Tuesday 21 July 2020

NT24 News: SKILL BUILDING WORKSHOP AT HOME SCIENCE COLLEGE.......

ONLINE PEER LEARNING AND  SKILL BUILDING  WORKSHOP 
AT HOME SCIENCE COLLEGE 

NT24 News : सेक्टर 7 में किया पौधारोपण

सेक्टर 7 में किया पौधारोपण

NT24 News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की वीडियो ......

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक

NT24 News : इनरव्हील क्लब हारमोनी द्वारा चलाया करोना के प्रति .......

इनरव्हील क्लब हारमोनी द्वारा चलाया  करोना के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान

NT24 News : Plantation Drive at PU......

Plantation Drive at PU

NT24 News : गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन ........

गांव दरिया के विकास के लिए सब-कमेटियों का गठन  
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
गांव दरिया के विकास के लिए चण्डीगढ़ नगर निगम की विलेज डेवलपमेंट कमेटी ( दरिया) के सदस्य सचिव ने सब-कमेटियां गठित की हैं जिसके तहत  गुरप्रीत सिंह हैप्पी और चमन लाल को पब्लिक हेल्थ कमेटी, धरमिंदर सैनी और नंद कुमार यादव को भवन एवं सड़क, हरीश शर्मा और शानू देवी को बागवानी, बलजीत सिंह सिद्धू और जेपी राणा को इलेक्ट्रिकल व दविंदर बैंजवाल और पूनम वर्मा को सैनिटेशन सब कमेटी  का सदस्य बनाया गया है। इन सब कमेटियों का मुख्य उद्देश्य संबंधित विभागों के कार्यों के साथ तालमेल बनाए रखते हुए संबधित विभागों को सूचित करेगी ताकि विकासात्मक कार्य सुचारु रुप से चल सके।

NT24 News : "रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों को ......

"रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों को दी जाएगी नौकरी में प्राथमिकता"
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) का प्रतिनिधिमंडल संयोजक राकेश कुमार की अध्यक्षता में सुप्रिडेंट इंजीनियरिंग(SE) सीपी ओझा से रॉक गार्डन से निकाले हुए 22 सफाई कर्मचारी एवं सेक्टर 42 लेक से निकाले हुए 6 सफाई कर्मचारी वर्करों की बहाली को लेकर मिले. क्योंकि रॉक गार्डन एवं सेक्टर 42 लेक का पिछले कई महीनों से सफाई वर्करों का ठेका रिन्यू ना होने के कारण यह वर्कर नौकरी गंवा चुके थेl इस मुद्दे को लेकर पिछले कई महीनों से चंडीगढ़ सब ऑर्डिनेट सर्विस फेडरेशन एवं यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन कई बार आला अधिकारियों से बैठक कर चुके हैं इसके अलावा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका हैl आज की मीटिंग में सुप्रिडेंट इंजीनियरिंग सीपी ओझा ने बताया कि रॉक गार्डन का ठेका हो गया है और जल्द ही पुराने सफाई कर्मचारी वर्करों को ड्यूटी पर ले लिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने एक्शन डी.के अग्रवाल को आदेश भी कर दिए हैं और सेक्टर 42 लेक सफाई कर्मचारी वर्करों का ठेका भी प्रोसेस में है और वह भी जल्द हो जाएगाl आज की इस मीटिंग में यूटी डिपार्टमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह भी शामिल हुएl

बद्दी बरोटीवाला नालागढ में फिर कोरोना का कहर

बद्दी बरोटीवाला नालागढ में फिर कोरोना का कहर
अलग अलग स्थानों पर  आए 26 लोग चपेट में
निजी अस्तपाल के डाक्टर व रिसैपसनिस्ट आई चपेट में
हरिपुर संडोली के परिवार की बहु भी संक्रमण का शिकार

Nt24 News : बददी नालागढ में फिर कोरोना बम विस्फोट-38.......

