Monday 25 December 2023

NT24 New Link : चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए अपराधिक मामले....

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए अपराधिक मामले

विनय कुमार

चंडीगढ़

चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

देशराज निवासी #87 पीएच-1, बीडीसी सेक्टर-26 चंडीगढ़ ने आरोप लगाया कि आदिल और धर्मेंद्र निवासी अज्ञात हैं, जिन्होंने शिकायतकर्ता के ऑटो नंबर सीएच-04के-3274 की बैटरी चुरा ली। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीएस-26, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 152, धारा 379, 411, 34 आईपीसी दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और ललित नारायण निवासी # 14 विकास नगर, मौली जागरां चंडीगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि अज्ञात व्यक्ति ने प्लॉट नंबर 34 से एक बैग जिसमें एमएस बोल्ट (50 किलो प्रति बैग), जिंक धातु 100 किलो, 9 बैग जिसमें 360 किलो पीतल और 6 फेज़-2, उद्योगिकक्षेत्र से 4500 टुकड़े फ्लैंच चोरी कर ले गया है । मामले को पीएस-31, एफआईआर नंबर 207 धारा 380 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

फर्जी पंजीकरण नंबर का उपयोग करने के आरोप में एक गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने करण कुमार निवासी #1979, बुड़ैल सेक्टर-45 चंडीगढ़ को खेड़ा मंदिर गांव के पास से गिरफ्तार किया है l जो एक फर्जी नंबर प्लेट CH-01BT-7531 लगा कर एक्टिव का उपयोग कर रहा था, जिसका असली नंबर CH-01BF-7961 है, जो सरकारी स्कूल, सेक्टर-45 चंडीगढ़ के पास से चोरी हो गया था। इस संबंध में पीएस-17, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 197, धारा 473, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे पुलिस मामलेकी जांच कर रही हैl

हत्या

धनास, चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पीएस-सारंगपुर, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 122, धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसने आरोप लगाया है कि जसपाल सिंह उर्फ ​​भूरा निवासी # 130 गांव धनास चंडीगढ़, जिन्होंने अमरजीत सिंह उर्फ ​​गोगा निवासी पर हमला किया था। पीड़ित अमरजीत सिंह उर्फ ​​गोगा के सिर में चोट लगी, जिसे उठाकर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे दौरे पड़ गए और जीएच-16, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैl

दुर्घटना

दीपक कुमार निवासी #1234, सेक्टर-43बी चंडीगढ़ के बयान पर पीएस-36, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 473, धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि अज्ञात कार चालक ने सेक्टर-43, चंडीगढ़ निवासी एक पैदल यात्री महिला को टक्कर मारने के बाद तेजी से भाग गया। घायल हुई पीड़िता के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

NT24 Nes Link : चंडीगढ़ के 4 छात्रों ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग....

चंडीगढ़ के 4 छात्रों ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीते 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक 

NT24 News Link : पीईसी एनसीसी आर्मी विंग के 6 कैडेट्स ने ...

पीईसी एनसीसी आर्मी विंग के 6 कैडेट्स ने प्री-आरडीसी में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

NT24 News Link : पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच के शपथ ग्रहण समारोह...

पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच के शपथ  ग्रहण समारोह में  भजन गायक  जगमोहन रावत चाँदकोटिया ने समां बांधा

विनय कुमार

चण्डीगढ़

पौड़ी-गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में "एक शाम ईष्ट देवों के नाम " का आयोजन गढ़वाल भवन सेक्टर -29 में हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ हुई जिसमें युवा गायक जगमोहन रावत चाँदकोटिया के मनमोहक भजनों ने समां बांध दिया। उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों के साथ आये हुए भक्तों का मन मोहा। सलाहकार महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि युवा गायक ने सुन्दर भजन गणेश पैली त्वेथेई मनोला, बीर मा कू बीर हनुमान महाबली,  लगी तेरु मंडाण आदि गाए। इस बीच पौड़ी गढ़वाल एकता मंच की नवगठित कार्यकारिणी ने गढ़वाल सभा के प्रधान विक्रम बिष्ट की अगवाई में शपथ  ग्रहण किया। मंच के मंच के प्रधान पदमेन्द्र सिंह रावत व महासचिव बलवंत रावत ने कहा भजन संध्या के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद तथा भंडारा वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर  मुख्य अतिथि डॉ. संदीप संधू ,दीपक बलूनी, अनिल दूबे, अनुराग वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, पार्षद गरुबक्श रावत, पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली, हरदीप सिंह, भूपेंद्र शर्मा, मंच की समस्त कार्यकारणी व ट्राइसिटी की समस्त संस्थाएं, रामलीला कमेटियां एवं कीर्तन मंडलियां मौजूद रही।

NT24 News Link : उत्तराखंड भातृ संगठन नेकी की दीवार लगाएगा...

उत्तराखंड भातृ संगठन नेकी की दीवार लगाएगा : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ

NT24 News Link : कॉल ड्रॉप, नेटवर्क समस्या और टॉवर रेडिएशन की....

कॉल ड्रॉप, नेटवर्क समस्या और टॉवर रेडिएशन की समस्याओं पर हुई चर्चा  

ट्राई के सहयोग से सीएजी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर किया विशेष सत्र आयोजित

NT24 News Link : जरूरतमंद बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया ...

जरूरतमंद बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया 

NT24 news Link : प्रशासन के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सीआईएचएम के साथ...

प्रशासन के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सीआईएचएम के साथ मिलकर “चण्डीगढ़ स्कूल्स मिलेट मिशन” कैम्पेन किया तैयार

NT24 News Link : नए बैच के स्वागत के लिए समारोह आयोजित...

शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में नए बैच के स्वागत के लिए समारोह आयोजित

NT24 News Link : प्रदेश कार्यालय में मनाया सुशासन दिवस ...

सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधान अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती

प्रदेश कार्यालय में मनाया सुशासन दिवस प्रशासन के पूर्व वित्त सचिव संजय कुमार आईएएस रहे मुख्य वक्ता

NT24 News Link : रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता : डॉ. संदीप संधू

शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में लगाए गए रक्तदान शिविर में 60 ने दिया खून 

रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य और नहीं हो सकता : डॉ. संदीप संधू  

NT24 News Link : डंपिंग ग्राउंड बारे मेयर ने सरेआम झूठ बोला : दयाल कृष्ण

डंपिंग ग्राउंड बारे मेयर ने सरेआम झूठ बोला : दयाल कृष्ण 

वहां कचरे का तीसरा पर्वत भी बनकर तैयार हो गया है और मेयर चुनावी 

जुमले छोड़ रहें हैं