टंडन ने की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चण्डीगढ़ से जुड़े
मुद्दों पर चर्चा
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय
जनता पार्टी चण्डीगढ़ मंडल नं. 9 के कार्यकर्ताओं द्वारा सैक्टर 39 और सैक्टर 40 के
बुद्धिजीवि, एनजीओ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन
के पदाधिकारी, विभिन्न प्रोफेशनल के व्यक्ति और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पार्टी
के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चाय पर चर्चा नामक कार्यक्रम में चण्डीगढ़ से जुड़े
मुद्दों पर चर्चा की । इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल प्रधान संजीव ग्रोवर के निवास स्थान
पर उनकी अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर
व प्रेम कौशिक, मेयर राजेश कालिया, जिला अध्यक्ष रविकांत शर्मा, चुनाव प्रभारी व प्रदेश
मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया, नीना तिवारी रंजना शाही, श्यामा नेगी, कुलमीत सोढी
भी उपस्थित थे । चाय पे चर्चा कार्यक्रम में स्वप्रथम सैक्टर 39 में स्थित श्रीचंदजी
महाराज गुरूद्वारा के प्रधान अर्जून अवार्डी बाबा बलविन्द्र सिंह द्वारा मुख्यअतिथि
संजय टंडन को सरोपा भेंट करके उनका स्वागत किया । इसके उपरांत सैक्टर 40 के मंदिर के
प्रधान व हिन्दू धर्मसभा के प्रधान वी पी अरोड़ा द्वारा मूर्ति प्रदान करके स्वागत
किया गया और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं द्वारा भी मुख्यअतिथि का स्वागत
किया गया । मंडल की समस्त टीम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया
। इस अवसर पर उपस्थित सभी बुद्धिजीवि वर्ग के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़
के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन से चण्डीगढ़ से जुड़े हुए मामलों के बारे में कई सवाल जवाब
किये । सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चण्डीगढ़ के प्रत्येक नागरिक के साथ पार्टी
सदैव खड़ी है । हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लोगों की अधिकतर समस्याओं को
हल करवाया गया है । शहर के औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के लिए नीड बेस्ट चेंज
जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों को समय रहते हल करवाया । चण्डीगढ़ के यूटी इम्पलाईज की अपने
मकानों को लेकर बंद पड़ी योजना को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दौबारा शुरू किया
। आखिर क्यों उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2008 से लेकर 2012 तक यूटी कर्मचारियों
को मुर्ख बनाया गया और बाद में इनकी पार्टी से संबंधित तत्कालिन राज्यपाल शिवराज पाटिल
ने तो मकान की योजना पर ताला ही लगा दिया था । यह तो वही बात हुई उल्टा चोर कोतवाल
को डांटे। आज जब इन कर्मियों का अपने मकान का सपना पूरा हाने जा रहा है तो पवन कुमार
बंसल झूठी बयानबाजी करके सभी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
पार्टी जो 10 वर्षों में देश में विकास के कार्यों को नहीं करवा सकी वहीं भारतीय जनता
पार्टी ने मात्र 5 वर्ष में कर दिये हैं । इसलिए कांग्रेस पार्टी भाजपा की कार्यशैली
पर ऊंगली उठाने की बजाये अपने गिरेबान में झांके । संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार
एक निर्णायक, जन कल्याणकारी, गरीबों की मसिहा, युवाओं के सपनों को पंख देने वाली और
महिलाओं के उत्थान के प्रति संवेदनशीन होने वाली सरकार साबित हुई है । बिना किसी जाति,
धर्म, लिंग के भेदभाव से ऊपर उठकर मोदी सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में
रखकर न सिर्फ योजनाओं को शुरू किया बल्कि उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर भी उतारा । आज
देश में सस्ती दवा उपलब्ध करवाने हेतु देशभर में 5 हजार से अधिक जन औषधी केन्द्र स्थापित
किये गये हैं। घुटना परिवर्तन और ह्दय में पडऩे वाले स्टंट की दरों में 70 से 80 प्रतिशत
की भारी कटोती की गई है । गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले लोगों के लिए
5 लाख रूपये तक निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत, सुरक्षा बीमा योजना को भी जमीनी
स्तर पर उतारा गया है जो आज गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैं । जब हमारा देश प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनेगा । इसके लिए हम सभी को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने की आवश्यकता है ।