Saturday, 23 June 2018

Infosys won 1st DLF Volleyball Championship 2018.


Infosys won 1st DLF Volleyball Championship 2018.

NT24News

Chandigarh
Infosys won the final match of the 1st DLF Volleyball Championship held here at the DLF Building, IT Park, Manimajra today, while the eClerx team was declared the runner up. Mr K S Bawa and Mr Amit Midha from DLF graced the concluding function as the guest of honour. The 3-day event was organized by Sportsaga with a mission of corporate fit India. A total of 16 IT companies participated in the thrilling championship. On the basis of their performances, Mr Amarpreet Singh from the Infosys team was declared as the player of the match and Mr Abhishek from eClerx was announced player of the tournament. Similarly, Ms Chinam Bajaj of Infosys was honored as the woman of the match. The event was supported by various corporates and popular brands such as Zoomcar, Ischibaan Spa & Saloon, Funcity, PMG Renault Chandigarh, Vivo, Palate - Gadget Mall, Wild Vitamin Drink, Sai Trophy & Sports - Sector 20, Decathlon Zirakpur, 94.3 My FM, Grecian Multi Speciality Hospital, Fateh Productions, Pepsi Smaaash, Y.N.PicsNClicks, Pepperfry, Retro Kitchen - Sector 9C and Trikara. The final match score was :-
Infosys set 1 – 21, eClerx set 1 – 17, Infosys set 2 – 21, eClerx set 2 – 19.
Mrs Priya Kohli, Director, Sports Saga, said, “The championship concluded successfully. We are thankful for all the sponsors, players and the teams for their enthusiastic participation and support.”


पंचांग : दिनांक - 24 जून 2018



 *दिनांक - 24 जून 2018*  *दिन - रविवार*  *विक्रम संवत - 2075*  *शक संवत -1940*,  *अयन - दक्षिणायन* *ऋतु - वर्षा* *मास - ज्येष्ठ* *पक्ष - शुक्ल*   *तिथि - रात्रि 04:54 तक द्वादशी*,  *नक्षत्र - रात्रि 05:02 तक विशाखा**योग - रात्रि 12:20 तक सिद्ध* *राहुकाल - शाम 05:40 से 07:19* *सूर्योदय - 05:59**सूर्यास्त - 19:22* *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में* 
*व्रत पर्व विवरण -*
 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराणब्रह्म खंडः 27.29-34)*,   *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराणब्रह्म खंडः 27.29-38)*,  *रविवार के दिन मसूर की दालअदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराणश्रीकृष्ण खंडः 75.90)*,  *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराणश्रीकृष्ण खंडः 75)*,  *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।* 
*तुलसी महिमा*
  *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*,  *पद्मपुराण (ऋषिप्रसाद – अक्टूबर २०१४ से )* 
*दाद-खाज*
 *नींबू के रस में इमली के बीज पीसकर लगाने से लाभ होता है !* 
*वास्तु शास्त्र*
 *जिस घर या दुकान में ज्यादातर अंधेरा रहता हैवहां वास्तु दोष माना जाता है। अंधेरा होने की वजह से घर और व्यापार पर बुरा असर पड़ता है।* 
*घर में अशांति निवृति हेतु*
 *जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोक कर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..क्लेश ना हो ..झगड़े न हो |*


