Monday 17 June 2019

NT24 News : अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर आयोजित किया पांच दिवसीय जागरूक शिवर............

वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने अन्तर्राष्ट्रीय योगा डे पर आयोजित किया पांच दिवसीय जागरूक शिवर

NT24 News : महिला के गर्भाशय से छोटे फुटबॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया.......

महिला के गर्भाशय से छोटे फुटबॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने हाल ही में एक ओपन मायोमेक्टॉमी के माध्यम से 30 साल की वृद्ध महिला के गर्भाशय से एक छोटे फुटबॉल के आकार के 3.70 किलोग्राम के फाइब्रॉएड ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला है।  महिलाओं में फाइब्रॉएड गर्भाशय आम विकार है। इस के लक्षणों में प्रमुख तौर पर  भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, दर्दनाक माहवारी, अनियमित रक्तस्राव और दर्दनाक इन्टरकोर्स आदि शामिल हैं। अगर इसका सही उपचार नहीं करवाया जा सकता है, तो फाइब्रॉएड बढ़े हुए हो सकते हैं और आसपास की संरचनाओं पर दबाव पैदा कर सकते हैं, जिससे अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। मैक्स पहुंचने के बाद, महिला को उसकी स्थिति पर स्पष्टता प्राप्त करने के लिए तत्काल एमआरआई की गई । रिपोर्टों में उसके गर्भाशय कई ट्यूमर के साथ की 3.70 किलोग्राम के छोटे फुटबॉल आकारके एक विशाल ट्यूमर की पुष्टि की गई ।चूंकि रोगी अविवाहित था, इसलिए इस मामले में गर्भाशय को संरक्षित करना बेहद महत्वपूर्ण था। डॉ.कामना नागपाल, एसोसिएट डायरेक्टर, ऑबस्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी, मैक्स हॉस्पिटल ने केस और सर्जरी के बारे में बताते हुए कहा कि ‘‘यह एक कठिन मामला था जैसे कि बड़े ट्यूमर को हटाना जैसे कि सबसे बड़ी चुनौती रक्तस्राव को नियंत्रित करना है जिससे रोगी में हिस्टेरेक्टॉमी हो सकती है। मरीज की ओर से लापरवाही के कारण मामला इतना गंभीर हो गया क्योंकि वह 2 साल के लिए सर्जरी से बचती रही और इलाज की उम्मीद में होम्योपैथिक दवाएं ले रही थी। डॉ.नागपाल ने कहा कि ‘‘मामले का निदान करने के बाद, हमने सर्जरी करने के लिए एक तत्काल निर्णय लिया और 3 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद, कई ट्यूमर्स को आखिरकार हटा दिया गया, सबसे बड़ा सिंगल ट्यूमर  20 इंच & 25 इंच और लगभग 3.7 किलोग्राम वजन वाला था। सर्जरी करते समय हमें उन जटिलताओं को भी ध्यान में रखना था जो गर्भावस्था के दौरान उसके जीवन में बाद में पैदा हो सकती हैं ’’

NT24 News : हेल्थ टॉक में हिमाचल पेंशनर्स ने भाग लिया......

हेल्थ टॉक में हिमाचल पेंशनर्स ने भाग लिया

NT24 News : "अंग्रेज पुत्त" के साथ किया पॉलीवूड में शुरुआत....

एम एस ऐसीयन मूवीस स्टूडियो और रंगला पंजाब मोशन पिक्चर्स  "अंग्रेज पुत्त" के साथ किया पॉलीवूड में शुरुआत

NT24 News : किरण कौर ने लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'दिल जानी 'पेश किया..........

किरण कौर ने लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'दिल जानी ' को नये अंदाज में पेश किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'दिल जानी ' , जिसे मूल रूप से पाक गायिका शाजिया मंज़ूर ने गाया था, को सीमा के पार पंजाब में एक नयी आवाज़ मिली है। एक बहुमुखी पंजाबी एवं बॉलीवुड गायिका, किरण कौर ने अपनी आवाज़ में इसका एक नया संस्करण पेश किया है। वह एमएच 1 पर आने वाले एक टीवी रियलिटी शो, आवाज़ पंजाब दी के सीजन 3 की रनरअप रह चुकी हैंं। यहा यह उल्लेख करना उचित होगा कि शाजिया ने भी किरण की आवाज़ की सराहना की है गाने के बोल हिंदी और पंजाबी दोनों में हैं। हालांकि अधिकांश लाइनों को मूल संस्करण से ही लिया गया है, लेकिन शुरुआत में कुछ पंक्तियां जोड़ी गयी हैं। गाने के बोलों का संपादन युवराज सिंह ने किया है। किरण के गीत में, संगीत पहले से अलग है, और नया संगीत देविंदर राही द्वारा तैयार किया गया है जहां तक वीडियो की बात है, तो तीन मिनट के इस वीडियो को ट्राइसिटी में ही शूट किया गया है। दो दिन में शूट किये गये इस वीडियो में उच्च गुणवत्ता और हाई प्रोडक्शन वैल्यू मौजूद है 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मुझे पंजाबी फिल्मों में गाने के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिन्हें निर्माताओं के साथ अतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है, इसलिए उनके बारे में फिलहाल अधिक जानकारी देना संभव नहीं है। जल्द ही मैं पंजाबी में एक अर्बन बीट लेकर आऊंगी। यह एक पार्टी नंबर होगा, जिसे युवा दर्शक व श्रोता पसंद करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है, '  किरण कौर ने कहा उल्लेखनीय है कि किरण का पहला गीत 'कॉपीराइट ' था। बाद में, उन्होंने कई गीत रिकॉर्ड किये, जैसे 'गेडी गली विच ', 'मैं मर जावंगी ', और जगजीत सिंह का कवर सांग 'कोई फरियाद '  आदि 'ईश्वर ने इन्हें एक सुरीली आवाज़ दी है और ये अनेक शानदार गीत गा चुकी हैं, जो पंजाबी संगीत उद्योग के बेहतरीन गीतों में शुमार किये जा सकते हैं, ' नये गाने के निर्माता यादविंदर सिंह ने कहा   

NT24 News : दे बेसटेक ने करवाया 4 से 13 साल उम्र बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन........

दे बेसटेक ने करवाया 4 से 13 साल उम्र बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन