Thursday 2 August 2018

Dr. Kamlesh Kumar Pandey During Media Conference


Dr. Kamlesh Kumar Pandey During Media Conference 

NT24News

Vinay kumar
Chandigarh
Dr. Kamlesh Kumar Pandey, Chief Commissioner for Persons with Disability along with Dr. Sanjay Kant Prasad, Deputy Commissioner, Government of India presiding over Press Conference regarding Review meeting of Implementation of person with disability act 1995 &right of disability persons act 2016 organized by Social Welfare Department, Chandigarh Administration at UT Guest House Sector 6 Chandigarh.

~ *आज का पंचांग* ~ : * दिनांक - 03 अगस्त 2018 *, * दिन – शुक्रवार *,

* दिनांक - 03 अगस्त 2018 *, * दिन – शुक्रवार *, * विक्रम संवत – 2075 *, * शक संवत -1940*, * अयन – दक्षिणायन *, * ऋतु – वर्षा *, * मास – श्रावण *, * पक्ष – कृष्ण *, * तिथि - सुबह 12:08 तक षष्ठी *, * नक्षत्र - दोपहर 02:25 तक रेवती *, * योग - दोपहर 02:05 तक धृति *, * राहुकाल - सुबह 10:55 से 12:32 *, * सूर्योदय - 06:14 *, * सूर्यास्त - 19:15 *, * दिशाशूल - पश्चिम दिशा में *,
* व्रत पर्व विवरण - *
* विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) *, * चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए । (स्कन्द पुराण) *, * चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है । *,
* श्रावण शनिवार *,
* 28 जुलाई 2018 शनिवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण (सावन) मास शुरू हो चुका है, जो 26 अगस्त रविवार तक रहेगा (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 12 अगस्त  रविवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा) *, * बहुत लोगों को श्रावण शनिवार का पूरे वर्ष इंतज़ार रहता है । *
* स्कन्दपुराण के अनुसार *
* "श्रावणे मासि देवानां त्रयानां पूजनं शनौ । नृसिंहस्य शनैश्चव्य अञ्जनीनन्दनस्य च।। " *, * शनिवार मास में शनिवार के दिन नृसिंह, शनि तथा अंजनीपुत्र हनुमान इन तीनों देवताओं का पूजन करना चाहिए । *
* शिवपुराण के अनुसार *
* अपमृत्युहरे मंदे रुद्राद्रींश्च यजेद्बुधः ॥ *, * तिलहोमेन दानेन तिलान्नेन च भोजयेत् ॥ (शिवपुराण, विध्येश्वर संहिता) *, * शनैश्चर अल्पमृत्यु का निवारण करने वाला है, उस दिन बुद्धिमान पुरुष रुद्र आदि की पूजा करे। तिल के होम के, दान से देवताओं को संतुष्ट करके ब्राह्मणों को तिलमिश्रित अन्न भोजन कराएं ।*, * स्कन्दपुराण के अनुसार श्रावण शनिवार को हनुमान पूजा: *, * 1. “ शनिवारे श्रावणे च अभिषेकं समाचरेत, रुद्रमंत्रेण तैलेन हनुमत्प्रीणनाय च। तैलमिश्रितसिन्दूरलेपमं तस्य समर्पयेतरुद्रमंत्र के द्वारा तेल से हनुमान जी का अभिषेक करना चाहिए। तेल में मिश्रित सिन्दूर का लेप उन्हें समर्पित करना चाहिए। *, * 2. जपाकुसुम, आक, मंदारपुष्प की मालाओं से , नैवेद्य से उनकी पूजा करनी चाहिए । *, * 3. “जपेद्द्वादश नामानि हनुमत्प्रीतये बुधःहनुमान जी के 12 नामों का जप करना चाहिए । *, * " हनुमानञ्जनी सूनुर्वायुपुत्रो* *महाबल:। रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोमितविक्रम: ।। *, * उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:। *, * लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ।। " *, * जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर इन बारहनामों को पढ़ता है, उसका अमंगल नहीं होता और उसे  सभी सम्पदा सुलभ हो जाती है । *, * 4. हनुमान जी के मंदिर में हनुमत्कवच का पाठ करना चाहिए । *, * श्रावणे मंदवारे तु एवमाराध्य वायुजं। वज्रतुल्यशरीरः स्यादरोगो बलवान्नरः ।। *, * वेगवान्कार्यकरणे बुद्धिवैभवभूषितः। शत्रु: संक्षयमाप्नोति मित्रवृद्धि: प्रजायते।। *, * वीर्यवान्कीर्तिमांश्चैव प्रसादादंञ्जनीजने । *, * इस प्रकार श्रावण में शनिवार के दिन वायुपुत्र हनुमानजी की आराधना करके मनुष्य वज्रतुल्य शरीर वाला, निरोग और बलवान हो जाता है। अंजनीपुत्र की कृपा से वह कार्य करने में वेगवान, तथा बुद्धि वैभव से युक्त हो जाता है, उसके शत्रु नष्ट हो जाते हैं, मित्रों की वृद्धि होती है और वह वीर्यवान तथा कीर्तिमान हो जाता है । *, * स्कन्दपुराण के अनुसार* *श्रावण शनिवार को शनि पूजा : *, * शनि की प्रसन्नता के लिए एक लंगड़े ब्राह्मण और उसके अभाव में किसी ब्राह्मण के शरीर में तिल का तेल लगाकर उसे उष्ण जल से स्नान कराना चाहिए और श्रद्धायुक्त होकर खिचड़ी उसे खिलाना चाहिए। तत्पश्च्यात तेल, लोहा, काला तिल, काला उडद, काला कंबल, प्रदान करना चाहिए। इसके बाद व्रती यह कहे कि मैंने यह सब शनि की प्रसन्नता के लिए किया है, शनिदेव मुझपर प्रसन्न हों। तदनन्तर तिल के तेल से शनि का अभिषेक कराना चाहिए। उनके पूजन मेजन तिल तथा उड़द के अक्षत प्रशस्त माने गए हैं । *, * उसके बाद शनि का ध्यान करें : *, * शनैश्चरः कृष्णवर्णो मन्दः काश्यपगोत्रजः । *, *सौराष्ट्रदेशसम्भूतः सूर्यपुत्रो वरप्रदः। दण्डाकृतिर्मण्डले स्यादिन्द्रनीलसमद्युतिः ।*, * बाणबाणासनधरः शूलधृग्गृध्रवाहनः । *, * यमाधिदैवतश्चैव ब्रह्मप्रत्यधिदैवतः । *, * कस्तूर्यगुरुगन्ध: स्यात्तथा गुग्गुलुधूपकः। कृसरान्नप्रियश्चैव विधिरस्य प्रकीर्तितः । *, * पूजा में कृष्ण वस्तु (काली वस्तु) का दान करना चाहिये। ब्राह्मण को काले रंग के दो वस्त्र देने चाहिए और काले बछड़े सहित काली गौ प्रदान करनी चाहिए । *,* शनि पूजन में वैदिक मंत्र : *, *  शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। *, * शंयोरभिस्र वन्तु न:। ॐ शनैश्चराय नम: । *, * भगवान् शिव, शनिदेव के गुरु हैं । शिव ने ही शनि को न्यायाधीश का पद सौंपा था जिसके फलस्वरूप शनि देव मनुष्य / देव / पशु सभी को कर्मों के अनुसार फल देते हैं । इसलिए श्रावण के महीने में जो भी भगवान् शिव के साथ साथ शनि की उपासना करता है उसको शनि के शुभ फल प्राप्त होते हैं । भगवान् शिव के अवतार पिप्पलाद, भैरव तथा रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा भी शनि के प्रकोप से रक्षा करती है । *, 20* श्रावण का द्वितीय शनिवार: 04 अगस्त 2018, सप्तमी तिथि, अश्विनी नक्षत्र 15:00 तक तत्पश्च्यात भरणी *, 30* श्रावण का तृतीय शनिवार: 11 अगस्त 2018, अमावस्या, अश्लेषा नक्षत्र *, 40* श्रावण का चतुर्थ शनिवार: 18 अगस्त 2018, अष्टमी तिथि, विशाखा नक्षत्र 17:22 तक तत्पश्च्यात अनुराधा *, 50* श्रावण का पंचम शनिवार: 25 अगस्त 2018, चतुर्दशी तिथि, श्रवण नक्षत्र 09:50 तक तत्पश्च्यात धनिष्ठा  *

चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया सोशल मीडिया विभाग को मजबूत....


चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया जिला कमेटियों का गठन. सोशल मीडिया विभाग को भी किया मजबूत


NT24 News
विनय कुमार
चण्डीगढ़ ,2 अगस्त 2018
 युवा कांग्रेस की एक बैठक प्रभारी हेमन्त ओगले व अध्यक्ष बरिंदर उर्फ़ बिंदु ठाकुर की मौजूदगी में राजीव गाँधी कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 में हुई जिसमें युवा कांग्रेस की जिला कमेटियों का गठन किया गया । साथ ही नयी नियुक्तियां करके सोशल मीडिया विभाग को भी मजबूत किया गया । सोशल मीडिया विभाग के लिए विशाल को महासचिव, खुशबू कन्दरा व सीमा को सचिव बनाया गया है । इनके अलावा सोशल मीडिया विभाग के जिला नं. 2  के लिए विक्रमजीत सिंह चीमा को उपाध्यक्ष, दिलजीत सिंह को महासचिव बनाया गया है जबकि सोशल मीडिया विभाग (ग्रामीण) के लिए बलकार सिंह को प्रधान, दलेर सिंह को उप प्रधान, करमजीत सिंह को महासचिव व अजय कुमार को सचिव नियुक्त किया गया ।
युवा कांग्रेस की जिला कमेटियों के गठन के अंतर्गत जिला कमेटी जिला-1 के लिए बख्शीश  सिंह उपाध्यक्ष, संचित, करन व रवि को महासचिव तथा मनन, प्रयाग, राहुल व सतबीर सिंह सचिव बनाये गए हैं जबकि जिला कमेटी नं.-2 के लिए मन्जोत सिंह गुजराल, कंवर देव राणा, विवेक सागर व सुमित कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया। बाकी नियुक्तियां शीघ्र ही की जाएंगी । इस मौके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लव कुमार, संजीव बिरला व प्रीति केसरी, महासचिव अशीष गजनवी, अभिषेक शर्मा, नवदीपसिंह, दमनप्रीत सिंह, उमेश, प्रदीप, सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर विनायक बन्गिया, सुनील यादव, सचिव पूजा सहोता, आरती सहोता,पोविन्दर  कुमार आदि भी उपस्थित थे ।

कोआर्डिनेशन कमेटी करेगी 1 दिन की हड़ताल


कोआर्डिनेशन कमेटी करेगी 1 दिन की हड़ताल
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
एकता कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 16 की मीटिंग विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई और फैसला किया गया के कांट्रेक्टर पर काम कर रहे सभी वर्कर  26/9/2018 को होने वाली हड़ताल में शामिल होंगे | हड़ताल का सद्दा कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एंप्लाइज एंड वर्कर यूटी चंडीगढ़ ने दिया है | जनरल बॉडी को संबोधन करते हुए विजय कुमार प्रधान एकता कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन और अश्वनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिम की मांगों को पूरा करने के लिए नाकाम रहा है कोआर्डिनेशन कमेटी ने चंडीगढ़ प्रशासन के आश्वासन के बाद कई धरने रैलियां सतागत की है पर फिर भी चंडीगढ़ प्रशासन मुलाजिम की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा जिसमें मुख्य तौर पर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाने डीसी रेट लागू करने लेबर लॉ लागू करने मे भी नाकाम रहा है l कोआर्डिनेशन कमेटी अपनी मांगों को मनवाने के लिए 26 सितंबर को 1 दिन की हड़ताल करेगा इस हड़ताल में कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ संबंधित 37 यूनियन हड़ताल करेगी |



