Sunday 10 March 2019

NT24 news : टंडन ने की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चण्डीगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

टंडन ने की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चण्डीगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ मंडल नं. 9 के कार्यकर्ताओं द्वारा सैक्टर 39 और सैक्टर 40 के बुद्धिजीवि, एनजीओ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न प्रोफेशनल के व्यक्ति और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चाय पर चर्चा नामक कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की । इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल प्रधान संजीव ग्रोवर के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर व प्रेम कौशिक, मेयर राजेश कालिया, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, चुनाव प्रभारी व प्रदेश मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया, नीना तिवारी रंजना शाही, श्यामा नेगी, कुलमीत सोढी भी उपस्थित थे । चाय पे चर्चा कार्यक्रम में स्वप्रथम सैक्टर 39 में स्थित श्रीचंदजी महाराज गुरूद्वारा के प्रधान अर्जून अवार्डी बाबा बलविन्द्र सिंह द्वारा मुख्यअतिथि संजय टंडन को सरोपा भेंट करके उनका स्वागत किया । इसके उपरांत सैक्टर 40 के मंदिर के प्रधान व हिन्दू धर्मसभा के प्रधान वी पी अरोड़ा द्वारा मूर्ति प्रदान करके स्वागत किया गया और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं द्वारा भी मुख्यअतिथि का स्वागत किया गया । मंडल की समस्त टीम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी बुद्धिजीवि वर्ग के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन से चण्डीगढ़ से जुड़े हुए मामलों के बारे में कई सवाल जवाब किये । सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चण्डीगढ़ के प्रत्येक नागरिक के साथ पार्टी सदैव खड़ी है । हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लोगों की अधिकतर समस्याओं को हल करवाया गया है । शहर के औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के लिए नीड बेस्ट चेंज जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों को समय रहते हल करवाया । चण्डीगढ़ के यूटी इम्पलाईज की अपने मकानों को लेकर बंद पड़ी योजना को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दौबारा शुरू किया । आखिर क्यों उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2008 से लेकर 2012 तक यूटी कर्मचारियों को मुर्ख बनाया गया और बाद में इनकी पार्टी से संबंधित तत्कालिन राज्यपाल शिवराज पाटिल ने तो मकान की योजना पर ताला ही लगा दिया था । यह तो वही बात हुई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। आज जब इन कर्मियों का अपने मकान का सपना पूरा हाने जा रहा है तो पवन कुमार बंसल झूठी बयानबाजी करके सभी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो 10 वर्षों में देश में विकास के कार्यों को नहीं करवा सकी वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मात्र 5 वर्ष में कर दिये हैं । इसलिए कांग्रेस पार्टी भाजपा की कार्यशैली पर ऊंगली उठाने की बजाये अपने गिरेबान में झांके । संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार एक निर्णायक, जन कल्याणकारी, गरीबों की मसिहा, युवाओं के सपनों को पंख देने वाली और महिलाओं के उत्थान के प्रति संवेदनशीन होने वाली सरकार साबित हुई है । बिना किसी जाति, धर्म, लिंग के भेदभाव से ऊपर उठकर मोदी सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर न सिर्फ योजनाओं को शुरू किया बल्कि उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर भी उतारा । आज देश में सस्ती दवा उपलब्ध करवाने हेतु देशभर में 5 हजार से अधिक जन औषधी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। घुटना परिवर्तन और ह्दय में पडऩे वाले स्टंट की दरों में 70 से 80 प्रतिशत की भारी कटोती की गई है । गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले लोगों के लिए 5 लाख रूपये तक निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत, सुरक्षा बीमा योजना को भी जमीनी स्तर पर उतारा गया है जो आज गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैं । जब हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा । इसके लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने की आवश्यकता है ।

NT24 News : फोर्ड इंडिया ने चंडीगढ़ में ग्रेट फोर्ड एन्डेवर ड्राईव एक्सपीरियंस किया पेश...........

