Wednesday, 18 August 2021

NT24 News : MUSICAL CONCERT BY DEPARTMENT....

MUSICAL CONCERT BY DEPARTMENT OF MUSIC, PU

National Tele24 News

Vinay Kumar Sharma

Chandigarh

The Department of Music, Panjab University, Chandigarh organised an online Musical Concert “Thumri Utsav” today. to celebrate “Azadi ka Amrit Mahotsav” on the occasion of 75th Anniversary of India’s Independence. Pandit Ganesh Parshad Mishra, son and disciple of Pandit Mahadev Prasad Mishra (Thumri Samrat) of Banaras Gharana, known for his Thumri style of singing enriched the event by his gracious presence in the Musical Concert. Professor Neelam Paul, Chairperson of the department convened the concert with Dr. Rai Bahadur Singh, Assistant Professor, Guest Faculty who coordinated the Musical Concert through virtual mode successfully.  Many students participated in the concert very enthusiastically.  

 

NT24 News : सीसीपीसीआर की पहल- "हँसते आंगन".....

सीसीपीसीआर द्वारा हँसते आंगन के पोस्टर का विमोचन

सीसीपीसीआर की पहल- "हँसते आंगन"

कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों की रोकथाम के लिए पुस्तिका का विमोचन

NT24 News : पौधरोपण ही सही मायने में कुदरती आजादी है...

पौधरोपण ही सही मायने में कुदरती आजादी है -प्रवीण कुमार मोंगिया 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब एंड सिंध बैंक के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने देश के 75 व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण व पौधरोपण बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री प्रवीण कुमार मोंगिया जी द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले शाखाओं के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मोंगिया  ने देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु बैंक की कटिबद्धता एवं उसके लिए हर संभव प्रयास के लिए उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया। परवीन मोंगिया ने कहां हम कभी यह ना सोचें हमें देश ने क्या दिया हम हमेशा यह सोचें हम ने देश के लिए क्या किया और देश को क्या दिया। उन्होंने संयुक्त प्रयास कर देश को आगे ले जाने की बात पर जोर दिया। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान भी चलाया।

 

NT24 News : गौड़ीय मठ में भगवान राधा माधव जी का झूलन यात्रा प्रारंभ...

गौड़ीय मठ में भगवान राधा माधव जी का झूलन यात्रा प्रारंभ

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में भगवान श्री राधा माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभ हो गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी भक्ति विकास बामण जी महाराज जी के नेतृत्व में यह सावन मास में भगवान श्री राधा माधव जी का झूलन महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें आकर्षक मनमोहक वृंदावन का दृश्य एवं यमुना जी का आकार देकर भगवान श्री राधा माधव जी को झूले में विराजित किया जाता है। भक्त लोग कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी भगवान को झूला-झूलाते है। बामन महाराज जी ने कहा कि भगवान राधा माधव जी को झूला झुलाने से जीवन में मंगल एवं आनंद और भक्ति प्राप्त होती है। इस शुभ अवसर पर भक्तजनों ने भगवान के आगे नृत्य गान संकीर्तन कर भक्तों को आनंद प्रदान किया। यह महोत्सव 22 अगस्त 2021 तक नित्य प्रति शाम को 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा। 

 

NT24 News : 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति का रास्ता साफ....

327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति का रास्ता साफ

चीफ इंजीनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने टैंडर लगाने का आदेश किया जारी

24 अगस्त को बिजली मुलाजिमों का यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने होने वाला पुतला फूंक प्रदर्शन का फैसला लिया वापिस

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ 

इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा  को 327आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति  के संबंध में मिला । माननीय चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने यूनियन को जानकारी देते हुए कहा कि सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति को मंजूरी दे दी हैं तथा एस ई इलेक्ट्रिकल को टैंडर लगाने का आदेश भी दे दिए हैंl जहाँ ये बातना जरूरी है कि इलेक्ट्रिकल सर्किल के अंतरगत  काम कर रहे 327 आउट सोर्सेड वर्करों का टैंडर 30 जून को खतम हो चुका था और इनकी  पुनरनिजुक्ती का मसला लटका हुआ था। यूनियन लगातार रैली प्रदर्शन कर रही थी और अब 24 अगस्त को यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने पुतला फूंक प्रदर्शन करने का प्रशाशन को नोटिस दिया था किंतु प्रशाशन ने 13.8.2021 को 327 वर्करों की पुनरनिजुक्ति की मंजूरी दे दी तथा टैंडर लगाने का आदेश भी दे दिया। इस लिए आज इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की कार्यकारणी ने सेक्रेटरी इंजीनियरिंग विजय के जादे का धन्यवाद करते हुए 24 अगस्त के प्रदर्शन को वापिस ले लिया। आज की मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी के  महासचिव राकेश कुमार , यूनियन के प्रधान, किशोरी लाल, जनरल सेक्रेटरी वरिंदर बिष्ट, यशपाल शर्मा, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह,सीता राम, जसपाल सिंह, दीपक कुमार, चरणजीत सिंह परमुख तौर पर शामल थे।

NT24 News : पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा और चंद्रमुखी शर्मा ने लिया 'कांग्रेस और भाजपा मुक्त चंडीगढ़' का संकल्प...

