Tuesday 16 October 2018

भीमसेन बने उत्तर रेलवे जैड.आर.यू. सी.सी चंडीगढ़ के सदस्य

भीमसेन बने उत्तर रेलवे जैड.आर.यू. सी.सी चंडीगढ़ के सदस्य
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    उत्तर भारत रेलवे के डीजीएम / जी , एवं सचिव जैड.आर.यू. सी.सी. विनम्रा मिश्रा द्वारा एक विज्ञप्ति में घोषित किया गया की भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल को उत्तर रेलवे यूज़र कंसल्टेटिव कमेटी (जैड.आर.यू.सी.सी.) चंडीगढ़ की सदस्यता 01.09.2018 से 31.08.2020 तक इस पद से सुसोभित किया गया है l भीमसेन वर्तमान में भाजपा के उपाध्यक्ष हैं एवं चंडीगढ़ की राजनीति में लगभग पिछले 30 वर्षों से सक्रिय है l इसके अतिरिक्त भीमसेन चंडीगढ़ व्यापार मंडल के मुख्य सलाहकार के पद पर भी है l
    भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष संजय टंडन का उनहें काफी करीबी भी माना जाता है l उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को उन्होंने अपने इस पद को प्राप्त करने का पूरा श्रेय भी उन्ही को दिया व साथ ही उन्होंने कहा की वह इस पद का भी सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे l   



CII launches Cleaner Air, Better Life initiative on zero crop residue burning


CII launches Cleaner Air, Better Life initiative on zero crop residue burning
 National Tele24 News
Vinay Kumar
Ludhiana
Pertaining to the current challenge of crop residue burning, leading to air pollution and degradation of soil quality, Confederation of Indian Industry (CII) has initiated on-ground project interventions to support farmers in adopting suitable solutions to the problem of crop residue burning in Patiala and Ludhiana districts, covering about 15000 acres of land to go stubble burning free. To mark the beginning of its initiative in Ludhiana, CII organized a project launch event on 16 October 2018 in Boparai Khurd village in Ludhiana bringing together farmer groups, key Government officials, industry members and institutional partners. CII Foundation is implementing the project in five villages, namely Boparai Khurd, Sivian, Rajgarh, Dhurkot and Shajapur; with support from ReNew Power and Cummins. CII Foundation, with field support from GBDSGNS Foundation, is building awareness among farmers and providing financial support to farmer groups for procurement and use of required farm machines. 
   Dr Baldev Singh Dhillon, Vice Chancellor, Punjab Agricultural University (PAU) congratulated CII for undertaking this initiative and promised support. He added that “PAU through their technical assistance will be training farmers to operate the machines and adopt relevant technologies.”
   Addressing the farmers at the launch event, Dr Himanshu Gupta, SDM, Raikot said that “The Government may consider rewarding the village panchayats who actively participate in the initiative and enable farms to go crop residue burning free.” Dr Jaskaran Singh Mahal, Director, Extension at PAU mentioned the key role played by CII and NITI Aayog platform: Cleaner air better life initiative for highlighting the available technological solutions to policy makers, which formed the basis for subsidy scheme on tools which are required by farmers.CII has been engaging with various stakeholders for research, field programme implementation and approaches to find optimal solutions for air pollution in North India, especially caused due to farm residue burning in Punjab. Last year, CII, in partnership with NITI Aayog, anchored a policy research initiative “Cleaner Air Better Life” with the objective of deriving in-depth understanding of the issue. 
Ms Seema Arora, Deputy Director General, CII and CEO, CII Foundation said, “CII has been extensively working with various stakeholders to do an in-depth research on the complex problem of air pollution; implementing pilot projects by adopting relevant technology and delivery models; and proposing enabling policy to scale up the optimal solution across India.” 
Dr Harminder Singh Sindhu, President, GBDSGNS encouraged farmers to proactively adopt sustainable agricultural practices, rather than being dependent on Government subsidies only.


Shishu Niketan School organize Envolve U-14 Cricket Tournament.

Shishu Niketan  School organize Envolve U-14 Cricket Tournament.
National Tele24 News

Chandigarh
   Shishu Niketan Public School 66 Mohali beat Paragon Senior Secondary School 71, Mohali by 10 wickets in the ongoing Envolve U-14 Cricket Tournament. Envolve is a Gurgaon based company which is a one stop shop for schools looking for advanced co-scholastic and life skills focused activities for students.The first edition of the Envolve U-14 cricket tournament kicked off today. The first match was played between Paragon Senior Secondary School 71, Mohali and Gem Public School, Phase 3B2, Mohali. Paragon won the toss batting first scored 132 runs for the loss of one wicket defeating Gem Public School mohali by 45 runs. Man of the match was Kabir Shergill of Paragon who scored 61 runs. The second match was played between Smart Wonders School, Sector 71, Mohali and The Gurukul School, Zirakpur. The Gurukul school won the toss batting first scored 60 runs for the loss of 7 wickets. Smart Wonders School won the match by 6 wickets. 
    The third match was played between between Paragon Senior Secondary School 71, Mohali  and Shishu Niketan Public School 66 Mohali. Paragon School bat first scored 65 runs for the loss of 5 wickets, Shishu Niketan Public School won the match by 10 wickets. Man of the match was Nikhilesh who gave 6 runs in 3 overs and took 3 wickets.Total 12 teams are participated in the tournament from tricity. All matches are playing in the ground of  Shishu Niketan School, Sector 66, Mohali. Tournament is from 16 Oct. to 22 Oct. 2018.