फोर्ड इंडिया ने चंडीगढ़ में ग्रेट फोर्ड एन्डेवर ड्राईव एक्सपीरियंस किया पेश

एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारत, 09 मार्च, 2019: फोर्ड इंडिया ने शनिवार को अपने ग्राहकों एवं मीडिया को अपनी प्रतिष्ठित एवं हाल ही में लांच की गई नई फोर्ड एन्डेवर की सर्वश्रेष्ठ ऑफरोडिंग क्षमताओं का अनुभव देने के लिए ‘ग्रेट फोर्ड एन्डीवर ड्राईव का चंडीगढ़ में आयोजन किया। यह एक्सपीरियंशल ड्राईव चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में प्राकृतिक मार्ग पर आयोजित की गई, जिस पर चुनौतीपूर्ण ऑफरोडिंग स्थितियों का निर्माण किया गया था । इस पर तीखे मोड़, सीधे चढ़ाव, ढलान, दलदली जमीन, ऊबड़ खाबड़ रास्ते, मुड़ी एवं झुकी सड़कें आदि बनाई गई थीं। ग्राहकों ने इस मार्ग पर फोर्ड की इस प्रीमियम एसयूवी की बेहतरीन राईड क्वालिटी और डाईनामिक हैंडलिंग महसूस की। 28.19 लाख रु. की शुरवाती कीमत में, इस प्रीमियम एसयूवी का 2019 का संस्करण रोड पर प्रभावशाली पहुंच, स्टाईल और सुविधा के साथ आ रहा है और साथ ही इसमें श्रेणी की अग्रणी ऑफ-रोड क्षमताएं, अतुलनीय सुरक्षा और उन्नत टेक्नोलॉजी भी है। नई फोर्ड एन्डेवर ग्राहकों को फोर्ड की दो, मनोरंजक ड्राईव वाले डीज़ल इंजनों, 2.2 लीटर फोर सिलेंडर टीडीसीआई एवं 3.2 लीटर फाईव सिलेंडर टीडीसीआई का विकल्प देगी । इसमें 2.2 ली. चार सिलेंडर टीडीसीआई इंजन के साथ नया छः स्पीड मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। नए मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 2.2 ली. का यह इंजन 14.2 किमी/ली. का माईलेज देगा और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 12.62 किमी/लीटर का माईलेज देगा । परफॉरमेंस से समझौता किए बिना फ्यूल इकॉनॉमी भी चाहने वाले ग्राहक 2.2 लीटर डीज़ल मोटर चुन सकते हैं, जो 160 पीएस पॉवर एवं 385 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। जो ग्राहक अतुलनीय परफॉरमेंस चाहते हैं, उनके लिए फोर्ड 3.2 ली. डीज़ल इंजन लाया है, जो 200 पीएस पॉवर एवं 470 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन सर्वाधिक पाॅवर एवं टॉर्क प्रदान करने के लिए ट्यून किया गया है और ऑफरोड एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। वैरिएंट की सरल श्रृंखला के साथ नई एन्डेवर तीन ट्रिम - 2.2 ली. टाईटेनियम मैन्युअल, 2.2 ली टाईटेनियम+ ऑटोमैटिक एवं 3.2 ली. टाईटेनियम+ ऑटोमैटिक में मिलेगी। नई फोर्ड एन्डेवर में अनेक नई एवं सर्वश्रेष्ठ विषेशताएं हैं, जिनमें शामिल हैं:
·       किसी भी मार्ग पर आसानी से गुजरने के लिए चार प्रिसेट मोड्स के साथ श्रेणी का प्रथम टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम ।
·       800 मिमी. की बेहतरीन वाटर वेडिंग क्षमता ।
·       विश्वप्रसिद्ध इन-कार कनेक्टिविटी सिस्टम सिंक 3, जो 8 ईंच टचस्क्रीन से जुड़ा है। यह एप्पल कार प्ले और गूगल ऑटो के साथ      कॉम्पैटिबल है ।
·       पैनोरैमिक सन-रूफ वाली एकमात्र प्रीमियम एसयूवी, जो 50 प्रतिशत तक रूफ स्पेस को कवर करती है ।
·       सेमी ऑटो पैरेलेल पार्क असिस्ट, जो सही आकार की पार्किंग की जगह पहचानकर एसयूवी को सुगमता से पार्क करने में मदद करता है ।
·       नए डिज़ाईन के 18-इंच अलॉय व्हील्स, जो बेहतरीन ग्रिप एवं हैंडलिंग सुनिश्चित करते हैं ।
·       8-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर एवं पैसेंजर फ्रंट सीट, जो बटन टच करते ही बेहतर

NT24 NEWS : हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की कमी से युवावस्था में झड़ना हैं बाल

हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की कमी से युवावस्था में झड़ना हैं बाल
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल रुखे और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए शहद, एग मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, हार्ड वाटर व् खाने में प्रोटीन की मात्रा कम होने की वजह से युवावस्था में ही बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं  बालों को खूबसूरत बनाए रखने के संबंध में 'एडवांस्ड हेयर स्टूडियो' के हेयर एक्सपर्ट्स ने ये सुझाव दिए हैं , मौका था दुनिया की सबसे बड़ी हेयर रिप्लेसमेंट, रीस्टोरेशन एवं रिटेंशन कंपनी एडवांस्ड हेयर स्टूडियो द्वारा  बालों के झड़ने की बढ़ती चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने प्रयास के तहत चंडीगढ़ में एक दिवसीय परामर्श शिविर का अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं l बालों को धुलते समय कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाले कंघी से बाल सुलझाएं, इससे बाल सूखने के बाद कंघी करने पर कम टूटेंगे, खाने में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा लेने से भी बालों का झड़ना काम हो जाता है l 'एडवांस्ड हेयर स्टूडियो' की सुश्री मालविका मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘ आज के समय में उभरती जीवनशैली, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जरूरतें, बढ़ती चेतना आदि कारणों से लोग बालों के झड़ने की चुनौतियों से निपटने के लिए तकनीक एवं चिकित्सा समाधान हासिल करने के लिए प्रेरित हुए हैं। इस तरह के शिविरों का आयोजन करते हुए हमारा उद्देश्य बालों के झड़ने की समस्या से संबंधित प्रक्रियाओं एवं समाधानों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना और उनके लिए एक स्वस्थ एवं दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित करना है l  बालों को रंगने से, हाईलाइट करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाने से और बालों को स्ट्रेट या घुंघराले स्टाइल देने से बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं l ऐसे में बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करें और स्टाइल करने के कम से कम 48 घंटों तक बाल धुलने से बचें क्योंकि इस अवधि में बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है l दो मुंहे बालों से बचने का सबसे अच्छा उपाय बालों को नियमित रूप से कटाना है l इसलिए अपने बालों को नियमित रूप से कटाते रहें l ज्यादा गर्म पानी से भी बालों को नहीं धुलें क्योंकि इससे भी बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है l