🏻🏻


नगर निगम के घोटाला का खुलासा |


नगर निगम के घोटाला का खुलासा |

एन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़ 
सेक्टर 45/C 2207 में महामंत्री कमल किशोर शर्मा व साथ में चंडीगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट A.P.S Shergill एवं मृतक आयुष की मां ममता थी |  प्रेस वार्ता में प्रेस को बताया कि जिस तरह से बिहार में पशुओं के चारावैकसीनदवा का घोटाला बिहार के राजनेताओंअधिकारियोंवेटरनरी डॉक्टरों के मिलीभगत से हुई थीउसी तरह से चंडीगढ़ नगर निगम में कमिश्नरमेयरडॉक्टरों संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से कुत्तों के वैक्सीन,  नसबंदीएवं रखरखाव के नाम पर करोड़ों - करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है | इस घोटाले में भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत रही है | घोटाला में भाजपा एवं कांग्रेस के पूर्व के भी मेयर शामिल रहे हैं | इसी कारण चंडीगढ़ शहर के अंदर प्रत्येक दिन 40-50 डॉग बाइट केस के बाद भी कांग्रेस के पवन बंसल एवं भाजपा के किरण खेरदेवेश मोदगिल चुप्पी साधे हुए थे | एक साल पूर्व भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में डॉग बाइट के केस पर स्वतसंज्ञान लिया था | परंतु नगर निगम चंडीगढ़ कान में तेल डाल कर सो गई | जिसका खामियाजा चंडीगढ़ शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है | सुबह शामसैर पर जाने वाले जनता को अपने बचाव के लिए हाथों में लाठियां लेकर जाना पड़ रहा है | 17-06-2018 को चंडीगढ़ सेक्टर 18 के पार्क मैं खेल रहे 18 महीने के आयुष को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला | चंडीगढ़ प्रशासन की अनदेखी के कारण 18-6-2018 को मृतक आयुष की मां ममता एवं पिता मुंदर को लेकर चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी से मिलकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग किए |
    तब घबराकर जल्दी-जल्दी नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर एक बैठक बुलाकर 3 लाख  का मुआवजा की घोषणा करके अपनी लापरवाही एवं घोटाले को छुपाने का प्रयास किया | संबंधित अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन से आयुष को इंसाफ मिले की गुहार लगाते रहे परंतु नगर निगमपुलिस प्रशासन चंडीगढ़ प्रशासन कान में तेल डालकर नींद में सोए रहे | मजबूर होकर चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमन अविनाश शर्मा आयुशकी माँ ममता को लेकर चंडीगढ़ हाई कोर्ट गए | वरिष्ठ एडवोकेट ए०पी०एस० शेरगिल के माध्यम से 22 जून2018 को चंडीगढ़ हाई कोर्ट मैं गुहार लगाई गई । { मुकदमा नंबर CRM-M 26691/2018 } जिसे जस्टिस राजवीर शेरावतने सुना | मामले की गंभीरता को समझते हुए नोटिस जारी किया | बता दे कि सर्वोच्च न्यायालय भारत के आदेश में किसी भी शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच करना है | उस आदेश की चंडीगढ़ पुलिस ने अनदेखी की जिसके कारण आयुष की लाश 7 दिन से अस्पताल में पड़ी है | चंडीगढ़ की आवाज ने मामले को जनता की अदालत में ले जाने के लिए भी 21 जून और 22 जून को कैंडल मार्च कर के मीडिया के मदद से इस पीड़ा को लाखों-लाखों जनता के बीच ले गई | दुख की बात है कि क्या चंडीगढ़ के प्रशासक (गवर्नर) की आंख बंद है और साथ ही साथ कान बंद है जो चुप्पी साध कर बैठे हैं | टेलीविजन के माध्यम से अखबारों के माध्यम से क्या उन्हें खबर नहीं लगी है ? प्रशासक (गवर्नर) अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतर रहे हैं के कारण मजबूर होकर पीड़िता को लेकर चंडीगढ़ हाई कोर्ट जाना पड़ा | आजाद भारत में गुलाम भारत वाली तानाशाही खुलेआम हो रही है | संवैधानिक अधिकारोंमौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है | भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रखा है | चंडीगढ़ की आवाज (वॉइस ऑफ चंडीगढ़) चंडीगढ़ की जनता के लिए आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाते रहेगी | अविनाश सिंह शर्मा ने बताया कि मेनका गांधी की आड़ में घोटाले करते रहे हैं और बचाव में मेनका गांधी का नाम लेने लगे हैं | क्या मेनका गांधी ने घोटाले करने का आदेश दिया हैएनिमल बर्थ कंट्रोल डॉग एक्ट (2001) में स्पष्ट तौर पर जिम्मेवार लोगों का उल्लेख एवं जिम्मेवारियां के बारे में लिखा है | 
