विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सेक्टर 28 की मार्किट
के प्रांगण में जांच कैंप का आयोजन
मार्केट सेक्टर 45 चंडीगढ़ में लगा रक्तदान शिविर
46 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए रक्तदान
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पंजाब एंड सिंध
बैंक को पहली तिमाही में रिकॉर्ड 174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
कैप्टन द्वारा बिजली समझौते रद्द करने के लिए लिखी चिट्ठी एक टाइम पास ड्रामा हरपाल सिंह चीमा
पहले मंत्रिमंडल फिर विधान सभा के द्वारा बिजली समझौते रद्द करने की मांग की
कहा आहलूवालिया समिति की सिफारिशें भी विधान सभा के द्वारा हमेशा के लिए रद्द हों
SDM Rupesh Kumar started the campaign
to put
"Proudly Vaccinated" tag for all the shopkeepers and sellers
अरुण सूद ने की भाजपा वित्त कमेटी की घोषणा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी
की वित्तीय स्थिति की देखरेख के लिए पार्टी की अति महत्वपूर्ण कमेटी, वित्त कमेटी का गठन
कर घोषणा की है। कमेटी में वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक जिंदल को संयोजक बनाया गया है ।
उनके साथ नरेश कुमार स्टील फर्नीचर असोसिएशन वाले, विनय कुमार जैन मार्बल मार्किट वाले , विनोद
कुमार सब्जी मंडी वाले, अशोक गोयल उधोगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय बंसल, प्रख्यात
व्यवसायी बॉबी गर्ग, सुशील गुप्ता ग्रेन मार्केट, लीलाधर स्वामी रामदरबार, व अशोक बंसल फर्नीचर मार्केट इस कमेटी के सदस्य बनाये गए है। जबकि पार्टी के खजांची राजकिशोर व सह खजांची अमित
जिंदल कमेटी के पदेन सदस्य होंगे । इस अवसर पर अरुण सूद ने कहा कि वित्त कमेटी बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी होती
है तथा इसमें शामिल सभी कार्यकर्ता बहुत वरिष्ठ है उनके अनुभव का पार्टी को लाभ होगा ।