Monday, 7 January 2019

NT24 News : 121st Orientation Course concluded at HRDC.................

121st Orientation Course concluded at HRDC, Panjab University, here today 
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Teachers from 45 Colleges and Universities from 19 disciplines participated in the four weeks course. Sh. Rubinder Singh Brar, Director Higher Education, Chandigarh Administration delivered the valedictory lecture on the occasion. Mr Brar acquainted the participants about the government of India initiatives under Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan (RUSA) in the field of education. He also urged the participants to develop soft skills to not only enhance their expertise in the subject but also enable the students, many of them coming from rural/ under developed areas are uninformed about the e- resources available freely under Massive Open Online Course (MOOC). He also shared his experiences as Academic Administrator with the young faculty.

NT24 News : प्रधान काजल मंगलमुखी ने विधिवत् रूप से अपनाया औसिन को..............

प्रधान काजल मंगलमुखी ने विधिवत् रूप से अपनाया औसिन को
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
मंगलमुखी ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक किन्नर समारोह का आयोजन मनीमाजरा में किया गया l कार्यकर्म में सोसाइटी के प्रधान काजल मंगलमुखी द्वारा औसिन मंगलमुखी को विधिवत् किन्नर संस्कारों से अपना शिष्य बनाया गया । औसिन मंगलमुखी पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भी हैं । काजल मंगलमुखी अपने कई शिष्यों को विभिन्न संस्थानों में पढाई के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं व साथ ही किन्नर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं । इसमें उनके गुरु नीलम महंत और धनंजय मंगलमुखी बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं । संस्था का उद्देश्य हैं कि किन्नर लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़े ।


NT24 News : Additional Charge of SVC, PU to Professor Devinder Singh............


Additional Charge of SVC, PU to   Professor Devinder Singh
National tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Professor Devinder Singh, Department of Laws, PU, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor, in addition to his own duties with immediate effect, during the leave period of  Dr. Muneeshwar Joshi. Prof. Singh has 18 years of teaching experience and has authored three books. He has guided 15 students for PhD and 70 students of LLM. He has been actively associated with Panjab University Teachers Association (PUTA) and has been it’s President also.






NT24 News : लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते युवा कांग्रेस ने किया मंथन ..................


लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते युवा कांग्रेस ने किया मंथन 
पूरी ताक़त से बूथ स्तर पर कार्य करने के दिये दिशा निर्देश
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस का मंथन आरंभ हुआ जिसके तहत रणनीति समीक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावा व चंडीगढ़ प्रभारी विनीत कम्बोज चंडीगढ़ पहुंचे । उन्होंने बताया कि पार्टी के बड़े नेताओं की शहर की चुनावी राजनीति पर पूरी नजर हैं ताकि चुनाव मे पार्टी की जीत को सुनश्चित किया जा सके । प्रदेश अध्यक्ष  बिंदु ठाकुर ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक में युवा कांग्रेस ने हर बूथ में तैनात होकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में हर चुनाव संबंधित कार्यों हिस्सा लेगी । राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने युवा कांग्रेसियों को 1 बूथ पर 10 यूथ तैनात करने को कहा । उन्होंने  युवा कांग्रेसियों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए । इस बैठक में युवा कांग्रेसियों को संबोधित करते हुये चंडीगढ़ प्रभारी विनीत कम्बोज ने सभी युवाओ को पूरी ताक़त से बूथ स्तर पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये । अंत मे बैठक उपस्थित सभी युवा कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया इस मौके पर महासचिव अभिषेक शर्मा के अलावा जानू मालिक सचिव, राजवीर ढिल्लों सोशल मीडिया इंचार्ज, विनायक बनगयासुनिल यादव, प्रदीपदमन प्रीत, धीरज गुप्ता, प्रबल पाल, परीक्षित राणा,गौरव वशिष्त,कपिल चोपड़ा आदि उपस्थित रहे ।

NT24 News : जीएमएस हॉस्पिटल, सेक्टर 16, को किये स्टूल भेंट.............

' गुरुदेव ' तिरुपति के कृपाशीर्वाद से जीएमएस हॉस्पिटल, सेक्टर 16, द्वारा किये स्टूल भेंट
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चण्डीगढ़
परम श्रद्धेय शिवस्वरूप सिद्धेश्वर विश्ववंदित ब्रह्मर्षि श्री गुर्वानंद स्वामी 'गुरुदेव' तिरुपति जी के कृपाशीर्वाद से विश्वधर्म चेतना मंच, चण्डीगढ़ केंद्र द्वारा गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में मरीजों के तीमारदारों के लिए अस्पताल के डायरेक्टर एवं स्टॉफ को स्टूल भेंट किये गए । इस अवसर पर परमादरणीय जैन मुनि श्री लोकेश जी अपना आशीर्वाद देने विशेष रूप से पधारे । अन्य विशेष आमंत्रितों में शुमार रहे :श्री चंद्रशेखर डीजीपी, पंजाब (सेवानिवृत्त), श्री आर एन सिंगला, सेशन जज (सेवानिवृत्त), श्री अर्जुन कंबोज, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, चंडीगढ़, श्री मुकुल बंसल । गुरुभक्तों में राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र जैन, चंडीगढ़ केंद्र के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, संयोजक  नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष परीक्षित जैन, पत्रकार नलिनाचार्य, श्रीमती वंदना जैन, श्रीमती शिल्पा जैन, श्रीमती दीपा दहिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

NT24 News : मिल्खा सिंह जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप शुरू...............

मिल्खा सिंह जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप शुरू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में “ द मिल्खा सिंह ” जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप का आगाज सोमवार को सुबह 7.15 पर चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में हो गया । इसमें 127 जूनियर गोल्फर्स हिस्सा ले रहे हैं । 18 होल के गोल्फ कोर्स पर पहली बार इतने गोल्फर्स चुनौती पेश कर रहे हैं । मिल्खा सिंह गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन ही गेम को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है । पहले दिन बेस्ट स्कोर लगाने वालों में हिना कंग, जुझार सिंह और मनजोत सिंह का नाम रहा। तीनों ने 73(वन ओवर पार) का स्कोर लगाया । हरजाई मिल्खा सिंह भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं और वे 18 होल पर खेल रहे हैं । वे अपनी कैटेगरी में 78 स्कोर के साथ लीड कर रहे हैं । मोहुल ढींगरा ने 11वें होल पर पार लगाया था । पहले दिन के प्रदर्शन के बाद प्लेयर्स ने कट हासिल किया और अब क्वालिफाई करने वाले प्लेयर्स अगले राउंड में खेलेंगे ।