एयरोफ्लाई ने धूम - धाम से मनाया तीज व स्वतंत्रता दिवसतीज और देश भक्ति के गीतों से गूंजा सारा माहोल
विनय कुमार
चण्डीगढ़
पंजाबी सभ्यता और
संस्कृति को दर्शाता त्यौहार तीज और भारत की आन - बान और शान की खातिर मर-मिटने
वाले सेनिकों के कारण मिली 15 अगस्त, स्वतंत्रता की ख़ुशी के
दिवस को शिक्षण संस्थान एयरोफ्लाई अकादमी द्वारा सेक्टर -17 स्थित अपने परिसर में आयोजक राहुल सलारिया, जागृति
मेहता, मोनिका ने अपने अन्य साथियों स्मिता शर्मा, शमा सेंडलस के साथ मनाया । संस्थान की छात्राओं ने इन दोनों सांस्कृतिक
एवं देशभक्ति के त्योहारों को एक साथ ढोल - धमाके के साथ नाच- गाकर खूब जश्न मनाया
। स्वाति शर्मा, स्मिता, शमां एवं मोनिका आदि ने सूंदर प्रस्तुतियां दीं ।
संस्थापक राहुल
सलारिया ' बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की सोच के तहत इस संस्थान को
चला रहे हैँ ' इस मौके पर संस्थान के संचालकों जागृति
मेहता ने बताया कि उनके संस्थान ,को शुरू हुए महज चार माह हुए हैं व अपनी तरह की
अनूठी पहल करते हुए उन्होंने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यहां 90% लड़कियों को दाखिला दिया है व उनमें भी अधिकतर ग्रामीण व पिछड़े वर्ग से हैं
। एयरोफ्लाई में मिलने वाली शिक्षा को लेकर बच्चों में
बढती उत्सुकता के चलते संस्थान में अच्छा मुकाम हासिल करने वाली छात्राओं को
संचालक 50 हज़ार से लेकर एक लाख रुपय तक की छात्रवृति भी प्रदान करतें हैं l