Monday, 12 February 2024

NT24 News Link : CHANDIGARH POLICE REGISTERED MANY CASES...

CHANDIGARH POLICE REGISTERED MANY CASES

Vinay Kumar

Chandigarh

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Arshdeep Singh R/o Vill- Sangrahoor Distt- Faridkot (Pb) (age-22 years) and recovered 20 gm heroin from his possession near Govt. School Sec-23/A, Chandigarh on 11.02.2024. A case FIR No. 11 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested in theft case

A lady (age-30 yrs) resident of Kharar (Pb) reported that unknown person who stole away complainant mobile phone from Shastri Market Sector-22, Chandigarh on 11-02-2024.  A case FIR No. 10 U/S 379 IPC added 411 IPC has been registered in PS-17 UT Chandigarh. Later on accused person Suraj Kumar R/o Vill- Babupur Distt- Sahibgaing (Jharkhand) (age-27 years) has been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Hallo Majra, UT Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant ear ring, one gold bangle, 2 gold ring and 2 mobile phone after broken the lock of her house from 05-11-2023 to 11-02-2024. Later on accused person Narinder Kumar @ Mannu R/o # 2888, Sec-20/C, Chandigarh (age-35 years) has been arrested. A case FIR No. 22, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 

NT24 News Link : FAREWELL PARTY ‘SHUBHASHESH 24....

PML S D SCHOOL HOSTED A FAREWELL PARTY ‘SHUBHASHESH 24’

NT24 News Link : वाल्मीकि धर्म के प्रचार के लिए भावाधस ने समदर्श....

वाल्मीकि धर्म के प्रचार के लिए भावाधस ने समदर्श को किया सम्मानित 

NT24 News Link : सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल के चुनाव....

सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल के चुनाव : तरसेम शर्मा फिर से प्रधान और वासुदेव शर्मा महासचिव चुने गए

NT24 News Link : नवनीत कौर दीक्षित को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड....

नवनीत कौर दीक्षित को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड -2024 से नवाजा गया

NT24 News Link : समाजसेवी सुरिंदर वर्मा को किया सम्मानित....

आर्टेमिस अस्पताल ने समाजसेवी सुरिंदर वर्मा को  किया सम्मानित

NT24 News Link : अनन्या ने नेशनल स्कूल बेसबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक....

 अंकुर स्कूल की अनन्या ने नेशनल स्कूल बेसबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

NT24 News Link : गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना...

 गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल  

दर्द कितना है गाकर निशी सिंह और लौंग-इलाची गाने को संगीतबद्ध कर कंपोजर गुरमीत सिंह मचा चुके हैं धूम    

विनय कुमार

चण्डीगढ़

दर्द कितना है फेम सिंगर निशी सिंह के नए हिंदी-पंजाबी मिक्स गाने 'सोनेया-मनमोनेया' ने रिलीज होने के चंद घंटों में ही खूब वायरल होकर धूम मचा दी है। लौंग इलाची फेम म्यूज़िक डायरेक्टर गुरमीत सिंह इस गाने के कम्पोज़र हैं तथा गाने को लिरिक्स हरमनजीत ने दिए हैं जबकि यशराज स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग हुई है। गाने का डायरेक्शन सुनील अग्रवाल और वीडियोग्रॉफी आदेश शर्मा के द्वारा की गई है। गाने के प्रोड्यूसर रवि सरीन हैं तथा मान्या सिंह और ओवैश अहमद पर इस गाने को फिल्माया गया है। टी-सीरीज की कॉपीराइट से रिलीज ये गाना चंद ही घंटों में वायरल हो गया और धमाल मचा रहा है। निशी सिंह की आवाज में गाने के बोल जितने सुरीले हैं, इसका म्यूजिक भी उतना ही लाजवाब है। इससे पहले निशी सिंह का पंजाबी गाना "सोनी कुड़ी" ने धमाल मचाया था। टी-सीरीज बैनर में इस गाने ने सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। वहीं निशि सिंह के एल्बम 'दर्द कितना है' में लोकप्रिय अभिनेता मनीष पॉल थे। इस एल्बम ने भी धमाल मचा कर रखा है। निशी सिंह की सुरीली आवाज ने इस गाने को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय बना दिया। यह गाना भी टी-सीरीज की ओर से रिलीज किया गया था और कई लोकप्रिय संगीत चैनलों पर चलाया गया था। अब तक निशि सिंह के कई एल्बम टी-सीरीज पर रिलीज हो चुके हैं जिसमें दर्द कितना है, तुम्हे पाकर तथा और भी कई पंजाबी गाने। दर्द कितना एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है, और इसमे लोकप्रिय चेहरा मनीष पॉल ने अभिनय किया था। नया गाना सोनेया मनमोनेया, टी-सीरीज अपना पंजाब पर रिलीज हुआ है।