Wednesday, 27 March 2019

NT24 News : स्नैपडील लेकर आया भारत का बाजार अब ऑनलाईन

स्नैपडील लेकर आया भारत का बाजार अब ऑनलाईन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
जो बाजार में मिलता है वह घर में मिले, स्नैपडील का यही प्रयास है । भारत में ऑनलाइन बाजार  तेजी से बढ़ रहा है । इन्टरनेट सस्ता होने से सेल करना आसान हुआ । इसमें इन्वेस्ट कम है इसलिए यूजर को भी सस्ता पड़ता है समय की भी बचत हुई है यह बात आज रजनीश वाही सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए  कही । उन्होंने बताया कि भारत में 800 बिलियन अमेरिकी उालर का बाजार है 2025 तक 2 ट्रिलियन डालर तक पहुंचने की उम्मीद है । अगले सात सालों मे 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो जायेगा । भारत में दस प्रतिशत रिटेल और  90 प्रतिशत रिटेल असंगठित क्षेत्र द्वारा की जाती है । पंजाब में स्नैपडील पर खेल सामग्री के सबसे बड़े विक्रेता हैं । जो पूरे देश में सेवाये देते हैं जालंधर पंजाब में  विक्रेताओं द्वारा लोकप्रिय  खेल सामग्री-पंचिंग बैग,बैडमिंटन के रैकिट स्पोर्ट शूज, हैंड रैप्स और होम जिम सैट लोग खूब खरीदते हैं । इसके अलावा  पंजाब की फुलकारी दुपटटा और अनारकली सूट, जूती ,लुधियाना की वॉच पूरे भारत में  लोकप्रिय हैं । स्नैपडील पर भारत में  500,000 से ज्यादा क्रिेता रजिस्टर्ड हैं । पंजाब में 15 हजार सेलर हैं । पंजाब में 62 प्रतिशत लोग आज गांवों में निवास करते हैं । स्नैपडील छोटे बड़े सभी  बाजारों से सामान उपलब्ध करवाते हैं । स्नैपडील कम मूल्य के बजट के फोन इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज -स्पीकर, हैडफोन, विक्रेता के ब्रांड के फैशन एवं रोजमर्रा उपयोग का सामान किचन टूल ,गेमिंग एक्सेसरीज, स्पीकर से लेकर  एस पी लैपटॉप आदि  की खरीद के लिए स्नैपडील एक विशुद्ध बाजार है ।

NT24 News : PB & HR HIGH COURT BAR ASSOCIATION ORGANIZED BLOOD DONATION CAMP.............

PUNJAB & HARYANA HIGH COURT BAR ASSOCIATION ORGANIZED  BLOOD DONATION CAMP

NT24 News : जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के ..................

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के शिष्टमंडल ने पंजाब विश्वविद्यालय का किया दौरा

NT24 news : एमसीएम में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव.......................

एमसीएम में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव

NT24 News : 550TH BIRTH ANNIVERSARY OF SHRI GURU NANAK DEV JI..............

LECTURE TO COMMEMORATE 550TH BIRTH ANNIVERSARY OF SHRI GURU NANAK DEV JI HELD AT PU

NT24 News : INTER-COLLEGE IT FEST ‘TECH MANTHAN ‘ AT PGGC 11................

INTER-COLLEGE IT FEST ‘TECH MANTHAN ‘ AT PGGC 11

NT24 News : भी चोकीदार सम्वाद और चुनाव सञ्चालन के लिए..................

मैं भी चोकीदार सम्वाद और चुनाव सञ्चालन के लिए आयोजित  बैठक

NT24 News : एशले रिबेलो ने डिजाइनर स्टूडेंट को फैशन ग्लैमरस की बारीकियों की जानकरी दी.................

एशले रिबेलो ने डिजाइनर स्टूडेंट को फैशन ग्लैमरस की बारीकियों की जानकरी दी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़

