Sunday 3 December 2023

NT24 News Link : चंडीगढ़ के ऑथर को मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान.....

चंडीगढ़ के ऑथर को मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान 

ईएसएन पब्लिकेशन्स व लंदन आर्गेनाइज़ेशन आफ स्किल डेवेलमेंट के लिए वर्ल्ड  2023 नामक 5.80 मीटर मोटी पुस्तक इवेंट में रहा योगदान

NT24 News Link : चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए 6 मामले.....

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किए 6 मामले 

विनय कुमार

चंडीगढ़

भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम 1971 के तहत छह लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, पीएस -17, 31, 34 और पीएस -39 चंडीगढ़ में हरियाणा भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम 1971 की धारा 3 के तहत चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए । जिनमें छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था, जहाँ वे खुलेआम लोगों से भीख मांग रहे थे । बाद में उन्हें सेल्टर होम, सेक्टर-15, चंडीगढ़ में भेज दिया गया ।

धोखेबाजी

चंडीगढ़ में विशाल सैनी निवासी #2267, सेक्टर-44/डी, ने पीएस-साइबर क्राइम में एफआईआर नंबर 115, यू/एस 420, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज करवाया है, जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कई बेतरतीब व्हाट्सएप मेसेज प्राप्त हुए थे । जो की वर्चुअल नंबर से आ रहे थे, उन्होंने बताया की उन्हें  घर से काम करने का मोका दिया जा रहा था और उन्हें एक लिंक भी शेयर किया जिसमे कमर्शियल और होटल में काम करने के लिए कहा गया था । इसी के चलते उन अज्ञात व्यक्तियों ने  विशाल सैनी के साथ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आगे पुलिस ने 11 लाख रु. के धोकेबजी मामले की जांच जारी कर दी हैl

दहेज

चंडीगढ़ निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति अभिषेक शर्मा जो की जिला लुधियाना के निवासी है ने शिकायतकर्ता को अधिक दहेज लाने के लिए परेशान किया। जिसके चलते पीएस-महिला, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 73, यू/एस 406, 498ए आईपीसी को दर्ज किया गया है। आजे पुलिस मामले की जांच कर रही है l

चोरी

चंडीगढ़ में लैपटॉप चोरी का मामला आया सामने, लुधियाना निवासी रजत गर्ग निवासी #109, पंचशील एन्क्लेव ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एससीओ नंबर 159-160, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के सामने शिकायतकर्ता की कार नंबर पीबी-10एचवी-0700 से 2 लैपटॉप चुरा लिए हैं । पीएस-26, में मामला एफआईआर नंबर 137, यू/एस 379 आईपीसी दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी हैl

सेंध

हल्लोमजरा में ताला तोड़ लोहे का सामान चोरी करने वालों पर मामला दर्ज l चंदर प्रकाश निवासी #1477, सेक्टर-29बी, चंडीगढ़ (उम्र-75 वर्ष) ने रिपोर्ट दी कि गुरमीत सिंह और अन्य व्यक्तियों ने उनके प्लॉट नंबर 777, हल्लो माजरा, चंडीगढ़ का ताला तोड़ लोहे का सामान चोरी कर लिया है l पुलिस ने धारा 380, 454, 120-बी आईपीसी के तहत एफआईआर नंबर 194, पीएस-31, चंडीगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं रोहित खुराना निवासी # 451, सेक्टर-35/ए, चंडीगढ़ ने भी रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के घर का ताला तोड़कर नकद (डॉलर) और 500 यूरो, 2 सोने की चूड़ियाँ, 3 जोड़ी सोने की बालियाँ, 1 जोड़ी डिमोंड कान की बाली, 1500 USD नकद (डॉलर), 400 कैड चुरा लिए । पीएस-36, चंडीगढ़ में मामला एफआईआर नंबर 444, यू/एस 380, 454 आईपीसी दर्ज किया गया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर रही हैl

छीन

चंडीगढ़ निवासी बालिग युवती ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात मोटर साइकिल चालक मकान न. 2059, सेक्टर-44/सी, चंडीगढ़ के पास शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया, मामले को देखते हुए पीएस-34, चंडीगढ़ ने मामला एफआईआर नंबर 193, धारा 379ए के तेहत आईपीसी दर्ज किया गया है। आगे मामले की जांच जारी है.