बददी नालागढ में फिर कोरोना बम विस्फोट-38
फार्मा कंपनी के 32 कर्मचारी थे एक होटल में कवानटांईन
बाकी संक्रमित सैंटरों के या प्राथमिक कंटेक्ट से
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय 
सोलन जिले का नालागढ़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहां पर एक बार फिर कोरोना का बडा बम फूटा है। इस बार एक साथ 38 लोग पोजिटिव पाए गए हैं। सबसे बडा झटका अरिस्टो फार्मा उद्योग को लगा है जिसमें 32 श्रमिक संक्रमण का शिकार हुए हैं। यह कंपनी के लिए बहुत बडा झटका है। सरकार पहले ही इस बात पर विचार कर रही थी कि कंपनियां अपने लिए अलग से कोविड केयर सैंटर बनाए क्योंकि अब सरकारी अस्पतालों में कैपेस्टी समाप्त हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर जीएसएस भाटियां स्कूल के कवानटांईन सैंटर में 2, नालागढ के वार्ड 7 में एक, संडोली में रिगले के संपर्क में आने वाला एक, स्वराजमाजरा कवारनटांईन सैंटर में एक व बुरांवाला कवारनटांईन सैंटर में एक व्यक्ति पोजिटिव पाया गया है। बी.बी.एन में एक दम 38 मामले आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इतने लोगों को संभालना एक बहुत बडी कोफत है। तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि अरिस्टो फार्मा  भुड्ड के मामले में डरने की जरुरत नहीं है कि इक्टठे 32 लोग संक्रमण का शिकार हुए है क्योंकि यह सभी लोग पहले ही सरकार द्वारा निर्देशित होटल वाईवस नालागढ में आईसोलेशन में थे। वहीं दूसरी ओर जो लोग कवारनटांईन नहीं थे पुलिस विभाग उनकी हिस्ट्री तैयार करने में जुट गया है।

NT24 News : नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम आर एस एस के ..........

नालागढ़ की मेहता कॉलोनी का नाम  आर एस एस के संस्थापक केशव के नाम केशव नगर हुआ
आर एस एस कार्यालय भी इसी कॉलोनी में
हिन्दू संगठनों ने हर्ष प्रकट कर नप व तहसीलदार का आभार जताया
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
विश्व के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का  बीबीएन के संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ का कार्यालय जिस कॉलोनी में है उसका नाम पहले मेहता कॉलोनी था सोमवार से मेहता कॉलोनी का नाम केशवनगर प्रशासन द्वारा उसके नाम में बदल दिया गया है अब उसका नाम केशव नगर रहेगा।आर एस एस के जिला सहकार्यवाह सरवन सिंह ने बताया कि ऐसा नगर परिषद द्वारा लिखित रूप से तय कर दिया गया है। आर एस एस की जिला टोली सहित हिन्दू संगठनों व कॉलोनी निवासियों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों व तहसीलदार ऋषभ शर्मा का इसके लिए हर्ष प्रकट करते हुए आभार जताया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 में डॉ केशव राव बाली राम हेडगेवार ने की थी, उनके नाम से ही संघ द्वारा घोषित जिला नालागढ़ के  उक्त कॉलोनी में केशव भवन के नाम से दोमंजिला कार्यालय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यालय का पता केशव भवन, केशव नगर, नालागढ़ (हि०प्र०) रहेगा।

NT24 News : खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी डिपो....

खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकारी डिपो 
में नहीं मिल रही है खाद
भारतीय किसान संगठन किसानों की अनदेखी पर भडका
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
इन दिनों पहाड़ी क्षेत्र में खरीफ की फसल का काम जोरों पर चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के लोगों को खाद नहीं मिल रही है। जिसके कारण किसानों को पंजाब से महंगे दामों पर खाद खरीद करनी पड़ रही है। हर साल लोग खाद अपने-अपने क्षेत्र से सरकारी डिपो से लेते थे, लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण किसानों को दोहरी समस्या का सामना करना पड रहा है। भारतीय किसान संगठन के  सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानें के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द खाद मुहैया करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल की बुआई से पहले ही सरकार को डिपोंओं में खाद का समुचित भंडारण समय रहते कर लेना चाहिए, ताकि बाद में किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। किसानों ने कहा कि राजनीतिक आका भी सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बटौरने के लिए बयानबाजी करते हैं, जबकि किसानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में कोई नहीं सोचता। हर साल किसानों को खाद के लिए या तो पंजाब में भटकना पड़ता है अथवा सरकारी तंत्र के आगे बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। दूसरी ओर क्षेत्र के किसान राजेश कुमार शर्मा, जगत राम, सूबेदार दर्शनु, हेत राम, किरत राम, ओम प्रकाश, मेहर चंद, दाता राम, प्यारे लाल, रतन लाल, कर्म चांद आदि ने बताया कि खाद के बिना उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उधर, जब इस बारे में रामशहर सोसाइटी के सचिव मनोहर नेगी से बात की तो उन्होंने बताया कि शुरू में ही खाद की सप्लाई पूरी नहीं आई थी। उन्होंने 1000 बोरी खाद की मांग भेजी थी, लेकिन केवल करीब 300 बोरी खाद ही आई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 4-5 दिन में खाद के आने की उम्मीद है और किसानों को उचित दर पर उपलब्ध होगी।

NT24 News : बददी के अध्यक्ष ने किया वार्ड नं 2 का दौरा.....