चंडीगढ़ कांग्रेस को फिर झटका,सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उठाई झाड़ू

विधायक जरनैल सिंह, कुलवंत सिंह पंडोरी, चंडीगढ़ के प्रधान प्रेम गर्ग तथा बरसट ने किया स्वागत

पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा और चंद्रमुखी शर्मा ने लिया 'कांग्रेस और भाजपा मुक्त चंडीगढ़' का संकल्प

NT24 News : LAUNCH OF GIGW AND WCAG 2.0...

LAUNCH OF GIGW AND WCAG 2.0 

COMPLIANT UPDATED WEBSITE OF CHANDIGARH ADMINISTRATION

National Tele24 News

Vinay Kumar Sharma

Chandigarh

The Department of Information Technology, Chandigarh Administration has upgraded the website of Chandigarh Administration (chandigarh.gov.in) under the Accessible India Campaign as per the Guidelines for Indian Government Websites (GIGW) issued by Union Government. This will make the website more citizen friendly and increase overall usability. Secretary Information Technology, Shri. Vinod P. Kavle, IAS, highlighted that the compliance to the guidelines shall enhance the Government-Citizen relationship with the overall usability and accessibility. Director Information Technology, Smt. Nitika Pawar, IAS explained that following these guidelines, web content shall be accessible to a wider range of people especially people with disabilities, including blindness, low vision, deafness/hearing loss and speech disabilities. With the advent of Digital India Program and focus on multimodal delivery of citizen services, there was an urgent need to upgrade and align the Chandigarh Administration’s website with these guidelines; hence the upgraded website is accessible to all under accessible India campaign.

NT24 News : उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने सेक्टर 45 गौशाला में किया चारा दान

उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने सेक्टर 45 गौशाला में किया चारा दान

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा की अध्यक्षता में एक ओर जहां सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए में सेक्टर 45 स्थित गौशाला में 25 क्विंटल चारा व तूड़ी गायों के लिए दान की वहीं दूसरी ओर शहर की हरियाली को बरकरार रखते हुए गौशाला के आस पास 250 के करीब पौधा रोपण किया। इस दौरान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा साथ सुनीता भट्ट, रजनी खादी, वीरपाल सिंह नेगी, गोबिंद सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार, प्रशांत शर्मा, बर्फ सिंह, चंडी प्रसाद, मंजू, गीता, विजय लक्ष्मी भट्ट, संध्या सजवाण, ज्वाला भंडारी, मातवर सिंह रौथाण व अन्य समर्थक मौजूद थे। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए भाजपा, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा ने कहा कि गौ सेवा हर मानव का कर्तव्य होता है, गाय में देवी देवता निवास करते हैं इसलिए गाय पूजनीय है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना तथा हरा भरा बनाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।  भाजपा का उत्तराखंड प्रकोष्ठ सामाजिक गतिविधियों में सदैव  संलिप्त रहता है गौशाला में गायों के लिए चारा देना और पौधा रोपण करना प्रकोष्ठ का एक सफल प्रयास है जिससे शहर के नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी और वे भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने कई सामाजिक व जनकल्याणकारी गतिविधियों को किया है और भविष्य में भी ऐसी अनेकों गतिविधियों को करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे समाज की सेवा करने के लिए व उनकी समस्याओं के निवारण करने के प्रयास के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं और कोई भी उनसे नि:संकोच मिल सकता है।

NT24 News : वार्ड प्रभारी अनवार उल्ल हक ने बैठक कर कहा.....

वार्ड प्रभारी अनवार उल्ल हक ने बैठक

कर  कहा चंडीगढ़ में इस बार बनेगी कांग्रेस की नगर निगम

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव के वार्ड प्रभारी अनवार उल्ल हक ने बुधवार को सेक्टर 38 के वार्ड नंबर 25 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करने वाले लोगों को ही नगर निगम चुनाव में टिकट दिए जायेगें। इस से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार उल्ल हक का वार्ड में पहुंचने पर जिला प्रधान अर्बन दो जसवीर सिंह बंटी, प्रदेश कांग्रेस के नेता डीडी जिंदल, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, राजेश शर्मा, रजनी तलवार, रमेश आहूजा प्रदेश सचिव, स्वराज अरोड़ा, ब्लाक प्रधान देव राज, राज रानी, मधु गुप्ता, विकटर सिद्धू, डीएस साथी, मनीष लांबा इत्यादि कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अनवार उल्ल हक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ में आगामी नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर मेयर बनायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा से लोग परेशान है, आज भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए है जिससे बढ़ती महंगाई कोरोना काल में लोगों को और भी ज्यादा परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के पास रोजगार नहीं है, बावजूद इसके भाजपा लोगो की परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की महंगाई की मार से शहर, कालोनियों व गांवों के लोग त्रस्त है और चुनाव में भाजपा को चलता कर देगें। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने एक सुर में एकजुट होकर पार्टी के लिए काम कर पार्टी को विजली बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पवन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला प्रधान जसवीर बंटी के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाया जाएगा ताकि पार्टी से लोग और ज्यादा तादाद में जुड़ सके।