बॉलीवुड के स्टार डिजाइनर और सुपरस्टार सलमान खान के एक्सक्लूसिव स्टाइलिस्ट एशले रिबेलो आज आईनिफ्ड चंडीगढ़ में पहुंचे और उन्होंने इंस्टीट्यूट में एक स्टाईलिंग वर्कशॉप का संचालन किया । इस वर्कशॉप में उन्होंने स्टूडेंट्स को फैशन डिजाइन का आर्ट सखाया । बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुलतानमें सलमान खान के लुक के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए स्टारडस्ट अवार्ड के विजेता एशले ने 60 से अधिक भारतीय और इंटरनेशनल फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूट डिजाइन किए हैं, जिनमें बालीवुड की कई हिट फिल्में भी शामिल हैं जैसे कि टाइगर जिंदा है, बजरंग भाईजान, दबंग । उन्होंने खूबसूरत ऐश्वर्या राय, बोल्ड कैटरीना कैफ, खूबसूरत असिन और सौम्य तब्बू , शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, शाहिद कपूर और इमरान खान के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है । रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के लिए भी उनकी स्टाइलिंग कर चुके हैं। सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ एशले का मुंबई में एक स्टोर अक्जाईभी है । स्टार डिजाइनर और आईनिफ्ड मेंटर एशले रिबेलो ने आईनिफ्ड के स्टूडेंट्स के साथ भारतजैसे अपने प्रोजेक्ट्स के डिजाइनों की जटिलताओं को साझा किया । आईनिफ्ड स्टूडेंट डिजाइनरों ने भारतके लिए मेंटर एशले रिबेलो की भी सहायता की । आईनिफ्ड चंडीगढ़ में डिजाइन स्टूडेंट्स की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि ‘‘यह न केवल आईनिफ्ड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि युवा एवं उभरते डिजाइनरों ने लंदन फैशन वीक में लगातार छह सेशन में भी अपनी पहचान बनाई है । इसके साथ ही वे दुनिया के प्रमुख फैशन वीक न्यूयॉर्क फैशन वीक में लगातार 3 सीजन से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं । वर्कशॉप के दौरान एशले रिबेलो ने युवा डिजाइनरों के साथ उपयोगी टिप्स साझा किया और फैशन डिजाइनरों की ग्लैमरस दुनिया की बारीकियों को स्टूडेंट डिजाइनरों के साथ साझा किया । 

NT24 News : भाजपा द्वारा सैक्टर 40में चाय पे चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन.............

 भाजपा  द्वारा सैक्टर 40में चाय पे चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन

NT24 News : विस्तृत रेंज के साथ आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च......................

कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च

NT24 News : सीटीयू यूनियन चुनाव में शेर पार्टी ने 237 वोटों से जीत की हासिल...........

सीटीयू यूनियन चुनाव में शेर पार्टी ने 237 वोटों से जीत की हासिल

NT24 News : कनेक्ट अगले दो साल में पंजाब और चंडीगढ़............

 कनेक्ट अगले दो साल में पंजाब और चंडीगढ़ में 2 लाख ऑप्टिकल फाइबर लिंक बिछाएगा
एन टी24 न्यूज़  
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
भविष्य के लिए तैयार तकनीक, फाइबर टू द होम (एफ.टी.टी.एच.), ऑप्टिकल फाइबर के स्थान पर मौजूदा तांबे के तारों और समाक्षीय केबलों की जगह ग्राहकों को उच्च बैंडविड्थ का स्पष्ट लाभ देता है, जो इंटरनेट, वीडियो और आवाज सेवाओं के लिए उच्च गति को सक्षम बनाता है। कनेक्ट ने पहले ही राज्य में घरों और व्यवसायों के लिए ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान की है, अब अगले चरण में 2 लाख घरों के उधमियों को आकर्षक फ्रैंचाइज़ी मॉडल शेयर की पेशकश की जा रही है। कनेक्ट पंजाब भर में फाइबर ऑप्टिक्स बिछाने के साथ-साथ अगले दो महीनों में चंडीगढ़ में भी बिछा देगा, एक निवेश मॉडल के साथ जो कि भविष्य का प्रमाण है और एक आकर्षक रिटर्न मॉडल के साथ है। भारत में केवल 0.5% ऑप्टिकल फाइबर है, जबकि सिंगापुर में 95%, दक्षिण कोरिया में 93% और हांगकांग में 71% है। जब घरों में मनोरंजन को प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे विभिन्न डिजिटल चैनलों के माध्यम से पेश किया जा रहा है, तो डीएसएल और केबल मोडम बिना बफरिंग के इन्हे चलाने में असमर्थ हैं। सामान्य डेटा मोडम प्रति सेकंड पांच मेगाबाइट की गति से डाउनलोड होता है (और अपलोड भी धीमा होता है) और वर्तमान फाइबर ऑप्टिक तकनीक प्रति सेकंड 100 मेगाबिट तक दो-तरफा संचरण गति प्रदान कर सकती है।

NT24 News : Connect Broadband inks MoU with Quick ........

Connect Broadband inks MoU with Quick Heal for Cyber Safety

NT24 News : सीटीयू यूनियन चुनाव में भरी मतदान ...........

सीटीयू यूनियन चुनाव में भरी मतदान : शेर व इंजन पार्टी आमने -सामने : चुनाव परिणाम कल