Wednesday, 8 July 2020
NT24 News : भाजपा ने की जिला पदाधिकारियों की घोषणा.........
भाजपा ने की जिला पदाधिकारियों की घोषणा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के जिला नंबर 2 और 4 के
जिला अध्यक्षों रविन्द्र पठानिया और मनीष भसीन (मनु) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
अरुण सूद की सहमति से अपने अपने जिलों का विस्तार करते हुए जिला पदाधिकारियों की
घोषणा की है | जिला नंबर 2 के जिला
अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने उपाध्यक्ष पद पर मिनाक्षी ठाकुर , श्रवण मिश्रा, स्वराज उपाध्याय, , नीमा जोशी, महासचिव पद पर शीलानाथ गुप्ता और रविंद्र सिंह रावत, सचिव पद पर ललित कांसल
, सिमरनजीत कौर, सुरेश गुप्ता, वैभव पराशर, और आशा जिंदल, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद राणा को नियुक्त किया | जिला
नंबर 4 के जिला अध्यक्ष मनीष भसीन (मनु) ने राजिंदर शर्मा,
मुकेश शर्मा, राजेश चहल, राज किशोर को उपाध्यक्ष, भूपिंदर सिंह सैनी और संजीव
कुमार वर्मा को महासचिव, सुभाष कुमार मौर्या, सुप्रिया गोयल, अरुणा शर्मा, अलका
सूद, पिंकी रोहिला को सचिव और सुभाष गोयल को कोषाध्यक्ष
नियुक्त किया | उपरोक्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को
शुभकामनाएं प्रदान करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि उपरोक्त
सभी लोग इस से पूर्व भी पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को निभा चुके हैं और अपने
अनुभवों के माध्यम से जिले और पार्टी को और अधिक सुदृढ़ करेंगे ऐसी उनको पूरी
उम्मीद है |
NT24 News : Website for PU Online Admissions for..
Website
for PU Online Admissions for
2020-21 launched
National
Tele24 News
Vinay
Kumar Sharma
Chandigarh
Panjab
University admissions are open from today with the launch of the website for
admission of Academic session 2020-21 by Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor to
various UG / PG / Certificate / Diploma / Advance Diploma / Post Graduate
Diploma courses in the presence of Prof R K Singla, Dean of University
Instruction and Prof. Sukhwinder Singh, Director, Dr. A.P.J. Abdul Kalam
Computer Centre, PU The software for online admission has been developed by the software development team of Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre of PU
headed by Prof. Sukhwinder Singh. Last year, this admission process was
outsourced to the software development company. Handbook of Information 2020-21
is available at https://puchd.ac.in/important-documents.php for
general public. This year, Handbook of Information is available
faculty-wise for the convenience of students as well as the staff of various
teaching Departments / Centers / Institutes of PU. A total of 153 courses have
been listed on the given links as follows:-
- For UG / CC courses (based on
10+2 marks): http://ugadmissions.puchd.ac.in
- For PG / CC / Diploma / Advance
Diploma / PG Diploma: http://onlineadmissions.puchd.ac.in
Online
payment facility through Net banking, Credit Card, Debit Card has been made
operational for the convenience of the applicants.
Fee
for admission form is as under:-
The fee to be charged for Online
Application Form for Admission
1.
Sr.
No.
Particulars
Fee to be charged (Rs.)
|
1
For online application for admission to 1
course
300
|
2
For online application for admission to 2
course
400
|
3
For online application for admission to 3
course
500
|
4
For online application for admission to 4
course
600
|
Candidate
intending to apply for more than 4 courses is required to submit additional
fee as under:-
|
(Rs.)
Additional Fee to be charged
|
1
For online application for admission to 5th
course
300
|
2
For online application for admission to 6th
course
400
|
3
For online application for admission to 7th
course
500
|
4 For
online application for admission to 8th
course
600
|
Tuition fees & other fees
and Important dates will be notified later on, as and when approved by the
competent authority. Last date for filling up of online Admission Form is
10.08.2020 tentatively.
NT24 News : शीध्र विवाह के लिए सावन में रखें मंगला गौरी व्रत........
