Tuesday, 9 April 2019

NT24 News : स्कूल देना चाहते हैं गरीबों को शिक्षा, खट्टर सरकार नहीं दे रही गरीबों का हक : कुलभूषण शर्मा

स्कूल देना चाहते हैं गरीबों को शिक्षा, खट्टर सरकार नहीं दे रही गरीबों का हक : कुलभूषण शर्मा
6 सालों से स्कूल 134ए के तहत गरीबों को देने में लगे शिक्षा, लेकिन सरकार ने एक बार भी नहीं दी रिइंबसमेंट, जतना को करना होगा फैसला, गरीबों की शिक्षा विरोधी स्कूल या फिर खट्टर सरकार
स्कूल फेडरेशन का एलान, जब तक 134ए के तहत गरीब बच्चों को जन धन खाते में सरकार कम से कम 5000 रुपए जमा करवाए, जब तक सरकार नहीं लेती फैसला, तब तक कोई भी स्कूल इस साल रूल के तहत नहीं देगा एडमिशन

NT24 News : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पंजाबी पुस्तक मामला..


मामले की गंभीरता से जांच के लिए यूनिवर्सिटी स्तर के माहिरों से ली जायेगी जानकारी: चेयरमैन
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पंजाबी पुस्तक मामला..
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड नेचौथी श्रेणी की पंजाबी की पाठ -पुस्तक में छपी शहीद सुखदेव की तस्वीर बारे उठे शंकों के बारें में जाँच पड़ताल आरंभ कर दी है और प्राथमिक जाँच  पड़ताल में स्पष्ट हुआ है कि सम्बन्धित तस्वीर शहीद सुखदेव की ही है। उधर बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने मामलो की गहराई के साथ जांच जारी रखे जाने की हिदायतें दी है । शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रकाशित पाठ -पुस्तक जिस में पिछले साल भी यही पाठ इसी तस्वीर के साथ शामिल था के बारें में मीडिया में गलत तस्वीर छपी होने की रिपोर्टों आने के बाद बोर्ड के वाइस चेयरमैन बलदेव सचदेवा के नेतृत्व में अकादमिक शाखा ने मंगलवार को मामलो की जाँच पड़ताल शुरु कर दीजिस में स्पष्ट हुआ कि पंजाब सरकार की तरफ से एन.आर .आई मामलों के विभाग के हवाले के साथ करवाए गए शहीद के सम्मान समागम में शहीद सुखदेव की यही तस्वीर इस्तेमाल की गई और बल्कि  ए.के. गांधी की तरफ से शहीद सुखदेव बारे प्रकाशित पुस्तक पर भी शहीद की यह तस्वीर ही इस्तेमाल की गई ।  शहीद सुखदेव बारे हिंदी में प्राप्त जीवन गाथा जिस का शीर्षक शहीद सुखदेव का जीवन परिचय हैमें भी शहीद की यही तस्वीर बारे चाहे प्राथमिक प्रमाण तो यही मिले हैं कि तस्वीर सही है ,परन्तु फिर भी इस सम्बन्ध में चेयरमैन के निर्देश अनुसार जानकारी की और पुख्ता जांच के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर इतिहास विभाग के माहिरों को तस्वीरों भेज कर सलाह और जानकारी माँगी जायेगी । उन्होने कहा कि अकादमिक पक्ष से स्पष्टता के लिए प्राथमिक जांच के बाद में इस मामलो की गहरी जांच की जायेगी और किसी निष्कर्ष पर पहुँचने की जल्दी नहीं की जायेगी । 

NT24 News : अबैध रेहड़ी-फडिय़ों का मोहाली शहर में फैला मक्कडज़ाल...........

अबैध रेहड़ी-फडिय़ों का मोहाली शहर में फैला मक्कडज़ाल..
जब से लाइसेंस बनाए जाने की चली प्रक्रिया हपले से कई गुणा बढ़ गए दूकानदार,

NT24 News : माइंड ट्री स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम...........

 माइंड ट्री स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम- परिचय का आयोजन किया गया

NT24 News : पीपल फॉर रेवेक ऑफ़ आल नेशन...............

पीपल फॉर रेवेक ऑफ़ आल नेशन ने बैठक कर प्लास्टिक की चीज़ो के प्रयोग के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया

NT24 News : मौलीजागरा वासियों का कहां गया मालिकाना ? हक.....................

मौलीजागरा वासियों का कहां गया मालिकाना 
हक ? बताए भाजपा नेता : मधु बंसल

NT24 News : रामनवमी पर विशाल रथ यात्रा का आयोजन................

रामनवमी पर विशाल रथ यात्रा एवं वैष्णव समुदाय का अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का होगा आयोजन

NT24 News : कांग्रेसी नेता की दंबगई के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज..............

