्त :
त्रिदीप शर्मा बने प्रधान
एन टी 24
न्यूज़
विनय कुमार
शर्मा
चंण्डीगढ
खेल भारती, चंण्डीगढ के विभाग संयोजक सुनील दत्त ने पंजाब
संस्था के पदाधिकारी नियुक्त किए हैं जिसके तहत त्रिदीप शर्मा एडवोकेट को प्रधान
नियुक्त किया गया है जबकि रमेश सहोरे को महासचिव बनाया है। अनिरुद्ध उनियाल
कोषाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा जरनैल सिंह व
प्रवीण कुमार भांबरी को संरक्षक, योगेश शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान
विशाल डंड व मीनाक्षी को उपप्रधान, अक्षय कंसल को सह
महामंत्री व जयंत आतरीय को खेल संयोजक नियुक्त किया है। मनदीप थोर, राकेश मलिक (उप निदेशक, पंजाब विश्वविद्यालय) व
पूर्वजीत सिंह सदस्य होंगे।
कैप्टनए सरकार ने लाखों दलित छात्रों को राहत देने का कोई प्रयास नहीं किया ... कैंथ
कैप्टन सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल और सांकेतिक भूख
हड़ताल का आज पांचवा दिन
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नैशनल
शेड्यूल्ड कास्टस अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कैंथ कहा कि पिछले कुछ
वर्षों में कैप्टन सरकार ने उन लाखों दलित छात्रों को राहत देने के लिए कोई पहल
नहीं की हैए जिनका शैक्षिक भविष्य इस योजना के तहत धन की कमी के कारण दांव पर है।
यहां तक कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल में तीन दलित मंत्रियों ने योजना से
परेशान दलित छात्रों की चिंताओं को हटने का कोई प्रयास नहीं किया। साधु सिंह
धर्मसोतए सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रीए योजना को वित्तपोषित करने
के लिए 2016.17 का उपयोगिता प्रमाण पत्र
जारी करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार को योजना में भ्रष्टाचार के
बारे में एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिन
संस्थाओं ने ऑडिट के तहत धन के गबन का दोषी पाया हैए उनके खिलाफ सरकार द्वारा कोई
कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कॉलेजों की संयुक्त एसोसिएशन ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के
नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की अपील से असहमति जताते हुए कहा कि नई पोस्ट.मैट्रिक
छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति से संबंधित 3 लाख
छात्रों के लिए डॉण् बीआर अंबेडकर पोस्ट.मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020.2021
में दाखिला देने से साफ इंकार के खिलाफ नैशनल शेड्यूल्ड
कास्टस अलायंस और दलित संघर्ष मोर्चा द्वारा सेक्टर 25 रैली ग्राउंडए चंडीगढ़ में अनिश्चितकालीन धरना और प्रतीकात्मक भूख हड़ताल
आज पांचवें दिन भी जारी है। नेता बलवीर सिंह आलमपुरए सतनाम। सिंह सरपंच मूलपुर
गरीबदासए एसके सोनीए राकेश कुमार अटवालए कुलदीप सिंहए अजमेर कुमारए रविंदर कुमारए
बलविंदर सिंह कुंभराए चंद सिंह भतेरीए नायब सिंहए सुरिंदर सिंहए धर्म सिंह कलोरए
राम लालए श्री गुरसेवक सिंह मनमाजरीए बलविंदर सिंह आदि धरने में शामिल है।
डॉ के.के. तलवार आईवी अस्पताल, मोहाली में सेवाएं देंगे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मो
मोहाली
पीजीआई, चंडीगढ़ के पूर्व डायरेक्टर डॉ केके तलवार आईवी
अस्पताल, मोहाली में अब अपनी सेवाएं देंगे। वे हर
शनिवार को सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक
साप्ताहिक ओपीडी में उपलब्ध होंगे । मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष, डॉ तलवार को कार्डियोलॉजी व कार्डियक
इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के क्षेत्र में 40-वर्ष का अनुभव है,
जिसमें विभिन्न हृदय रोगों के लिए निदान, रोकथाम
और उपचार का गहन ज्ञान है। उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए
भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त, डॉ तलवार को कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के संबंध
में कई सम्मान और मान्यताएं मिली हैं। वह भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में इंप्लांटेबल
कार्डियोवर्टर और डिफाइब्रिलेटर थेरेपी का प्रत्यारोपण और परिचय कराने वाले पहले
व्यक्ति थे, जोकि लिमका बुक ऑफ वल्र्ड
रिकॉड्र्स (1997) में भी दर्ज किया गया है। उन्होंने 200 से अधिक लेख और 270 सार
