Tuesday, 4 August 2020

NT24 News : राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे .......

राम सागर शर्मा ट्रस्ट ने संजय चौबे एवं श्रीमती सरोज चौबे को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप की तरफ से आज शिवाचंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे एवं महासचिव सरोज चौबे को कोरोना लॉकडाउन के समय उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन एवं ट्रस्टी राकेश शर्मा ने बताया  लॉकडाउन के पहले दिन से ही दोनों पति-पत्नी अपने घर से खाना बनाकर और अलग-अलग जगह जाकर लोगों को अपने हाथों से बाटते  रहे । इस कार्य में इनका पूरा परिवार लगा रहा विशेषकर कॉलोनियों में जाकर सेनेटरी पैड, सैनिटाइजर, मास्क एवं ग्लब्स जरूरतमंदों को देते रहें । सुखा राशन के साथ-साथ अपने घर से रोज खाना बनाकर और अपने हाथों से खिलाने का जो कार्य इन्होंने किया है  उसके लिए  संस्था को इन पर गर्व है । इस मानवीय कार्य के लिए उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


NT24 News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने चलाया ..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने चलाया चेकिंग अभियान 

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

सहारनपुर

एस.एस.पी. डॉ एस चन्नप्पा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चेकिंग के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें महोदय द्वारा थाना सरसावा चौकी शाहजहांपुर, थाना मंडी, थाना चिलकाना आदि क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग कराई गई तथा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


NT24 News : 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर दीप.....

5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर दीप जलाकर प्रकाशोत्सव मनाएं शहरवासी: अवि भसीन

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

अयोध्या में भूमि पूजन का काम 3 अगस्त से शुरू हो गया है और 5 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास चाँदी की ईट से करेंगे। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा इसलिए सभी शहरवासियों व व्यापारियों को अपने घरों, दफ्तरों, फैक्टरी, उद्योगों इत्यादि में दीप जलाकर एक प्रकाशोत्सव मनाएं। यह बात यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल-22 के अध्यक्ष अवि भसीन ने कही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी इस मंदिर के शिलान्यास को लेकर बहुत गंभीर है । शिलान्यास के दिन ज्यादा भीड़भाड़ ना हो इसके लिए सीमित लोगों को ही अयोध्या बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि शहरवासी इस दिन अपने घरों से ही अयोध्या मंदिर के कार्यक्रमों को अपने-अपने टेलिविजऩ पर लाईव देखें और श्रीराम नाम का जाप करें। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण से हिंदुओं की आस्था को बल मिलेगा वही समाज में सोहार्द्र की नई पहल शुरू होगी। अवि भसीन ने इसके साथ ही अपने समर्थकों व मंडल 22 के निवासियों को भी इस दिन को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाने की अपील की, जो कि एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा ।


NT24 news : अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में ..........

अयोध्या भूमि पूजन कि ख़ुशी पर रामभक्तों में बाँटे निशुल्क मिट्टी के दीये 


एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

श्री साईं माँ ट्रस्ट द्वारा “5 अगस्त को अयोध्या भूमिपूजनकि ख़ुशी पर रामभक्तो को निशुल्क मिट्टी के दीये वितरित किये है । ट्रस्ट के संस्थापक सचिन लोहटिया ने मलोया में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार को निशुल्क मिट्टी के दीये बांटे । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सह-संघचालक चंडीगढ़ के राजेन्द्र जैन के हाथों से दीये वितरण का शुभारंभ करवाया गया । श्री साईं माँ संस्था के यूनिट के प्रधान चमन लाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा, प्रदीप मोंटी, मलोया एसोसिएशन के पदाधिकारीगण में सर्व उदयराज यादव, संजय बिहारी, स्वामी, सतीश, बलदेव आदी गणमान्य लोगों उपस्थित रहें । इस दौरान लोगों में मास्क, दवाई आदि भी बाँटी गई । वही ट्रस्ट ने सभी लोगों से अपील की है कि वह 5 अगस्त को अपने घरों में दीपक जला कर श्री राम जी की पूजा अर्चना करेंगे ।


NT24 News : 5 अगस्त को अपने-अपने घरों में दीपमाला करें शहरवासी: अरुण सूद

अगस्त को अपने-अपने घरों में दीपमाला करें शहरवासी

: अरुण सूद

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़

राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने समस्त कार्यकर्ताओंराम भक्तों और श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है की वह अगस्त अपने घर में दीपमाला से प्रकाश जरूर करें। इसके साथ ही अगस्त को सुबह 9:00 से 11:00 तक ग्यारह ब्राह्मण पावन यज्ञ करेंगे और समाज के समस्त लोगों और वर्गों को साथ लेकर चलते हुए एक अतुलनीय मिसाल कायम की जा रही है जिसमें यज्ञ का निमंत्रण सभी प्रमुख वर्गों सिख समाजजैन समाजबौद्ध समाजमुस्लिम समाज और ईसाई समाज को भेज गया है और उनके धर्म प्रमुख उस यज्ञ में आहुति देने भाजपा कार्यालय में पधारेंगे। इस सारे कार्यक्रम और यज्ञ का सीधा प्रसारण वेबिक्स के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए इस सीधे प्रसारण के माध्यम से यज्ञ केपूजन के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपुरुष श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण आरंभ होने वाला है तो भगवान राम में आस्था रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस पूजन के माध्यम से भगवान राम से समस्त समाज का समस्त विश्व के कल्याण की प्रार्थना करें। जैसे ही 12:30 बजे मोदी शिलान्यास करेंगे उसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा बनवाए गए 25 टन देसी घी के लड्डूओं का प्रसाद मनसा देवीसेक्टर 34 के गुरुद्वारा साहिबसकेतड़ी मंदिरसेक्टर 20 की मस्जिदगुरुद्वारा श्री नाडा साहिबसेक्टर 18 की चर्चचंडी मंदिर में चढ़ाया जाएगा। उसके पश्चात 1:00 बजे से स्नेहालयवृद्धाश्रमकुष्ठ आश्रमदिव्यांग स्कूल के साथ साथ पूरे चंडीगढ़ में इस प्रसाद का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के इस मंगल अवसर पर समाज के सभी वर्गों से मिले सहयोग और शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दी कि उनका जीवन स्वस्थ होप्रसन्न हो और प्रगतिशील हो।