Sunday, 7 October 2018

Social Substance organized need based educational workshops

Social Substance organized need based educational workshops
National Tele24 News
Chandigarh
Social Substance organized need based educational workshops at three schools: Ankur Schools, PU, Government Model High School RC2, Dhanas, and Government Middle School, Sector 33, Chandigarh. At GMHS RC2, Dhanas Social Substance earlier identified that there is need of language teaching to students to uplift their skills in other subjects. After that a series of workshops were initiated at the school and today third workshop “Learning Language for Other Subjects”  was taken by Ms. Anika Kaundal who taught English to students of school. About fifty students were selected by Principal Mrs. Ravinder Kaur and need based teaching contents were delivered. At Ankur School, PU Mr. Puneet Arora delivered and interactive workshop “Healthy Food and Life Style” to students, faculty, and parents. It was a parent teacher meeting day at school and hundreds of people visited the school. All the participants were very appreciate of the initiative taken  by Dr. Parminder Duggle, Principal of Ankur School.
      At GMS, Sector 33 an interactive workshop was organized by Porf. (Retd.) Arundeep Ahluwalia “Earth and its eco-system” and Dr. Arun Bansal “Environment within and impact o health”. In a marathon two hours long session about eighty students and eight faculty members were benefitted. Ms. Mukesh Jakhar who initiated this talk at school expressed that it was amazing session comprising of various topics such as swachhta, health, environment, climate etc. At all the three schools feedback sessions were organized and it was demanded by the participants that such sessions are extremely useful and need to be organized again.


हर पंजाबी महसूस कर सकेगा ‘आटे दी चिड़ी’ की कहानी के जज़्बात

हर पंजाबी महसूस कर सकेगाआटे दी चिड़ीकी कहानी के जज़्बात
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
आखिरकार इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मआटे दी चिड़ीजल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इसके रिलीज़ होने से पहले फिल्म के निर्माताओं ने 6 अक्टूबर को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, मुख्य कलाकार नीरू बाजवा और अमृत मान, फिल्म के डायरेक्टर सहित मौजूद रहे। निर्माता, तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया ने मीडिया से बातचीत कर आटे दी चिड़ीके बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
     इसके साथ ही उन्होनें आटे दी चिड़ीका दूसरा गीत लव यू नी मुटिआरेभी रिलीज़ किया। इस फिल्म का गीत ब्लड विच तू पहले ही रिलीज़ हो चुका है । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही मुख्य किरदार में अमृत मान और नीरू बाजवा की नयी जोड़ी को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा रही है। इन दोनों ही प्रतिभावान सितारों के साथ साथ फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार हैं जैसे कि पंजाबी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, बलवीर बोपाराय, दिलावर सिद्धू, प्रकाश गाधू और अनमोल वर्मा।आटे दी चिड़ीपंजाब के मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती हुई एक कहानी है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक हंसी-ठहाकों का त्यौहार लाने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन किया है हैरी भट्टी ने और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गयी है।इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं तेग प्रोडक्शंस  के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया और जीआरएस छीना (कैलगरी, कनाडा) इसके सह-निर्माता हैं । इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा, नीरू बाजवा ने कहा, "आटे दी चिड़ी मेरे दिल के बहुत करीब है क्यूंकि इसकी कहानी और पृष्ठभूमि मेरी अपनी ज़िंदगी से मिलती-जुलती है। मेरा भी जन्म कनाडा में हुआ है। बचपन से ही मैं हमारी संस्कृति से जुड़ी कई बातों से अनजान थी जो मुझे इस फिल्म के दौरान पता चलीं। इस फिल्म ने मुझे एक चीज़ ज़रूर सिखाई है, वो है अपनी संस्कृति और तहज़ीब का सही मोल। इस फिल्म के एक-एक पल का मैंने बहुत आनंद लिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग भीआटे दी चिड़ीदेख कर बहुत आनंद उठाएंगे ।
     अभिनेता और गायक अमृत मान ने कहा, "मैंने कई गानों में अभिनय किया है और एक फिल्म भी की है पर एक पूरी फिल्म का भार अपने कन्धों पर लेना अलग ही ज़िम्मेदारी है। मैं बहुत खुश हूँ और कुछ घबराहट भी है। पर मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे इस फिल्म के साथ अपने सफर की शुरुआत करने का मौका मिला है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने का प्रयास किया है और उम्मीद करता हूँ कि लोग इसे अपनाएंगे। मुझे आशा है कि मैं इस किरदार और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं आगे, भविष्य में, कितनी भी फिल्में करता हूँ, ‘आटे दी चिड़ीमेरे लिए कुछ नया सीखने वाला अनुभव रहा । " डायरेक्टर हैरी भट्टी ने बताया, "आटे दी चिड़ी मेरी कोशिश है लोगों को पंजाब की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराने की। मैं कहना चाहता हूँ, हमारी फिल्म के एक-एक कास्ट और क्रू सदस्य ने बहुत मेहनत से काम किया है जो कि फिल्म में मुख्य रूप से ज़ाहिर भी होगा। सभी प्रतिभावान लोगों के साथ काम करना एक शिक्षापूर्ण अनुभव रहा। मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म के जज़्बातों से जुड़ाव ज़रूर महसूस करेंगे और जब वो थिएटर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें अपनी संस्कृति पर मान ज़रूर होगा । " आटे दी चिड़ी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें हमने सिर्फ अपने पैसे नहीं बल्कि भावनाएं भी जोड़ी हैं। हमने इस फिल्म की एक एक चीज़ पर विशेष ध्यान दिया है। कहानी के लिए एक खूबसूरत स्क्रिप्ट के चुनाव से लेकर मुख्य किरदारों में इस तरह के मेहनती अभिनेताओं तक, हमने सुनिश्चित किया कि सब कुछ सर्वोत्तम ही हो। हम अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते। ट्रेलर और गानों को मिल रहे दर्शकों के भरपूर प्यार के लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। अब हम फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग हमारी कोशिश को ज़रूर सराहेंगे। इस मौके पर हम अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी करना चाहेंगे जिसका नाम है @चिड़ी उड़ कां उड़@ यह फिल्म अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ करने का इरादा है। इसकी बाकी सारी जानकारी मीडिया को जल्द ही दी जाएगी, ", तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया ने कहा । आटे दी चिड़ी का विश्व-वितरण मुनीश साहनी का ओमजी ग्रुप करेगा ।