लिखे हैं जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।
उन्होंने 15 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों में
चैप्टरों का योगदान दिया है।
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्वांचल के पार्षद
को महापौर बनाने की मांग की
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बार किसी पूर्वांचली को महापौर
का पद दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह व प्रधान सिंह
राजिंदर सिंह ने यहां जारी एक बयान में भाजपा से मांग की है इस बार महापौर
पूर्वांचल का ही होना चाहिए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक चण्डीगढ़ नगर
निगम का गठन हुए 25 वर्ष
से अधिक हो गए हैं परंतु अब तक किसी भी पूर्वांचली को महापौर पद की जिम्मेवारी के
लायक नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में पूर्वांचलियों का एक विशाल वर्ग
निवास करता है और किसी भी चुनाव में जीत-हार का निर्णायक वोट भी इन्हीं का होता
है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने पूर्वांचलियों का सिर्फ वोट बैंक के लिए
इस्तेमाल किया है परंतु महापौर पद के चुनाव के समय दरकिनार कर दिया जाता है। सिंह
द्वय ने कहा कि इस बार वैसे भी भाजपा की कार्यकारिणी में पूर्वांचलियों को उचित
प्रतिनिधित्व नहीं मिला है जिसकी भरपाई किसी पूर्वांचली को महापौर पद पर बिठा कर
की जा सकती है।
गऊशाला में काम करने वाले व पशु पकड़ने वाले निगम कर्मचारियों को 3 महीने से तनख्वाह नहीं मिली
शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व मे किया भाजपा शासित नगर निगम के
खिलाफ प्रदर्शन
Dry run for COVID Vaccination in
UT Chandigarh
National Tele24 News
Vinay Kumar Sharma
Chandigarh
U.T.Chandigarh has successfully conducted the
Dry run for COVID Vaccination today at three identified Session Sites at GMSH
16, CH 22 and CH Manimajra. The arrangements at the Sites were made as
per the GOI protocols. The dry run was being undertaken to anticipate
any issues/ bottleneck / challenges in regards to COVID 19 Vaccination The
entire exercise helps the Vaccination Teams to use CoWIN app, planning
vaccination session , sending messages to beneficiaries regarding
scheduled vaccination, The arrangements at the Sites were made as per
the GOI protocols wherein the three room protocol, signages, Data entry
provision, observation room and provision for managing cases of Adverse Event
Following Immunization were also made. It was ensured by the Health
Department that all the members of Vaccination Teams are sensitised, trained
and provided the logistics while following the guidelines of GOI.The time slot
was 10am to 12pm for 25 beneficiaries at each site wherein the beneficiaries
reached in time, were verified to make an entry in CoWIN platform, mock
vaccination done, validation of completed vaccination done on cowin digital
portal ,confirmation message for Vaccination successfully generated and
received by facility incharge , beneficiaries made to wait under observation
for 30 mins and finally sent home after giving the number on which he/ she
could contact in case of any problem. Teams from PGIMER and GMCH 32
visited the session site at GMSH 16 for observing the dry run so that it could
be emulated at their facilities. The entire session was carried out
under the guidance and supervision of Dr Amandeep Kang, DHS UT Chandigarh with
technical support from WHO and UNDP. To discuss the details of Dry run
sessions conducted and address the issues pertaining to the drive a District
Task Force meeting was held under the chairmanship of Deputy Commissioner U.T.
Chandigarh wherein Health Department was praised and appreciated for successful
completion of the exercise . And various stakeholders including representatives
from Medical college and PGIMER attended the same and shared their views.