बददी के अध्यक्ष ने किया वार्ड नं 2 का दौरा
पार्षद ने अध्यक्ष के सामने रखी समस्याएं
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन 
कविता गौत्तम / विनय 
बद्दी वार्ड नंबर 2 में नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने निरीक्षण किया और वहां पर लोगों को हो रही असुविधा के बारे में जाना। इस मौके परवार्ड नो 2 के पार्षद मोनिका कौशल के पति सुशील कौशल ने वार्ड नंबर 2 की सभी समस्याओं से नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र दीपा को अवगत करवाया ।उन्होंने कहा कि नगर वार्ड नंबर 2 की दो गलियों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है जिसमें कि द्वारा टाइल का कार्य किया जाए और जितने भी मेनहोल से उन्हें सुचारू रूप से ठीक किया जाए ।वही अस्पताल को जाने वाले रास्ते में एक जगह काफी पानी खड़ा हो जाता है उसको भी ठीक किया जाए ।सभी समस्याओं को सुनने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने आश्वासन दिलाया कि जल्द ही वार्ड नंबर दो कि दोनों गर गलियों का कार्य लग जाएगा। जिस गली में अभी सीवरेज डलना बाकी है ।उसकी सिर्फ अभी मरम्मत की जाएगी व सीवरेज ढलने के बाद उस पर  नए तरीके से टाइल लगादी जाएगी और जहां पर भी बरसात का पानी ज्यादा इकट्ठा होता है उसे निकासी कर वहां पर भी कंक्रीट डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा यह कार्य लगभग 7 दिन के अंदर करवा दिए जाएंगे।

NT24 News : कवाज नदी पर बनेगा बाँध, लोगों को मिलेगी.....

कवाज नदी पर बनेगा बाँध, लोगों को मिलेगी 
सिंचाई सुविधा,
अधीक्षण अभियंता ने किया जगह मुआयना
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय 
रामशहर के नजदीक कवाज नदी पर जलशक्ति विभाग द्वारा पर्वत धारा  योजना के तहत बाँध बनाये जाने की योजना है और विभाग ने मटुली गाँव के पास क्वाज नदी में स्थान का चयन भी कर लिया गया है । पिछले कल अधीक्षण अभियंता मुकेश हीरा ने अपने रामशहर उपमंडल के दौरे के दौरान चिन्हित स्थान का मुआयना भी कर लिया है ।उनके साथ अधिशाषी अभियंता  पुनीत शर्मा भी थे । रामशहर उपमंडल के सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्वत धारा योजना के लिए जल शक्ति विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया है तथा इसके साथ कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग , हिम उर्जा , मत्स्य पालन आदि अनेक विभाग सम्बद्ध रहेंगे । उन्होंने बताया अभी तो यहाँ प्रारम्भिक सर्वेक्षण का कार्य हुआ है । यदि यह परियोजना सिरे चढ़ जाती है तो कवाज नदी के दोनों और के  गाँवों की करीब 40 हेक्टेयर कृषि भूमि को ड्रिप सिंचाई सुविधा मिलेगी और बांध के साथ साथ पौधारोपण की भी योजना है  जिसमे फलदार पौधे भी होंगे । उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर करीब 4 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है ।

NT24 News : दूर्गा स्पोर्टस क्लब ने रोपी हरियाली............

दूर्गा स्पोर्टस क्लब ने रोपी हरियाली
गांव के युवाओं ने 500 से अधिक पौधे लगाकर उनके संवर्धन का लिया संकल्प

NT24 News : नालागढ़ के चिकित्सकों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.....

नालागढ़ के चिकित्सकों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

NT24 News : नागपंचमी 25 जुलाई पर करें कालसर्प दोष का निवारण.......

नागपंचमी 25 जुलाई पर करें कालसर्प दोष का निवारण

NT24 News : OPEN LETTER TO THE HON'BLE CJI.....