     फॉर्मेशन कमेटी जिनका काम मॉनिटरिंग करना है उनके जिम्मेवार सदस्यों मे :
1)
 कमेटी नगर निगम कमिश्नर, 2) Ex-officio  Chairman (मेयर)3) चीफ़ इंजीनियर पब्लिक हैल्थ पार्टमेंट 4) चीफ एनिमल वेलफेयर डिपार्टमेंट चंडीगढ़ 5)  वेटरनरी डॉक्टर चंडीगढ़ 6) SPCA representative
उनका फंक्शनिंग ऑफ कमिटी
  1॰ कुत्तों को पकड़ने का निर्देश देना  शेल्टरिंग बनवाना 3॰ नसबंदी करवाना  4॰ वैक्सीन करवाना  5॰ ट्रीटमेंट स्ट्रीट  6॰ डॉग डॉग बाइट केस का स्टडी करनाक्यों  टाकहां टा पालतू कुत्ता था या स्ट्रीट डॉग था 7॰  स्ट्रीट डॉग के वैक्सीन पर कोई भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय डेवलपमेंट पर नजर रखना |8॰  डॉग पाउंड  एवं शेल्टर बनाना | 9॰ कितने डॉग वैन होने चाहिए जो कि डॉग को पकड़कर ट्रांसपोर्टेशन को मैनेज करेंगे  | 10॰ एंबुलेंस कम क्लीनिकल बैन होने चाहिए जो कुत्तों को वहीं पर पकड़कर वैक्सीन इंजेक्शन एवं नसबंदी करके कुत्तों को वहीं पर छोड़ सके विशिष्ट शिकायत प्राप्त होने पर सामान्य में कुत्तों को पकड़ने के लिए कुत्तों की टीम संबंधित क्षेत्र की यात्रा करेगी पहचान वाले कुत्तों को पकड़ लेगी | शिकायत उन्मुख कैप्चरिंग और अन्य कुत्तों के मामले में शिकायत सामान कैप्चरिंग पकड़े गए सभी कुत्तों को पहचान के लिए टैग किया जाएगा |
    जन्म नियंत्रण के लिए वैन द्वारा पकड़ा जाएगाकब्जे वाले कुत्तों का एक रिकॉर्ड एक रजिस्टर में बनाके रखा जाएगाजिसमें क्षेत्र का उल्लेख इलाके का नाम कैप्चर की तारीख और  समय कुत्तों की टीम में शामिल व्यक्तियों का नाम उस दिन का ब्योरा और कुत्तों का ब्यौरा मेल/फीमेल कुत्ते एवं पिल्लों की संख्या इत्यादि होना चाहिए | घोटाला : Animal birth Control (Dogs) Act Rules 2001 में स्पस्ट लिखा है कि कुत्तो की टैगिंग होइस के लिए साबित करने (सबूत)कि जरूरत नहीं है किसी भी चंडीगढ़ के कुत्ते को टैगिंग नहीं किया गया हैकिसी भी कुत्ते पर टैगिंग इस लिए नही की गई क्योकि वैक्सीननसबंदीरख रखाव के नाम पर घोटाला पर लगाम लगती |  डिपार्टमेंट किस तरह कुत्तो को देख कर बातये गा किस कुत्ते को वैक्सीननसबंदी  किया है चंडीगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट APS Shergil   ने प्रेस को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय भारत के आदेश की अवमानना हुई है | पीड़ित आयुष की  मां की शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण आयुष की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका जिसके कारण 7 दिनों से लाश अस्पताल में पड़ी है | चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में मुकदमा संख्या CRM-M 26691/2018 जस्टिस राजवीर शेरावत ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नोटिस जारी किए हैं1) डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ 2) मिश्नर MC चंडीगढ़ 3) MC मेयर चंडीगढ़  4)चंडीगढ़ इंजीनियर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट 5) official incharge  एनिमल वेलफेयर डिपार्टमेंट चंडीगढ़ 6) सेकरेटरी डिपार्टमेंट  एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी चंडीगढ़ 7)सोसाइटी ऑफ प्रिवेंशन ऑफ cruelty DIPO चंडीगढ़,  8)होम secretory चंडीगर 
9)
 SSP चंडीगढ़ 10) डीएसपी ईस्ट चंडीगढ़ 11) s h o सेक्टर-19 चंडीगढ़  एनिमल कंट्रोल एक्ट 2001 के जिम्मेवार लोगों और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश शिकायत के बाद FIR दर्ज नहीं करने वालों को केस में र्टी बनाया गया है |
       प्रेस को आयुष की मां ममता ने बताया कि जिन जिन लोगों को के गैर जिम्मेदारी के कारण मेरे आयुष को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला उन्हें बचाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस मेरे FIR  को दर्ज नहीं कर रही है |चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा के मदद से हाईकोर्ट तक अपनी आवाज पहुंचा पाई मुझे आशा है कि हाईकोर्ट से मुझे जरूर न्याय मिलेगा आज 7 दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं होने के कारण आयुष की लाश अस्पताल में पड़ी है | मैं आयुष के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगी और किसी मां की गोद सूनी ना हो किसी बुजुर्ग पर कुत्तों का हमला ना हो |


