Sunday 29 April 2018

तबादले की कार्यवाई को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीएस भट्टी का तबादला करने की कड़े शब्दों में निंदा रमेश टॉक ने : तबादला तत्काल रद्द करने की मांग की 

तबादले की कार्यवाई को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया 

विनय कुमार 

चण्डीगढ़।
चण्डीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रिंसिपल रमेश टॉक ने भाजपा नेताओं के दबाव में चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीएस भट्टी को उनके मूल निवास पंजाब भेजने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तबादला रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इसे भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया। रमेश टॉक ने कहा की भट्टी एक कर्मठ अफसर के तौर पर जाने जातें हैं व उनकी रिटायरमेंट में भी अब केवल 5 महीने बाकी हैं। पंजाब सर्विस रूल्स के मुताबिक इतने कम समय रह जाने पर किसी व्यक्ति को दूसरी जगह पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता लेकिन बीजेपी ने जिस प्रकार चण्डीगढ़ के परम हितैषी अफसर विजय देव सिंह आईएएस को दबाव बनाकर चंडीगढ़ से वापिस दिल्ली भिजवा दिया था उसी प्रकार अब दबाव बनाकर पी एस भट्टी को पंजाब वापस भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में दो गुट होने की वजह से दोनों गुट अपना अपना दबाव बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भट्टी के तबादले के पीछे चण्डीगढ़ भाजपा पर इस समय काबिज गुट का हाथ है। उन्होंने तबादला तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि नहीं तो उनकी एसोसिएशन सडकों पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इस बाबत अगली रणनीति बनाएँगे।  

एडवोकेट गौरव गोयल की अगुवाई में भाजयुमो नेता रामुलु चुनाव प्रचार करने रवाना


एडवोकेट गौरव गोयल की अगुवाई में भाजयुमो नेता रामुलु चुनाव प्रचार करने रवाना 


विनय  कुमार 


29th April 2018
चण्डीगढ़ : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जहां चामुंडेश्वरी सीट के साथ- साथ उत्तर कर्नाटक के बादामी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं बीजेपी ने सिद्धारमैया को कड़ी टक्कर देने के लिए बादामी से ही वरिष्ठ नेता श्रीरामुलु को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा सिद्धारमैया  को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ भाजयुमो के नेता भी श्रीरामुलु का चुनाव प्रचार करने बादामी रवाना हो गए हैं। इन नेताओं में भाजयुमो के स्थानीय अध्यक्ष एडवोकेट गौरव गोयल व सचिव नरिंदर लुबना एवं अभिनव शर्मा आदि मुख्य हैं। ये नेतागण वहां भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव के मार्गदर्शन में सघन चुनाव प्रचार अभियान छेड़ेंगे। गौरव गोयल काफी सक्रिय व मुखर नेता हैं जो पार्टी के पक्ष में डटकर प्रचार करने के लिए जाने जातें हैं। उनकी इसी काबलियत को देखते हुए पार्टी ने उन्हें कर्नाटक की कांटे की टक्कर देखते हुए ये अहम् जिम्मेदारी दी है।         
बता दें कि श्रीरामुलु ने मंगलवार 24 अप्रैल को सिद्धारमैया के खिलाफ बादामी सीट से पर्चा भरा था। श्रीरामुलु बाजे-गाजे और लाव-लश्कर के साथ निकले। उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और बीजेपी के कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार येदियुरप्पा की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा था। श्रीरामुलु बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं के बेहद करीबी हैं और चित्रदुर्गा के मोल्कानमुलू विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

CET (UG) ENTRANCE TEST At PU

CET (UG) ENTRANCE TEST At PU


Vinay Kumar

4th April,2018
Chandigarh 
Combined Entrance Test (CET) (UG) was conducted smoothly and peacefully here today by Panjab University, Chandigarh.  PU Controller of Examinations Prof. Parvinder  Singh Informed that 27 centres (8 in PU Campus) were set up in Chandigarh to conduct  the examination. No unwanted and unpleasant incident of any kind was reported from  any quarter. Statement showing the number of candidates seated, present, absent for the conduct  of PU-CET (U.G.) - 2018 are as under:
Subjects           Seated       Present         Absent             %age of Attendance
Mathematics
Paper-I             4835          4451              384                   92.06
Chemistry  
Paper-II            8496         7850               646                   92.40
Physics
Paper-III           8496         7845               651                   92.34
Biology
Paper-IV           4200         3891              309                    92.64

92.35% students were appeared in 27 centres. Prof. Parvinder Singh, COE, Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security and all the examination officers were available through out the period of exam.