OPEN LETTER TO THE HON'BLE CJI
RESPECTED CHIEF JUSTICE OF INDIA

THIS IS WITH REGARD TO THE VIOLATION OF PRINCIPLES OF NATURAL JUSTICE OF STUDENTS OF TERMINAL YEAR AND INFRINGEMENT OF ART 14 AND 21. THE MATTER OVER THE TERMINAL EXAMINATION HAS BEEN MUCH POLITICISED AND GUIDELINES ISSUED BY THE UGC, WHICH ARE CHANGED EVERY FEW DAYS, HAVE CREATED A CHAOTIC SITUATION. THE EARLIER GUIDELINES ISSUED BY UGC, LEFT THE FINAL CALL FOR THE EXAMINATION TO THE UNIVERSITIES AND STATED THAT THE SITUATION OF PANDEMIC WOULD BE TAKEN INTO ACCOUNT. AS THE NUMBER OF CASES SOARED, FOLLOWING POLITICAL BATTLES, THE EXAMINATION HAVE BEEN MADE MANDATORY. THAT THE MITs REPORT PREDICTS A SHARP INCREASE IN THE GRAPH, WITH SITUATION GETTING WORST UPTO FEBRUARY 2021, WITH 2.87 LAKH CASES PER DAY. THAT THE PRACTICAL EXAMINATION OF MOST UNIVERSITIES COULD NOT BE CONDUCTED AND MANDATING TERMINAL EXAMINATION, IN A SITUATION, WHERE MOST UNIVERSITIES, AND STUDENTS ARE UNPREPARED WOULD ONLY LEAD TO MORE CHAOS. THAT THE STAKEHOLDERS, INCLUDING THE PARENTS, STUDENTS AND EVEN MOST UNIVERSITIES ARE OPPOSING THE SUDDEN EXAMINATION. THAT OUT OF BAFFLEMENT MANY INSTITUTES STARTED CONDUCTING EXAMINATION IN JULY, IN CONTRAVENTION OF NATIONAL DISASTER MANAGEMENT GUIDELINES. THAT THE INTER-STATE TRAVEL RULES DIFFER, AND WITH STATES ON THE VERGE OF GOING BACK INTO LOCKDOWN, THE PRACTICAL POSSIBILITY OF HOLDING EXAMINATION, SEEMS LITTLE. THAT THE DECISION GIVEN ONCE, CHANGED EVERY FEW DAYS, HAS SERIOUS CONSEQUENCES ON THE MENTAL CONDITION OF YOUTH, ALREADY FACING FRUSTRATION DUE TO UNEMPLOYMENT AND LOCKDOWN. THAT THE EXAMS, SCHEDULED TO BE CONDUCTED IN MAY/JUNE/JULY, WHEN SCHEDULED FOR SEPTEMBER, WOULD LEAD TO AGE BAR ISSUES OF YOUTH SEARCHING FOR GOVERNMENTAL JOBS. THAT AS THE HON’BLE PRIME MINISTER, HIMSELF STATED, IN HIS LIVE ADDRESS ON 15.07.2020, THAT LEARNING OF “SKILLS”, IS WHAT MATTERS THE MOST FO THE YOUTH, ROTE EXAMINATION, WOULD HARDLY JUSTIFY THEIR SKILL UPGRADATION, BUT DEFINITELY ENDANGER THEIR LIVES IN TIMES OF THESE pandemics. THAT THE HON’BLE JUDICIARY MAY KINDLY TAKE COGNIZANCE OF THE MATTER, AND MULTIPLE OPEN LETTERS WRITTEN IN THIS REGARD, BY STUDENTS THROUGHOUT THE COUNTRY. IN THESE TRYING TIMES, WE LOOK UPTO OUR HON’BLE JUDICIARY, WHEREVER THE EXCESS OCCURS, SO THAT SYSTEM OF CHECKS AND BALANCES, AS ENSIGASED BY THE CONSTITUTION MAKERS, BETWEEN THE LEGISLATURE, EXECUTIVE AND JUDICIARY REMAINS HONOURED. THAT AS THE LIVES AND CAREERS OF STUDENTS IS IN LIMBO, WE LOOK UPTO OUR HONORABLE JUDICIARY TO RISE UPTO THE OCCASION. WITH HIGH REGARDS & YOURS EVER DUTIBOUND ADV CHERRY KUSHWAHA (PUNJAB &HARYANA HIGH COURT, CHANDIGARH) (9041901760)