Wednesday 14 November 2018

NT24 News : WORKSHOP ON CRIME SCENE INVESTIGATION


WORKSHOP ON CRIME SCENE INVESTIGATION
National Tele24 News
Chandigarh
Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized a workshop on “Crime Scene Investigation: Photography and Videography during Evidence Collection” which started with the introductory address of Dr. Kuldeep Singh, Chairperson, and Centre for Police Administration.Mr. Pawan Kumar, DSP, Crime Branch, Chandigarh Police was the Guest of Honour. Sub-Inspector Inder Pal Singh and his team created a scene of crime and provided insight regarding collection of evidences i.e. fingerprints, blood samples and other articles found at crime scene during police investigation. Demonstration was given to students about photography and videography of evidences, collection of fingerprints from different objects and protection and preservation of collected evidences. Prof. Anil Monga, Dr. Akshat Mehta, NCC cadets, research scholars and students of the Centre attended the workshop.

NT24 News : Social Work , PU Students Celebrate Children’s Day

Social Work , PU Students Celebrate Children’s Day at Pingalwara
National Tele24 News
Chandigarh
The students from Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh under the supervision of Mr Prashant Sharma Field work Supervisor visited Pingalwara, Palsora, Chandigarh on the euphoric occasion of Children Day,2018. The students organised various interactive activities like physical exercises, singing, dancing and vocational activities for the patients and residents. They also oiled the wheels of Kapde Sewa  by arranging and settling the clothes intended as gifts for the patients and sevadars. The female students were also instrumental in kitchen by washing and chopping vegetables. They were also conducive to hygiene of patients by providing them the Hand Wash Training. Overall success of the visit was enhanced by the happy faces of the patients, blessings of Bibiji and sevadars, and a vow to volunteer in the organizations activities as and when needed.

NT24 News : पंजाब यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई बोर्ड आफ फाइनेंस की बैठक

पंजाब यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई बोर्ड आफ फाइनेंस 
की बैठक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी में मंगलवार को संपन्न हुई बोर्ड आफ फाइनेंस (बी..एफ) की बैठक में 577.32 करोड़ रुपए की राशि पर मौहर तो लग गई मगर इस बजट के पास होने के साथ इसका विरोध भी शुरू हो गया है बुधवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने वीसी आफिस के बाहर धरना दिया । इस धरने में उन्होंने वीसी के समक्ष आवाज उठाई कि वह इस बजट को नहीं मानते है क्योंकि इसमें छात्रों के लिए कुछ भी नहीं है बोर्ड आफ फाइनेंस ने बैठक में केवल पीयू के फैक्लटी सदस्यों को ध्यान में रखा है एबीवीपी के इस प्रोटेस्ट में राष्ट्रीय महामंत्री आशिष चौहान भी शामिल हुए इसके अलावा करीब 150 छात्रों ने इस प्रोटेस्ट में शामिल होकर छात्रों के प्रति के हक के प्रति आवाज उठाई ।
बजट में स्टूडेंट्स को किया गया नजरअंदाज पीयू में एबीवीपी के प्रेसिडेंट कुलदीप ने कहा कि बजट सिर्फ खानापूर्ति के लिए घोषित किया गया है बजट में पारित हुई राशि ठीक है, मगर उसका बंटवारा गलत है छात्रों के कई समस्याएं है जिन्हें पीयू प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है  
राशि की कमी का हवाला देकर झाड़ लेता है प्रशासन पल्ला इस वर्ष हुए छात्र संगठन चुनाव में एबीवीपी की ओर से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार आशिष राणा ने कहा कि पीयू के होस्टलों में कितनी असुविधाएं फैली हुई हैं इस विषय में जब भी पीयू प्रशासन से बात की जाती है तो वह राशि की कमी का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेता है इस बजट में उन्हें छात्रों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी  
बजट में 66 प्रतिशत पीयू फैक्लिटी पर खर्च आगामी वर्ष के बजट में से 361 करोड़ रुपये सैलेरी 20 करोड़ रिटायरमेंट बेनिफिट के लिए आरक्षित रखा गया है, जो कुल बजट का तकरीबन 66 % है सैलेरी बजट पिछले वर्ष से तकरीबन 6 % ज्यादा है वहीं रिटायरमेंट बेनिफिट का बजट तकरीबन 15% ज्यादा है  
छात्रों के बजट में रही है साल दर साल गिरावटइन सभी भागों में बढ़ोतरी के बाद हैरानी की बात यह कि सीधे छात्रों से जुड़े हुए मामलों के बजट में साल दर साल गिरावट आती जा रही है  जैसे आगामी बजट में किताबों और जर्नल्स में 6.59% गिरावट रिसर्च और विभिन्न आउटरीच एक्टिविटीज में 8.3% गिरावट, स्कालरशिप में  लगभग 3% की गिरावट दर्ज की गई हैं
नाम मात्र का दिया गया बजट एबीवीपी प्रेसिडेंट कुलदीप ने कहा कि बजट सिर्फ नाम मात्र दिय गया है। लाइब्रेरी के रख रखाव, होस्टल के रोजमर्रा के खर्चों, होस्टल में आधुनिक किचन और बाथरूम, लाइटों और सुरक्षा की व्यवस्था, डिपार्टमेंटों के रख रखाव, खेल खिलाड़ियों के लिए बस नाम मात्र का बजट दिया गया है। 
वीसी के सामने रखी यह मांगे एबीवीपी ने विश्विद्यालय के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वीसी के सामने अपनी कुछ मांगों को रखा है और जिसमे उन्होंने बेहत शिक्षा गुणवत्ता के लिए बजट बढ़ाया जाए, नई किताबों और जर्नल्स की खरीद के लिए बजट बढ़ाया जाए, केंद्रीय लाइब्रेरी सभी विभागीय लाइब्रेरी के लिए बजट बढाया जाए इसी प्रकार कुछ ओर भी मांगो को बोर्ड के समक्ष रखा है