Tuesday 5 December 2023

NT24 News Link : चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले.....

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए कई मामले

विनय कुमार

चंडीगढ़

दो चोर गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने अभिषेक गोयल उर्फ ​​मोनू निवासी 2218/बी, सेक्टर-63, चंडीगढ़, उम्र 32 साल, मुनीश कुमार उर्फ ​​कल्लू निवासी 3430, सेक्टर-45-डी, चंडीगढ़, उम्र 25 साल और मोहित गर्ग उम्र 28 साल निवासी गांव बुद्दनपुर, पंचकुला को गिरफ्तार किया। इनसे  मकान नंबर 3430, सेक्टर[i]45, बुडैल के गैराज से चोरी की गई मोटर साइकिल एचआर-03एए-4787 और टेम्पर्ड कार का इंजन बरामद किया है ।  इस संबंध में पीएस-34, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 195, धारा 473, 411, 120बी आईपीसी दर्ज किया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुर्घटना

गांव नाडा, जिला मोहाली, पंजाब, निवासी एक महिला की शिकायत पर पीएस-03, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 93, धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसने आरोप लगाया कि स्विफ्ट कार नंबर सीएच-01बीएस-6369 का चालक शिकायतकर्ता जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार थी, को वेरका बूथ, डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 2/11, चंडीगढ़ के पास टक्कर मारने के बाद तेजी से भाग गया। शिकायतकर्ता और उसका भतीजा उम्र 15 वर्ष दोनों को चोटें आईं और उन्हें जीएच-16 और पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। आगे पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैl

झगड़ा/हमला

अजय उम्र-21 वर्ष निवासी झुग्गी नंबर 1882, डीबीसी, सेक्टर-25, चंडीगढ़ की शिकायत पर पीएस-11, चंडीगढ़ में एफआईआर संख्या 205, धारा 341, 323, 325, 147, 148, 149, 506 आईपीसी और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसने आरोप लगाया कि धरमिंदर निवासी नया गांव, मोहाली पंजाब, अजय उर्फ ​​कालू निवासी सेक्टर 25, चंडीगढ़, साबू निवासी सेक्टर 25, सपाति निवासी धनास, चंडीगढ़ अन्य सभी ने शिकायतकर्ता पर यूनिवर्सिटी रोड के पास लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला किया। पीड़ित को चोटें आईं और उसे पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। इस मामले पर पुलिस की जांच जारी हैl



 

NT24 News Link : आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी.....

आईलीग 2023-24: डीएफसी ने नामधारी एफसी को 

2-1 से हराया

NT24 News Link : साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर....

साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को मनाया जायेगा : मनहर उधास करेंगे बाबा का गुणगान

विनय कुमार

चण्डीगढ़

शिरडी साईं समाज द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 28वां स्वरूप स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में बाबा का स्वरूप 28 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की है । 6 दिसम्बर की सुबह 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर रात तक कार्यक्रम होंगे। सुबह  5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी। 5.45 बजे बाबा के स्वरूप का मंगल स्नान होगा जो बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा। 7 बजे बाबा का श्रृंगार होगा व  7.15 बजे बाबा को नाश्ता भोग अर्पित के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात 8 बजे से बाबा का 10 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र सच्चरित्र का पाठ होगा। 12 बजे दोपहर की आरती होगी व शाम 6 बजे की धूप आरती होगी। सांय 7.00 बजे प्रसिद्ध गायक मनहर उधास बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे जो साईं इच्छा तक चलेगा। 8.00 बजे बाबा को भोग के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया है। इसी बीच मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया है।

NT24 News Link : जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए....

जिला न्यायालय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता नीरज हंस ने नामांकन पत्र दाखिल किया