Teachers of 149 Schools Participated in Eco Clubs Training Programme

Teachers of 149 Schools  Participated in Eco Clubs Training Programme
NT24News


 An orientation programme for Eco Club incharge teachers was organized today by Department of Environment, Chandigarh Administration and Yuvsatta-an NGO at New Public School, Chandigarh. Representative teachers from 149 Schools where Eco Clubs are already established participated in the same. Mr. Santosh Kumar, IFS, Director, Department of Environment & Chief Conservator of Forests & Wildlife was the Chief Guest and prominent other participants included Dr. Abdul Qayum, Dy. Conservator of Forests, Mr. RD Singh, Principal of New Public School, Chandigarh and Mr. Pramod Sharma, Coordinator, Yuvsatta. The programme started with an inspiring welcome speech by Prerna, the Girl Child Ambassador of Chandigarh and student of Government Model Sr. Sec. School, Dhanas, Chandigarh. In his inaugural address Santosh Kumar appreciating the role of Eco Clubs in making Chandigarh one of the greenest cities in India, shared that ‘for any tangible environmental impact teachers have to become role-model for young students. Ultimately, sustainability is about being good global citizens: ensuring adequate resources for a clean, healthy environment for all. Imagine if schools were leaders in environmental sustainability, giving students the tools to be innovators, and giving them a healthy environment in which to learn and play.’ 
  This day long orientation included interactive sessions on different themes by experts on biodiversity and water conservation, Climate change and UN Sustainable Development Goals, Solar & renewable energy, making Chandigarh Zero percent waste and plastic pollution free city with active and vibrant involvement of Eco Clubs in educational institutions for which resource persons like Ashish Shah founder of Wild Ecologues, Great Himalayan National Park at Himachal Pradesh,  Narbir Kahlon & Sarbjeet Kaur, from Avian Habitat and Wetland Society (AHWS) & Kulbhushan Kanwar-the butterfly man from Yuvsatta had detailed interactive sessions with participating teachers.
   Eco Club incharge teachers from five winner Schools of annual Best Eco Club awards constituted by Chandigarh Administration, like St. Joseph’s Sr. Sec. School, Govt. Model Sr. Sec. School, Sector 33D, Gurukul Global School, Govt. Model Sr. Sec. School, Sector 46D & St. Stephen’s School also made presentation on how they organize their activities among young students to involve and inspire them to think, eat and act green. In his concluding remarks Dr. Abdul Qayum, Dy. Conservator of Forests said that Eco-Club teachers are doing a real yeoman service to the city and our environment by bringing more and more young students in their activities. And rather he’ll like to call them ‘Green Warriors’ of mother earth.

NT24 News : (PUCA) ORGANIZING VARIOUS ACTIVITIES

(PUCA) ORGANIZING VARIOUS ACTIVITES

NT24News

Vinay kumar

Mohali.

After the launching of World’s Largest Anti Drug Campaign by Joint Action Committee (JAC) now Punjab Unaided Colleges Association (PUCA) would take this campaign to its member colleges by organizing various activities to spread awareness on the use of drugs including Competitions, Seminars, Sports meet, Guest Lectures etc. Dr. Anshu Kataria, President, PUCA while giving the information said that the major activities would be organized in its member Colleges including Aryans Group, Banur; ACET, Amritsar; Adesh Group, Gharuan; Universal Group, Lalru; SVIET, Banur; Gulzar Group, Ludhiana; SPCET, Lalru; PGC, Lalru; Vidyaratan College, Sangrur; KCT College, Fatehgarh; Global Institute, Amritsar; HIMT, Jalandhar; Bharat Group, Mansa; Bhai Gurdas, Sangrur etc while other awareness activities would be organized in around 250 Unaided Colleges around Punjab. Kataria thanked Chief Minister of Punjab for being the patronize of this campaign and launching this campaign for 1600 unaided colleges of Punjab recently in the function held at Chandigarh