नही रहे पायलट अभिनव चौधरी
पंजाब में फाइटर जेट मिग 21 हुआ
क्रैश
कोविड 19 के चलते हिमाचल के बाज़ार और पर्यटन
बजट में आई गिरावट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में दूसरी बार फेली कोरोना
महामारी से पर्यटन कारोबार मैं भारी गिरावट आई है। प्रदेश में 5
फीसदी होटल और रेस्टोरेंट ही बचे हैं जो की लोगों के आए का साधन बने हुए है। हिमाचल
में पर्यटकों को वादियाँ घुमाने के लिए एक मात्र साधन टैक्सियां ही होती है जो की खड़ी
हैं, पहाड़ी
खाने का स्वाद चखने वाले पर्यटकों को पहाड़ी ढाबे सुनसान मिल रहे हैं। पर्यटन व्यपार
कम होने के कारण 7.50
लाख लोगों के रोजगार और अपने परिवार के पालनपोषण पर प्रभावित हुआ है। शिमला, मनाली, धर्मशाला
और डलहौजी में कोरोना कर्फ्यू के कारण 90
प्रतिशत लीज होटल धारकों को अपना काम छोड़ना पड़ा अधिकतर होटल तो बंद ही हैं। होटल
न चलने के चलते संचालकों ने स्टाफ को छुट्टी भेज दिया है। यही हालत चायल के 90
फीसदी होटल, मनाली में इसके अलावा होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयां बंद हो
गई हैं। डलहौजी में भी पर्यटकों की आवाजाई बंद होने के कारण पर्यटन कारोबार ठप हो गया
है। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा की कोरोना कर्फ्यू लगने के कारण
पर्यटन कारोबारी बेरोजगार हो गए हैं।