शीध्र विवाह के लिए सावन में रखें मंगला गौरी व्रत
एन
टी 24 न्यूज़
मदन
गुप्ता सपाटू,ज्योर्तिविद्
चंडीगढ़
धार्मिक एवं ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास में पड़ने वाले मंगल
वारों पर यदि व्रत रखें जाएं तो अविवाहित युवक -युवतियों के शीध्र विवाह की
संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। पहला मंगलागौरी व्रत 7 जुलाई
को निकल चुका है, अब 14, 21 तथा 28
तारीख को भी रखा जा सकता है। सावन में शिव परिवार की पूजा का विशेष
महत्व है। सावन मास में जिस प्रकार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा
होती है, ठीक वैसे ही प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी
व्रत होता है और मां गौरी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य
के आशीर्वाद के लिए मां गौरी की पूजा करती हैं। यह व्रत
महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। ऐसे में मां गौरी की पूजा करते समय
सुहाग की सामग्री अर्पित करना शुभ माना जाता है। संतान के कल्याण के लिए भी यह
व्रत किया जाता है। वैवाहिक जीवन की समस्याओं से बचने के लिए सोमवार के साथ मंगला
गौरी व्रत करने का भी विधान है। मंगला गौरी की पूजा में मां गौरी को साड़ी,
16 श्रृंगार की वस्तुएं, 16 चूडियां
और सूखे मेवे 16 जगह बनाकर अर्पित करना चाहिए। व्रत
वाले दिन व्रती को नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनना चाहिए। फिर
मंगला गौरी व्रत एवं पूजा का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद पूजा स्थान पर मां गौरी
की तस्वीर एक चौकी पर स्थापित कर दें। दीप जलाकर मां गौरी का षोडशोपचार पूजन करें।
फिर उनको 16 श्रृंगार के सामान और साड़ी चढ़ाएं।
पूजा के बाद माता रानी की आरती करें। इसके बाद दिनभर फलाहार करते हुए संध्या पूजा
के बाद अन्न पारण कर व्रत पूर्ण करें। वास्तुदोष के कारण भी आती है विवाह में रूकावट माता-पिता की सबसे बड़ी
चिंता उनके बेटे-बेटियों का समय पर विवाह करने की होती है। कई युवक-युवतियों की
उम्र बीतती जाती है लेकिन उन्हें योग्य जीवनसाथी नहीं मिल पाता । युवतियों के
विवाह में विलंब होने के कारण पूरा परिवार तनाव में आ जाता है। विवाह नहीं होने या
विवाह में रूकावट आने के ज्योतिष में तो कई कारण और उनके समाधान बताए गए हैं, वास्तु में भी विवाह में
बाधा के कई कारण बताए गए हैं। विवाह योग्य युवक या युवती घर में जिस रूम में सोते
हैं वहां से लेकर घर के अन्य जगह पर वास्तुदोष होने से भी विवाह में विलंब होता
है। घर का दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) कोना विवाह में बाधा
का सबसे बड़ा कारण बनता है। इस कोने में युवक-युवतियों का बेडरूम नहीं बनाना
चाहिए।लड़कियों के बेडरूम का दरवाजा दक्षिण-पश्चिम दिशा में खुलने वाला नहीं होना
चाहिए।शीघ्र विवाह के लिए जरूरी है कि युवक-युवतियों खासकर लड़कियों का कमरा सीधे
पश्चिमी दिशा में हो। इससे विवाह कार्यों में बाधाएं नहीं आती।परिवार में अविवाहित
युवक-युवतियां हैं तो घर की दीवारों में हल्के खुशनुमा रंग करना चाहिए, यहां तक की सीलिंग में भी सूदिंग कलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए।यदि युवक
का विवाह नहीं हो पा रहा है, बाधा आती है तो उसे
दक्षिण-पूर्व दिशा में सोना चाहिए।शीघ्र विवाह के लिए युवक-युवतियों के कमरे में
श्रीकृष्ण की तस्वीर या बांसुरी अवश्य लगाना चाहिए।अविवाहित युवतियों के बेडशीट का
रंग हल्का हो जैसे पिंक, बेबी पिंक, वॉयोलेट हो।घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर कम से कम 10 फीट दूर तक कोई भी कंटीला पौधा, वृक्ष आदि नहीं
होना चाहिए।
MADAN GUPTA SPATU
Author & Astrologer
Office -
Author & Astrologer
Office -
#196, Sector 20A, CHANDIGARH-160020
Mobile-098156 19620;
Phone- Chandigarh; [0172] -2702790; 0172-2577458
Residence -
Phone- Chandigarh; [0172] -2702790; 0172-2577458
Residence -
#-458;Sector-10; PANCHKULA[ Haryana]Phone -Panchkula:[0172]-2577458
Mail:spatu196@gmail.com;
Website:www.astrologerspatu. com
Skype-madanguptaspatuTWITTER-@SPATU
Website:www.astrologerspatu.
Skype-madanguptaspatuTWITTER-@SPATU
Subscribe to:
Posts (Atom)