मेनका गांधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : राज नागपाल


मेनका गांधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : राज नागपाल
इंसानों से ज्यादा कुत्तों की फिक्र है मेनका गांधी को

विनय कुमार

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़ ।
सेक्टर 18 के पार्क में आवारा कुत्तों द्वारा नोच-नोचकर एक मासूम बच्चे को मार दिए जाने की घटना तूल पकड़ती जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अखिल भारतीय राजीव मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल ने यहां जारी एक ब्यान में कहा है कि  केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अदालत को स्वत: संज्ञान लेकर मेनका गांधी को अदालत में तलब करना चाहिए और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के कारण ही कुत्तों को प्रश्रय मिला हुआ है व लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी ने पूरे भारत में कुत्तों का ठेका लिया हुआ है व उन्हें इंसानों से ज्यादा कुत्तों की फिक्र है। उनका बस चले तो जो लोग बच्चे को कुत्तों से छुड़ाने के लिए पत्थर मार रहे थे वह उन पर भी मुकदमा दायर कर देती। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपनी मंत्री को निर्देश देने चाहिए व जनता को कुत्तों के आतंक से निजात दिलाई जानी चाहिए।


उत्तराखंड पर्वतीय सभा (बलटाना, ढकोली, जीरकपुर) का वार्षिक चुनाव 24 जून को


उत्तराखंड पर्वतीय सभा (बलटाना, ढकोली, जीरकपुर) का वार्षिक चुनाव 24 जून को

   एन टी 24 न्यूज़
   चण्डीगढ़।
      उत्तराखंड पर्वतीय सभा (बलटाना, ढकोली, जीरकपुर) की आम बैठक 24 जून दिन रविवार की सायं 5:30 बजे कम्युनिटी सेंटर, सैनी विहार, फेज-2, बलटाना मे होगी जिसमें सभा के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव होगा। सभा के प्रधान सुरिंदर सिंह रावत, महासचिव जी एन नेगी व प्रवक्ता दिनेश सिंह नेगी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड पर्वतीय सभा हमेशा से ही समाज के विकास के कार्यों मे अपना योगदान देती आ रही है। सभा का मुख्या उद्देश्य अपनी बोली-भाषा का सरंक्षण करना तथा नई पीढ़ी के बच्चों मे इसका सोपान करना है। उन्होंने बताया कि सभा का प्रयास रहता है कि नौजवान बच्चों को नशे से कैसे दूर रखा जाए, उनमे नारी-सम्मान की भावना जगाना तथा उनको अपनी संस्कृति से जोडऩा तथा उन्हें कुशल नौजवान  बनाकर देश का नाम ऊँचा करने की भावना जगाना है। सभा ने रक्तदान शिविर लगाकर समाज के कार्यों मे भी अपना योगदान दिया है। सभा को बलटाना मे अपने भवन के लिए एक भू-खंड मिला है तथा सभा ने बलटाना, ढकोली, जीरकपुर मे  रह-रहे उत्तराखंड वासियों से भवन निर्माण के लिए आर्थिक योगदान देने की अपील की है।


शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट 24 जून को लगाएगा रक्तदान शिविर

शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट 24  जून को लगाएगा रक्तदान शिविर


     एन टी 24 न्यूज़
     चण्डीगढ़।
शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जून 24, 2018, दिन रविवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45-सी, चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक प्रथम रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में महापौर देवेश मौदगिल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि पार्षद अनिल दुबे व  श्रीमती चंद्रावती शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। यह रक्तदान शिविर रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी, रिसोर्स सेंटर चंडीगढ़ सैक्टर 37, तथा कई अन्य स्वैच्छिक संगठन भी इस में सहयोग करेंगे। 

Administration Cultural Program Photos caption .


Photos Captions :


National Tele24 News

Chandigarh

The Department of Cultural Affairs, Chandigarh Administration today (23/6/2018) organised Naadvatika in the Garden at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh, in which Dr. Jasbeer Singh Kainth performed Sufi Punjab Lok geet.





National Tele24 News
Chandigarh 
UT Home Secretary, Shri Arun Kumar Gupta along with senior officers witnessing the Punjabi Singer Satinder Sartaj Programme at the closing ceremony of “World Music Day” at  Plaza, Sector-17, Chandigarh on Saturday, June 23, 2018. 

आचार्यकुल चंडीगढ़ एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति ने मनाया योग दिवस

आचार्यकुल चंडीगढ़ एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति ने मनाया योग दिवस  

एन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़ 
गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16-ए, चंडीगढ़ में अन्तरराष्ट्रीय  योग दिवस आचार्यकुल चंडीगढ़ एवं प्राकृतिक चिकित्सा समिति के सहयोग से मनाया गया । इस अवसर पर योग गुरु सुभाष चन्द्र,  डा. संदीप पब्बी एवं गांधी स्मारक भवन के डायरेक्टर डा. देवराज त्यागी ने योग में भाग लेने वाले लोगों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि योग दिवस तो अवश्य मनाए l  लेकिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिये हम रोज ही योग मनाये अर्थात हमें दैनिक चर्चा में योग को  शामिल कर लेना चाहिए l जब से 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है तब से दुनिया भर में  इसके प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ी है। योग विज्ञान एवं इसकी विधियों को अब आधुनिक समाज की आवश्यकताओ एवं जीवन शैली के अनुरुप बनाते हुऐ दैनिक जीवन में समावेश करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिससे लोग तनाव मुक्त, व्याधिमुक्त,  करमुक्त,  स्वस्थ,  सन्तुष्ट और श्रेष्ठजीवन व्यतीत कर पाये ।  21 से 22.6.2018 तक पूरे माह गांधी स्मारक भवन, में निशुल्क योग कक्षाऐ लगाई गई l  जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। 

विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने " मिनी फुटसल कप "में लिया हिस्सा


विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने " मिनी फुटसल कप "में लिया हिस्सा 

एन टी24 न्यूज़

चंडीगढ़,
यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39, चंडीगढ़ द्वारा मिनी फुटसल कपनामक फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच अंडर-14 लीग कैटेगरी के अंतर्गत यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39 तथा चितकारा स्कूल की टीम के बीच हुआ, जो कि रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, इसलिए मैच ड्रॉ रहा। इसके अलावा, अंडर-16 नॉकआऊट कैटेगरी के अंतर्गत गौरव एफसी टीम तथा कुम्भ एफसी टीम के बीच मैच हुआ, जो ड्रॉ रहा। इस मैच का फैसला बाद में पैनल्टी के द्वारा किया गया, जिसमें गौरव एफसी टीम 3-2 गोल के अंतर से विजय प्राप्त करने में सफल रही
    मिनी फुटसल कपका उद्घाटन हरियाणा गवर्नमेंट एम्प्लाइज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर यूथ यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब-39 के प्रैजीडेंट श्री सुनील सिंह तथा कोच श्री मनीष कुमार भी उपस्थित थे।


Chandigarh,

Youth United Sports Club 39, Chandigarh is organising a two-day "Mini Futsal Cup" football tournament on June 21 to 22  for Under-14  and Under-16 category for boys. On the first day of tournament, the opening match in Under-14 league category was held between Youth United Sports Club 39, Chandigarh and Chitkara School. Both the teams played very well and the result was draw by 0-0 score.
In the Under-16 knock out category, the first match was played between Gaurav F.c and Kumbh F.c. Match was draw by 0-0 score and Gaurav F.c won the match in penalty by 3-2 score. The "Mini Futsal Cup” was inaugurated by President of Haryana Government Employees Welfare Association, Mr. Satish Kumar. President, Youth United Sports Club 39, Chandigarh, Mr. Sunil Singh and Coach, Mr. Manish Kumar were also present on this occasion.


योग इंडिया फाउंडेशन भारत ने मनाया " चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "

योग इंडिया फाउंडेशन भारत  ने  मनाया  " चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "
नेशनल टेले 24 न्यूज़
चंडीगढ़
योग इंडिया फाउंडेशन भारत  ने  चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शांति कुञ्ज , सेक्टर 16 , चंडीगढ़ में मनाया जिसमे लगभग 60-70 लोगो ने योग दिवस पर भाग लिया l लोगो ने कई तरह के योग आसनो का अभयास किया इंटरनेशनल योग दिवस का आरंभ प्राथना और वैदिक मंत्रो के द्वारा  हुआ इसके बाद प्राणायाम, मैडिटेशन और योग निद्रा का अभयास भी योग गुरु नरेश एवं रमन शर्मा द्वारा करवाया गया l  
    इस के बाद डॉ.मिनाक्षी अग्रवाल द्वारा हेल्थ टिप्स दिए गए l आजकी दिनचर्या में  प्रतिदिन योग का प्रचार प्रयास पुरे जोरो से हो रहा है l देवराज त्यागी निदेशक गाँधी स्मारक भवन ने कहा की आज के समय हर किसी को योग का अभयास हर रोज़ करना चाहिए l योग शरीर को आतमा से जोड़ता है l

Chandigarh
     Yog India Foundation Bharat(regd.), Chandigarh, celebrated fourth International Yoga Day at  Shanti Kunj on Thursday. Around 60-70 people performed yoga during the yoga day. The yoga session started with a prayer and systematic practice of different meditative postures and asanas, pranyama under the supervision of yoga expert Yog Guru Naresh & Raman Sharma from Panjab University, Dr.Meenakeshi Aggarwal, addressed the gathering by saying that yoga was important in our day-to-day life. Every one should do yoga regularly and under proper guidance. yoga was essential to raise the consciousness and live a balanced life. She said, "Yoga symbolizes unity of mind and body and bring harmony between human being and nature.