Tuesday 22 January 2019

NT24 News : GOVERNOR OF PUNJAB VISIT AT EDC CENTRE, IT PARK,....


GOVERNOR OF PUNJAB VISIT AT EDC CENTRE, IT PARK,
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, Sh. V.P Singh Badnore along with senior officers of Chandigarh Administration visiting at EDC Centre, IT Park, Chandigarh on Tuesday

NT24 News : जामा मस्जिद के सामने स्थित पार्क में लो-मास्ट लाइटों के लिए सांसद फण्ड से राशि हुई जारी............


जामा मस्जिद के सामने स्थित पार्क में लो-मास्ट लाइटों के लिए सांसद फण्ड से राशि हुई जारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सेक्टर-20 स्थित शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद के सामने वाला मैदान लो-मास्ट लाइटों से जग-मगाएगा । ये जानकारी देते हुए चण्डीगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य नौशाद अली ने बताया कि अभी यहां अंधेरा छाया रहता है जिस कारण आम जनता के साथ-साथ यहाँ आने वाले नमाजियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस मसले को लेकर उन्होंने स्थानीय सांसद किरण खेर से भेंट की व इस समस्या के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने इस समस्या का निदान करते हुए इन लाइटों के लिए सांसद निधि कोष से 2.18 लाख रुपए जारी कर दिए । नौशाद अली ने इसके लिए सांसद का तहे-दिल से आभार व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मस्जिद के बिलकुल साथ सटे हुए मैदान के सौंदर्यीकरण का मसला  भी वे सांसद के समक्ष उठाया था जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखा था जिस पर नगर निगम ने लगभग 22 लाख रुपए मंजूर किये हैं व इस पर भी जल्द काम शुरू होने वाला है । नौशाद अली ने इन कामों के लिए मंजूरी देने के चण्डीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर, उनके सलाहकार मनोज परीदा, नगर निगमायुक्त के. के. यादव, पूर्व मेयर देवेश मोदगिल व एरिया पार्षद राजेश गुप्ता का भी धन्यवाद किया ।


NT24 News : अंबाला से लापता हुई लडकी लोटी अपने परिवार में..........


अंबाला से लापता हुई लडकी लोटी अपने परिवार में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
अम्बाला
हरियाणा पुलिस अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की एक टीम ने एक साल 4 महीने से जिला अंबाला से लापता हुई एक लडकी को उसके परिजनों से मिलवाया । यह लडकी रोज उद्यान होम, दिल्ली में रह रही थी । पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एएचटीयू पंचकूला में तैनात सब-इंस्पेक्टर मुकेश रानी व सिपाही कविता ने रोज उद्यान होम, दिल्ली में फोन से सम्पर्क स्थापित कर संचालक से हरियाणा से संबंधित गुमषुदा बच्चे के बारे में पूछताछ की तो संचालक ने बताया कि उनके होम में अम्बाला की एक लडकी है जो काफी दिनों से उनके होम में रह रही है । यह भी जानकारी दी गई कि लडकी का परिवार किसी भट्ठे पर काम करता है । जानकारी मिलने उपरांत जब एएचटीयू की टीम द्वारा गुमषुदा लडकी के बारे में बरवाला, शहजादपुर व रायपुररानी क्षेत्र में ईट-भट्ठों पर जानकारी हासिल की गई तो ककडमाजरा में एक व्यक्ति ने बताया कि बलजीत के भट्ठे से एक लडकी गुम हुई थी । इसके बाद टीम ने वट्टसऐप के माध्यम से गुमषुदा लडकी की फोटो शेयर की तो उक्त व्यक्ति द्वारा लडकी के पिता व भाई को फोटो दिखाई गई, जिस पर उन्होने लडकी को पहचान लिया । परिजनों ने पुलिस टीम को अवगत करवाया कि उनकी लडकी 1 साल 4 महीने से लापता है । लडकी की माता का भी निधन हो गया था । इसके बाद बाल कल्याण समिति के आदेष से आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लडकी को उसके पिता व भाई को सौंप दिया गया । इस दौरान परिजनों ने लडकी को उसके परिवार से मिलवाने के लिए पुलिस का आभार जताया । 



NT24 News : AHTU of the HR Police Crime Branch got the missing girl from the family.............