कांग्रेसी नेता की दंबगई के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
फेस में गत दिनों एक कांग्रेसी लीडर के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने के मामले में पुलिस की ओर से दिखाई जाने वाली लापरवाही के चलते आज गुस्साए कुछ दुकानदारों ने फेस की सडक़ पर जाम लगा दिया। हालांकि इस दौरान आनन-फानन में संबंधित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए रोड जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन जब गुस्साए दुकानदार अपनी बात से ना हटे तोथाना प्रभारी ने संबंधित उच्च अधिकारी से बात की और उच्च अधिकारी की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद दुकानदारों ने सडक़ जाम हटा लिया। इस दौरान धरना देने वाले दूकानदारों और पीडि़ृत का आरोप था कि थाना प्रभारी मामले में लाहपरवाही दिखा रहे थे और समझौते किए जाने की बात कर रहे थे। लेनि जब दूकानदार सडक़ से नहीं हटे तो उच्च पुलिस अधिकारी के हस्ताक्षेप व आदेश के बाद मामला दर्ज हो गया है।  गौरतलब है कि फेस में एक ढाबे पर गत रात्रि 10 बजे के करीब कांग्रेसी लीडर परमीजत सिंह चौहान ने अपने साथियों समेत ढाबे पर पहुंचे थे और शराब पीने के मामले को लेकर ढाबा मालिक और उसके परिंदे और नेताओं के बीच कहासुनी यहां तक पड़ गई की ढाबा मालिक को पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दौरान ढाबा मालिक का और पीडि़त दलीप सिंह का आरोप है कि जब पुलिस को बुलाया गया तो आरोपियों ने सबसे पहले तो उनके करिंदे से मारपीट की ढाबे का सामान थोड़ा और उसके बाद पीसीआर पुलिस से भी उलझ गए और अपनी रसूखी का रौब झाड़ते रहे । शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपी कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह चौहान है जिसकी गुड़ागर्दी के चलते उनको यह सब करना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों की प्रदर्शन के बाद आखिर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है जबकि दूसरी ओर आरोपी लीटर का कहना है कि उल्टा दुकानदार और उसके कंधों ने उन पर जानलेवा हमला किया है जिसके चलते उनके सिर पर गहरी चोटें आई हैं और वह उपचाराधीन अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच गंभीरता से शुरू कर दी है । 

NT24 News : दो दिन पहले कुराली से बच्चे को अगवा करने वाला मुख्य ओरापी काबू..............

दो दिन पहले कुराली से बच्चे को अगवा करने वाला मुख्य ओरापी काबू
फिरौती के लिए किया गया था बच्चे को अगवा : एसएसपी

शिव सेना पंजाब की 16 को गुरदासपुर में ललकार रैली: घनौली

शिव सेना पंजाब की 16 को गुरदासपुर में ललकार रैली: घनौली
आखिर कब तक होती रहेगी हिंदु नेताओं की हत्या: सिंगला

NT24 News : बेसबॉल खिलाडी लड़कियों की राष्ट्रीय एआईयू चैंपियनसिप का हुआ शानदार आग़ाज़

बेसबॉल खिलाडी लड़कियों की राष्ट्रीय एआईयू चैंपियनसिप का हुआ शानदार आग़ाज़
हिस्सा लेने के लिए 235 खिलाडिय़ों सहित कुल 16 टीमें वर्सिटी कैंपस पहुँची

NT24 News : दो दिवसीय टेक फैस्ट -2019 का आगाज़.............

सरकारी कालेज मोहाली में दो दिवसीय टेक फैस्ट -2019 का आगाज़
विभिन्न मुकाबलों में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

NT24 News : कर्मजीत सकरूलापुरी बने तर्कशील सोसाईटी खरड़ के प्रधान................

कर्मजीत सकरूलापुरी बने तर्कशील सोसाईटी खरड़ के प्रधान

NT24 News : तीसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा चड़ा लाखों का चढ़ावा.........


 तीसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा चड़ा लाखों का चढ़ावा
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
पंचकूला
श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर 8 अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है । जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपये तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपये का चढ़ावा चढ़ा है । श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी. अरोड़ा ने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किये गये है जबकि श्रद्धालुओं ने यू.एस.ए. के 42 डॉलर भी दान किये है । उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के 5 तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के 2 नग चढ़ाये गये है । 

NT24 News : 11 अप्रैल तक बड़ी आवेदन भरने की तिथि.............