नरसिंह देव जी का प्रकट महोत्सव




विनय कुमार 

 29th अप्रैल 2018  
चंडीगढ़ : श्री चैतन्य गोड़िया मठ सेक्टर-20 चंडीगढ़ में भगवान श्री नरसिंह देव जी का प्रकट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रातः काल मंगल आरती के पश्चात श्री नरसिंह पुराण की कथा करते हुए पूज्य श्री जनार्दन महाराज जी ने भक्तों को बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री नरसिंह  भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए खंबे से प्रकट हुए उन्होंने हिरणाकश्यप जो प्रह्लाद का पिता था उसने अपने पुत्र प्रह्लाद के ऊपर घोर अत्याचार करवाएं पहाड़ों से गिरवाया सांपों से डसवाया। कई तरह की यातनाएं दी लेकिन भक्त प्रह्लाद अपने नियम पर अपने वचन पर हरि भक्ति पर अडिग रहें l हिरणाकश्यप जिसको वरदान मिला हुआ था, कि उसे ना कोई मनुष्य मार सकता है, ना उसको कोई प्राणी मार सकता है, ना वह घर के भीतर मारा जा सकता है, ना वह बाहर मारा जा सकता है, भगवान लीलाधारी है उन्होंने अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए खंबे से अवतरित हुए उस समय ना तो दिन था ना रात थी ना अंदर था ना बाहर था चौखट में उसको अपनी जांघों पर रखकर उसका वध किया और भक्त प्रहलाद की रक्षा की l


इस प्रकार आज के दिन नरसिंह चतुर्दशी के उपलक्ष पर मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया फूलों गुब्बारों से रंगारंग मनमोहक दृश्य बना हुआ है l भगवान को कई तरह के फूलों से सजाया गया सायंकालीन  प्रगट समय के पश्चात नरसिंह भगवान को पंचामृत से स्नान कराया गया चंडीगढ़ मट के प्रबंधक वामन महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान श्री नरसिंह देव का गोड़िया मठ में विशेष आयोजन किया जाता है, एवं सैकड़ों भक्तों को फलाहार प्रसाद वितरित किया गया l भक्तों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया l सायंकाल आरती के पश्चात कीर्तन मृदंग छाल, ढोल की नृत्य कर झूमकर भगवान का यशोगान कर खूब आनंद लिया l



तीन विज्ञापनों के प्रसारण के लिए कर्नाटक में BJP पर लगाई रोक

NT24 News


बेंगलुरु: मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ बनाए गए भारतीय जनता पार्टी के तीन वीडियो विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति ( केपीसीसी ) द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद यह रोक लगाई गई है।  समिति ने कल मीडिया को इन विज्ञापनों को दिखाने से रोका था। उसने कहा था कि ये विज्ञापन चुनाव आयोग के दिशा - निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। यहां 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं l
   केपीसीसी ने इन विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन केपीसीसी की ओर से पार्षद वी एस उगरप्पा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर एमसीएमसी ने यह कार्रवाई की । केपीसीसी ने इन विज्ञापनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है । आदेश में कहा गया सूचना और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हर्षा पीएस ने अपने आदेश में 35 - 35 सेकेंड के ‘ जन विरोधी सरकार ’, ‘ विफल सरकार ’ और 50 सेकेंड के ‘ मूरु भाग्य ’ के प्रसारण पर रोक लगा दी। ’’ इन तीनों श्यात्मक विज्ञापनों की इजाजत भाजपा के राज्य कार्यालयी सचिव गणेश याजी को 22 अप्रैल को दी गई थी । उगरप्पा ने अपनी शिकायत में कहा कि ये विज्ञापन भारतीय दंड संहिता के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत हैं l

स्टेटमेंट 8/11 फिल्म में मोदी का किरदार निभाएंगे उनके हमशक्ल

NT 24 NEWS






 

भारत में 8 नवंबर 2016 की रात अचानक 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा l अब जल्द ही नोटबंदी पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम स्टेटमेंट 8/11 है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह उनके हमशक्ल एमपी रामचंद्रन नजर आएंगे।
रामचंद्रन केरल के रहने वाले हैं इस फिल्म को अप्पी प्रसाद निर्देशित कर रहे हैं। रामचंद्रन ने बताया कि एक कन्नड़ चैनल पर मेरा इंटरव्यू देखने के बाद कुछ फिल्म निर्माता मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे फिल्म में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही फिल्म की शूटिंग खत्म की है। रामचंद्र इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में 8 नवंबर की रात का वो दृश्य भी है जब पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी की घोषणा की थी।  इस तस्वीर में वह हाथ में मोबाइल पकड़े और कंथे पर बैग टांगे हुए दिखाई दिए थे। तभी एक छात्र ने तस्वीर खींच कर अपने फेसबुक पर अपलोड की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर के साथ लिखा था 'पय्यानूर रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी।
 
x

ब्रिटिश राजुकमारी का भारतीय पत्रकार से प्रेम संबंधों पर उठा बवाल



NT24 News


लंदनः भारतीय पत्रकार के ब्रिटिश शाही घराने की राजुकमारी से प्रेम संबंधों का खुलासा होने पर ब्रिटेन में मच गया बवाल । इसका खुलासा अपने एक आर्टिकल में खुद भारतीय पत्रकार आतिश तासीर ने किया l आतिश ने दावा किया है कि  वह 3 साल से ब्रिटिश राजुकमारी लेडी गैब्रिएला विंडसर से रिलेशनशिप में हैएक लेख में आतिश ने कहा है - मैं पास्ट लाइफ में ब्रिटिश शाही परिवार का सदस्य था।
     वर्ष 2000  में मैं एला (गैब्रियला का संक्षिप्त नाम) के साथ डेटिंग पर था। एला राजकुमार और राजकुमारी माइकल की बेटी हैं। राजकुमार माइकल ब्रिटिश रानी एलिजाबेथ द्वितीय के पहले पहली कजिन थे, अपने रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए आतिश ने कहा - हम बकिंघम पैलेस में रानी के स्विमिंग पूल में नग्न होकर तैरते थे। 

     लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड ने एक डायरी के अंश के जरिए तासीर पर सच्चाई से छेड़छाड़ करने का  आरोप लगाया है। अखबार ने कहा - वेनिटी फेयर मैग्जीन में किए गए दावे झूठ हैं। लेडी गैबरिला के हवाले से शाही घराने ने इस पर किसी कमेंट से इंकार किया,  मगर एक करीबी ने इसे कपोलकल्पित करार दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने रिपोर्ट पर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया।

बंटी बैंस ने किया “ पहलवान मोहाली ” का उद्धघाटन




विनय कुमार

मोहाली
29 अप्रैल 2018
भंगड़ा डालने और बाकमाल कॉमेडी के बिना जिस बात के लिए सब से ज्यादा जाने जाते हैं वो हैं उनका खाने के लेकर प्यार मक्की की रोटी और सरसों का साग से लेकर ठंडी लस्सी तक पंजाबिओं का सारा भोजन पूरे संसार भर में बहुत ही प्रसिद्द हो चुका है । अब वक़्त है और डेसेर्ट्स जॉइंट्स है जिसकी खासियत होगा कश्मीर की वादियों का सब से प्रसिद्द खाना और आज ही इसका उद्धघाटन किया पंजाब के प्रसिद्द गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर बंटी बैंस ने। पहलवान मोहाली रेस्टोरेंट चंडीगढ़ - खरड़ हाईवे पर खुला है इस जगह आप अपने दोस्तों के साथ साथ अपने परिवार के साथ भी आनंद मान सकते हैं । स्वाद और ताजा फ़ूड लापरवाह और हार्दिक वातावरण और बहुत ही बेमिसाल सर्विस इस जगह की खूबियां हैं । इसमें उसी जगह बैठ कर खाने और साथ लेकर जाने दोनों ही विक्लप मौजूद हैं। यह ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए सब से अच्छी मिठाईयां सीधा जम्मू कश्मीर से लेकर आए हैं।
    पहलवान मोहाली की मालिक श्रुति जमाल ने कहा, 'जब भी हम कोई पहलवान देखते हैं तो हम देखते है एक मजबूत और तगड़ा इंसान । पहलवान मोहाली  में इस नाम के साथ बिलकुल वफादार रहते हुए सब से शुद्ध और ताजा मीठा खाना ही परोसा जाएगा । इस क्षेत्र में पहले ही बहुत सारे फ़ूड जॉइंट्स हैं पर हम ख़ास व्यंजन लेकर आए हैं जैसे चॉकलेट बर्फी, पंजीरी और सूंड आदि जो हम सीधा जम्मू कश्मीर की वादियों से आए हैं। हमारे मेनु में गुड का पतीसा भी है जो इस मनमोहक सूबे की खासियत है । यह ही हमारी पहल और वादा है पहलवान मोहाली में। जो लोग अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देते हैं उनको मध्य नज़र रखते हुए पहलवान मोहाली के मेनू में एक खास हिस्सा डाइट फ़ूड को भी दिया गया है जैसे कि प्लेट में स्प्राउट्स से लेकर क्लीर टी । इसके इलावा इसमें ग्राहकों के लिए एक और अच्छा ऑफर है जैसे श्रुति जमाल का यह मानना है कि ' खाने कि बर्बादी एक बहुत बड़ा पाप है ' उन्होंने सिर्फ ताजा खाना परोसने के साथ साथ किसी भी बर्बादी को रोकने के लिए फ्री और कम्प्लीमेंट्री मिठाईयां देने का भी वादा किया।
    पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नामवर चेहरे बंटी बैंस ने पहलवान का उद्धघाटन किया और कहा, ' मैं खाने का बहुत ही शौकीन हूँ और एक अच्छा रहा है कि मैं पहलवान का पहला मेहमान बन सका । मुझे यहां की सारी खूबियों को टेस्ट करने का मौका मिला । मैं खुद कुड का पतीसा और चॉकलेट बर्फी की गरंटी दे सकता हूँ । सब से अच्छी बात पहलवान की है की यहां सब ताजा और सस्ता है । मैं खुद इस जगह अपने दोस्तों और परिवार के साथ आता रहूंगा । आखिर में मैं सिर्फ यही कह सकता हूँ कि हर किसी को एक बार जरूर पहलवान मोहाली आए सब इसको पसंद करेंगे ।