नगर निगम कोई नया टैक्स नहीं लगाएगा –
आम
आदमी पार्टी का वादा
भीड़ में भी विरान खड़ा, क्या सोचता होगा गांधी: - प्रेम जनमेजय
पूरे भारत से कवियों ने गांधी जी और शास्त्री जी को किया नमन
ज़ी एंटरटेनमेंट ने पंजाब को 20 एम्बुलेंस और 2000 पीपीइ किट दान किए
कंपनी ने कोविड -19 के खिलाफ
अपनी लड़ाई तेज की
टीन शेड कॉलोनी सेक्टर 52 निवासियों ने किया प्रदर्शन
मलोया में किराये पर फ्लैट देने की बजाए अलॉटमेंट किया जाए : शशिशंकर
तिवारी
कॉलोनीवासियों नें कहा, बीजेपी से अच्छा तो कॉंग्रेस ही
थी, जो कॉलोनियों के अलॉटमेंट करके देती थी किराए पर नही
अमृतसर में हाउसिंग डिमांड में प्रभावशाली
वृद्धि देखी गई : रिपोर्ट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
अमृतसर
हाउसिंग डिमांड जो भारत के शीर्ष 8 शहरों में अधिक है, अब देश
के टियर व 3 शहरों (शैडो सिटीज) में भी तेजी से बढ़ रही है।
हाउसिंगडॉटकॉम द्वारा किये गए एक शोध के अनुसार यह डिमांड नेशनल लॉक डाउन के
पश्चात अधिक प्रमुख रही है। शोध ने शैडो सिटीज से आवासीय मांग में वृद्धि देखी है
और हाल ही में लॉन्च किए गए वर्चुअल रेजिडेंशियल डिमांड इंडेक्स में कहा गया है कि
छोटे शहरों से मांग लगातार बढ़ रही थी। हाउसिंगडॉटकॉम, मकानडॉटकॉम
और प्रॉपटाइगरडॉटकॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अगरवाला ने जानकारी देते हुए कहा पिछले
कुछ महीनों के दौरान हमारे हाउसिंगडॉटकॉम प्लेटफॉर्म पर हमने विशेष रूप से
गैर-मेट्रो शहरों जैसे अमृतसर, चंडीगढ़, वड़ोदरा, नागपुर, आवासीय
संपत्तियों के लिए रूचि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख
किया गया है कि हालांकि इन टीयर 2 व 3 शहरों
में विकास एक मद्धम गति से आगे बढ़ा है और वर्तमान महामारी संचालित संकट ने
संरचनात्मक परिवर्तन ला दिया हैं इस परिवर्तन से टीयर 2 व 3 शहरों की बाजार में तेजी आई है। आगरा और
अमृतसर जैसे शहरों में पोस्ट कोविड में आभासी आवासीय मांग में 100 प्रतिशत से अधिक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई, जबकि वडोदरा, लुधियाना, मंगलुरु,
चंडीगढ़ और लखनऊ के शहरों में आवासीय मांग में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है । इसके विपरीत शीर्ष 8 शहरों में प्री-कोविड अवधि में आवासीय स्थानों के लिए आभासी मांग
में अपेक्षाकृत कम वृद्धि देखी गई है।
Government Home Science college, Sector 10, Chandigarh
Live session conducted on Developing a Nutri
Garden