तेग प्रोडक्शंस और जी आर एस चिन्ना की दिल को चुने वाली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' जल्द सिनेमाघरों में


तेग प्रोडक्शंस और जी आर एस चिन्ना की दिल को चुने वाली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' जल्द सिनेमाघरों में 

नेशनल टेले 24 न्यूज़

चंडीगढ़
आखिरकार इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आटे दी चिड़ीजल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। जहां सिर्फ एक दिन बाकी रह गया हैं फिल्म रिलीज़ होने में, वहीं दर्शकों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। 'आटे दी चिड़ी' एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर सभी को अपना बचपन, मौज मस्ती के दिन और मां का प्यार ज़रूर याद आएगा । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही मुख्य किरदार में अमृत मान और नीरू बाजवा की नयी जोड़ी को लेकर सुर्ख़ियों  का हिस्सा रही है। इन दोनों ही प्रतिभावान सितारों के साथ साथ फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार हैं जैसे कि पंजाबी सिनेमा के अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। आटे दी चिड़ीपंजाब के मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती हुई एक कहानी है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक हंसी-ठहाकों का त्यौहार लाने का वादा करती है। फिल्म का निर्देशन किया है हैरी भट्टी ने और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गयी है।इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं तेग प्रोडक्शंस  के चरनजीत सिंह वालिया और तेगबीर सिंह वालिया और जीआरएस छीना (कैलगरी, कनाडा) इसके सह-निर्माता हैं । इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा, नीरू बाजवा ने कहा, "आटे दी चिड़ी मेरे दिल के बहुत करीब है क्यूंकि इसकी कहानी और पृष्ठभूमि मेरी अपनी ज़िंदगी से मिलती-जुलती है। मेरा भी जन्म कनाडा में हुआ है। बचपन से ही मैं हमारी संस्कृति से जुड़ी कई बातों से अनजान थी जो मुझे इस फिल्म के दौरान पता चलीं। इस फिल्म ने मुझे एक चीज़ ज़रूर सिखाई है, वो है अपनी संस्कृति और तहज़ीब का सही मोल। इस फिल्म के एक-एक पल का मैंने बहुत आनंद लिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग भी आटे दी चिड़ीदेख कर बहुत आनंद उठाएंगे ।
     अभिनेता और गायक अमृत मान ने कहा, "मैंने कई गानों में अभिनय किया है और एक फिल्म भी की है पर एक पूरी फिल्म का भार अपने कन्धों पर लेना अलग ही ज़िम्मेदारी है। मैं बहुत खुश हूँ और कुछ घबराहट भी है। पर मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे इस फिल्म के साथ अपने सफर की शुरुआत करने का मौका मिला है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने का प्रयास किया है और उम्मीद करता हूँ कि लोग इसे अपनाएंगे। मुझे आशा है कि मैं इस किरदार और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं आगे, भविष्य में, कितनी भी फिल्में करता हूँ, ‘आटे दी चिड़ीमेरे लिए कुछ नया सीखने वाला अनुभव रहा ।" डायरेक्टर हैरी भट्टी ने बताया, "आटे दी चिड़ी मेरी कोशिश है लोगों को पंजाब की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराने की। मैं कहना चाहता हूँ, हमारी फिल्म के एक-एक कास्ट और क्रू सदस्य ने बहुत मेहनत से काम किया है जो कि फिल्म में मुख्य रूप से ज़ाहिर भी होगा। सभी प्रतिभावान लोगों के साथ काम करना एक शिक्षापूर्ण अनुभव रहा। मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म के जज़्बातों से जुड़ाव ज़रूर महसूस करेंगे और जब वो थिएटर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें अपनी संस्कृति पर मान ज़रूर होगा ।" आटे दी चिड़ी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें हमने सिर्फ अपने पैसे नहीं बल्कि भावनाएं भी जोड़ी हैं। हमने इस फिल्म की एक एक चीज़ पर विशेष ध्यान दिया है। कहानी के लिए एक खूबसूरत स्क्रिप्ट के चुनाव से लेकर मुख्य किरदारों में इस तरह के मेहनती अभिनेताओं तक, हमने सुनिश्चित किया कि सब कुछ सर्वोत्तम ही हो। हम अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते। ट्रेलर और गानों को मिल रहे दर्शकों के भरपूर प्यार के लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। अब हम फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग हमारी कोशिश को ज़रूर सराहेंगे", तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिया एयर तेगबीर सिंह वालिया ने कहा । आटे दी चिड़ी का विश्व-वितरण मुनीश साहनी का ओमजी ग्रुप करेगा। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।