11 अप्रैल तक बड़ी आवेदन भरने की तिथि
 14 अप्रैल को होगी लिखित परीक्षा
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमर
पंचकुला 
पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी एच.एस. सैनी ने बताया कि 134 ए के तहत पात्र विद्यार्थी दाखिले के लिये 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है । उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना के तहत कुल 416 सीटें उपलब्ध है, इनमें से कक्षा 9वीं के लिये 222, 10वीं के लिये 73, 11वीं के लिये 98 और 12वीं के लिये 23 सीटें उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि इसके लिये शिक्षा विभाग के वेबसाईट पर ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता है । आवेदन करते समय प्रार्थी को परिवारिक आय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा और इस योजना में 2 लाख रुपये या इससे कम वार्षिक आय के परिवार पात्र है । उन्होंने बताया कि आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया होना चाहिए । सैनी ने बताया कि इस योजना का लाभ हरियाणा का स्थाई निवासी ले सकता हैं और इसके लिये उसके पास डोमिसाइल होना जरूरी है । आवेदन के लिये बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड होना चाहिए । उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले आवेदनों के आधार पर 14 अप्रैल को लिखित परीक्षा ली जायेगी । लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही बच्चों को दाखिले के लिये विद्यालय अलाट किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों में उपलब्ध  सीटों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है । आवेदन करने वाले विद्यार्थी रोलनंबर के लिये संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है । 

NT24 News : चैथे नवरात्रे पर उपायुक्त ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना................

चैथे नवरात्रे पर उपायुक्त ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

NT24 News : युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त............

युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त
आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

NT24 News : FOUNDATION DAY OF ICCR CELEBRATED AT PU.........

FOUNDATION DAY OF ICCR CELEBRATED AT PU
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
The Indian Council for Culture Relations (ICCR) in collaboration with Office of Dean International Students organized its Foundation Day, here today. Professor Karamjit  Singh, Registrar PU in his address as Chief Guest said that such cultural interactions are an opportunity for the foreign students especially to learn and disseminate the information as the ambassador of PU. While citing Ramayan and  Mahabharata, he stressed that there is a lot to learn from it for life and relationships. He said that every culture of the society has the positive side of it for learning and from learning you gain wisdom. He stressed on the need of becoming a good human being. "Myths and Legends are a key to understand Indian society and culture" was the topic of a talk by Dr. Priyatosh Sharma, Department of History, PU. Nalini Singhal, Regional Director ICCR informed that ICCR is all about a communion of cultures, creative dialogue with other Nations and it facilitates the interaction with world cultures. The council strives to articulate and demonstrate the diversity and richness of cultures of India both within and out of the world. The council prides itself on being a preeminent institution engaged in cultural diplomacy and sponsor of intellectual exchanges between India and partner countries it is the Council resolve to continue to symbolize India's great culture and educational effervescence in the years to come to A short film on ICCR, that was filmed on the occasion. There was also a spectacular performance of Bharatanatyam by well-known dancer Suchitra  Mitra.

NT24 News : CHD POLICE ARREST 3 YOUTHS WHO LOOTED.............

CHANDIGARH POLICE ARREST 3 YOUTHS WHO LOOTED

NT24 news : 26 साल पहले मार्किट हुयी थी आगजनी..............

सेक्टर 19 में आयोजित श्री जपजी साहिब का पाठ और कीर्तन दरबार 
26 साल पहले मार्किट हुयी थी आगजनी

NT24 News : एक अच्छे प्रश्न पत्र की गुणवत्ता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

एक अच्छे प्रश्न पत्र की गुणवत्ता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
प्रश्न पत्र में छात्र की पुस्तक ज्ञान और सामान्य जानकारी की जांच होनी चाहिए:डा गुरप्रीत सिंह

NT24 News : एक अच्छे प्रश्न पत्र की गुणवत्ता विषय पर अतिथि .......................

एक अच्छे प्रश्न पत्र की गुणवत्ता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
प्रश्न पत्र में छात्र की पुस्तक ज्ञान और सामान्य जानकारी की जांच होनी चाहिए:डा गुरप्रीत सिंह

NT24 News : 2 DAYS “ROSHAAN” STARTED WITH BAISAKHI CELEBRATIONS................

2 DAYS “ROSHAAN” STARTED WITH BAISAKHI CELEBRATIONS TODAY AT ARYANS CAMPUS

NT24 News : MAT-PITA SANTAN DIWAS AT DSCW SEC-45...........

MAT-PITA SANTAN DIWAS AT DSCW SEC-45

NT24 News : GHS COLLEGE TOPS IN NIRF-2019................

GHS COLLEGE TOPS IN NIRF-2019
National Tele24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Government Home Science College attains 72nd rank at National level and tops among tricity Government and Private Colleges in National Institutional Ranking Framework (NIRF), 2019 announced by Union Minister of Human Resource Development, Shri. Prakash Javadekar on April 9, 2019. The college scored 51.27 points in the above ranking. The participated institutes were evaluated on Teaching, Learning and Resources (TLR), Research and Professional Practice (RP), Graduation Outcome (GO), Outreach and Inclusivity (OI) and Perception. Principal Dr. Sudha Katyal shared that it is a proud moment for the college and expressed her happiness on this great achievement. She further added that this higher ranking was made possible only by the hard work, dedication and team efforts of all the faculty members.