AHTU of the HR Police Crime Branch got the missing girl from the family
National Tele24 news
Vinay Kumar
Ambala
A girl who went missing for last one year and four months from district Ambala, was reunited with her family by Anti Human Trafficking Unit (AHTU) of Haryana Police Crime Branch. While stating this here today, a spokesman of Police Department said that a team of AHTU comprising Sub-Inspector Mukesh Rani and Constable Kavita had contacted Rose Udayan Home, Delhi and requested the Institute operator to inform if any child from Haryana is staying in their institute.  On this, it was informed that a girl from Ambala has been staying in their institute for a long time. They also told that family of the missing child works at a brick-kiln. After getting clue, the team enquired about the missing girl at all the brick-kilns located at Barwala, Sahzadpur and Raipur Rani area. A person at Kakadmajra informed that a girl is missing from Baljit’s brick-kiln. Later on, girl’s photo was shared through whatsapp and subsequently the girl was identified by her father. After a detailed investigation and completing the required formalities, the girl was handed over to her father with the direction of Child Welfare Committee, Ambala. The family members of the girl also expressed gratitude to the Police in reuniting her with the family.

NT24 News: क्षितिज चौधरी फिल्म्स और नरेश कथूरिया फिल्म्स “ उड़ा एडा ” जल्द सिनेमा घरों में...........

क्षितिज चौधरी फिल्म्स और नरेश कथूरिया फिल्म्स  
“ उड़ा एडा ” जल्द सिनेमा घरों में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
साल 2019 पंजाबी सिनेमा के लिए बहुत ही ज़बरदस्त रहा । हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों ने कला का स्तर और भी बढ़ा दिया है । अब साल 2019 में पॉलीवुड और भी बहुत बढ़िया कहानियां और फिल्में लेकर तैयार है । इस फेहरिस्त को और भी चार चाँद लगाने के लिए तरसेम जस्सड़ और नीरू बाजवा अपनी आने वाली फिल्म “ऊड़ा आड़ा” के साथ तैयार हैं । यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी । यह फिल्म बहुत ही हासपूर्ण अंदाज़ में एक सवाल उठाती है आधुनिक समय के उन माँ-बाप पर जो अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाने की दौड़ में लगे हैं जिसके कारण बच्चे अपनी जड़ों को समझने से असमर्थ रह जाते हैं । फिल्म की कहानी एक जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बच्चे को एक महंगे स्कूल में पढ़ने भेजते हैं पर जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है और हालात बदलते हैं बच्चा अपने आप को अपने साथी बच्चों और उनके माँ-बाप से कमतर समझने लगता है । “ ऊड़ा आड़ा ” की कहानी हमारी ज़िंदगी में हर भाषा की महत्ता को भी उजागर करती है । इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है, नरेश कथूरिया ने इसकी कहानी लिखी है और सुरमीत मावी ने इसकी पटकथा लिखी है । इस फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ होगा । तरसेम जस्सड़ ने फिल्म के बारे में कहा, " यह एक बहुत ही ख़ास प्रोजेक्ट है । मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक मेरी और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री को अपनाएंगे और पसंद करेंगे । हमने इसको सफल बनाने के लिए बहुत ही मेहनत की है । जैसे अब फिल्म बिलकुल रिलीज़ होने वाली है मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ कि लोग हमारी इस फिल्म को बनाने की मंशा और भावना को समझें ।" नीरू बाजवा ने कहा, "यह एक कॉन्सेप्ट है जिस के साथ हर एक पंजाबी जुड़ा महसूस करेगा । एक माँ के रूप में, मैं अपने आने वाली पीढ़ी के बच्चों के लिए अपनी मातृ भाषा की महत्ता समझती हूँ । मैं सिर्फ उम्मीद करती हूँ कि इस फिल्म के साथ एक बदलाव ला सकें वो भी बिना किसी को बोर किए। मैं फ़िलहाल फिल्म की रिलीज़ को लेकर बहुत ही उत्शाहित हूँ ।" फिल्म के निर्देशक क्षितिज चौधरी ने कहा, " मैंने हमेशा से ही गिनती से ज़्यादा क्वालिटी में भरोसा किया है । फिल्म “ ऊड़ा आड़ा ”  एक इस तरह की फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा में बदलाव लेकर आएगी । मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूँ कि मुझे इतने हुनरमंद लोगों के साथ काम करने का मौका मिला जिन्होनें मेरी सोच को समझा और उसे दर्शकों तक पहुंचाया। मैं उम्मीद करता हूँ कि दर्शक हमारी कोशिशों की प्रशंशा करेंगे और “ उड़ा एडा ” को बहुत ही प्यार देंगे ।" फिल्म के निर्माता रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता ने कहा , "जैसे कि फिल्म की रिलीज़ गयी है, हम इसको लेकर बहुत ही उत्शाहित हैं । इस बार हम दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर बेचैन नहीं हैं । बल्कि हम यह चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को देखें और मनोरंजन और सीखने के इस सफर का आनंद लें । हम चाहते है कि माता पिता अपने बच्चों को भी साथ लेकर जाएं तो वो यह समझ सकें कि माता पिता कितनी मेहनत और बलिदान करते हैं सिर्फ उनको खुश रखने के लिए। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शक “ उड़ा एडा ” को बहुत ही पसंद करेंगे ।" यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज़ होगी ।